हम यहां पर राजस्थान राज्य के राशन कार्ड की वेबसाइट के बारे में जानकारी साझा कर रहे हैं। बहुत से लोगों को राशन कार्ड की वेबसाइट की जानकारी नहीं होने से उन्हें कभी भी बहुत समस्याएं हो जाती हैं।

जैसे कि उन्हें ऑनलाइन राशन कार्ड बनाना है, राशन कार्ड की स्थिति चेक करना है, राशन कार्ड में किसी परिवार के सदस्य का नाम जोड़ना है, किसी परिवार के सदस्य का नाम हटाना है, राशन कार्ड बदलना है, और डुप्लिकेट राशन कार्ड बनाना है तो उन्हें अपने राज्य के राशन कार्ड की वेबसाइट के बारे में जानकारी बहुत जरूरी है।
.
राजस्थान राशन कार्ड वेबसाइट
.
इस वेबसाइट पर हम निम्नलिखित आवेदन कर सकते हैं
➔ नया राशन कार्ड बना सकते हैं
➔ राशन कार्ड की स्थिति चेक कर सकते हैं
➔ राशन कार्ड में परिवार के किसी भी सदस्य का नाम जोड़ सकते हैं
➔ परिवार के किसी भी सदस्य का नाम हटा सकते हैं
➔ राशन कार्ड बदल सकते हैं
➔ डुप्लिकेट राशन कार्ड बना सकते हैं
.
.
ऑनलाइन सेवा (Online service)
राशन कार्ड में उपरोक्त कोई भी काम करना है या बदलाव करना है तो वेबसाइट के ऑनलाइन सेवा (Online service) विकल्प में जाए, उस विकल्प में ऑनलाइन राशन कार्ड के सभी “एडिटिंग विकल्प” मौजूद हैं।
.
.
राशन कार्ड के लिए आवश्यक दस्तावेज
➔ वोटर आई कार्ड
➔ परिवार के प्रमुख के नाम पर बिजली बिल
➔ सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग / जारीकर्ता प्राधिकरण द्वारा जारी किए गए जल बिल
➔ परिवार रजिस्टर में उल्लेखित नाम की प्रति
➔ आधार कार्ड की प्रतिलिपि
➔ टेलीफोन बिल की प्रतिलिपि
➔ किसी भी सरकारी / अर्ध-सरकारी एजेंसी द्वारा जारी किसी अन्य प्रासंगिक दस्तावेज़।
.
.
राजस्थान राशन कार्ड की सरकारी वेबसाइट :- http://food.raj.nic.in/
राजस्थान राशन कार्ड की सरकारी वेबसाइट :- http://food.raj.nic.in/
.
.
राशन कार्ड कैसे बनाये
राशन कार्ड गलतियां कैसे सुधारे
इलेक्शन कार्ड कैसे बनाते हैं, घर बैठे
मतदान कार्ड में छपी हुई गलतियां कैसे सुधारे
नरेंद्र मोदी जी से कैसे संपर्क करें
जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र बनाये घर बैठे
आधार कार्ड में सुधार करे घर बैठे
सभी सरकारी योजनाओ की जानकारी
आधार कार्ड नंबर कैसे प्राप्त करें अपने नाम से
.
12 thoughts on “Rajasthan Ration Card – Apply Online”
  1. ganpat ram gurjar says:

    Bpl racancard

  2. ganpat ram gurjar says:

    Garid rasenkard bpl

  3. Chandan singh Gurjar says:

    Bpl card kese bnaye ….sir

  4. इसकी ऑफलाइन प्रक्रिया आसान है, इसके बारे में इस आर्टिकल में दिए हुए डॉक्यूमेंट लेके अपने सिटी के राशन कार्ड सेण्टर में जाए. वहां हो जायेगा आपका काम !

  5. Sumer Singh Meena says:

    Mere ko new rasan card banwana h

  6. आप अपने तहसील के कार्यालय में जाए जहां ये काम किया जाता है. वहां आप नए राशन कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते है.

  7. Prabhu Lal Prajapat says:

    राशन कार्ड बनाने के लिए कितनी उम्र होना चाहिए

  8. Brijesh Singh says:

    Upto age of 12 years, a half unit ration card is issued and full unit ration card is issued in case of age more than 12 years

  9. हरसहाय says:

    मुझे राशन काड॔ मे ऑनलाईन मोबाईल नं बदलना है।मने राज सरकार की वेबसाइट पर कोशिश की ।पूरा विवरण भरने के बाद नॉ रिकाड॔ लिखा आ रहा है।

  10. आप कौन से साइट पर यह प्रोसेस कर रहे थे?

  11. Logar lal says:

    राजस्थान उदयपुर लसाडिया धोलिया मदावता

  12. कृपया आप अपना पूरा सवाल लिखे..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *