करण कपाड़िया बॉलीवुड का लोकप्रिय नाम है, आइये आगे जानते है कौन है करण कपाड़िया और इसके बॉलीवुड में डेब्यू के बारे में- Karan Kapadia is the popular name of Bollywood.
जीवनी: करण कपाड़िया के जीवन से जुडी कुछ बातें
कौन है करन कपाड़िया- Who is karan kapadia
करण कपाडिया डिंपल कपाडिया की छोटी बहन सिम्पल कपाडिया के बेटे है. डिंपल कपाड़िया के भांजे है और अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना के कजिन हैं. कई दिनों से करण कपाड़िया के फिल्मों में आने की ख़बरें आ रही थीं. करण कपाड़िया इस समय ‘ब्लैंक’ फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं.
करण कपाडिया का जन्म 16 सप्टेंबर 1993 को मुंबई मे हुआ है. करण कपाडिया अभी यानी वर्ष 2019 में 25 साल के हो चुके है. 15 वर्ष की उम्र मे उनकी माताजी का देहांत हो गया था, वे कॅन्सर से पीडित थी.
किस फिल्म से डेब्यू कर रहे हैं – Which movie are debuting
करण कपाड़िया फिल्म ब्लैंक से बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं. फिल्म में सनी देओल भी अहम भूमिका में हैं. यह एक एक्शन थ्रिलर फ़िल्म है. बेहजाद खंबटा ने इसे डायरेक्ट किया हैं. इसमें करण कपाडिया काफी चर्चित रहे है.
फिल्म ब्लैंक 3 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. इससे पहले करण ने एक शॉर्ट फिल्म की थी, “क्रेस्केंडो (Crescendo, 2014) ये शॉर्ट फिल्म खान फिल्म फेस्टिवल में भी गई थी.
फिल्मों के पात्र – Characters of films
इस फिल्म में करण कपाड़िया के साथ सनी देओल भी मुख्य भूमिका निभा रहे हैं. फिल्म ब्लैक का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. फिल्म मे करण कपाडिया एक सुसाइड बॉम्बर (Suicide bomber) का रोल निभा रहे हैं. सनी देओल इंटेलिजेंस ब्यूरो ऑफिसर की भूमिका में नज़र आएंगे, इशिता दत्ता और करणवीर शर्मा भी अहम किरदार में नज़र आएंगे.
इस फिल्म मे अक्षय कुमार ने गाना शूट किया है
अक्षय ने करण की फिल्म के लिए एक गाना शूट किया है. इस गाने को आर्को ने कंपोज किया है. यह विशेष गीत मुंबई के स्टूडियो में शूट किया गया है. इस खबर की पुष्टि करते हुए, अक्षय कुमार ने कहा, “करण ने अपनी पहली फिल्म के लिए एक अलग रास्ता चुना है, मुझे इस पर गर्व है.
अक्षय कुमार और उनका परिवार इस यंग किड के लिए काफी उत्साहित हैं और अब सभीं का इंतज़ार हुआ ख़त्म क्यूंकि, अब सामने आ गया है करण की इस फ़िल्म का ट्रेलर. जल्द की मूवी भी रिलीज हो जायेगी.
क्या खास है फिल्म में
इस फ़िल्म का नाम ‘ब्लैंक’ है और कुछ दिनों पहले जो पोस्टर रिलीज़ किया था वो भी पूरा ब्लैंक था और यह फ़िल्म इस साल 3 मई को रिलीज़ होगी. यह एक एक्शन थ्रिलर फ़िल्म है. इस तरह का ब्लैंक पोस्टर आज तक कभी किसी फ़िल्म मे रिलीज़ नहीं हुआ है. इस फ़िल्म को डॉ श्रीकांत, निशांत पट्टी, टोनी डीसूज़ा और विशाल राना प्रोड्यूस कर रहे हैं.
कुछ बातें
साल 2019 में बॉलीवुड में कई स्टार किड्स अपना डेब्यू करने वाले हैं. जिसमें अनन्या पाण्डेय, प्रनूतन, अभिमन्यु भी शामिल है. देखते हैं इन स्टार किड्स में से कौन कितना आगे जाता है और कौन कितना तरक्की कर पाता है.
बॉलीवुड एक्ट्रेस डिंपल कपाड़िया तथा अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना और खुद सुपर स्टार अक्षय कुमार इस फिल्मी पारिवारिक वातावरण से जब कोई डेब्यू करेगा तो फिल्म रोमांचक ही होगी और इसमें खास बात यह है कि इस फिल्म के लीड रोल मे सनी देओल भी नजर आयेंगे.
Author: Nevindra
यह भी जरुर पढ़े
- देश की आझादी का अहम हिस्सा है इन वीरों का जीवनदान
- गुगल से जुड़े घर बैठे हजारों रुपये कमाए
- चींटियाँ Google से तेज़ और मनुष्यों से ज्यादा ताकतवर है
- चिकित्सा आधुनिकीकरण के आविष्कारक और लेखक
- हवा से पानी बनाने वाली मशीन के बारे में जाने
- सरकारी नौकरी आसानी से कैसे पाए, जाने यहां
- बगैर कुछ गिरवी रखे बैंक से लोन कैसे ले, जाने यहां
- निवेश के बिना ऐसे करें कमाई
- जीवनी: करण कपाड़िया के जीवन से जुडी कुछ बातें
- एक शायर, व्यसनी, ड्रायवर तथा चित्रकार से जुड़ी बातें
- बरमूडा ट्राएंगल जो हवा से प्लेन जैसी चीजे गायब कर देता है