abletricks01

आज हम इस लेख में जानेंगे की एंड्रॉयड मोबाइल को कैसे रुट किया जाता है। लेकिन उससे पहले हमें ये समज़ना जरुरी है की Root क्या है, इससे क्या होता है।

Root एक ऐसा सॉफ्टवेयर है जिससे डाउनलोड करने पर हम अपने एंड्राइड मोबाइल को अपने बस में कर सकते है। हम अपने मोबाइल को जैसा चाहे वैसा चला सकते है। एंड्राइड मोबाइल को Root करने से एंड्राइड मोबाइल की स्पीड तेज हो जाती है, मोबाइल की RAM, मेमोरी बढ़ा सकते है, बैटरी बैकअप बढ जाता है।मोबाइल में प्राइवेट एप्लीकेशन चला सकते है।
.
मोबाइल Root करने पर और भी बहोत कुछ कर सकते है जैसे – मोबाइल आडिओ-वीडियो, कैमरा, वीडियो रिकॉर्डर लटकर चलने की बीमारी दूर, रुट का मतलब साफ भाषा में कहा जाए तो आप अपने एंड्राइड मोबाइल पर जो कुछ भी करेंगे कोई भी एप्प्स चलाएंगे डेवलपर उसे ट्रैक नहीं कर पाएगा हमारा मोबाइल एक प्राइवेट मोबाइल हो जाता है।
.
.

Android Phone Ko Root Karne Se Pahle जाने कुछ बाते 

.

➛ अपने फ़ोन को Root करने से पहले बैटरी 50 % चार्ज अवश्य रखे।

.

➛ फ़ोन से सभी Important Data का बैकप बना के रख दे। ऑडियो -वीडियो फाइल्स, Contact, Photo, Sd card आदि।

.

➛ जब आप Rooting App डाउनलोड करेंगे तब कुछ warning msg आएंगे उन्हें Yes करना है।

.

➛ App इंस्टॉल के बाद Phone के सेटिंग में जाये >> Developer options >> USB Debugging को टिक मार्क करें।

.

.

Android Mobile Ko Kaise Root Kare : जाने स्टेप बाय स्टेप

.

एंड्रॉयड मोबाइल Root करने के लिए इंटरनेट पर बहुत सारे एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर है। लेकिन हम Kingroot App से अपना एंड्रॉयड मोबाइल कैसे Root करते है यह जानते है।

.

Follow Step :

 

➛ सबसे पहले अपने मोबाइल में यहाँ से KingRoot Apk इंस्टॉल करें।

.

➛ अब उसे ओपन करें और Start Root विकल्प पर क्लिक करें।

.

➛ अब आपका फ़ोन Root होना सुरु हो जायेगा। इस बिच आपका अपने आप रीस्टार्ट  सकता है, इसलिए चिंता करने की कोई जरुरत नहीं है। यह बस एक Rooting Process है।

.

➛ अब कुछ मिनट इन्तजार करें आपका फ़ोन Root हो जायेगा।

 

Screenshot 53

 

 

 

 

 

 

 

 

 

अब आपका फ़ोन Successfully Root हो चूका है, अब आप देख सकते है कितना फर्क आया है फ़ोन में। अब आप जरुरी एप्प इनस्टॉल कर सकते है।

.

दोस्तों यदि यह लेख अच्छा लगे तो इस लेख को अधिक से अधिक लोगो तक शेयर करें तथा इस लेख सबंधी किसी का कोई भी सवाल है तो वह हमें कमेंट करके पूछ सकते है।

 

.

4 thoughts on “एंड्राइड मोबाइल को Root कैसे करें | Android Mobile Ko Root Karne Ka Trick”
  1. Mobile Root Karne ka bahut aasan tarika aapne share kiya hai. Thanks

  2. DEEPAK SHARMA says:

    SAMSUNG J2 MOBILE KO KESE ROOT KARE

  3. Youtube इसके लिए कई वीडियोज है, आप उन्हें देखकर ROOT कर सकते है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *