बिना लिखित परीक्षा के SBI में नौकरी पाए, SBI में हो रही है सीधी भर्ती, 80 लाख का पैकेज दे रहा है एसबीआई, बिना परीक्षा नौकरी दे रहा है SBI, आगे पढ़े पूरी जानकारी.
बिना लिखित परीक्षा के SBI में नौकरी पाए, पढ़े पूरी जानकारी
भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India)
ब्रिटिश कालीन समय में 2 जून 1806 को कलकत्ता में ‘बैंक ऑफ़ कलकत्ता’ की स्थापना आर्थिक लेनदेन के लिए की गई थी. जिसके परिणामस्वरूप 1 जुलाई 1955 को भारतीय स्टेट बैंक की स्थापना हुई थी. आज भारत में अधिकांश वित्तीय लेनदेन भारतीय स्टेट बैंक द्वारा किए जाते हैं. हम इस बैंक को आर्थिक व्यवहार के मामले में बहुत सुरक्षित मानते हैं.
बिना लिखित परीक्षा के SBI में नौकरी पाए, पैकेज 80 लाख का
भारतीय स्टेट बैंक भर्ती 2019 के अनुसार, उम्मीदवारों को नौकरी के लिए चुना जा रहा है. जिसमें स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के हेड रिलेशनशिप मैनेजर और अन्य पदों की भर्ती की जा रही है. जानकारी के अनुसार, उम्मीदवारों का चयन शॉर्टलिस्ट और इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा. इसमें कुल 579 पदों के लिए आवेदन किए जा रहे हैं. आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 जून 2019 को रात 12 बजे तक है.
आवेदन की तिथि (Application date)
- ऑनलाइन आवेदन 23 मई 2019 से करने शुरू हो गये है.
- ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 12 जून 2019 तक है.
- इच्छुक उम्मीदवार https://www.sbi.co.in इस वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
आवेदन शुल्क (Application fee)
भारतीय स्टेट बैंक के भर्ती अधिसूचना (Recruitment notification) विज्ञापन के अनुसार, आवेदन शुल्क निम्नलिखित तरीके से तय की गई है, जो कि जाती/कास्ट के आधार पर निर्धारित की गई है-
- जनरल, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी के लिए-750 रूपये निर्धारित किया गया है.
- एससी, एसटी के लिए 125 रूपये निर्धारित किया गया है.
जानकारी के लिए आपको बता दें कि आवेदक परीक्षा शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड (Debit Card / Credit Card) और इंटरनेट बैंकिंग (Internet banking) के माध्यम से कर सकते हैं.
पदों की संख्या (Number of posts)
- स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ब्रांच हेड के लिए 1 पद शीर्ष है.
- केंद्रीय अनुसंधान के लिए 1 पद शीर्ष है.
- रिलेशनशिप मैनेजर (ई-वैल्थ), संबंध प्रबंधक (एनआरआई), तथा रिलेशनशिप मैनेजर (टीम लीडर) के लिए 486 पद शीर्ष है.
- रिलेशनशिप मैनेजर के लिए 20 पद शीर्ष है.
- ग्राहक संबंध कार्यकारी के लिए 66 पद शीर्ष है.
- आंचलिक प्रमुख बिक्री के लिए 1 पद शीर्ष है.
- केंद्रीय ऑपरेशन टीम सपोर्ट के लिए 3 पद शीर्ष है.
- अनुपालन अधिकारी के लिए 1 पद शीर्ष है.
- इस तरह भारतीय स्टेट बैंक कुल 579 पदों के लिए आवेदन मांग रहा है.
इंटरव्यू की तैयारी कैसे करें (How to prepare for interview)
भारतीय स्टेट बैंक द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार उम्मीदवारों को किसी भी लिखित परीक्षा का सामना करने की आवश्यकता नहीं है. इसमें उम्मीदवारों का सिलेक्शन शार्ट लिस्ट और पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर होगा, ऐसे में आवेदकों को पर्सनल इंटरव्यू के लिए तैयारी करना चाहिए.
सबसे पहले आपको संबंधित पद के लिए आवेदन करना चाहिए. आपको सिलेक्शन के समय तक इंटरव्यू की तैयारी करने के लिए काफी समय मिल जाएगा. इस समय को आप व्यर्थ न गवाएं, इसे इंटरव्यू की तैयारी के लिए लगाए.
इसके लिए जनरल नॉलेज की किताबें लगातार पढ़ते रहें. साथ ही करंट अफेयर्स को भी देखते रहें. निश्चित रूप से यह अभ्यास आपको व्यक्तिगत साक्षात्कार देने में बहुत फायदेमंद साबित होगा.
कई लोग इंटरव्यू के दौरान बहुत डरे हुए होते है और हड़बड़ी में कुछ भी बोल देते है, क्योंकि वे डर के कारण अपना मनोबल खो देते हैं. तो दोस्तों, ऐसा बिलकुल नहीं होना चाहिए. सबसे पहले आपको पूछे गए सवाल को अच्छे से समजना है उसके बाद उस सवाल का सही जवाब देना है.
नौकरी हेतु आयु सीमा (Job age limit)
भारतीय स्टेट बैंक भर्ती अधिसूचना के अनुसार नौकरी के लिए आवेदन करने वाले आवेदकों की आयु सीमा 20 वर्ष से 28 वर्ष तक रखी गई है. आयु सीमा में आरक्षण रखा गया है.
