10 वीं पास के लिए इंडियन आर्मी में नौकरी (10th pass Army job) दसवीं के बाद भारतीय सेना में नौकरी, 10वीं पास आर्मी भर्ती, (Army bharti/naukri) आगे पढ़े पूरी जानकारी.
अगर आप 10 वीं कक्षा पास कर चुके हैं और आप भारतीय सेना में नौकरी पाना चाहते हैं, तो यह लेख आपके लिए है. यहीं नहीं, कई छात्रों को यह पता नहीं होता है कि वे 10 वीं कक्षा के बाद भारतीय सेना में नौकरी पा सकते हैं. इस स्थिति को ध्यान में रखते हुए, यह लेख प्रकाशित किया जा रहा है.
बता दें कि भारतीय सेना में 10 वीं पास करने के बाद छात्र विभिन्न पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं, यहीं जानकारी इस लेख में देने जा रहे है. कहने का मतलब, भारतीय सेना में 10 वीं कक्षा के बाद छात्र किन किन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं? उन्हें किन किन पदों पर नौकरी मिल सकती है? इससे जुड़ी जानकारी देने जा रहे हैं, इसके लिए कृपया इस लेख को अंत तक जरुर पढ़ें.
10 वीं पास के लिए इंडियन आर्मी में नौकरी (10th pass Indian Army job)
यदि आपने 10 वीं कक्षा पास कर ली है और आप किसी सरकारी विभाग में नौकरी करना चाहते हैं, तो आपको बता दें कि आप 10 वीं पास के बाद इंडियन आर्मी में नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं. भारतीय सेना में 10 वीं कक्षा पास और अन्य योग्यता के अनुसार निम्नलिखित पदों पर नियुक्ति की जाती है.
बता दें कि इंडियन आर्मी में हर साल 10 वीं पास के लिए भर्ती आयोजित की जाती है और हर साल 10 वीं पास छात्रों को इंडियन आर्मी में नौकरी दी जाती है. अगर आप इंडियन आर्मी में नौकरी पाना चाहते हैं, तो आपको शारीरिक और मानसिक रूप से फिट रहना बहुत जरूरी है.
आप इन पदों पर नौकरी पा सकते हैं (You can get a job in these positions)
- मल्टी टास्किंग स्टाफ
- जनरल ड्यूटी
- स्टाफ ड्यूटी
- हेयर ड्रेसर
- कम्युनिटी शेफ
- हाउसकीपर
- स्टीवार्ड
- ट्रेड्समैन मेट
- फायरमैन
- स्टोर कीपर असिस्टेंट
- मजदुर
- वाहन चालक
उपरोक्त सभी पदों के लिए, भारतीय सेना में कई बार भर्ती होती है. यदि आप दसवीं पास हैं, तो आप उपरोक्त सभी पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. सभी अलग-अलग पदों पर नियुक्त कर्मचारियों को अलग-अलग काम सौंपे जाते हैं. कर्मचारी का कार्य पद के नाम से संबंधित होता है और सभी पदों पर नियुक्त कर्मचारियों को काफी अच्छा वेतन दिया जाता है. वैसे बता दें कि भारतीय सेना में सभी पदों के लिए अलग-अलग वेतन निर्धारित हैं.
नौकरी के लिए महत्वपूर्ण जानकारी (Important information for job)
उपरोक्त सभी पदों के लिए भर्ती हर साल की जाती है. अगर आप इंडियन आर्मी में 10 वीं पास के बाद नौकरी पाना चाहते हैं, तो आपको भर्ती अधिसूचना को देखते रहना चाहिए. बता दें कि भर्ती अधिसूचना की जानकारी रोजगार समाचार पत्रों, दैनिक समाचार पत्रों, नौकरी अलर्ट साइटो या इंडियन आर्मी की साइट से प्राप्त की जा सकती है.
कई बार कई छात्रों को सही समय पर इंडियन आर्मी भर्ती अधिसूचना की जानकारी नहीं मिलती है. जिसके कारण वे आवेदन करने और नौकरी पाने में असफल हो जाते हैं. इसलिए जरुरी है कि आपको भर्ती अधिसूचना को देखते रहना चाहिए.
सेना में नौकरी के लिए जरुरी योग्यता (Eligibility for army job)
10 वीं पास छात्रों के लिए भारतीय सेना में कई पद हैं, जिसके लिए वे आवेदन कर सकते हैं. लेकिन उन्हें उस पद से संबंधित जानकारी होनी चाहिए जिसके लिए वे आवेदन करते हैं. क्योंकि पद से संबंधित सभी अलग-अलग पदों पर नियुक्त कर्मचारियों को अलग-अलग काम सौंपे जाते हैं.
