भारतीय सेना के जिम्मेदार ऑफिसर, भारतीय सेना से जुड़ी कुछ विशेष बातें, क्या आप भारतीय सेना के उन विशेष अधिकारियों के पद को जानते हैं जो भारतीय सेना को नियंत्रित करते हैं? यदि नहीं तों आइये आगे जानते है.
भारत देश की रक्षा की सर्वोच्छ जिम्मेदारी, भारत रक्षा सेनाओं के सर्वोच्छ कमांडर भारत के राष्ट्रपती जी की होती है, किंतु देश को सुचारू तौर से चलाने की जिम्मेदारी मंत्रिमंडल की होती है. रक्षा से संबंधित कोई राजनीतिज्ञ फैसला लेना हो तो केबिनेट की बैठक बुलाई जाती है जिसके अध्यक्ष देश के पंतप्रधान होते है. देश की रक्षा सेवाओं से संबंधित सभी विषयों के बारेंं मे जवाबदेह देश के रक्षा मंत्री होते है.
भारतीय सेना की शाखाएं
भारतीय सेना तीन शाखाओं मे काम करती है- थल सेना, नौसेना और वायू सेना. आइये इन सभी के बारे में विस्तार से जानते है.
1. भारतीय थल सेना- थल सेना का मुख्यालय दिल्ली मे है. निम्नलिखित सेना अधिकारी थल सेना अध्यक्ष की सहायता करते है.
- थल सेना उपाध्यक्ष
- थल सेना सहायक अध्यक्ष
- एडजुटैंट जनरल
- क्वाटर मास्टर जनरल
- मास्टर जनरल ऑफ ओर्डनन्स
- मिलिटरी सेक्रेटरी
- इंजिनियर इन चीफ
भारतीय थल सेना मे पांच कमांड है: पूर्वी कमान-कोलकाता, पश्चिमी कमान-चंडीगड, उत्तरी कमान-34,A.P.O. दक्षिणी कमान-पुणे, मध्यवर्ती कमान-लखनऊ
2. भारतीय नौसेना- नौसेना का मुख्यालय दिल्ली मे है. निम्नलिखित सेना अधिकारी नौसेना अध्यक्ष की सहायता करते है.
- नौसेना उपाध्यक्ष
- चिफ ऑफ मेमोरिअल
- नौसेना सहायक अध्यक्ष
- चीफ ऑफ पर्सनल
- कंट्रोलर ऑफ वारशीप प्रोडक्शन अंड अँक्यूजीसन
- चीफ ऑफ लॉजीस्टिक
भारतीय नौसेना के तीन कमांड है: पश्चिमी नौसेना कमांड-मुंबई, दाक्षिणी नौसेना कमांड-कोचिन, पूर्वी नौसेना कमांड -विशाखापट्टणम
3. भारतीय वायू सेना- वायू सेना पांच लडाकू कमांडो और दो सहायक (सपोर्ट) कमांडो मे संघटीत है.
भारतीय वायू सेना मे सात कमांड है:
- पश्चिमी वायू सेना कमांड
- पूर्वी वायू सेना कमांड
- दक्षिणी वायू सेना कमांड
- मध्य वायू सेना कमांड
- दक्षिणी-पश्चिमी वायू सेना कमांड
- प्रशिक्षण वायू सेना कमांड
- मेंटेनन्स वायू सेना कमांड
भारतीय वायू सेना का मुख्यालय: भारतीय वायू सेना का मुख्याल दिल्ली मे है. निम्नलिखित सेना अधिकारी वायू सेना अध्यक्ष की सहायता करते है. जैसे- वायू सेना उपाध्यक्ष, वायू सेना सहायक अध्यक्ष, एयर अफसर इन्चार्ज एडमिनिस्ट्रेशन, एयर अफसर इन्चार्ज पर्सनल एवं अफसर इन्चार्ज मेंटेनन्स.
भारत की रक्षा की जिम्मेदारी इन्हीं सेना अधिकारियों की होती है. सेना की सभी शाखाओं की कमांड्स काफी मजबूत है. किसी भी तरह के खतरे का सामना करने की इनकी पूर्व तैयारी होती है. दुश्मन को जवाबी एक्शन देने में कुछ ही मिनटों का वक्त लगता है. देश की रडार इतनी आधुनिक है की सीमा में कोई भी दुश्मन प्रवेश करता है, उसे तुरंत मिटाने की क्षमता हमारी सेना रखती है.
भारत के आर्थिक बजट का काफी अहम हिस्सा सेना के लिए खर्च किया जाता है. आपको पता ही होगा कि जिस देश की सेना मजबूत हो उस पर कोई भी दुश्मन हमला करने से पहले 100बार सोचता है. चाणक्य ने कहा था कि राजा ने सबसे पहले अपनी सुरक्षा की व्यवस्था करनी चाहिए.
Author: Nevindra
यह भी जरुर पढ़े
- देश की आझादी का अहम हिस्सा है इन वीरों का जीवनदान
- गुगल से जुड़े घर बैठे हजारों रुपये कमाए
- चींटियाँ Google से तेज़ और मनुष्यों से ज्यादा ताकतवर है
- चिकित्सा आधुनिकीकरण के आविष्कारक और लेखक
- हवा से पानी बनाने वाली मशीन के बारे में जाने
- सरकारी नौकरी आसानी से कैसे पाए, जाने यहां
- बगैर कुछ गिरवी रखे बैंक से लोन कैसे ले, जाने यहां
- निवेश के बिना ऐसे करें कमाई
- जीवनी: करण कपाड़िया के जीवन से जुडी कुछ बातें
- एक शायर, व्यसनी, ड्रायवर तथा चित्रकार से जुड़ी बातें
- बरमूडा ट्राएंगल जो हवा से प्लेन जैसी चीजे गायब कर देता है