RAW Selection Process in Hindi, RAW Bharti me Selection Kaise hota hai Jane Hindi me, रॉ में चयन कैसे होता है? रक्षा क्षेत्र या सिविल सेवा से RAW में कैसे जाए? यदि आप इसके बारे में जानकारी चाहते है तो इस लेख को अंत तक जरुर पढ़े
रॉ में चयन कैसे होता है? (RAW Selection Process in Hindi)
जो उम्मीदवार रॉ में नौकरी पाना चाहते है उनका रॉ में चयन कैसे होता है? (RAW Selection Process in Hindi) रॉ सिलेक्शन प्रोसेस इन हिंदी, जो उम्मीदवार भारतीय रक्षा क्षेत्र और भारतीय सिविल सेवा कार्यरत है वे रॉ में कैसे जा सकते है? रॉ की भर्ती एवं चयन प्रक्रिया की जानकारी तथा रॉ में नौकरी पाने के लिए क्या करे? इससे जुड़े सभी सवालो के जवाब के लिए इस लेख को अंत तक जरुर पढ़े.
रॉ क्या है और इसके कार्य क्या है? (What is RAW? And what is its works?)
- Raw Full Form: Research and Analysis Wing
रॉ (RAW) भारत का सबसे गोपनीय खुफिया विभाग है. रॉ का फुल फॉर्म है- रिसर्च एंड एनालिसिस विंग. जिसका काम भारत के हितों की रक्षा करना है. यह इतना गोपनीय विभाग है कि किसी को भी इनके कार्यों के बारे में जानकारी नहीं होती है, यहां तक कि रॉ में नौकरी करने वालों के परिवार वालों को भी इनके कार्यों के बारे में जानकारी नहीं होती है.
यह एजेंसी भारत के बाहरी खुफिया जासूसी मामलों को देखती है. आईबी/ सीबीआई जहां देश के आंतरिक मामलों को सुलझाने में मदद करती हैं वहीं रॉ भारत के बाहरी मामलों को सुलझाती हैं. और इसने आज तक कई आतंकी हमलों को नाकाम किया है.
रॉ का गठन 1962 के भारत-चीन युद्ध और 1965 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के बाद किया गया. रॉ का गठन अमेरिकी खुफिया एजेंसी सीआईए की तर्ज पर ही किया गया है. इसके ऑफिसर्स को अमेरिका, यूके और इजरायल में ट्रेनिंग दी जाती है.
वर्तमान में रॉ का मुख्य कार्यालय राजधानी दिल्ली में स्थित है और इसकी मदद करने के लिए कुछ अन्य महत्वपूर्ण संस्थाएं इसके अधीन काम करती हैं. रॉ एजेंसी देश के लिए कई अहम कार्यों में अपना योगदान देती, जिसके बारे में जानकारी नीचे दी गई है.
रॉ के कार्य क्या है? (Information about Raw’s works)
- गुप्त रूप से जांच-पड़ताल करना.
- गुप्त तरीके से देश के लिए आवश्यक कार्य को पूरा करना.
- देश के दुश्मनों को गुप्त तरीकों से खत्म करना.
- गुप्त तरीकों से भारतीय सेना की सहायता करना.
- देश और भारतीय सेना को गुप्त तरीकों से राष्ट्रद्रोहियों की चाल के बारे में सचेत करना.
- गुप्त तरीकों से गुप्त खुफिया एजेंसियों की सहायता करना.
इसके अलावा भी रॉ कई तरह के कार्य करता है, जिसके बारे में किसी को मालुम नहीं, क्योंकि यह खुफियां एजेंन्सी अपनी सीधी रिपोर्ट प्रधानमंत्री को भेजती है.
रॉ की नौकरी के बारे में जरुरी बातें (Important things about RAW jobs)
- जो लोग अपना नाम कमाना चाहते हैं उनके लिए ये फील्ड नहीं है, क्योंकि यहां ऐेसे लोगों की जरूरत होती है, जो अपनी पहचान छिपाकर रखें. क्योंकि ये पूरी तरह से गोपनीय और खुफिया कार्य है.
- जिनकी अंग्रेजी कमजोर है, वे इस फील्ड के लिए नहीं है, क्योंकि किसी भी समय एक रॉ एजेंट को विदेश जाना पड़ सकता है.
- रॉ में वही लोग नौकरी पा सकते है जो भारत के किसी भी रक्षा क्षेत्र या भारतीय सिविल सेवा विभाग में नौकरी कर रहे है, क्योंकि रॉ में शामिल होने के लिए कोई डायरेक्ट भर्ती नहीं होती है.
- जानकारी के मुताबिक, रॉ की नौकरी कोई परमानेंट नौकरी नहीं है, लेकिन इसके एजेंटो को हर महीने 80 हजार से 1 लाख 30 हजार तक वेतन मिलता है.
- अगर आप रॉ में शामिल होना चाहते है तो आपको यह बात किसी को बताना नहीं चाहिए कि आप रॉ में शामिल होना चाहते है, आपका सपना एक राज होना चाहिए.
रॉ में कैसे जाए? कैसे नौकरी पाए? (How to go to Raw? How to get a job in Raw?)
जानकारी के लिए आपको बता दें कि रॉ में शामिल होने के लिए कोई डायरेक्ट भर्ती या परीक्षा नहीं होती है. मतलब, अगर आप अभी किसी रक्षा क्षेत्र (Defense Sector) या भारतीय सिविल सेवा विभाग (Indian Civil Service Department) में नौकरी नहीं कर रहे है तो आप रॉ में शामिल नहीं हो सकते है.
