रेलवे में ट्रैफिक असिस्टेंट जॉब-नौकरी कैसे पाए? रेलवे में यातायात सहायक कैसे बने? ट्रैफिक असिस्टेंट नौकरी के लिए योग्यता. Railway traffic assistant job kaise paye?
रेलवे में ट्रैफिक असिस्टेंट जॉब-नौकरी कैसे कैसे पाएं (Traffic assistant job kaise paye)
आज हम इस लेख में ट्रैफिक असिस्टेंट कैसे बनें? ट्रैफिक असिस्टेंट की नौकरी कैसे पाए? (Railway traffic assistant job kaise paye) रेलवे में ट्रैफिक असिस्टेंट की नौकरी के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए? इसके बारे में विस्तृत जानकारी देने जा रहा है, इसलिए कृपया इस लेख को अंत तक पढ़ें.
रेलवे में ग्रुप के अनुसार होती है भर्ती (Railway recruitment is done according to the group)
भारतीय रेलवे में अलग-अलग पद हैं. इसमें A, B, C, D इन चार ग्रुप के अनुसार अलग-अलग पदों पर शैक्षिक योग्यता के अनुसार भर्ती होती हैं. रेलवे विभाग में ग्रुप A मे ऑफिसर लेवल के पद होते है और इसकी परीक्षा के लिए UPSC द्वारा भर्ती होती है. इसके लिए आपको किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक पास होना आवश्यक है.
इसी तरह ग्रुप B, C, D के लिए भी भर्ती आयोजित की जाती है, इसमें ग्रुप B अधिकारी स्तर के लिए है. लेकिन इसकी परीक्षा ग्रुप C के स्तर पर होती है. ग्रुप B के लिए ग्रुप C के उम्मीदवारों को ही पदोन्नत किया जाता है. क्योंकि ग्रुप B के लिए कोई विशेष परीक्षा नहीं होती है. अगर हम ग्रुप C और D की बात करें तो यह नॉन गैजेटेड पद होते है. ग्रुप C और D के लिए 19 रिक्रूटमेंट रेलवे बोर्ड की ओर से पुरे साल भर्ती होती रहती है. जिसमे लिखित परीक्षा के आधार पर पदों पर चयन किया जाता है.
ग्रुप C और D में कई पद होते है (Group C and D have many posts)
बता दें कि रेलवे ग्रुप C और D में कई सारे अलग अलग पद होते है, जैसे- ट्रैकमैन, स्टेशन मास्टर, टिकिट कलेक्टर, खलासी, केटरिंग मैनेजर, हेल्पर, रेलवे क्लर्क, गुड गार्ड्स, ट्रैफिक असिस्टेंट, ट्रॉलीमैन आदि पद है. इन्ही पदों मे से आज हम “रेलवे ट्रैफिक असिस्टेंट” के बारे मे जानकारी देने जा रहे है, जो रेलवे में ग्रुप C की पोस्ट है.
रेलवे ट्रैफिक असिस्टेंट जॉब प्रोफाइल (Railway Traffic Assistant Job Profile)
भारतीय रेलवे में ट्रैफिक असिस्टेंट (Traffic assistant) जैसे पदों के लिए साल में कई भर्तिया आयोजित जाती है. ट्रैफिक असिस्टेंट को टीए, यातायात सहायक के नाम से भी जाना जाता है. रेलवे यातायात सहायक की नौकरी के लिए चुने गए उम्मीदवार को भारतीय रेलवे के यातायात परिवहन शाखा में नियुक्त किया जाता है. उन्हें रेलवे के विविध ट्रान्सपोर्टेशन ओपरेशन के लिए प्रशिक्षित किया जाता है. इस प्रशिक्षण में उन्हें दो साल की ट्रेनिंग दी जाती है. इस दो साल की ट्रेनिंग में उन्हें अलग अलग कैटेगरी के काम सिखाए जाते है.
ट्रेनिंग के दौरान ट्रैफिक असिस्टेंट को व्यावहारिक अनुभव के बारे में शिक्षा प्रदान की जाती है. यह शिक्षा देने के लिए उम्मीदवार को कुछ समय के लिए स्टेशन मास्टर, गार्ड, यार्ड मास्टर, यातायात निरीक्षक तथा सेक्शन कंट्रोलर के रूप में काम करने का अवसर दिया जाता है. ट्रेनिंग समाप्त होने के बाद उम्मीदवार को रेलवे यातायात सहायक यानी ट्रैफिक असिस्टेंट के रूप में नियुक्त किया जाता है.
