“2 May History in Hindi – 2 मई का इतिहास” आज से पहले 2 मई के दिन देश-दुनिया में जो भी महत्त्वपूर्ण घटनाएं घटी हैं, वे सभी महत्त्वपूर्ण घटनाएं इतिहास के पन्नों में दर्ज हुई हैं. इस लेख में हम आपको 2 मई को घटी उन्हीं ऐतिहासिक घटनाओं से रूबरू कराने जा रहे हैं.
“2 May ka Itihas” इस लेख में आप देश-दुनिया की 2 मई की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ यानी 2 मई की ऐतिहासिक घटनाएं, 2 मई को जन्मे और निधन हुए प्रमुख व्यक्ति. इसके अलावा 2 मई के त्यौहार, उत्सव आदि के बारे में जानेंगे.
तो आइये अब बिना देर किये आगे बढ़ते है और ‘2 May History in Hindi‘ यानी 2 मई का इतिहास क्या है और कौन कौन सी महत्त्वपूर्ण घटनाएँ 2 मई को घटी है, इसके के बारे में जानते है.
2 मई का इतिहास (2 May History in Hindi)
आज से पहले 2 मई के दिन यानी 2 मई के इतिहास में देश-विदेश में कई ऐतिहासिक घटनाएं घट चुकी हैं, जिनमें से कुछ प्रमुख घटनाओं का विवरण इस प्रकार है-
2 मई की ऐतिहासिक घटनाएँ
➡ 2 मई 1875 – अमेरिका ने 20 सेंट का सिक्का ढालना बंद कर दिया.
➡ 2 मई 1885 – बेल्जियम के राजा लियोपोल्ड द्वितीय ने स्वतंत्र स्टेट कांगों की स्थापना की.
➡ 2 मई 1907 – रावलपिंडी में दंगे की आग भड़की थी, पश्चिम बंगाल से पंजाब तक.
➡ 2 मई 1918 – जनरल मोटर्स ने डेलावेयर के शेवरलेट मोटर कंपनी का अधिग्रहण किया.
➡ 2 मई 1920 – नीग्रो नेशनल लीग बेसबॉल का पहला मैच इंडियानापोलिस में खेला.
➡ 2 मई 1924 – नीदरलैंड ने सोवियत संघ को मान्यता देने से इनकार किया.
➡ 2 मई 1926 – हिन्दू महिलाओं को निर्वाचित कार्यालय लेने का अधिकार मिला.
➡ 2 मई 1933 – जर्मनी में हिटलर ने ट्रेड यूनियनों पर बेन लगा दी.
➡ 2 मई 1945 – जर्मनी की आर्मी ने इटली में आत्मसमर्पण कर दिया.
➡ 2 मई 1949 – महात्मा गांधी की हत्या मामले की सुनवाई शुरू हुई.
➡ 2 मई 1950 – फ्रांस ने कोलकाता के पास स्थित अपने उपनिवेश चंद्रनगर को भारत सरकार को सौंपा.
➡ 2 मई 1952 – दुनिया का पहला जेट विमान डी हैविलैंड धूमकेतु 1 ने लंदन से जोहांसबर्ग तक अपनी पहली उड़ान भरी.
➡ 2 मई 1955 – टी विलियम्स ने अपने नाटक ‘कैट ऑन अ हॉट टिन रूफ’ के लिए पुलित्जर पुरस्कार जीता.
➡ 2 मई 1959 – पहला थर्मोप्लास्टिक संयंत्र रिसरा में खोला गया.
➡ 2 मई 1963 – बेर्थोल्ड सेलिगर ने तीन चरणों के साथ एक रॉकेट लॉन्च किया और कुक्सहेवन के पास 100 किलोमीटर से अधिक की अधिकतम उड़ान ऊंचाई शुरू की यह जर्मनी में विकसित एकमात्र ध्वनि रॉकेट था.
➡ 2 मई 1968 – लोक सभा ने सार्वजनिक भविष्य निधि विधेयक पारित किया.
➡ 2 मई 1968 – लोकसभा में पब्लिक प्रोविडेंड फंड एक्ट को मंजूरी मिली.
➡ 2 मई 1986 – सं.रा. अमेरिका की 30 वर्षीया एन. बैन्क्राफ़ उत्तरी ध्रुव पर पहुँचने वाली प्रथम महिला बनीं.
➡ 2 मई 1994 – पोलैंड में एक बस दुर्घटना हुई, जिसमें 32 लोग मारे गए.
➡ 2 मई 1996 – प्रसिद्ध गुरु चंद्रास्वामी को धोखाधड़ी के आरोप में तिहाड़ जेल की सज़ा सुनाई गई थी.
➡ 2 मई 1997 – ब्रिटेन में 18 वर्षों बाद लेबर पार्टी सत्ता में, उसके नेता टोनी ब्लेयर ब्रिटेन के संसदीय इतिहास में सबसे कम उम्र के प्रधानमंत्री बने.
➡ 2 मई 1998 – भारतीय सेना द्वारा बांदीपुरा बाजार में 10.5 किलोग्राम चरस पर कब्जा.
➡ 2 मई 1999 – मिरया मोस्कोसो पनामा की प्रथम महिला राष्ट्रपति नियुक्त की गईं.
➡ 2 मई 2002 – पाकिस्तान के इंजामामुल हक ने न्यूजीलैंड के ख़िलाफ़ 329 रन बनाये.
