जिला उद्योग केंद्र लोन योजना से उद्योग लोन (Udyog Loan) कैसे ले, उद्योग लोन कैसे मिलेगा (Jila udyog kendra loan yojana) उद्योग लोन लेने की पूरी जानकारी।
जिला उद्योग केंद्र लोन योजना से लोन कैसे ले (Jila Udyog Kendra Loan Yojana in Hindi)
नमस्कार दोस्तों एबलट्रिक्स डॉट कॉम में आपका स्वागत है। आज हम इस आर्टिकल में एक सरकारी लोन योजना (Government loan scheme) के बारे में जानने वाले है। जिसे जिला उद्योग केंद्र लोन योजना के नाम से जाना जाता है। दोस्तों हमारे देश में ऐसी कई सरकारी योजनाये (Government schemes) चल रही है, जिसका आप लाभ उठा सकते है।
हमारी इस वेबसाइट पर पिछले कुछ दिनों पहले ऐसी कई सरकारी योजनाओं के बारे में आर्टिकल के माध्यम से जानकारी शेयर की गई थी यदि आपने वो आर्टिकल नहीं पढ़े है तो आप निचे दिए गए लिंक से वो आर्टिकल पढ़ सकते है।
यह पढ़े:
- किसान क्रेडिट कार्ड योजना से लोन कैसे ले
- मुद्रा लोन योजना से लोन कैसे ले
- PMEGP योजना से लोन कैसे ले
- रोजगार लोन योजना से लोन कैसे ले
- स्टैंड अप इंडिया लोन योजना से लोन कैसे ले
दोस्तों, ऐसी कई योजनाये देश में चल रही है, यह सभी योजनाये देश के गरीब लोगों की मदद हेतु सुरु की गई है, इसलिए इन योजनाओं का आप लाभ उठा सकते है। उसी तरह आप जिला उद्योग केंद्र लोन योजना का भी लाभ ले सकते है। आइये आगे जानते है, यह किस तरह की योजना है एवं इस योजना का लाभ उठाने के लिए कैसे आवेदन करे इस बारे में।
जाने, जिला उद्योग केंद्र लोन योजना के बारे में (Jila Udyog Kendra Loan Yojana info in Hindi)
“जिला उद्योग केंद्र लोन योजना” यह एक बहुत ही अच्छी और उपयोगी लोन योजना (Loan scheme) है, इस योजना के तहत लोगों को नया उद्योग शुरू करने के लिए एवं पुराने उद्योग को बढ़ाने के लिए आर्थिक मदद के रूप में लोन प्रदान किया जाता है। जानकारी के लिए आपको बता दे की, यह योजना बढ़ते बेरोजगारी को देखते हुए बेरोजगारी कम करने के दृष्टीकोण से शुरू की गई है।
जो लोग अपना खुद का छोटा मोठा उद्योग शुरू करना चाहते है लेकिन उनके पास इसके लिए पर्याप्त धन नहीं है ऐसे में यह योजना उन्हें आर्थिक मदद के रूप में लोन प्रदान करती है। जिला उद्योग केंद्र लोन योजना के तहत लोन लेकर खुद का उद्योग शुरू करके खुद भी रोजगार पाए और दूसरों को भी रोजगार दे, यही योजना का मुख्य उदेश्य है।
जिला उद्योग केंद्र लोन योजना से लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज और योग्यता (Documents and Eligibility)
दोस्तों, इस योजना के तहत लोन लेने के लिए आपको कहीं भी जाने की जरुरत नहीं है क्योंकि आप इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। जी हां.. आप अपने घर से ही इस योजना के तहत लोन लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। लेकिन इसके लिए आपके पास कुछ निम्न दस्तावेज होने जरुरी है-
- आधार कार्ड (Aadhaar Card)
- पैन कार्ड (Pan Card)
- पासपोर्ट आकार फोटो (Passport size photo)
- आय प्रमाणपत्र (Income certificate)
- आवास प्रमाण पत्र (Residence certificate)
इसके अलावा आप जो उद्योग शुरू करना चाहते है, उससे सबंधित डॉक्यूमेंट (प्रोजेक्ट रिपोर्ट) आपके पास होंने चाहिये। दोस्तों, इसके अलावा जिला उद्योग केंद्र लोन योजना के तहत लोन लेने के लिए आपमें कुछ योग्यताये भी होनी चाहिए, जिसके बिना आपको लोन नहीं मिल सकता है, वो योग्यताये इस प्रकार होनी चाहिए-
- लोन के लिए आवेदन करने के लिए आवेदन करने वाले आवेदक की आयु 18 वर्ष पूरी होनी चाहिए।
- लोन के लिए आवेदन करने वाला आवेदक कम से कम 8वीं कक्षा पास होना चाहिए।
- लोन के लिए आवेदन करने वाला आवेदक बीपीएल कार्डधारक होना चाहिए।
