“1 May History in Hindi – 1 मई का इतिहास” आज से पहले 1 मई के दिन देश-दुनिया में जो भी महत्त्वपूर्ण घटनाएं घटी हैं, वे सभी महत्त्वपूर्ण घटनाएं इतिहास के पन्नों में दर्ज हुई हैं. इस लेख में हम आपको 1 मई को घटी उन्हीं ऐतिहासिक घटनाओं से रूबरू कराने जा रहे हैं.
“1 May ka Itihas” इस लेख में आप देश-दुनिया की 1 मई की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ यानी 1 मई की ऐतिहासिक घटनाएं, 1 मई को जन्मे और निधन हुए प्रमुख व्यक्ति. इसके अलावा 1 मई के त्यौहार, उत्सव आदि के बारे में जानेंगे.
तो आइये अब बिना देर किये आगे बढ़ते है और ‘1 May History in Hindi‘ यानी 1 मई का इतिहास क्या है और कौन कौन सी महत्त्वपूर्ण घटनाएँ 1 मई को घटी है, इसके के बारे में जानते है.
1 मई का इतिहास (1 May History in Hindi)
आज से पहले 1 मई के दिन यानी 1 मई के इतिहास में देश-विदेश में कई ऐतिहासिक घटनाएं घट चुकी हैं, जिनमें से कुछ प्रमुख घटनाओं का विवरण इस प्रकार है-
1 मई की ऐतिहासिक घटनाएँ
➡ 1 मई 1840 – यूनाइटेड किंगडम ने पहला आधिकारिक डाक टिकट जारी किया.
➡ 1 मई 1851 – रानी विक्टोरिया ने लंदन में महाप्रदर्शनी का उद्घाटन किया.
➡ 1 मई 1886 – अमेरिका में कामगारों के लिये काम के घंटे तय करने को लेकर हड़ताल की गई और उसी दिन से 1 मई ‘अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस’ घोषित किया गया.
➡ 1 मई 1897 – स्वामी विवेकानंद ने रामकृष्ण मिशन की स्थापना की.
➡ 1 मई 1908 – प्रफुल्ल चाकी ने मुजफ्फरपुर बम कांड को अंजाम देने के बाद खुद को गोली मारी.
➡ 1 मई कार 1914 – निर्माता फोर्ड वह पहली कंपनी बनी जिसने अपने कर्मचारियों के लिए आठ घंटे काम करने का नियम लागू किया.
➡ 1 मई 1923 – भारत में मजदूर दिवस मनाने की शुरुआत चेन्नई में हुई. इससे पहले 80 देश ऐसे थे जहां एक मई को श्रम दिवस के रूप में मनाया जाता था.
➡ 1 मई 1923 – अखिल-चीन फेडरेशन ऑफ़ ट्रेड यूनियनों की अधिकारिक तौर पर स्थापना.
➡ 1 मई 1930 – बौना ग्रह प्लूटो अधिकारिक तौर पर नामित किया गया.
➡ 1 मई 1930 – एम्पायर टेस्ट बिल्डिंग न्यूयार्क शहर में बनकर तैयार हुई.
➡ 1 मई 1945 – सोवियत लाल सेना का बर्लिन प्रवेश.
➡ 1 मई 1956 – जोनास सॉल्क द्वारा विकसित पोलियो वैक्सीन जनता के लिए उपलब्ध कराई गई.
➡ 1 मई 1960 – महाराष्ट्र को राज्य घोषित किया गया था.
➡ 1 मई 1961 – क्यूबा के प्रधानमंत्री डॉक्टर फ़िदेल कास्त्रो ने क्यूबा को समाजवादी राष्ट्र घोषित कर दिया और चुनावी प्रक्रिया को खत्म कर दिया.
➡ 1 मई 1972 – देश की कोयला खदानों का राष्ट्रीयकरण किया गया.
➡ 1 मई 1977 – इस्तांबुल के तकसीम स्क्वायर श्रम दिवस समारोह के दौरान लगभग 36 लोगों की मौत हुईं.
➡ 1 मई 1984 – फू दोरजी बिना ऑक्सीजन के माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने में सफल हुये.
➡ 1 मई 1993 – श्रीलंका के राष्ट्रपति रणसिंघे प्रेमदास की बम विस्फोट में मृत्यु हुईं.
➡ 1 मई 1996 – संयुक्त राष्ट्र ने स्वयं को सरकारी तौर पर निर्धन घोषित किया.
➡ 1 मई 1998 – पोलैंड, हंगरी और चेक गणराज्य को नाटो में शामिल करने संबंधी प्रस्ताव सीनेट पारित हुआ.
➡ 1 मई 1999 – नेपाल में मृत्युदंड की सज़ा समाप्त हुईं.
