नमस्कार दोस्तों, हम आज इस आर्टिकल में जानेंगे की Uc Union क्या है ? और इससे जुडी सभी जानकारी। जैसे की इस पर अकाउंट कैसे बनाते है ? क्या Uc Union पैसा कमाया जा सकता है ? यह सब जानकारी आज हम इस आर्टिकल में जानने वाले है।
.
.
Uc Union एक एडसेंस की तरह एड नेटवर्क सर्विस है जो चाइनीज कंपनी के अलीबाबा ग्रुप द्वारे इस वेबसाइट को लॉंन्च किया गया है। Uc Unoin – Uc Browser union वेबसाइट है, जो मोबाइल साइट ऑनर्स को उनकी साइट के Cpm रेट को देखते हुए पैसा कमाने का अवसर प्रदान कर रही है। इस वेबसाइट से पैसा कमाना बहुत ही आसान है।
Uc Union द्वारे मोबाइल साइट से पैसा कमाना बहुत आसान हो गया है। क्योकि Adsense की तुलना में Uc Union से अप्रूवल लेना बहुत आसान है। क्योकि “वेब पब्लिशर और मोबाइल पब्लिशर ” बहुत फर्क है।
वेब पब्लिशर से अप्रूवल प्राप्त करना बहुत ही मुश्किल है लेकिन उसकी तुलना में मोबाइल पब्लिशर जल्द ही अप्रूवल दे देते है। उसके बाद Uc Union के एड्स हमें अपने साइट पर लगाने होते होते है। उसी समय से हमारी कमाई सुरु हो जाती है।
.
Uc Union हमारी साइट पर दिखाए जानेवाले एड्स और एप्लिकेशन इनस्टॉल पर हमें पैसा देता है। इसमें होने वाली कमाई CPM ( Cost per thousand impresion ) पर आधारित होती है। जितने ज्यादा विज़िटर हमारी साइट आएंगे उतनी ज्यादा हम इनकम प्राप्त कर सकते है।
Uc Union एक एडवांस एफिलिएट प्रोग्राम है, यह Reward money, Mobikwik, paytm , 9apps ऐसे बहुत से एप्प्स को प्रमोट करवाके खुद भी कमाता है और हमें भी मौका देता है।
जब हमारी साइट पर Uc Browser Union के एड्स दिखने सुरु होते है तब कुछ एप्लिकेशन लिंक भी हमारी साइट पर दिखते है, जब कोई उस लिंक से वे एप्लीकेशन डाउनलोड करते है तो उससे हमारी कमाई होती है। जितने ज्यादा अप्प्स इंस्टालेशन होते है उतनी ज्यादा हमारी कमाई होती है।
.
.
अब साइन उप पे क्लिक करे। अब एक नया पेज खुलेगा उसमे एक साइन उप फॉर्म आएगा। स्क्रीनशॉट देखे,
इस फॉर्म मे सभी जानकारी ठीक से भरे।
अब एक बार फॉर्म मे भरी हुई सभी जानकारी जाँच ले उसके बाद Submit पे क्लिक करे।
अब हमारा अकाउंट बन गया है। अब उसमे हमारे सामने एक नया वेबपगे खुलेगा जिसमे हमे Management पे क्लिक करना है।
अब जैसे ही हम Management पे क्लिक करेंगे तो एक नया पेज खुलेगा उसमे Submit Aplication / Site पे क्लिक करे।
अब Submit Aplication / Site पे क्लिक करते ही एक नया पेज खुलेगा उसमे SITE पे क्लिक करे। क्योकि हमारे पास एक ब्लॉग या वेबसाइट है इसीलिए, अगर हमारे पास कोई भी आप्लिकेशन है तो वो भी सिलेक्ट कर सकते है , अगर ब्लॉग/साइट या कोई एप्लिकेशन नहीं है तो हम गेम भी सिलेक्ट कर सकते है।
अब जैसे की हमारे पास साइट है तो साइट ऑप्शन को चुने और Site के सामने Enter ऑप्शन पे क्लिक करे।
अब जैसे ही एंटर पर क्लिक करते है तो एक नया पेज खुलेगा उसमे अपनी साइट की सभी जानकारी भरनी है।
.
जैसे, Site Name – अपने ब्लॉग/ वेबसाइट का टाइटल
.