- यदि आपने पहले से ही योजना का लाभ लिया है तो आपको यह लोन नहीं मिलेगा।
आइये अब देर न करते हुए आगे बढ़ते है और जानते है की, जिला उद्योग केंद्र लोन योजना से लोन लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे, इस बारे में।
जिला उद्योग केंद्र लोन योजना से लोन लेने के लिए कैसे आवेदन करे (Online Application For Loan)
दोस्तों, जैसे की हमने ऊपर बताया की, इस योजना के तहत लोन लेने के लिए आपको कहीं भी जाने की जरुरत नहीं है, क्योंकि आप इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। लेकिन यदि उपरोक्त दस्तावेज और योग्यताये आपके पास नहीं है तो आप इस योजना के तहत लोन प्राप्त करने में असमर्थ हो सकते है, लेकिन यदि है तो निचे दी हुई प्रोसेस देखे।
फॉलो स्टेप्स:
- सबसे पहले आप https://udyogaadhaar.gov.in इस वेबसाइट पर जाए। उसके बाद आपको अपना आधार उद्योग में रजिस्ट्रेशन करना होगा। वेबसाइट पे आपको उद्योग आधार रजिस्ट्रेशन की लिंक दिखाई देगी।
- अब उद्योग आधार रजिस्ट्रेशन की लिंक पे क्लिक करे, उसके बाद एक पेज खुलेगा अपना आधार नंबर और कैप्त्चा कोड डालकर Validate & Generate OTP बटन पे क्लिक करे।
- अब आपके मोबाइल नंबर पे एक OTP आएगा, अब वो OTP उस बॉक्स में दर्ज करे और Validate बटन पे क्लिक करे।
- उसके बाद उसमे एक नया फॉर्म खुलेगा उसमे मांगी गई सभी आवश्यक जानकारी सही सही भरे।
- फॉर्म पूरा भरने के बाद उसे एक बार चेक जरुर कर ले की, जानकारी सही तरह से भरी है या नहीं। यदि जानकारी सही तरह से भरी है तो Submit बटन पे क्लिक करे।
- उसके बाद फिर से एक OTP आपके मोबाइल पर आएगा, उसे दर्ज करे।
- उसके बाद स्क्रीन पर आपको Udyog Aadhaar Acknowledgement लेटर मिलेगा। इसे प्रिंट करके अपने पास संभालकर रखना है।
- इस तरह आप जिला उद्योग केंद्र लोन योजना से लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
जरुरी बात: यदि फॉर्म में क्या भरना क्या नहीं भरना है, यह समज में ना आये तो आप हमे कमेंट करके पूछ सकते है, वैसे बता दे की, ये फॉर्म भरना बहुत आसान है, यदि आप थोडा अपने दिमाग पर जोर देते है तो यकीनन आप खुद ही यह फॉर्म बहुत ही आसानी भर सकते है।
नोट: इस योजना के तहत व्यापार के लिए अधिकतम 10 लाख रुपये लोन ले सकते है और मैन्युफैक्चरिंग के लिए अधिकतम 25लाख रुपयों तक ही लोन ले सकते है। कृपया फॉर्म में इससे अधिक का अमाउंट दर्ज नहीं करे वरना आपका फॉर्म रद्द किया जा सकता है।
यह भी जरुर पढ़े:
- इलाज के लिए पैसे नहीं है तो मिलेगा लोन
- पढाई के लिए मिलेगा इस योजना के तहत
- अर्जेंट लोन पाना चाहते है तो इसे पढ़े
Tags: Bank loan, Schemes loan, Company loan, Project loan, Corporate loan, Business loan, Jila udyog kendra loan yojana, in Hindi
Related keyword: जिला उद्योग केंद्र लोन योजना से उद्योग लोन (Udyog Loan) कैसे ले, उद्योग लोन कैसे मिलेगा (Jila udyog kendra loan yojana) उद्योग लोन लेने की पूरी जानकारी।
यह आर्टिकल भी जरुर पढ़े:
इस तरह की रोचक खबरे प्राप्त करने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक जरुर करे और इस लेख को Social sites पर Share करना ना भूले।
सर इस योजना के अंतर्गत बिजनेस के लिए लोन मिलता है क्या ? मैंने फॉर्म भर लिया है.
Mai SC Cast se mujhe loan milega kya
Mobile pe OTP nahi aa raha hai, kya karu
Government to yojana suru kar deti hai, lekin bank wale loan nahi dete. ye kb sudhrenge.
Bank khata nahi hai, cash milega kya
जी हां, इसी बारे में ही जानकारी शेयर की गई है.
हां आप अप्लाई करे..
इसके लिए आधार कार्ड में आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड होना चाहिए..
खाता खोल लीजिये बैंक में.. बिना बैंक खाते के लोन नहीं मिलेगा.
Sir ,submit karne ke baad udyog aadhar acknowledgment letter nahi mila , kya kren.
आप ईमेल चेक करे या फिर से try करे..कुछ तो रिस्पोंस मिला होगा.
Sir, Form bharne ke baad kitne dino me loan mil jayega .
यह तो Government प्रोसेस पे निर्भर करता है..
Sir loan ko project report dikhana padta hai kya ,ya pahle se kuch manufacturing chalu honi chahiye
नए प्रोजेक्ट के लिए आपको पहले प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनानी है. अगर पहले से आपका कोई प्रोजेक्ट शुरू है तो आप उसकी एक रिपोर्ट बना सकते है.
Sir mujhe home loan chahiye eske liye ek ajent 20 hajar mang rha hai kam karane ko ye sahi hai galt
गलत है..
Form full karne ke bad Kitne din me loan milta he ..form fill karne ke bad Kya procedure hoti he
यह सरकारी प्रोसेस पे निर्भर करता है..
Sar contractor Ragestion
Par kon misakt hai kiya
क्यों क्या हुआ है?
मैं ने पहले उद्योग से लोन लिया है पर मैंने सुना है कि इसमें दुबारा 20% सबसिडी पर लोन मिलता है कृपया जानकारी दिजिए
दूसरी बार शायद आपको subsidy नहीं मिलेगी. मुझे भी नहीं मिली थी.
सर मैने स्टील चम्च निर्माण का एक पलाटं लगाया है जिसकी लागत तीस लाख रूपय मैं लगा चुका हू अव मुझे कच्चे माल हेतू वीस लाख रूपय की आवश्यकता है क्या मेझे लोन मिल सकता है
हां मिल सकता है. आप PMEGP लोन के लिए अप्लाई करे. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.
merepass10thka certi fiket.pancard.aadharcard.udyog no hai.mujhhe loan milega.pls bataye
हाँ मिल सकता है.
Sir mara Mo.no. adhar card se link nhi kya mujhe Loan mil sakta h
तो कर लीजिये सर.. आज के समय में ये जरुरी भी है. हाँ मिल सकता है.
Paise game Cass milte hai ki nahi
कृपया आप अपना सवाल स्पष्ट रूप से लिखे..
Sar muja jcb kharidana lon mil jayAga
जी हां मिल सकता है, आप मुद्रा लोन के लिए भी अप्लाई कर सकते है. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे.
Bank loan dene se mana karta hai to kya kare
आप जिला उद्योग केंद्र के अधिकारीयों से लिख कर ले ले कि उन्होंने लोन के लिए मंजूरी दे दी है. अगर मंजूरी मिल जाए तो बैंक भी लोन दे देंगी. अगर आप पे दूसरा कोई लोन पेंडिंग होगा तो बैंक लोन नहीं देगी.
Hello sir mai prahlad sir mai ek chhota sa businesses kholna chahta hu kya mere ko bhi mil sakta hai
हां मिल सकता है, आप मुद्रा लोन या PMEGP लोन के लिए अप्लाई करे.
Udyog adhar loen ke liye apply karna ki website hai ya resistration karna ki
आर्टिकल इसकी website दी गई है.
udyog aadhar loen lene ki webside hei ki compony ko resister karne ki
जी हां वही है. पहले आपको udyog-aadahar registration करना होगा. उसके बाद आप अप्लाई कर पायेंगे.
resistration karne ke baad loen ke liye kaha apply karna hoga
जीं हां. udyog aadhar number मिलने के बाद..
Sir main udoyg lon me liye aply Kiya hai
Bank maneger lon dene se Mana kar rahe hai state bank Gaye to maneger bol rahe hai ki hamre yahan 2200 khate S.S.B. ke Hai hamen isise fursat nahi hai and Mai
Aryavart bank Gaye to bolte hai ki lon
milega agar aap koi F.D aapke maam hogi to milega
Sir koi jankari de game mil sake
आप डायरेक्ट बैंक से अप्लाई ना करे. जिला उद्योग केंद्र जाए, वहां अभी कौनसी “उद्योग लोन स्कीम” चल्र रही है, उन्हें पूछताछ करे. फिर उसके लिए अप्लाई करे. वहां से आपका लोन पास हो जाने के बाद बैंक आपको लोन देने से मना नहीं करेगी. लेकिन इसके लिए आप पर पहले से कोई लोन नहीं होना चाहिए. आप चाहे तो डायरेक्ट बैंक में मुद्रा लोन के लिए भी अप्लाई कर सकते है, यह लोन जल्द मिल जाता है.
Sir jila udhog kendra me kiske sath bat karna hai sir please replay me
Aap jila udhog kendra office jakar bat kar sakte hai.