आप मिशन का क्या मतलब निकालते है? मिशन का महत्व, मिशन का अर्थ, जानिये क्या है मिशन (What is the mission in Hindi)
आप मिशन का क्या मतलब निकालते है ?
मिशन क्या है (What is the mission)
मिशन एक महत्वपूर्ण कर्तव्य है, जो किसी विशेष व्यक्ति द्वारा किया जाता है. मिशन को हम लक्ष्य भी कह सकते है. दुनिया में विभिन्न प्रकार के मिशन चलाए जाते हैं, जिनमें राजनीति से लेकर सामाजिक कार्य भी शामिल हैं.
मिशन का महत्व (What is the significance of the mission)
समाज में परिवर्तन लाने का सबसे बड़ा कार्य मिशन द्वारा किया जाता है. सामाजिक प्रणाली मे मिशन द्वारा किये गए कार्यों की हमेशा प्रशंशा होती है. हम आर्थिक दृष्टि से कमजोर लोगों से लेकर बड़े उद्योगपतियों तक मिशन को अंजाम दे सकते है. किसी भी व्यक्ति द्वारा चलाया गया मिशन यह उसकी सकारात्मक सोच होती है, जिस वजह से वह अपने लक्ष्य को पाने में कामयाब हो पाते है.
अगर हम मिशन के बारे में बात करते हैं, तो यह किसी व्यक्ति की उपलब्धि के बारे में नहीं है. बता दें कि मिशन एक अकेले व्यक्ति की उपलब्धि की सोच नहीं होती है, इसमें हमे बहुत से हमारे हितौशी का ध्यान रखना होता है. मिशन अपने आप में एक संघटन है जों बगैर किसी के सहारे अपने कार्य पूरा कर लेता है.
मिशन के कार्य (Mission work)
आप किसी भी मिशन का कार्य अपने हाथो में लेते है तों आप सफलता या असफलता का विचार नहीं करते है. सामाजिक दृष्टी से आप उस व्यवस्था को अंजाम देने की अटूट कोशिश करते है. यह किसी साधारण व्यक्ति का काम नहीं होता है, दृढ़ निश्चय और किसी भी परिस्तिथि से निपटने की तैयारी से ही हम अपना संकल्प पूरा कर पाते है.
मिशन के अर्थ (Meaning of mission)
- वह विचार जो किसी कार्य को पूरा करने के लिए किया जाता है.
- धर्म या पंथ को बढ़ावा देने वाली संस्था.
- इंसानीयत को बढ़ावा देने वाले ईसाई धर्म कर्मी दल.
- वह संस्था, विशेष रूप से ईसाइयों की संस्था, जो संयुक्त रूप से धर्म के प्रचार का प्रयास करती है.
हमने अपनी सोच के अनुसार मिशन का अर्थ बनाया है
दोस्तों आप भी जिंदगी में एक मिशन हाथो में ले और पुरे जिम्मेदारी से उसे निभाने की कोशिश करे, कभी तों आपकी इस पहल की सराहना की जायेगी. आप निराश नहीं होंगे सदा चर्चा में बने रहेंगे. जीवन हमें एक बार ही मिला है इसका अच्छा उपयोग करे और समाज को स्वच्छ और सुरक्षित रखने में सहयोग दे.
Author: Nevindra
यह भी जरुर पढ़े
- सिर्फ 5-10 हजार में शुरू करें ये बिजनेस हर महीने होगी मोटी कमाई
- आप काम की कर रहे है तलाश तों कम बजट में शुरू करे ये व्यापार
- अगर आपके पास पैसे नहीं रुकते, तो अपनाएं ये उपाय
- गुगल से जुड़े घर बैठे हजारों रुपये कमाए
- चींटियाँ Google से तेज़ और मनुष्यों से ज्यादा ताकतवर है
- हवा से पानी बनाने वाली मशीन के बारे में जाने
- सरकारी नौकरी आसानी से कैसे पाए, जाने यहां
- बगैर कुछ गिरवी रखे बैंक से लोन कैसे ले, जाने यहां
- निवेश के बिना ऐसे करें कमाई
- बरमूडा ट्राएंगल जो हवा से प्लेन जैसी चीजे गायब कर देता है
- सरकारी योजनाओं का लाभ उठाये और बेरोजगारी से मुक्त हो जाए
Very nice