➡ 1 मई 1999 – मिरया मोस्कोसो पनामा की प्रथम महिला राष्ट्रपति नियुक्त की गईं.
➡ 1 मई 2000 – अंतर्राष्ट्रीय अन्तर-संसदीय संघ ने पाकिस्तान, आइवरी कोस्ट व सूडान को देश की संसद भंग करने के लिए संघ की सदस्यता से निलंबित किया.
➡ 1 मई 2001 – जैश-ए-मोहम्मद एवं लश्कर-ए-तोइबा संयुक्त राज्य अमेरिका में आतंकवादी संगठन घोषित, भारत संयुक्त अमेरिका की विशेष 301 सूची शामिल किया गया.
➡ 1 मई 2002 – अमेरिका की अपील पर इस्रायल ने हेब्रोन से सेना हटाई.
➡ 1 मई 2003 – अमेरिकी राजनयिक पाल ब्रोमर की इराक के प्रशासक पद पर नियुक्ति.
➡ 1 मई 2004 – मारेक बेल्का पोलैंड के नए प्रधानमंत्री बने.
➡ 1 मई 2004 – यूरोपीय संघ में 10 नये राष्ट्र शामिल हुए.
➡ 1 मई 2005 – सद्दाम हुसैन ने सशर्त रिहाई की अमेरिकी पेशकश ठुकराई.
➡ 1 मई 2007 – ईएसपीएन द्वारा वनडे क्रिकेट रैंकिंग में भारत को नौवां स्थान.
➡ 1 मई 2008 – राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय में सात नये जजों की नियुक्ति की.
➡ 1 मई 2008 – पाकिस्तान के तालिबान समर्थक आतंकी गुट का पश्चिमोत्तर सीमान्त प्रान्त के डेरा अदम खेल शहर पर नियंत्रण.
➡ 1 मई 2008 – बेलारूस ने 10 अमेरिकी राजनयिकों को देश छोड़ने का आदेश दिया.
➡ 1 मई 2009 – स्वीडन में समान सेक्स मैरिज को कानूनी तौर पर वैध घोषित किया गया.
➡ 1 मई 2010 – सोमालिया की राजधानी मोगादिशु में भी़डभ़ाड वाले बकरा बाजार के नजदीक स्थित अब्दाला शिदिया मस्जिद में दोपहर बाद विद्रोही संगठन “इस्लामिक अल-शबाब” (मूवमेंट ऑफ वैरियर यूथ) के सदस्यों के नमाज अदा करने के वक्त हुए दो बम हमले में करीब 30 लोग मारे गए और 70 जख्मी हो गए.
➡ 1 मई 2011 – बराक ओबामा ने घोषणा की कि 11 सिंतबर के धमाकों का मा्टरमाइंड ओसामा बिन लादेन मारा गया है.
➡ 1 मई 2013 – स्व. रमेश भाई को श्रद्धांजलिस्वरूप उनके बासठवें जन्मदिवस समारोह मज़दूर दिवस के अवसर पर सर्वोदय आश्रम टडियांवा मे आयोजित समारोह में भारतकोश पर रमेश भाई से संबंधित सामग्री को वैश्विक पाठक वर्ग को समर्पित किया गया.
1 मई को जन्मे प्रमुख व्यक्ति
➡ 1 मई 1632 – मराठा साम्राज्य के सेनापति हंबीरराव मोहिते का जन्म.
➡ 1 मई 1872 – प्रमुख राष्ट्रवादी मुस्लिम नेता वजीर हसन का जन्म.
➡ 1 मई 1909 – भारतीय राजनीतिज्ञ और जल क्रांति दल के राजनेता महामाया प्रसाद सिन्हा का जन्म.
➡ 1 मई 1910 – वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी तथा केरल और मध्य प्रदेश के भूतपूर्व राज्यपाल निरंजन नाथ वांचू का जन्म.
➡ 1 मई 1913 – बलराज साहनी का जन्म.
➡ 1 मई 1919 – भारतीय पार्श्व गायक मन्ना डे का जन्म.
➡ 1 मई 1922 – भारतीय राजनीतिज्ञ और समाजवादी आंदोलन के नेताओं में से एक मधु लिमये का जन्म.
➡ 1 मई 1926 – किंगरा सिक्ख समुदाय के एक भारतीय सामाजिक-आध्यात्मिक नेता बाबा इकबाल सिंह का जन्म.
➡ 1 मई 1927 – हिंदी के प्रसिद्ध कवि एवं समकालीन आलोचक नामवर सिंह का जन्म.
➡ 1 मई 1932 – भारतीय राजनीतिज्ञ एस. एम. कृष्णा का जन्म.
➡ 1 मई 1940 – भारत की गुप्तचर एजेंसी ‘रिसर्च एण्ड एनालिसिस विंग’ (रॉ) निदेशक रहे अरविन्द दवे का जन्म.
