आज हम इस लेख में TrueCaller की एक बेहतरीन ट्रिक से अवगत होने वाले है। शायद यह ट्रिक किसी को पसंद ना आए लेकिन यह ट्रिक हमारे बहुत काम की है। इस लेख मे हम पढ़ेंगे की TrueCaller की लिस्ट से अपना मोबाइल नंबर कैसे निकाले? आइये आगे पढ़ते है TrueCaller के बारे मे !
क्या है TrueCaller
TrueCaller एक ऐसी Site / App है जो हमे अपने मोबाइल नंबर पर आने कॉलर के मालिक का नाम जानने मे मदद करता है। TrueCaller हमे मोबाइल नंबर लोकेशन के साथ मोबाइल नंबर Operator मतलब कोनसे कंपनी की सिम है ये भी बताता है।
कई बार हमें Unknown नंबर से कॉल आते लेकिन हमें उस कॉलर के बारे में कुछ भी मालूम ही नहीं होता की कॉलर कोण है और वो कहा से है ?लेकिन इस Site / App के जरिये हम जान सकते है की कॉलर कोण है तथा कॉलर कहा से है।
TrueCaller द्वारे इतनी अच्छी सेवा मिलने के बाद भी हमें कुछ परेशानीयो की वजह से अपना मोबाइल नंबर TrueCaller लिस्ट से हटाना पड़ता है।
.
परेशानी की वजह
कभी कभी TrueCaller हमारा नाम ग़लत मोबाइल नंबर के साथ जोड़ लेता है, जैसे एक-दो बार हम किसी को कॉल करने के लिए उस नंबर का प्रयोग करते है या फिर उस नंबर से Facebook या WhatsApp अकाउंट बनाते है Etc. लेकिन इसके लिए TrueCaller को दोष देना ग़लत है। क्योकि वह एक सॉफ्टवेअर है जो Caller information collect करता है। फिर भी अगर हम चाहे तो इस मुसीबत से छुटकारा पा सकते है। आइए आगे पढ़ते है इस बारे मे…
अपने मोबाइल नंबर को TrueCaller List से कैसे निकाले
Step Follow करे।
1) सबसे पहले हमे TrueCaller की साइट पर जाना होगा।
http://www.truecaller.com/unlist इस लिंक पर क्लिक करे।
2) इसके बाद Unlist मोबाइल नंबर वाला पेज खुलेगा जिसमे कुछ विकल्प भी होंगे।
3) अब यहाँ पर हमे अपनी Country चूनना है और अपना मोबाइल नंबर डालना है जिसको हम TrueCaller लिस्ट से हटाना चाहते है।
3) फिर Captcha डालिए या सिलेक्ट कीजिये और नीचे दी गई Unlist बटन पर क्लिक कीजिये।
5) अब हमारी प्रक्रिया पूरी हो गई अपना नंबर TrueCaller लिस्ट से हटाने की।
अब हमारा मोबाइल नंबर अगले 24 घंटे मे TrueCaller के डेटाबेस से हटा दिया जायेगा। और जब भी कोई हमारा नंबर Seaech करने की कोसिस करेगा तो उसको “No Result” ही मिलेगा।
दोस्तों इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा लोगो तक शेअर कीजिये ताकि इस आर्टिकल जी जानकारी सबको मिल सके। और अगर इस आर्टिकल संबंधी आप कोई बहुमूल्य राय देना चाहते है तो आप निचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके हमें जरूर बताये।
.
Health Tips Related article
नही हटे रहा है कई बार देखें लिया है लेकिन वही नाम आ रहा है आप हटा सकते हो क्या
अभी यह तरिका काम नहीं कर रहा है.. शायद कुछ अपडेट हो गया है..