रोजगार के विविध अवसर, हमारे पास काम करने के लिए बहुत कुछ है, तब भी हम बेरोजगार हैं. दोस्तों हमें कभी भी रोजगार के अवसर नहीं छोड़ने चाहिए. आइये इसके बारे में थोड़ा जानते है.

रोजगार के विविध अवसर - Job opportunities

हमें अपने परिवार की रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा करना है. दैनिक पारिवारिक जरूरतों को पूरा करने के लिए रोजगार होना जरूरी है. व्यक्ति को कुछ तो काम करना होगा. कूछ लोग रोजगार की खोज मे काफी उमर गंंवा बैठते है. तो कूछ लोग सही समय पर रोजगार का नियोजन कर अपना जीवन यापन कर लेते है. आईये जानते किस प्रकार से हम रोजगार पा सकते है, जिसके के लिए बहुत अधिक शिक्षा की आवश्यकता नहीं है. हम अपनी प्रतिभा से भी रोजगार पा सकते है.

आयटीआय का कोर्स – 

दोस्तोंं आयटीआय का कोर्स काफी कम समय का होता है. आप इसमे टूल अंड डाई मेकर का कोर्स किजीयेंं, इस कोर्स मे आपको औजार और डाई बनानी होती है, साथ ही उनकी रिपेरिंग भी सिखाई जाती है. यह कोर्स करने के बाद आप अपना खुद का वर्कशॉप खोल सकते है. जहाँँ आप रिपेरिंग और मँँन्यूफँक्चरिंग का छोटा सा युनिट खोल सकते है.

इसमे आप किसी बडी कंपनी से काॅन्ट्रक्ट के आधार पर रिपेरिंग का काम कर सकते है. अगर आप वर्कशॉप नहीं खोल सकते है तब भी आप किसी अच्छी कंपनी मे काम कर सकते है. इस कोर्स के बाद कोई भी कंपनी आपको कम से कम दस हजार की तन्खाह देती है.

रेफ्रिजरेशन मैकेनिक –

इस कोर्स मे रेफ्रीजेरेसन और एसी को रिपेअर करना सिखाते है. प्रवेश के लिये शैक्षणिक योग्यता कम से कम दसवी पास की होती है. आज रेफ्रिजरेटर का उपयोग बढ़ गया है. सब्जी से लेकर मेडीसीन तक रेफ्रीजेरेट करना होता है. बाजार के ४० प्रतिशत प्रोडक्ट एैसे है जो बिना रेफ्रीजेरेसन के खराब हो जाते है. आज वेयर हाउस से लेकर कार मे भी रेफ्रीजेरेसन सिस्टीम का इस्तमाल किया जाता है. दोस्तोंं रेफ्रीजेरेसन और एसी मेकानिक का कोर्स करने से आप काफी बडी सफलता प्राप्त कर सकते है. इसमें आपकी आय अधिक होगी.

एसी रेपेअरिंग 

एसी की अगर हम बात करें तो आज बेडरूम से लेकर कार और कार से लेकर ऑफिस तक में AC का इस्तेमाल किया जाता है. ज्यादातर जगहों पर एसी का इस्तेमाल किया जाता है. एसी का मेन्टनन्स भी करना होता है. दोस्तोंं एसी रीपेरिंग यह भी काफी अच्छा काम है. इसमे आपकी आय का स्रोत अधिक होगा.

दोस्तोंं बगैर रोजगार के आप जीवन में कुछ भी नही कर सकते. ना ही आप परिवार पाल सकते है. ना ही किसी वस्तु को खरीद सकते है, बगैर पैसोंं के जिन्दगी व्यर्थ है. सारी जरूरत की चीजेंं हम सिर्फ और सिर्फ पैसोंं से ही खरीद सकते है.

अब देर न करें, जो भी काम आपके हाथ में है, उसे शुरू करें. आप अपने हुनर से पैसा कमा सकते है, दुनिया इतनी बड़ी है की कोई भी काम असंभव नहीं है. आज हमारे बाजार मे हर चीज की डिमांड है. रोजगार के विविध अवसर है.

Author: Nevindra

यह भी जरुर पढ़े

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *