Ration card kya hai? Ration card ke prakar aur iska upyog, kaise banaye rashan card, mistake correction kaise kare? all details in Hindi.
जाने- राशन कार्ड क्या है? राशन कार्ड के प्रकार और इसका उपयोग
राशन कार्ड गरीबों को पहचान उपलब्ध कराने के सबूत और सरकार डेटाबेस के साथ एक कनेक्शन के लिए एक महत्वपूर्ण निर्वाह उपकरण है. राशन कार्ड भारत के सभी राज्यों में प्रचलित है, इस कार्ड का उपयोग आईडी प्रूफ के लिए भी किया जाता है. यह एक जरुरी दस्तावेज है, कोई भी इसे बना सकता है और इसका उपयोग कर सकता है.
वर्तमान में, Ration card important documents में से एक है. जो Subsidy rate पर सरकार द्वारा दिए जाने वाले खाद्य पदार्थ जिसमे गेहू, चावल, शक्कर तथा एलपीजी, केरोसेन खारिदने के लिए लोगों को दिया जाता है. जानकारी के लिए आपको बता दें कि राशन कार्ड तीन प्रकार के होते हैं, जो निम्नलिखित है.
- अंत्योदय (Antyodaya) कार्ड
- बीपीएल (BPL) कार्ड
- एपीएल (APL) कार्ड
इन तीनो कार्ड में से अलग-अलग परिवारों को अलग-अलग कार्ड दिए जाते हैं. कहने का मतलब- ये कार्ड परिवारों की आर्थिक स्थिति के अनुसार दिए जाते हैं.
- अंत्योदय कार्ड- गरीबो से भी गरीब परिवारों को ही दिया जाता है.
- बीपीएल कार्ड- गरीबी रेखा से नीचे के परिवारों को दिया जाता है
- एपीएल कार्ड- गरीबी रेखा से ऊपर के परिवारों को दिया जाता है.
इन अलग अलग कार्ड धारको को अलग अलग रेट में सरकार की तरफ से अनाज और इधन दिया जाता है. अनाज और इंधन वाटप करने के लिए हर गाव में एक राशन दूकान शुरू की गई है. हर महीने उस दूकान से कार्ड धारक कम रेट में राशन खरीदी कर सकते है.
दस्तावेज होने की वजह से राशन कार्ड का उपयोग
- राशन दुकान से खाद्य पदार्थ जिसमे गेहू, चावल, शक्कर तथा एलपीजी, केरोसेन खारिदने के लिए
- बैंक अकाउंट खोलने के लिए
- मतदान कार्ड बनाने के लिए
- पासपोर्ट बनाने के लिए
- ड्राइविंग लाइसेंस के लिए
- स्कूल-कॉलेजो में
- कोर्ट-कचेहरी में
- LPG कनेक्शन के लिए
- सरकारी और निजी कार्यालयों में
- Life Insurance निकालने के लिए
- मोबाइल सिम कार्ड खरीदने के लिए
Tags: Ration card kya hai? Ration card ke prakar aur iska upyog, kaise banaye rashan card, mistake correction kaise kare? all details in Hindi.