➡ 2 मई 2003 – भारत ने पाकिस्तान के साथ राजनयिक संबंधों को फिर बहाल करने की घोषणा की, जो दिसंबर 2001 में संसद पर आतंकवादी हमले के बाद तोड़ दिए गए.
➡ 2 मई 2004 – मारेक बेल्का पोलैंड के नये प्रधानमंत्री बने.
➡ 2 मई 2008 – अनिल अम्बानी ग्रुप की फर्म रिलायंस पावर लिमिटेड ने इण्डोनेशिया में तीन कोयला खदानों का अधिग्रहण किया.
➡ 2 मई 2008 – वर्मा में चक्रवात नरगिस के आने से 138,000 लोग मारे गए और लाखों लोग बेघर हुये.
➡ 2 मई 2010 – सेवी प्राथमिक पूंजी बाज़ार में नए इश्युओं की ख़रीद के लिए आवेदन करते समय संस्थागत निवेशकों को भी खुदरा निवेशकों की तरह शत प्रतिशत भुगतान करने का निर्देश प्रभावी हो गया.
2 मई को जन्मे प्रमुख व्यक्ति
➡ 2 मई 1921 – ऑस्कर पुरस्कार सम्मानित फ़िल्म निर्माता, निर्देशक और लेखक सत्यजित राय का जन्म.
➡ 2 मई 1921 – भारत के प्रसिद्ध पुरातत्त्वविद् ब्रज बासी लाल का जन्म.
➡ 2 मई 1922 – ओरवो बिलियर्ड्स खिलाड़ी भारत के पेशेवर विल्सन जोन्स का जन्म.
➡ 2 मई 1929 – भारतीय राजनीतिज्ञ एवं साहित्यकार विष्णु कांत शास्त्री का जन्म.
➡ 2 मई 1929 – भूटान के तीसरे राजा जिग्मे दोरजी वांग्चुक का जन्म.
➡ 2 मई 1935 – हिन्दी के प्रतिष्ठित लेखक, नाटककार, नाट्यकर्मी, निर्देशक व चर्चित इतिहासकार दया प्रकाश सिन्हा का जन्म.
2 मई को निधन हुए प्रमुख व्यक्ति
➡ 2 मई 1519 – इटलीवासी, महान चित्रकार लिओनार्दो दा विंची का निधन.
➡ 2 मई 1975 – प्रसिद्ध भारतीय राजनीतिज्ञ श्रीमती सरोजिनी नायडू की पुत्री पद्मजा नायडू का निधन.
➡ 2 मई 1985 – प्रसिद्ध पत्रकार और साहित्यकार बनारसीदास चतुर्वेदी का निधन.
2 मई के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव
➡ विश्व टूना दिवस (World Tuna Day)
अंतिम शब्द
2 May History in Hindi – 2 मई का इतिहास – इस लेख में हमने 2 मई को घटी उन महत्वपूर्ण घटनाओं के बारे में बताया है जिनका उल्लेख आज के इतिहास में होना तय है. इस लेख में, हमने आज के दिन हुई सभी महत्वपूर्ण घटनाओं का उल्लेख करने की पूरी कोशिश की है, फिर भी हम यहां उन सभी घटनाओं का उल्लेख नहीं कर सके जो आज के दिन हुई थीं.
यदि आप में से कोई आज के इतिहास की उन घटनाओं के बारे में जानता है जिनका उल्लेख इस लेख में नहीं किया गया है, तो कृपया कमेंट बॉक्स में उन घटनाओं का उल्लेख जरुर करें और इस लेख को बेहतर बनाने में हमारी सहायता करें.
इसके अलावा अगर आपको 2 मई का इतिहास’ इस लेख में कुछ गलतियां नजर आती हैं तो हमें कमेंट के जरिए जरूर बताएं, ताकि हम इस लेख को और बेहतर बना सकें.
यह भी पढ़े
- 1 मई का इतिहास
- 30 अप्रैल का इतिहास
- 29 अप्रैल का इतिहास
- 28 अप्रैल का इतिहास
- 27 अप्रैल का इतिहास
- 26 अप्रैल का इतिहास
- 25 अप्रैल का इतिहास
- 24 अप्रैल का इतिहास
- 23 अप्रैल का इतिहास
- 22 अप्रैल का इतिहास
- 21 अप्रैल का इतिहास
- 20 अप्रैल का इतिहास
- 19 अप्रैल का इतिहास
- 18 अप्रैल का इतिहास
- 17 अप्रैल का इतिहास
- 16 अप्रैल का इतिहास
- 15 अप्रैल का इतिहास
- 14 अप्रैल का इतिहास
- 13 अप्रैल का इतिहास
- 12 अप्रैल का इतिहास
- 11 अप्रैल का इतिहास
- 10 अप्रैल का इतिहास
- 9 अप्रैल का इतिहास
- 8 अप्रैल का इतिहास
- 7 अप्रैल का इतिहास
- 6 अप्रैल का इतिहास
- 5 अप्रैल का इतिहास
- 4 अप्रैल का इतिहास
- 3 अप्रैल का इतिहास
- 2 अप्रैल का इतिहास
- 1 अप्रैल का इतिहास
People also search: 2 मई का इतिहास, 2 मई विश्व का इतिहास, 2 मई देश – दुनिया का इतिहास, इतिहास के पन्नों में 2 मई, 2 मई की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ, 2 मई की ऐतिहासिक घटनाएं, 2 May ka Itihas, 2 May history in hindi, 2 May day, 2 May historical events.