- भारतीय सेना में आवेदन करने वाला उम्मीदवार भारत का नागरिक होना चाहिए.
- उम्मीदवार को शारीरिक और मानसिक रूप से फिट होना चाहिए.
- उम्मीदवार किसी भी गंभीर बीमारी से पीड़ित नहीं होना चाहिए.
- उसे किसी भी प्रकार की आंखों की समस्या नहीं होनी चाहिए.
- उसे रंगों का अंधापन नहीं होना चाहिए, वह आंखों से साफ साफ़ देख सकता हो.
- उम्मीदवार को स्थानीय और हिंदी भाषा का ज्ञान होना बहुत जरूरी है.
- उपरोक्त पदों के लिए, उम्मीदवार को कम से कम 10 वीं पास होना चाहिए.
- साथ ही, 10 वीं कक्षा में 45% और प्रत्येक विषय में कम से कम 33% अंक जरुरी हैं.
- उम्मीदवारों की न्यूनतम और अधिकतम आयु पदों के अनुसार होनी चाहिए.
- राज्य के अनुसार ऊंचाई की मांगी जाती है जिसके लिए आवेदक पात्र होने चाहिए.
- उम्मीदवारों के पास सभी आवश्यक और मूल दस्तावेज होने चाहिए.
शिक्षा आयु, ऊंचाई छाती और वजन (Education, age, height and weight)
- उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड / संस्थान / विश्वविद्यालय से कम से कम 10 वीं उत्तीर्ण होना चाहिए.
- उम्मीदवारों की आयु 18 से 25 वर्ष तक होनी चाहिए. OBC को तीन साल की छूट दी गई है और SC / ST को 5 साल की छूट दी गई है.
- उम्मीदवारों की ऊंचाई कम से कम 166 सेमी होनी चाहिए, हालांकि राज्यों के अनुसार ऊंचाई की मांग की जाती है.
- शरीर का वजन उम्र और शरीर की ऊंचाई के अनुसार होना चाहिए, अधिकतम 50 किलोग्राम तक.
- छाती का आकार 77 / 82 होना चाहिए, बिना फुलाए 77 सेमी और फुलाने पर 82 सेमी.
नोट: किसी भी पद के लिए आवेदन करने से पहले, भर्ती अधिसूचना जरुर देखे, क्योंकि कई बार कई पदों के लिए कई राज्यों की आर्मी भर्ती में उम्र और ऊंचाई में बदलाव देखा जाता है. वैसे, बता दें कि ऊंचाई राज्यों के अनुसार अलग-अलग निर्धारित है. यदि आप आपके राज्य में सेना के लिए आवश्यक ऊंचाई के बारे में जानकारी चाहते हैं, तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं.
आर्मी चयन कैसे होता है? (How is selection in the army)
आवेदकों का चयन शारीरिक दक्षता, लिखित परीक्षा, साक्षात्कार, चिकित्सा परीक्षण के आधार पर किया जाता है. जो उम्मीदवार इन सभी परीक्षणों में अच्छे अंक प्राप्त करते हैं, उन्हें मेरिट सूची में शामिल किया जाता है और उन्ही की नियुक्ति की जाती है. कुछ पदों के लिए इन सभी परीक्षणों के अलावा कौशल परीक्षण भी किया जाता है.
नौकरी के लिए आवेदन कैसे करे (How to apply for job)
किसी भी पद के लिए आवेदन करने से पहले, भर्ती अधिसूचना जरुर देखे. उसमें, यह देखें कि आयु सीमा कितनी महत्वपूर्ण है? शिक्षा कितनी महत्वपूर्ण है? कितनी ऊंचाई और छाती की आवश्यकता है? कितना वजन होना चाहिए? इसकी सारी जानकारी प्राप्त करने के बाद, यदि आप योग्य है तो ही आवेदन करें. अन्यथा आपका आवेदन रद्द कर दिया जाएगा. आप भारतीय सेना की आधिकारिक वेबसाइट “http://www.joinindianarmy.nic.in” पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
- 12 वीं पास के लिए रेलवे में नौकरी
- आर्मी में महिलाओं के लिए भर्ती/नौकरी
- 12 वीं पास के बाद मर्चेंट नेवी में नौकरी
नौकरी पाने के लिए ऐसे करे तैयारी (Preparation for army job)
बहुत से छात्र भारतीय सेना भर्ती के लिए ठीक से तैयारी नहीं करते हैं, जिसके कारण वे सेना में नौकरी पाने में असफल होते हैं. इसलिए, यह महत्वपूर्ण है कि आप सेना भर्ती की ठीक से तैयारी करें. पहले से ही इस वेबसाइट पर, सेना भर्ती की तैयारी कैसे करें? यह लेख प्रकाशित है. आप यहाँ क्लिक करके उस लेख को पढ़ सकते हैं. निश्चित रूप से आपको बहुत कुछ सीखने को मिलेगा.
