RAS Officer Kaise Bane..आरएएस अधिकारी बनने के लिए क्या करे
नमस्कार दोस्तों, Abletricks Com में आपका स्वागत है. आज हम इस लेख में RAS Officer Kaise Bane, आरएएस अधिकारी बनने के लिए क्या करे, इसके लिए क्या योग्यता होनी चाहिए, इसके बारे में जानने वाले है.
दोस्तों हमने पिछले लेख में IAS, IPS, IFS, IRS ऑफिसर कैसे बनते है, यह जाना है. उसी तरह इस लेख में हम आपको बताएँगे कि, RAS Officer कैसे बन सकते है, आरएएस अधिकारी बनने के लिए उम्मीदवार कितना पढ़ा-लिखा होना चाहिए, How to become an RAS Officer, What to do to become an RAS Officer? इन हिंदी.
आरएएस क्या है..आरएएस अधिकारी कैसे बने (What is RAS, How to become a RAS officer)
दोस्तों, RAS यानी “राजस्थान प्रशासनिक सेवा” है. जिसे अंग्रेजी में Rajasthan Administrative Service कहा जाता है. IAS की तरह राजस्थान में RAS एक सन्माननीय पद है, आईएएस की तरह ही इस पद पर विराजमान उम्मीदवार के पास कई पॉवर होते है.
लेकिन इस पद पर विराजमान होना इतना आसान नहीं है, जानकारी के लिए आपको बता दूँ कि- RPSC (Rajasthan Public Service Commission) परीक्षा पास होने के बाद, घोषित उम्मीदवार का चयन RAS Officer पद पर किया जाता है.
राजस्थान की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है, RAS परीक्षा. इस परीक्षा का आयोजन Rajasthan Public Service Commission द्वारा साल एक बार किया जाता है. इस परीक्षा में पास होने के लिए इस परीक्षा की परफेक्ट तैयारी करना आवश्यक है.
क्योंकि RAS officer बनने के लिए हर साल कई हजारों की संख्या में आवेदन किये जाते है, और कई हजारों लोग परीक्षा में बैठते है. जिसमे से केवल सबसे अच्छे अंक हासिल करने वालों को ही इस पद के लिए चुना जाता है.
माना कि RAS officer की Post पाना कोई आसान काम नहीं है, पर यह नामुमकिन भी नहीं है, क्योंकि आज तक कई सारे लोग RAS exam pass करके RAS officer की Post प्राप्त कर चुके है.
यदि आप RAS के लिए परफेक्ट तैयारी करते है, तो यकीनन आप आप भी RAS exam pass करके RAS officer की Post प्राप्त कर सकते है और RAS officer बन सकते है. इस लेख में आगे हम RAS exam की तैयारी कैसे करे, इसके बारे में भी जानेंगे. लेकिन उससे पहले आरएएस अधिकारी बनने के लिए क्या आवश्यक योग्यता होनी चाहिए, इसके बारे में जानते है.
आरएएस ऑफिसर के लिए शैक्षिक योग्यता (Educational Qualification for RAS officer)
RAS की परीक्षा में भाग लेने के लिए या RAS officer बनने के लिए उम्मीदवार का किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम से Graduation होना जरुरी है. जैसे- बीए, बीकॉम या बीएससी या अन्य डिग्री कोर्स.
आरएएस ऑफिसर के लिए आयु सीमा (Age limit for RAS officer)
RAS officer बनने के लिए या RAS परीक्षा में बैठने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष व अधितम 40 वर्ष तक ही होनी चाहिए. इसके अलावा आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु में कुछ वर्षों की छुट दी गई है.
आरएएस परीक्षा कैसे होती है (RAS Exams pattern)
RAS officer बनने के लिए उम्मीदवार को 2 परिक्षाए और एक इंटरव्यू में पास होना होता है. Preliminary exam और Main exam, उसके बाद Interview. जो उम्मीदवार यह दोनों परिक्षाए अच्छे अंकों के साथ पास होते है, उन्हें इंटरव्यू के बुलाया जाता है. और जो उम्मीदवार इंटरव्यू पास होते है, उन्हें ही RAS officer post पर नियुक्त किया जाता है.
जानकारी के लिए आपको बता दूँ कि- Preliminary exam में Objective type के प्रश्न पूछे जाते है. जिसमे कुल 200 प्रश्न पूछे जाते है, और हर प्रश्न के लिए 1 अंक दिया जाता है, यानी यह Exam कुल 200 अंको की होती है. जो उम्मीदवार इस Exam में टॉप करते है, उन्हें Main exam में बैठने का मौक़ा मिलता है.
