व्हाट्सएप्प में डिलीट किये गए मैसेज दुबारा कैसे वापस लाये, WhatsApp के डिलीट मैसेज कैसे देखे, Delete हुई Old Whatsapp Chat History को ऐसे करें Recover, व्हाट्सएप के डिलीट किये मेसेज को वापस कैसे पायें.
WhatsApp में Delete हुए Message कैसे वापस लाये ?

WhatsApp में Delete हुए Message कैसे वापस लाये

व्हाट्सएप्प एक बहुत बढ़िया और उपयोगी एप्प्स है. जिसका सभी तरह के स्मार्टफोन्स में उपयोग किया जा सकता है. व्हाट्सएप्प के द्वारे निशुल्क मैसेज, फोटो ऑडियो-विडियो एव पीडीएफ डॉक्यूमेंट शेयर किये जाते है. इसलिए इस एप्प के उपयोगकर्ताओं की संख्या भी प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है.

इस एप्प्स ने पूरी दुनिया पर अपना जाल फैलाये रखा है. हर कोई चाहता है कि उसका भी इस व्हाट्सएप्प पर अकाउंट हो. व्हाट्सएप्प पर प्रतिदिन लाखो लोग अपना अकाउंट खोलते है और इसकी निशुल्क सुविधाओं का लाभ उठाते है. मोबाइल कंपनियों ने भी बहुत से स्मार्टफोन्स पर व्हाट्सएप्प पहले से उपलब्ध कराये रखा है.

आज जिसके पास भी स्मार्टफोन है, उसका व्हाट्सएप्प पर अकाउंट होता ही है. व्हाट्सएप्प का इतना उपयोग किया जा रहा है कि लोगो ने अपने मोबाइल में Sms Pack डालना बंद कर दिया है.

व्हाट्सएप्प सभी स्मार्टफ़ोन यूजर के पास होने की वजह से हम अपने संपर्क के सभी दोस्तों एव रिस्तेदारों को प्रतिदिन कोई ना कोई मैसेज, फोटोज, आदि. भेजते रहते है और वो हमें भेजते रहते है, जिसके वजह से हमारे व्हाट्सएप्प पर बहुत ज्यादा मैसेज, फोटोज, आदि जमा हो जाते है. जब बहुत ज्यादा मैसेज, फोटोज, आदि जमा हो जाते है तब प्रतिदिन हमें व्हाट्सएप्प के मैसेज बैकअप प्रक्रिया का सामना करना पड़ता है.

इस वजह से हम कभी कभी व्हाट्सएप्प के सभी मैसेज Delete भी कर देते है, लेकिन कभी कभी उन मैसेजों में हमारे कुछ महत्वपूर्ण मैसेज भी होते है और वो भी Delete हो जाते है. मैसेज Delete हो जाने के बाद हमें कभी उन मैसेजों की आवश्यकता पड़ती है जो हमारे लिए महत्वपूर्ण थे.

लेकिन अब हमें चिंता करने की कोई जरुरत नहीं है क्योंकि हम सभी Delete किये हुए मैसेज दुबारा प्राप्त कर सकते है. हम इस लेख में यही बताना जा रहे है. आइये आगे जानते “WhatsApp में Delete किये हुए Message कैसे वापस लाये” इस बारे में.

 

व्हाट्सएप्प में डिलीट किये गए मैसेज दुबारा कैसे वापस लाये

व्हाट्सएप्प पर Delete किये हुए Message आसानी से वापस लाये जा सकते है. क्योकि व्हाट्सएप्प प्रतिदिन हमारे मैसेज का बैकअप बना लेता है. हम मैसेज Delete भी करते है तब भी व्हाट्सएप्प के पास हमारे सभी मैसेज सुरक्षित रहते है. जिन्हें हम फिर से प्राप्त कर सकते है. अगर Delete किये हुए मैसेज दुबारा प्राप्त करना है तो निचे दिए हुये स्टेप्प फॉलो करे.

फॉलो स्टेप:

>> सबसे पहले अपने मोबाइल में इंस्टॉल व्हाट्सएप्प को Uninstall करे.

>> अब फिर से व्हाट्सएप्प को इंस्टॉल करे.

>> अब व्हाट्सएप्प को इंस्टॉल करने के बाद उसको खोले.

>> अब उसमे अपना नंबर, नाम वेरिफिकेशन प्रक्रिया पूरी करे.

>> अब व्हाट्सएप्प पर हमें पूछा जायेगा कि ” क्या आप अपने पुराने मैसेज दुबारा प्राप्त करना  है ” मतलब Restore का विकल्प दिखाई देगा. Restore >> Yes पे क्लिक करे.

>> अब Restore >> Yes पे क्लिक करने के बाद सभी Fresh Deleted Message वापस आना सुरु हो जायेंगे, और कुछ सेकंड / मिनट में सभी Fresh Deleted Message हमारे व्हाट्सएप्प पर (जहा पहले थे वहां पर) Save हो जायेंगे.

>> इस तरह उपरोक्त प्रक्रिया के अनुसार हम WhatsApp में Delete हुए Message फिर से प्राप्त कर सकते है.

उपरोक्त जानकारी अगर पसंद आये तो इस लेख को आगे शेअर करे ताकि इस लेख की जानकारी सभी को मिल पाए तथा इस लेख से जुड़ा किसी का कोई भी सुझाव या सवाल है तो वो हमें कमेंट कर के पूछ सकते है.

