Gadi Number Se Gadi Owner Ki Detail-Information Pata Karne Ke 2 Tarike in Hindi
Locate the vehicle owner by vehicle number, vehicle number se vehicle owner ki details check kare, वाहन के नंबर से वाहन के मालिक का पता लगाने के 2 आसान तरीके !
Vehicle number se vehicle owner pata kaise lagaye : कई बार हमारे सामने ऐसे हादसे हो जाते है, जिसके वजह से हमें गाड़ी के Owner की जानकारी पता करना आवश्यक हो जाता है। जैसे कभी कभी कोई एक्सीडेंट करके भाग जाता है, कोई बाइक पर बैठकर चोरी करके भाग जाता है, ऐसे कई हादसे हमारे सामने होते है, उनके गाड़ी का नंबर हम नोट कर लेते है लेकिन वह गाड़ी किसकी है, गाड़ी का मालिक कौन है, एक्सीडेंट करनेवाला कौन था यह हमें 2 – 4 दिनों के बाद पोलिस वाले बताते है। वो भी जानकारी हमें तब मिलती जब हम इसकी जानकारी हम पोलिस को देते है।
जरुरी नहीं की गाड़ी नंबर के द्वारे उपरोक्त कारण के लिए ही इस तरीके का इस्तेमाल किया जाये, इसके और भी कई कारण हो सकते है। जैसे पुरानी कार, बाइक या अन्य गाड़ी खरीदने से पहले हमें ये जानना जरुरी होता है की, गाड़ी किसके नाम पर रजिस्टर्ड है, गाड़ी का मालिक कौन है, या फिर अपने खुद के ही गाड़ी का रजिस्ट्रेशन स्टेटस चेक कर सकते है, ऐसे कई कारण है जिसके लिए हमें इस आर्टिकल में बताये गए तरीके की जरुरत पड़ सकती है।
.
इस ट्रिक से हम नीचे दिए हुए ऑप्शन पता कर सकते है –
➔ Vehicle Owner Details – गाड़ी के मालिक का पता लगा सकते है !
➔ Vehicle registration date – गाड़ी का रजिस्ट्रेशन अर्थात गाड़ी कितनी तारीख को रजिस्टर्ड हुई यह चेक कर सकते है !
➔ Vehicle model number – गाड़ी का मॉडल नंबर पता कर सकते है !
➔ Petrol and diesel – गाड़ी पेट्रोल वाली है या डीजल वाली यह चेक कर सकते है !
वाहन नंबर से वाहन मालिक का पता लगाने के 2 तरीके – Check details to vehicle owner by vehicle number
पहला तरीका : First way to locate the vehicle ownerby vehicle number
गाड़ी नंबर से गाड़ी के मालिक का पता कैसे लगाये यहाँ क्लिक करे और जाने ! इसमें आपको बताया जाएगा की एप्प के द्वारे गाड़ी के मालिक का पता कैसे लगाया जाता है।
.
दूसरा तरीका : First way to locate the vehicle owner by vehicle numberFollow Steps :
1. सबसे पहले राज्य परिवहन मंडल के वेबसाइट पर प्रवेश करे !
2. वहां पर RC Status आप्शन पे क्लिक करे !
3. उसके बाद एक नया पेज खुलेगा ! उसमे अपने गाड़ी का Registration No. Mobile No. Captcha दर्ज करके Generate OTP पर क्लिक करे !
4. Generate OTP पर क्लिक करने के बाद दर्ज किये मोबाइल नंबर पे एक OTP आएगा वो सबमिट करने के बाद वहां पर गाड़ी मालक की स्क्रीन पर आ जाएगी।
इस तरह आप बहुत ही आसानी से वाहन नंबर से वाहन के मालिक का पता लगा सकते है, गाड़ी का रजिस्ट्रेशन, गाड़ी का मॉडल नंबर आदि जानकारी पता कर सकते है।
दोस्तों अगर आपको यह लेख अच्छा लगे हमें कमेंट करके जरुर बताये एवं इस लेख को अपने मित्रों में जरुर करे साथ ही इस लेख जुड़ा किसी का कोई भी सुझाव या सवाल है तो वह हमें कमेंट करके पूछ सकते है।
Leave a Reply