जानकारी के लिए आपको बता दूँ कि- Main exam में 200-200 अंको के कुल चार पेपर होते है, यानी यह Exam कुल 800 अंको की होती है, जो उम्मीदवार इस Exam में टॉप करते है, उन्हें ही Interview के लिए बुलाया जाता है, और जो उम्मीदवार Main exam और Interview में अच्छे अंक हासिल करते है, उन्हें ही RAS officer post पर नियुक्त किया जाता है.
RAS officer salary details in Hindi
एक IAS की तरह की तरह राजस्थान में RAS एक प्रतिष्ठित पद है. इस पद पर विराजमान पदाधिकारी को काफी अच्छी Salary और Facilities प्रदान की जाती है. जानकारी के अनुसार एक RAS officer को Entry level grade pay Rs. 5400 और मूल वेतन Rs. 21000 तक मिलता है. इसके अनुसार DA, HRA आदि मिलाकर कुल वेतन 52000 रुपये तक बनता है.
- यह पढ़े –
RAS exam की तैयारी कैसे करे - Top RAS Coaching Centers
Words- RAS Kya Hai, Kaise Bane RAS officer, RAS Kaise Bane In Hindi, RAS Officer Details in Hindi, आरएएस अफसर कैसे बने, आरएएस अधिकारी बनने के लिए क्या करे, इन हिंदी.
दोस्तों “RAS Kya Hai? RAS officer Kaise Bane? आरएएस अफसर बनने के लिए क्या करे? यदि यह जानकारी उपयोगी लगे, तो इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा लोगो तक शेयर करे तथा इस लेख संबंधी अगर किसी का कोई भी सुझाव या सवाल है, तो वो हमें कमेंट कर के पूछ सकते है.
Har sal aati hai.
Sir mene 12 class ke paper deya h mughe eske baad Kya karna chaye jsse Mera career ban ske lpg sir jbaab de
अब आपको अपना ग्रेजुएशन पूरा करना होगा..
SIR mene 12th 81% Arts se pass kiya h . sir kya me non collage B.A. ke sath RAS ki coching join kr skta hu .jisse B.A. ke sath sath meri teyari bhi strong ho jayegi.
PLZ sir help me
1. इसकी अधिक जानकारी आपको कोचिंग सेंटर से ही मिल जायेगी क्योंकि कुछ कुछ कोचिंग सेंटर के भी कुछ नियम होते है.. 12th के बाद Admission लेते है या नहीं आपको ही कन्फर्म करना होगा.
2. अगर आपको जॉइनिंग नहीं मिले तो भी आप घर पर इसकी तैयारी कर सकते हो..
sir m janna chahati hu ki mene isi sal BA final pas ki h abhi degree to mere pas h nhi degree hona compulsory h kya abhi .or sir RAS ke liye subject choose krne padte h kya kisi ek subject se krte h ya fir kaiyo se aap plzz meri help kre plzzz sir
Anjali जी डिग्री की आवश्यकता नहीं है. किसी भी विषय से ग्रेजुशन पूरा कर आप RAS परीक्षा के लिए अप्लाई कर सकती है.
Kya ras ke exam me maths aati hai kya ?
हां.. maths से रिलेटेड कुछ प्रश्न होते है.
Sir maine bca किया है क्या मैं ras ka exam de sakta hu
हां दे सकते हो..
सर मेने B.A.1st किया है या मैं आर ए अस कि तैयारी कर सकता हु answer pleage give me.
हां तैयारी शुरू कर सकते है, लेकिन इसके लिए आवेदन आप ग्रेजुएशन के बाद ही कर सकते है.
R.a.s banne ke liye konse subject best or better hai
आर्ट, कॉमर्स, सायंस तीनो ही बेस्ट है. अगर आप सायंस फील्ड से है तो bsc कर सकते है.
पहले preliminary exam होती है, उसके बाद main exam होती है..
B.scb.ed waale de sakate he
हां BSC वाले दे सकते है.
Ras ki training kitne months ki ho ti hai
Sir mene graduation kr li h Ras me graduation ke kitne present chaiye
Ans.send me please
RAS में ऐसी कोई शर्त नहीं है, सिर्फ Graduation जरुरी है.
My my academic qualification is not good.. i have bsc with only 50% marks.. since 2016 I have realiazed and preparing it seriously.. but my confidence always goes down when I think how will I face this low marks stigma in front of Interview panel.. 🙁 but I am genuine student now and seriously preparing this exam..