 

Read Also This

Tags: व्हाट्सएप्प में डिलीट किये गए मैसेज दुबारा कैसे वापस लाये, WhatsApp के डिलीट मैसेज कैसे देखे, Delete हुई Old Whatsapp Chat History को ऐसे करें Recover, व्हाट्सएप के डिलीट किये मेसेज को वापस कैसे पायें.

35 thoughts on “WhatsApp में Delete हुए Message कैसे वापस लाये | Recover Deleted Messages”
  1. I have been using AVG anti virus for many years, I recommend this solution to all of you.

  2. 3month purane delete chat ko kaise dekhe.

  3. इसकी जानकारी आर्टिकल में दी हुई है, आप Try करके देखे..

  4. आपकी जानकारी मुझे अच्छी लगी मगर एक सवाल की व्हाट्सप्प में friends की Chat में एक बार कोड होता है वो क्या है

  5. Ankit Arora says:

    Wah ek scanning code hota hai. Uske bare me adhik janane ke liye google me search kare ya whats-app faq me dekhe.

  6. Bishan arya says:

    Please 3 month sms deliet ho gaya hai o kaise wapas ayenge

  7. जी हा आ सकते है, आप try करे.

  8. Apeel gurjar says:

    sir mobile pura formet kar diya h usme kuch bhi nhi h sms kese wapas laye

  9. फिर भी आ सकते है. अब आप whatsapp install करे और आर्टिकल में दी गई प्रोसेस अप्लाई करे.

  10. To humare private msg koi bhi padh sakta h .Koi na padh paye jo delete ho gaya h msg uske liye Kya karna hoga.jo secret h koi kabhi na dekh paye

  11. किसने कहाँ कि, कोई किसी से प्राइवेट MSG पढ़ सकता है. Whatsapp के अलावा कोई और हमारे MSG नहीं पढ़ सकते है. Whatsapp हमारी सभी MSG प्राइवेट रखता है. फ़िलहाल ऐसा कोई तरीका हमारे पास नहीं है कि Whatsapp भी हमारे MSG स्टोर न कर पाए.

  12. Bhai yr mere friend ne msg send KR k delete KR diye abi dekhna h unhe bhut argent h yr age help KR doge to…yr phle koi app installed nhi tha ..abi kuj ho skta h Kya bhai

  13. क्या आपको सिर्फ एक ही MSG देखना है? या पूरा बैकअप चाहिए.

  14. Whatsapp chat karne k bad hm contact delete kr diye to kya chat recover ho sakta h ?

  15. क्या आपके whats-app msg delete हो गए है?

  16. Angle ish says:

    Maine whatsapp backup bnaya tha. Pr restore krte wqt not now pr glti se click ho gya. Kya backup waps kiya ja skta hai??

  17. Bhai….3 month ki WhatsApp Messenger vapsh keise laye…. please….bataiye

  18. आप इसी ट्रिक को फॉलो करे. यदि आपने 3 महीने से पहले whats-app uninstall करके इंस्टाल नहीं किया होगा तो यह ट्रिक काम करेगा.

  19. HARESHKUMAR JOGABHAI DHANHADA says:

    Mene baat kithi messege me or baad me mene dono ka messege deleted kar diya to vo muje messege chahiye to sir pls help me muje emergency he

  20. Okey, फ्रेश massage का backup मिल जाएगा, आर्टिकल बताया गया तरीका आजमाए..

  21. Vijay Rana says:

    Hlw sir
    Mera mobile chori ho gya h or mujhe 2019 ka Pura backup chaiye to mujhe Kya krna padega

  22. यह मुमकिन नहीं है, केवल फ्रेश बैकअप ही मिल सकता है.. आप Whatsaap team से कांटेक्ट करके देखिये..

  23. kajal kharwar says:

    sir agr msg delete krke block kr dia ho to kya usko bhi wapas la skte hai

  24. हां ला सकते है. लेकिन यह फ्रेश बैकअप में मुमकीन है.

  25. Mohd.Fahad Khan says:

    Sar jaise humne sirf ek log ka massage chat delete kiya ho to woh kaise wapas layen

  26. सेम वहीँ प्रोसेस अपनानी होगी..

  27. sameer khan says:

    1sal purana message jo mein ne delete kar diya hai kya wo wapas aasata hai agar koi tarika hai to pilz help me

  28. क्या आपने एक साल के अन्दर Whatsapp uninstall किया था?

  29. Rajesh gupta says:

    Sir meri WhatsApp pr ek no. Se Chet delete hokar block or Diya h kya wah Chet wapis as Sakti h please sir help me

  30. Kishor sahoo says:

    Block wala chat wapas nahi aayega.

  31. Suhail Ahmed says:

    Dear sir ek number se mujhe ek photo send hua or kuch mint baad usne wo delete Kar Diya par wo me seen Kar chuka tha or Uske delete Marne ke baad wo mujh par se bhe delete ho Gaya

  32. Arun Shinde says:

    Probably won’t get it back.

  33. Agar hum WhatsApp ko uninstall Karke fir se install karenge to hamare relatives,friends and cousins ke number rahenge ya chale jaenge

  34. नहीं, बैकअप से सभी नंबर मैसेज वापस आ जायेंगे. वैसे भी Sim में सब नंबर save रहते है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *