गर्मी भगाने का सस्ता इलाज, ऐसे सामना करे गर्मी का, ऐसे करे गर्मी को छूमंतर, पैसे नहीं है कूलर खरीदने के लिए तो ऐसे पाए मिनी कूलर..

गर्मी भगाने का सस्ता इलाज, जाने क्या है तरीका
कड़कती धुप और उबलती गर्मी से बचने के लिए हमे वातावरण को ठंडा करने की आवश्यकता है. ऐसे में हम वाटर कूलर का इस्तेमाल कर सकते है. दोस्तों, इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए हम आपके लिए लाए है एक ऐसा उपकरण जों कूलर के ही रूप में होता है किन्तु इसे हम थर्माकोल या मटके के इस्तेमाल से बनाते है.
वाटर कूलर कैसे काम करता है (How the water cooler works)
वाटर कूलर तीन भागों में बटा हुआ है, पहला पंखा जिससे हवा आती है. दूसरा पानी की मोटर यह पानी को ऊपर ले जाने में मदत करती है और तीसरा मजबूत हिस्सा कूलर की बॉडी.
कूलर की बॉडी में खस की घास लगी हुई होती है, जों पानी से ठंडी होती है और कूलर के अंदर के क्षेत्र में ठंडक बनाये रखती है. कूलर में लगी पानी की मोटर पानी को निचे से ऊपर लिफ्ट करती है और पंखे के माध्यम से ठंडी हवा बाहर निकालती है.
थर्माकोल के छोटे बॉक्स से कूलर बनाये (Make coolers from small boxes of thermocol)
दोस्तों आप सस्ते में घर बैठे थर्माकोल का कूलर बना सकते है और ठंडी हवा का आनंद ले सकते है. इसकी अधिक जानकारी आपको Youtube पर मिल जायेगी. इसके लिए आप Youtube पर “थर्माकोल कूलर कैसे बनाये” ऐसे लिखकर सर्च करे. सबंधित जानकारी आपको मिल जायेगी.
मिट्टी के घड़े में कूलर (Cooler in clay pit)
आप मिट्टी के घड़े से भी कूलर बना सकते है. यह महज ४०० रुपयों में हो जायेगा. आप मिट्टी के घड़े के ऊपर छोटा सा पंखा रखे और मटके में छोटे छोटे छेद बनाये. मटके के अंदर पानी रखे, ऊपर लगा हुआ उल्टा पंखा मटके की हवा को बाहर निकलेगा. जों काफी ठंडी होगी.
थर्माकोल का कूलर बनाने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली सामग्री (The materials used)
- आपको एक थर्माकोल का छोटा बॉक्स लगेगा.
- बॉक्स काटने के लिए कैंची, स्क्रू ड्राइवर, गोंद मशीन, वायर हीटर, स्केल बार आदि चीजे लगेगी.
- वाटर मशीन लगेगी पानी को ऊपर की ओर लिफ्ट करने के लिए.
- खस की घास लगेगी पानी से ठंडा रखने के लिए.
- एक 12 वोल्ट की मोटर लगेगी.
- बच्चों के पंखो में इस्तेमाल किया जाने वाला फॅन लगेगा.
- एक AC करंट और मोटर के लिए एक DC करंट का कनेक्शन लगेगा.
आप यूट्यूब पर इस तरह के विडियो आसानी से देख सकते है. इस कूलर को महज 400 से 500 रुपये में पाने का यह एक बहुत ही आसान तरीका है. Youtube पर आप “mini cooler kaise banaye” लिख कर सर्च करेंगे तों आपको काफी सारे सस्ते कूलर बनाने के तरीके मिल जायेंगे.
इस कूलर का निर्माण आप घर बैठे आसानी से कर सकते है, जों लोग महंगा कूलर नहीं ले पाते है उनके लिए यह काफी अच्छा विकल्प है. दोस्तों आप यह कूलर बनाने का तरीका Youtube विडियो के माध्यम से पता कर सकते है. बेशक गर्मी से बचने के लिए यह एक बढ़िया उपकरण होगा.
Author: Nevindra
यह भी जरुर पढ़े
- सिर्फ 5-10 हजार में शुरू करें ये बिजनेस हर महीने होगी मोटी कमाई
- आप काम की कर रहे है तलाश तों कम बजट में शुरू करे ये व्यापार
- अगर आपके पास पैसे नहीं रुकते, तो अपनाएं ये उपाय
- गुगल से जुड़े घर बैठे हजारों रुपये कमाए
- चींटियाँ Google से तेज़ और मनुष्यों से ज्यादा ताकतवर है
- हवा से पानी बनाने वाली मशीन के बारे में जाने
- सरकारी नौकरी आसानी से कैसे पाए, जाने यहां
- बगैर कुछ गिरवी रखे बैंक से लोन कैसे ले, जाने यहां
- निवेश के बिना ऐसे करें कमाई
- बरमूडा ट्राएंगल जो हवा से प्लेन जैसी चीजे गायब कर देता है
- सरकारी योजनाओं का लाभ उठाये और बेरोजगारी से मुक्त हो जाए
Tags: Garmi bhagane ka sasta ilaj, kaise banaye mini cooler, aise kare garmi ka samana, ghar me banaye mini cooler.
Nice post thanks.