पंकज जी.. आपको पूरे आत्मविश्वास के साथ इस परीक्षा की तैयारी करनी चाहिए. यदि आप यह परीक्षा अच्छे अंको से पास कर लेते है तो आपके पास्ट को अनदेखा कर दिया जाएगा, वैसे भी इस परीक्षा के लिए उम्मीदवार सिर्फ ग्रेजुएट होना चाहिए, अंकों की ऐसी कोई शर्त नहीं है.. इसलिए आप बिंदास आगे बढे. Best of luck.
Sir kya Ras exam ke baad training hoti h or kya is me medical hota h to kese hota h…
हां मेडिकल और ट्रेनिंग भी होता है.
Sir RAS me physical requirement Haight होती h please btaae sir
I think it does not need height
Sir me ptet kar rha hu me RAS ka exam de Santa hu kya
Please ans… me
जिनका ग्रेजुएशन पूरा हुआ हो, वो ये एग्जाम दे सकते है.
Sir pre pass Karne ke baad main exam ke liye koi subject choose Karne hote hai ya questions Kisi bhi subject se hote hai ..pl reply sir
सवाल RAS से जुड़े और जनरल सब्जेक्ट में से होते है.
ras training duration: I think, 12 to 18 month
Meri b a final year m % only 44.64 hi h kya m ras k liy apply kr skti hu piz help me sir
इसमें सिर्फ पासिंग मार्क की आवश्यकता होती है. आप अप्लाई कर सकते हो.
sir, ras mains exam me sub. choose krne hote h kya alg alg field se ya fhir sabhi students ka ppr pre ki trh same hota h???? plzz ans.
Ha, choose kar sakte hai. mai bhi ras ki preparation kar raha hu.
Sir m bsc 2nd year me hu
To m janna chati hu ki kya koi graduation ke just bad ras bana ho ..plz sir batae
BSC पूरी होने के बाद आपको नौकरी के लिए अप्लाई करना होगा. इसके नोटीफिकेशन हर साल अप्रैल में आ जाते है.
Dear Sir
Kya RAS ka exam other state vale de sakte hai, mai MP se belong karti hu mera graduation bhi compete hai.
Kya mai RAS ke liai eligible hu?????
Plz plz plz answer me
यह केवल राजस्थान स्टेट के लिए है.
Sir me ba. bed 4 years kr ra hu ye karne ke bad me R . A. S ka exam de skta hu
हां दे सकते है.
Vmou kota open se graduate ras ka exam de sakte he
जीं हां, यदि आपका कॉलेज UGC स्वीकृत है तो..
Sir bsc nursing ras ke liye best hai kya
हां, BSC nursing के बाद RAS के लिए apply कर सकते है.
RAS mains ke 4 paper me pass hona padta he Kya .
RAS Mains – 4 Papers – Theory/Descriptive – 800 Marks Total
.
हां पास करना पड़ता है.
Sir
Meri final year hone par meri age 19 hogi… Too m ras ke liye apply Kab Kar skti hun??
नहीं, 21 वर्ष से पहले अप्लाई नहीं कर सकते है.
Sir Mera janam Rajasthan me hua h .or gratutation Pune me hua h kiya me ras ki exam de Sakta Hu kiya.document Kiya late h
हां जी आप अप्लाई कर सकते है. RAS NOTIFICATION में डाक्यूमेंट्स की सारी मिल जायेगी.
सर में बाबू , सर मेरे 10 क्लास में 36.33 नंबर है क्या में फॉर्म अप्लाई कर सकता हूं
जीं हां, लेकिन इसके लिए उम्मीदवार Graduation पास होना चाहिए.
Sir Meri age 35 ho gai h or ager ab mera rpsc me selection ho to Mujhe ras/ rps/ RTS ki post mil payegi (main general category Se hu) ya Phir Mujhe Kon Kon si post 35 ke bad mil payegi .please help me Sir…
हां मिल जायेगी, RAS notification 2020 के अनुसार आयुसीमा 21 वर्ष से 40 वर्ष तक है.
Ras ki pre or main exam ka sllybuse kya hota h
जल्द ही हम इसके बारे में एक लेख प्रकशित करेंगे.
Govt job (patwari) job walo ko chhut milti h kya
आयु में छुट मिलती है.
Dear sir
Ras karne ki liye me hindi bhasha me apply kar skti h
Paper konsi bhasha me aaega
Plz reply
हां आप हिंदी में अप्लाई कर सकती है, अधिकतर यही भाषा चुनते है. जो भाषा आप चुनेगी उसमे पेपर आएगा.
Sir
Mene abhi 1st year ke exam diye h or me ras ki tayari abhi se karna chahti h to aap muje guidance dijiye ki me konsi book lau or abhi kese tayari karu
Plz
स्नेहा आप http://prntscr.com/saozlo इस लिंक पर क्लिक करे. इमेज में आपको बुक्स के नाम दिखाई देंगे.