अंतिम शब्द (Last Word)
दोस्तों, इस लेख में हमने, “10 वीं पास के लिए इंडियन आर्मी में नौकरी” इसके बारे में जानकारी दी है. हमें पूरी उम्मीद है कि “10th pass Indian Army job in Hindi” छात्रों के लिए उपयोगी साबित होगा. इसके अलावा यदि किसी का इस लेख से सबंधित कोई भी सुझाव या सवाल है तो वे हमें कमेंट करके पूछ सकते है.
यह लेख भी जरुर पढ़े
- नौकरी चाहिए तो इन बातों का रखें ध्यान
- सरकारी इंजीनियर कैसे बने
- पीएचडी क्या है? कैसे करे?
- इंडियन नेवी कैसे ज्वाइन करे
- आईटी इंजीनियर कैसे बने
- हार्डवेयर इंजीनियर कैसे बने
- बीई/बीटेक क्या है कैसे करे?
- किसानों को मिलेंगे 50 हजार रुपये
- NIA में नौकरी कैसे पाए
- IT के 5 बेस्ट कोर्स
- 12 वीं के बाद मर्चेंट नेवी में नौकरी
Tags:10 वीं पास के लिए इंडियन आर्मी में नौकरी (10th pass Army job) दसवीं के बाद भारतीय सेना में नौकरी, (Army bharti/naukri) 10वीं पास आर्मी भर्ती.
Okey sir, mujhe bhi army me jana hai, mai 10th me hu. thanks you sir ye article post karne ke liye.
ओके रितीक, आप पहले 10 वी कक्षा अच्छे अंकों से साथ पास करे.
थैंक्यू sir
Mujhe 10th class me 49% mark hai, kya mai army me form bhar sakta hu.
हां आप फॉर्म भर सकते है.
Indian army 10th pass naukri-bharti me 12th pas form bhar sakte hai kya?
हां 12 वीं पास छात्र फॉर्म भर सकते है.
Vill+po- Narpalia _ps- Manjhi_ Dist_ saran state _Bihar pin_ 841313 Mob _ 776686XXXX 10th pass ITI pass
आप 10 वी पास आर्मी भर्ती आने पर अप्लाई कर सकते है.
Sir muzaye indian army join karni hain
जी जरुर कीजिये, भर्ती आने पर नौकरी के लिए अप्लाई करे.
High school mein pratyek subject mein Kitna number Hona chahie
प्रत्येक विषय में कम से कम 33% अंक जरुरी हैं.
ओके, आप भर्ती आने पर आवेदन करे.
Sir I am qualified high school Kya Mai store keeper ki bharti dekh sakta hu
Please sir my number is 639407XXXX
यहां जाने – आर्मी में स्टोर कीपर के लिए योग्यता
sir mene 10th pravite ki ha kya ma g d bharti dek sakta hu plz me reply me
हां यदि आपने मान्यताप्राप्त बोर्ड से 10th पास की है तो..
Hii sir mera matric me 45/.marks hai army from bhar sakte hai mai bihar se hu
हां आप फॉर्म भर सकते है.
Sir mera 8 wi tak pada hu mera sapna tha ki me army bnu par me age nahi pad paya quki mere papa g chal base kya sir me joining ho sakta hu sir
कई बार 8वीं पास के लिए भी आर्मी भर्ती निकलती है, आप उस समय आवेदन कर सकते है. अधिक जानकारी के लिए इस लिंक पर जाए – http://abletricks.com/indian-army-tradesman-kaise-bane/
Sir mera 12me 43.3parsenteg hai to hum army ka from bhar sakte y
आप 10th के बेस पर apply कर सकते है. लेकीन आर्टिकल में दी जानकारी के आप पात्र होने चाहिए.
Sir mera class 10 me ek subject math me 30 number hai overall 48%hai aur 12 pcm se overall 59% hai each subject 40+ hai to army ke kis kis trade ke liye eligible hu aur mera height bhi 170 hai sir btaiye
Soldier