➡ 1 मई 1951 – समाज सुधारक एवं सर्वोदय आश्रम टडियांवा के संस्थापक रमेश भाई का जन्म.
➡ 1 मई 1955 – भारत के प्रसिद्ध उद्योगपति आनंद महिंद्रा का जन्म.
➡ 1 मई 1960 – भारत के समकालीन कवि एवं लेखक जगदीश व्योम का जन्म.
➡ 1 मई 1961 – भारतीय जनता पार्टी के राजनीतिज्ञ अजय भट्ट का जन्म.
➡ 1 मई 1987 – इज़राइली टेनिस खिलाड़ी शहर पीर का जन्म.
➡ 1 मई 1988 – भारतीय अभिनेत्री अनुष्का शर्मा का जन्म.
1 मई को निधन हुए प्रमुख व्यक्ति
➡ 1 मई 1888 – स्वतंत्रता सेनानी प्रफुल्लचंद चाकी का निधन.
➡ 1 मई ‘2004 – भारतीय जनता पार्टी’ के प्रसिद्ध नेता तथा उत्तर प्रदेश के भूतपूर्व मुख्यमंत्री तथा मध्य प्रदेश के राज्यपाल राम प्रकाश गुप्ता का निधन.
➡ 1 मई 2008 – गांधीवादी विचारधारा से जुड़ी हुईं प्रसिद्ध महिला, सामाजिक कार्यकर्ता, निर्मला देशपांडे का निधन.
➡ 1 मई 2021 – भारत के प्रख्यात सितार वादक देबू चौधरी का निधन.
➡ 1 मई 2021 – हिन्दी फ़िल्मों के अभिनेता, साथ ही कई धारावाहिकों में काम करनेवाले बिक्रमजीत कंवरपाल का निधन.
1 मई के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव
➡ मई दिवस (विश्व श्रमिक दिवस)
➡ महाराष्ट्र स्थापना दिवस
➡ गुजरात स्थापना दिवस
अंतिम शब्द
1 May History in Hindi – 1 मई का इतिहास – इस लेख में हमने 1 मई को घटी उन महत्वपूर्ण घटनाओं के बारे में बताया है जिनका उल्लेख आज के इतिहास में होना तय है. इस लेख में, हमने आज के दिन हुई सभी महत्वपूर्ण घटनाओं का उल्लेख करने की पूरी कोशिश की है, फिर भी हम यहां उन सभी घटनाओं का उल्लेख नहीं कर सके जो आज के दिन हुई थीं.
यदि आप में से कोई आज के इतिहास की उन घटनाओं के बारे में जानता है जिनका उल्लेख इस लेख में नहीं किया गया है, तो कृपया कमेंट बॉक्स में उन घटनाओं का उल्लेख जरुर करें और इस लेख को बेहतर बनाने में हमारी सहायता करें.
इसके अलावा अगर आपको 1 मई का इतिहास’ इस लेख में कुछ गलतियां नजर आती हैं तो हमें कमेंट के जरिए जरूर बताएं, ताकि हम इस लेख को और बेहतर बना सकें.
यह भी पढ़े
- 30 अप्रैल का इतिहास
- 29 अप्रैल का इतिहास
- 28 अप्रैल का इतिहास
- 27 अप्रैल का इतिहास
- 26 अप्रैल का इतिहास
- 25 अप्रैल का इतिहास
- 24 अप्रैल का इतिहास
- 23 अप्रैल का इतिहास
- 22 अप्रैल का इतिहास
- 21 अप्रैल का इतिहास
- 20 अप्रैल का इतिहास
- 19 अप्रैल का इतिहास
- 18 अप्रैल का इतिहास
- 17 अप्रैल का इतिहास
- 16 अप्रैल का इतिहास
- 15 अप्रैल का इतिहास
- 14 अप्रैल का इतिहास
- 13 अप्रैल का इतिहास
- 12 अप्रैल का इतिहास
- 11 अप्रैल का इतिहास
- 10 अप्रैल का इतिहास
- 9 अप्रैल का इतिहास
- 8 अप्रैल का इतिहास
- 7 अप्रैल का इतिहास
- 6 अप्रैल का इतिहास
- 5 अप्रैल का इतिहास
- 4 अप्रैल का इतिहास
- 3 अप्रैल का इतिहास
- 2 अप्रैल का इतिहास
- 1 अप्रैल का इतिहास
People also search: 1 मई का इतिहास, 1 मई विश्व का इतिहास, 1 मई देश – दुनिया का इतिहास, इतिहास के पन्नों में 1 मई, 1 मई की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ, 1 मई की ऐतिहासिक घटनाएं, 1 May ka Itihas, 1 May history in hindi, 1 May day, 1 May historical events.