Thanks
Sir
Sir mene BA kiya h private (not regular) to ky m eligible hu ky apply karne k liye
हां यदि आपने मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से पढाई किये हो तब..
Sir I am B.A.11nd year running
आप BA के बाद RAS के लिए अप्लाई कर सकती है.
Sir my son has passed 12th with 70% and 10th with 94%,subject in 12th Biology,maths,physics,chemistry,now I would like to ask u sir,from last year he is preparing for neet exam,bychance he is unable to secure top rank what I should.
आप पूछना क्या चाहते है? यदि आप अपने बच्चे को मेडिकल फिल्ड में भेजना चाहते है तो उसे NEET परीक्षा पास करना होगा, अगर वो Top rank हासिल कर लेता है तो उसे अच्छा कॉलेज मिलेगा, जिसमे फीस भी बहुत कम लगेगी. अगर परीक्षा में अच्छी रैंक नहीं मिलती है और पास हो जाता है तो उसे उसके रैंक के अनुसार कॉलेज मिलेगा..
Sir commerce ma Ras ki tayari ho sakte ha Kya??
हां कॉमर्स से RAS की तैयारी कर सकते है.
Sir ma rajasthan police ma hu
Ma bsc 3nd year ma tha tab mera police ma selection ho gaya
Or ma regular ex se bsc 3rd year ker raha hu kaya ma eligible hu ras ke lia
Ya muje vapas bsc karani padagi
आप ग्रेजुएशन पुरा होने के बाद apply करियेगा, पर ध्यान रहे- ये बहुत ही कठिन परीक्षा होती है, क्योंकि RAS राजस्थान राज्य की सर्वोच्च प्रशासनिक भर्ती परीक्षा है. इसलिए आपको इसकी तैयारी भी करनी चाहिए, उसके बाद ही apply करना चाहिए.
Hlo sir ,sir kya biology k students RAS exam k liye preparation kr skte h or unke liye konse subject best hote h RAS ki tayari k liye
Ha biology ke students RAS exam ke liye preparation kar skte hai
Sir ras banne me kitna kharcha hota hai.please reply sir
Graduation tak jo kharcha hota hai, wo kharcha. agar aap Ras exam preparation ke liye kisi institute me coching lagate hai to 50,000 se 150,000 tak kharcha lag sakta hai. vaise sabhi institute ki fees alag alag hoti hai.
Sir ras ke meins exam ke vo 4 paper me kon konse subject hoti he
GS 1
Unit I-HISTORY
Part A -History, Art, Culture, Literature, Tradition and Heritage of Rajasthan
Part B -Indian History & Culture
Part C -History of Modern World (up to 1950AD)
Unit II-ECONOMICS
Part A-Indian Economy
Part B-World Economy
Part C-Economy of Rajasthan
Unit III-SOCIOLOGY, MANAGEMENT, ACCOUNTING & AUDITING
Part A-Sociology
Part B-Management
Part C-Accounting & Auditing
.
GS 2
Unit I-Administrative Ethics
Unit II-General Science & Technology
Unit III-Earth Science (Geography & Geology)
(1)Part A-World (2) Part B-India (3) Part C-Rajasthan
.
GS 3
Unit I-Indian Political System, World Politics and Current Affairs
Unit II-Concepts, Issues and Dynamics of Public Administration and Management
Unit III-Sports and Yoga, Behavior and Law
(1)Part A-Sports and Yoga (2) Part B -Behavior (3)Part C-Law
.
Paper 4
General Hindi and English
Sir ras banne ke 20-25 year bad ham ias me bi Parmod ho sakte hai kya
Ha ban sakte hai.
No, there is no such condition.
Sir me b. Sc kr rha hu or ras ki preparation krni h to mera ye swal h ki esme subject jo choose krne hote h vo ras k exam k lie jo h unme se krne hote h ya fir jisme graduation kiya usme se sir please help me
इसके लिए ऐसी कोई शर्त नहीं है.
Sir rajasthan me acche vaale ras ke coaching institutes konse he jinse achi preparation ho sakti hai please send me their names I am from BSc bed pcm.
Sir give me ans.
इस सवाल का जवाब जानने के लिए यहां क्लिक करे
Hello sir ras ka syylbous kya hai please reply .
RAS का syllabus जानने के लिए Google में RAS syllabus लिखकर सर्च करे. syllabus के लिए कई website मिल जायेंगे.
Sir , me BA 2nd year me hu muje RAS ke liye abhi se konsi books ko padna chahiye
यहां क्लिक करे और जाने..
Sar private BA karke exam de sakte hain kya
हाँ. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे.