.
हम आज आपको Whatsapp के एक ऐसे सर्विस के बारे बताने जा रहे है जिससे आप अपने एंड्राइड मोबाइल से पीडीएफ फाइल, एक्सेल फाइल जैसे डॉक्यूमेंट किसी को भी आसानी से भेज सकते है।
.
.
फेसबुक से ज्यादा आज लोग Whatsapp का इस्तेमाल करते है, अभी तक हम Whatsapp पर मॅसेज, इमेज, वीडियो ही भेज सकते थे, लेकिन अब पीडीएफ फाइल,एक्सेल फाइल जैसे डॉक्यूमेंट हम आसानी से भेज सकेंगे।
.
.
ये भी जरुर पढ़े :
- मोबाइल का डिलीट हुआ डाटा कैसे वापस लाए
- बिना इन्टरनेट हिंदी बोलें और टाइप करें
- अपने स्मार्टफ़ोन को कंप्यूटर बनाये सिर्फ 50 से 60 रुपये में
- किसी के भी फ़ोन की कॉल्स डिटेल्स कैसे निकाले
- CCTV Camera कैसे बनाये अपने मोबाइल को
- मोबाइल को छूते ही बजेगा अलार्म.
- अब आपके मोबाइल को कोई छू भी नहीं पायेगा
.
कैसे भेजे पीडीएफ फाइल, एक्सेल फाइल जैसे डॉक्यूमेंट- How to send PDF files, excel files such as documents?
१) Whatsapp से पीडीएफ फाइल, एक्सेल फाइल जैसे डॉक्यूमेंट किसी भेजने के लिए आपके पास WHATSAPP का VERSION 12.12.453 होना चाहिए, अगर नहीं है अपडेट कर ले।
.
२) जैसे की हम पहले कुछ इमेज , वीडियो भेजते थे, उसी तरह हमें DOCUMENT पे प्रेस करे।
२) जैसे की हम पहले कुछ इमेज , वीडियो भेजते थे, उसी तरह हमें DOCUMENT पे प्रेस करे।
३) जो डॉक्यूमेंट भेजना है उसे चुने, उसके बाद जिसे वह डॉक्यूमेंट भेजना है उस को चुने और भेज दे, बहोत आसान है। पहले हम कंप्यूटर के बिना डॉक्युमेंट किसी को भी भेज नहीं सकते थे लेकिन अब इस सर्विस के माध्यम से यह काम आसान हो गया।
अगर उपरोक्त दी गई जानकारी अच्छी लगी तो इस लेको अपने दोस्तों में शेअर करना ना भूले तथा इस लेख संबंधी किसी कोई सवाल है तो प्लीज कमेंट बॉक्स एक कमेंट जरूर किजिये।
.