URL – अपने ब्लॉग / साइट का URL भरे।
.
Category – ब्लॉग सिलेक्ट करे।
.
अब Continue पे क्लिक करे।
.
अब Continue पे क्लिक बाद एक नया पेज खुलेगा उसमे २ ऑप्शन होंगे उसमे में हमें I want cash यह ऑप्शन सिलेक्ट करना है। और निचे दिए गए Cooperate ऑप्शन पे क्लीक करे।
.
अब Cooperate ऑप्शन पे क्लीक करते ही एक और नया पेज खुलेगा उसमे अपनी सभी जानकारी जाँच कर भरे।
.
जैसे, Cooperation – Cash सिलेक्ट करे।
.
Type – Site ( Dynamic ads ( Ad code ) on site ) सिलेक्ट करे।
.
Choose site – अपनी साइट / ब्लॉग का नाम डाले।
.
Ad space Name – Post लिखे।
.
Ad space url – अपने साइट / ब्लॉग का यूआरएल डाले।
.
Itegration Method – Link सिलेक्ट करे।
.
Ad Formate – app wall – टिक मार्क करे।
.
अब सभी जानकारी जाँच कर भरने के बाद Continue पे क्लिक करे।
.
अब Continue पे क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा उसमे हमें बताया जायेगा की हमारे द्वारे किया गया आवेदन Review करने के बाद कितने दिन में अप्रूवल मिल जाएगा।
.
स्क्रीनशॉट देखे,
अब हमारा पूरी तरह Uc union पे अकाउंट बन गया है। अब पूरी तरह ऍप्रूवल मिलने में ३ दिन लग सकते है। जैसे ही Uc union से अप्रूवल मिल जायेगा तो हमें एक ईमेल आ जाएगा।
.
अब अप्रूवल मिलने के बाद Uc union की साइट में लोग इन करके Ad Creat करके अपने साइट पर लगा सकते है। ad जल्द ही हमारे साइट / ब्लॉग पर दिखना सुरु हो जायेंगे।
.
जितने ज्यादा विज़िटर uc browser द्वारे अपने ब्लॉग / साइट पर आएंगे और कुछ apps उसके आधार पर कमाई होती रहेगी।
.
दोस्तों आपका Uc union से जुड़ा कोई भी सवाल हो तो आप निचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके हमें पूछ सकते है। और अगर ये आटिकल आपको अच्छा लगा तो आप अपने दोस्तों में इसे शेअर करना न भूले।
धन्यवाद।
Nice Information. good aarticle.
welcome Vidya ji.
Sir humare pass koi apps aur website nhi hai toh may approval kaise lo mere pass team hai lakho ke sir plz reply de
आप खुद की वेबसाइट बना सकते है और पैसा कमा सकते है. बिना UC UNION के भी..
good job
Thanks Ashish
Sir Maine uc union me apna registration to kra liya but managment option me Submit Aplication / Site pe click krne ke baad aaap jesa bta rhe h vesa option ni aa rha h direct basic information krke aaya or 20 questions tha Maine usko bhra fr 5 din me aapka account approve hoga ki ni hoga ye sms aaya . Aaj 5 din pure ho gye or ak notice type managment option me kuchh aaya h niche likha h padhke btaona kya kru ab account approve krane ke liye
Sorry, your application is not approved. Reason: Your application does not match the registration standards required by UC Union. Thank you for your support.
If you have any problem, please contact Customer Service: help@uc-union.com
Or CLICK HERE to visit the HELP center of UC UNION.
क्षमा करें, आपका आवेदन स्वीकृत नहीं है कारण: आपका आवेदन यूसी यूनियन द्वारा आवश्यक पंजीकरण मानकों से मेल नहीं खाता है। आपके समर्थन के लिए धन्यवाद।
यदि आपको कोई समस्या है, तो कृपया ग्राहक सेवा से संपर्क करें: help@uc-union.com
या यूसी यूनियन के सहायता केंद्र पर जाने के लिए यहां क्लिक करें।
इसका यह मतलब होता है, आपने सही तरीके से एप्लीकेशन नहीं किया है, अब आप कुछ दिन इंतजार करे, उसके बाद फिर से कोशिश करना, यूजर ज्यादा बढ़ गए uc news के, इसलिए अब भाव खाता है।