रॉ में केवल वहीँ लोग शामिल हो सकते है जो पहले से रक्षा क्षेत्र या भारतीय सिविल सेवा विभाग में शामिल होकर देश सेवा में अपना योगदान दे रहे है. अगर आप भी रॉ ज्वाइन (Raw join) करना चाहते है तो आपको पहले भारतीय रक्षा क्षेत्र या भारतीय सिविल सेवा विभाग में शामिल होना होगा, उसके बाद ही आप रॉ में जाने के लिए पात्र हो सकते है, अन्यथा नहीं.
हालांकि कुछ विशेष गुण और कौशलधारी युवाओं को रॉ में सीधे नौकरी मिल सकती है, जिसके लिए युवाओं को कंप्यूटर हैकिंग, स्पेशल वर्क स्किल्स और इंटरनेट स्पीड एंड अनस्टार्टिंग आदि में महारथ हासिल होनी चाहिए.
अगर आप रॉ में नौकरी के लिए आवेदन करना चाहते है तो आपको बता दें कि रॉ की कोई अधिकारिक वेबसाइट नहीं है. आप केवल निम्नलिखित रक्षा क्षेत्र या भारतीय सिविल सेवा के सेवाओ के तहत ही रॉ में नौकरी प्राप्त कर सकते है.
- एयरफोर्स से रॉ में जा सकते है-
- आर्मी से रॉ में जा सकते है-
- नेवी से रॉ में जा सकते है-
- आईबी से रॉ में जा सकते है-
- सीबीआई से रॉ में जा सकते है-
- सीआईडी से रॉ में जा सकते है-
- आईपीएस से रॉ में जा सकते है-
- आईएएस से रॉ में जा सकते है-
- आईएफएस से रॉ में जा सकते है-
रक्षा क्षेत्र या सिविल सेवा से रॉ में कैसे जाए? (RAW Selection Process in Hindi)
यदि आप भारतीय रक्षा क्षेत्र (Indian Defense Sector) या भारतीय सिविल सेवा (Indian Civil Service) विभाग में नौकरी कर रहे है और आप रॉ में शामिल होना चाहते है तो जानकारी के लिए आपको बता दें कि आपको उस भाग में कुछ वर्ष नौकरी करनी चाहिए. उस विभाग में अच्छा अनुभव प्राप्त करने के बाद आपको रॉ के लिए इंटरव्यू देना होगा. उस इंटरव्यू में सफल होने के बाद आप रॉ विभाग के लिए पात्र माने जायेंगे. उसके बाद आपको कठीन प्रशिक्षण से गुजरना पड़ता है, ताकि आप रॉ के लिए परफेक्ट हो सकें.
जानकारी के लिए आपको बता दें कि रॉ ज्वाइन (Raw join) करने वाले अधिकतर ऑफिसर्स पुलिस विभाग या इंटेलिजेंस ब्यूरो के उच्च पदों पर रह चुके होते हैं. जिसमें आईपीएस, सीबीआई, आईएफएस, आर्मी, नेवी, एयरफोर्स या आईएएस ऑफिसर्स शामिल होते हैं. अब आप रॉ की चयन प्रक्रिया (RAW Selection Process in Hindi) के बारे में जान चुके होंगे. आइये अब रॉ के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए इसके बारे में जानते है.
रॉ के लिए आवश्यक योग्यता (Raw Qualification Required)
- जो उम्मीदवार रॉ में शामिल होना चाहता है वो भारत का नागरिक होना चाहिए.
- उम्मीदवार शारीरिक और मानसिक रूप से पूरी तरह फिट होना चाहिए.
- उसे किसी भी तरह की नशे की आदत नहीं होनी चाहिए.
- उसे कंप्यूटर और अंग्रेजी भाषा का अच्छा ज्ञान होना चाहिए.
- शिक्षा- मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक/स्नातकोत्तर डिग्री धारक होना चाहिए.
- उम्मीदवार का किसी भी प्रकार का कोई भी आपराधिक रिकॉर्ड नहीं होना चाहिए.
अंतिम शब्द “RAW Selection Process in Hindi” के बारे में
दोस्तों, इस लेख में हमने, “RAW Selection Process in Hindi” इसके बारे में जानकारी दी है. हमें पूरी उम्मीद है कि रॉ में चयन कैसे होता है? यह लेख बहुत से छात्रो के लिए उपयोगी साबित होगा. इसके अलावा यदि किसी का इस लेख से सबंधित कोई भी सुझाव या सवाल है तो वे हमें कमेंट करके पूछ सकते है.
यह लेख भी पढ़े – Related to RAW Selection Process in Hindi
- नौकरी चाहिए तो इन बातों का रखें ध्यान
- इंडियन नेवी ज्वाइन कैसे करे
- हार्डवेयर इंजीनियर कैसे बने
- लॉ में करियर कैसे बनाये
- इंटरव्यू के लिए कैसे करे तैयारी
- एग्रीकल्चर में करियर कैसे बनाये
- आईटी इंजीनियर कैसे बने
- मर्चेंट नेवी में नौकरी कैसे पाए
- सरकारी इंजीनियर कैसे बने
- किसानों को मिलेंगे 50 हजार रुपये
- वायुसेना (Air force) में पायलट कैसे बने
RAW Selection Process in Hindi RAW Selection Process in Hindi RAW Selection Process in Hindi RAW Selection Process in Hindi RAW Selection Process in Hindi
sir jab se maine “tiger jinda hai” movie dekha hai, tab se maine than liya hai ki main raw agent hi banunga. thanks for post this article. mera ek sawal hai mai ips ke liye taiyari kar raha hu to kya ips se raw me jana thik hai ya koi dusra way use karnaa chahiye.
Raw में जाने के लिए IPS ही सबसे बेस्ट आप्शन है.
Thanks Brother.
Best of luck.