नौकरी से जुड़ी कुछ बातें (Some things related to the job)
- बता दें कि भारतीय स्टेट बैंक 80 लाख का पैकेज दे रहा है.
- बिना लिखित परीक्षा के उम्मीदवारों का चयन किया जा रहा है.
- भारतीय स्टेट बैंक कुल 579 पदों के लिए आवेदन मांग रहा है.
- आवेदन की तारीख 23 मई 2019 से 12 जून 2019 तक है.
- परीक्षा शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड या इंटरनेट बैंकिंग से कर सकते है.
- उम्मीदवारों का चयन शॉर्टलिस्ट और इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा.
- चयनित आवेदकों की पोस्टिंग भारत के किसी भी राज्य में की जा सकती है.
भारतीय स्टेट बैंक की उत्पत्ति कब और कैसे हुई? यह जानकारी भी आवेदको होनी चाहिए
ब्रिटिश कालीन भारत में आर्थिक लेन-देन के दृष्टिकोण से बैंक ऑफ़ कलकत्ता की स्थापना 2 जून, 1806 को हुई थी. तीन वर्ष बाद, इस बैंक को 2 जनवरी 1809 को बैंक ऑफ बंगाल के रूप में पुनर्गठित करने का विचार किया गया. उस समय का यह एक अनूठा बैंक था जिसे ब्रिटिश सरकार और बंगाल सरकार द्वारा साझा तरीके से चलाया जाता था. कुछ समय पश्चात बैंक ऑफ बॉम्बे और बैंक ऑफ मद्रास की स्थापना की गई.
28 जनवरी 1921 को इन तीन बैंकों को भारतीय रॉयल बैंक के रूप में विलय कर दिया गया. जिसे ब्रिटिश सरकार ने इंपीरियल बैंक ऑफ इंडिया का नाम दिया. उसके बाद सन 1941 में ब्रिटिश सरकार ने आर्थिक क्षेत्र में उन्नति के लिए बैंको का विस्तार शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र तक करने का विचार किया. तब केवल इंपीरियल बैंक ऑफ़ इंडिया का लेनदेन सिर्फ शहरो तक ही सिमित हुआ करता था.
इस उद्देश्य के साथ 1 जुलाई 1955 को इंपीरियल बैंक ऑफ इंडिया को “भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया” का नया नाम दिया गया और भारतीय स्टेट बैंक एक विशाल आर्थिक व्यव्हार करने वाली देश की सबसे बड़ी वित्तीय संस्था के रूप में आज कार्यरत है.
आपके द्वारा की गई परीक्षा की तैयारी व्यर्थ नहीं होगी
दोस्तों, सरकार द्वारा रोजगार के कई अवसर प्रदान किए जाते हैं. आपको हमेशा हर परीक्षा के लिए तैयार रहने की आवश्यकता है. ऐसे में यदि आप किसी परीक्षा के लिए पूर्व तैयारी करते हैं तो आपकी तैयारी व्यर्थ नहीं जाएगी. परीक्षा की पूर्व तैयारी से आपको आगे चलके लाभ मिल सकता है. पूर्व तैयारी से परीक्षा में सफलता मिलने की अधिक संभावनाएं होती हैं.
कई बार असफल होने के बाद ही सफलता मिलती है. यदि आप आसानी से सफलता पाते हैं, तो इसका महत्व समझ में नहीं आता है. इसलिए यह महत्वपूर्ण है कि यदि आप असफल होते हैं, तो आपको निराश नहीं होना चाहियें बल्कि प्रयास जारी रखना चाहिए. कहते है, असफलता हार नहीं बल्कि जीत की ओर जाने का एक जरिया है. बता दें कि असफलता का सामना लगभग उन सभी को करना पड़ता है जो लोग सफल होना चाहते है. बिना असफलता सामना किये शायद ही कोई सफल हो पाता है. पढ़े: असफलता से है सफलता: 35 प्रेरक स्टेटस
Author: Nevindra
यह भी जरुर पढ़े
- सिर्फ 5-10 हजार में शुरू करें ये बिजनेस हर महीने होगी मोटी कमाई
- आप काम की कर रहे है तलाश तों कम बजट में शुरू करे ये व्यापार
- अगर आपके पास पैसे नहीं रुकते, तो अपनाएं ये उपाय
- गुगल से जुड़े घर बैठे हजारों रुपये कमाए
- चींटियाँ Google से तेज़ और मनुष्यों से ज्यादा ताकतवर है
- हवा से पानी बनाने वाली मशीन के बारे में जाने
- सरकारी नौकरी आसानी से कैसे पाए, जाने यहां
- बगैर कुछ गिरवी रखे बैंक से लोन कैसे ले, जाने यहां
- निवेश के बिना ऐसे करें कमाई
- बरमूडा ट्राएंगल जो हवा से प्लेन जैसी चीजे गायब कर देता है
- सरकारी योजनाओं का लाभ उठाये और बेरोजगारी से मुक्त हो जाए
Tags: Job in SBI without written exam, Get a sbi job through interview, SBI jobs, Sbi Recruitment 2019 Vacancies.
सार मुजे भी sbi में नोकरी मिलसकती है kay
जी जरुर, अगर आपमें काबिलियत होगी तो आपको नौकरी जरुर मिलेगी.