रेलवे ट्रैफिक असिस्टेंट के लिए शैक्षिक योग्यता (Educational qualification for Railway Traffic Assistant)
बता दें कि रेलवे में ट्रैफिक असिस्टेंट इस पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार का ग्रेजुएशन होना आवश्यक है. आवेदक के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होना आवश्यक है.
रेलवे ट्रैफिक असिस्टेंट के लिए के लिए आयु सीमा (Age limit for railway traffic assistant)
उम्मीदवार की आयु सीमा न्यूनतम 18 से 33 वर्ष के बीच होनी चाहिए. इसके अलावा रेलवे में आवेदन करने वाला उम्मीदवार आरक्षित श्रेणी से है तो उन्हें कुछ वर्ष की छुट दी गई है. जैसे OBC के लिए 3 वर्ष और SC/ST श्रेणी के लिए 5 वर्षो की छुट है.
परीक्षा का पाठ्यक्रम (Examination Syllabus)
रेलवे यातायात सहायक परीक्षा के पाठ्यक्रम में चार विषय होते है, जो निम्नलिखित है और इन सभी विषय से अलग अलग प्रश्न पूछे जाते है.
- सामान्य ज्ञान
- शब्दार्थ क्षमता
- सामान्य विज्ञान
- सामान्य बुद्धि
उपरोक्त दिए गए पाठ्यक्रम के अनुसार रेलवे में परीक्षा होती है. इन सभी विषयो का एक पेपर होता है. इस पेपर में पूछे जाने वाले सभी सवाल ऑब्जेक्टिव होते है. यह पेपर को सुलझाने के लिए आपको 90 मिनिट्स दिए जाते है. यह पेपर पुरे 100 मार्क्स का होता है और इस पेपर में टोटल 100 प्रश्न होते है जिसमे एक सवाल का सही जवाब देने पर एक अंक प्राप्त होता है.
यदि आप भी रेलवे में यातायात सहायक अथवा कोई भी पद के लिए आवेदन करते है तो आपको परीक्षा के लिए इसी पाठ्यक्रम के अनुसार तैयारी करनी चाहिए. बता दें कि रेलवे की परीक्षा में एक तिहाई मायनस मार्किंग होती है. साथ ही यह परीक्षा कंप्यूटर टेस्ट पर आधारित होती है. इस परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवार को ही रेलवे में नियुक्त किया जाता है.
रेलवे में ट्रैफिक असिस्टेंट बनने बाद पदोन्नति (Promotion after becoming Traffic Assistant in Railway)
रेलवे में ट्रैफिक असिस्टेंट के पद पर चयन होने के बाद आपको आपकी काबिलियत के अनुसार पदोन्नति का भी अवसर प्राप्त होता है. पदोन्नति के बाद आपको निम्नलिखित पद पर जा सकते है.
- यातायात सहायक
- डिविजनल ओपरेशन मैनेजर
- स्टेशन मास्टर
- असिस्टेंट ओपरेशन मैनेजर
- स्टेशन सुपरीटेंडेंट
- चीफ कंट्रोलर
- अनुभाग नियंत्रक
रेलवे ट्रैफिक असिस्टेंट की वेतन (Salary of Railway Traffic Assistant)
बता दें कि रेलवे में ट्रैफिक असिस्टेंट की मासिक आय 9300 से 34800 तक होती है. जिसमे ग्रेड पे- 4200 रूपए है. इसके अलावा रेलवे ट्रैफिक असिस्टेंट को डीए, टीए, एचआरए भत्ते अलग से दिए जाते है.
रेलवे विभाग की जानकारी (Railway Department Information)
भारतीय रेलवे विभाग दुनिया का सबसे बड़ा नौकरी देने वाला विभाग है. लेकिन आपको इस विभाग में भी नौकरी पाने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ सकती है. आज के समय में रेलवे में नौकरी पाना आसान नहीं है लेकिन बहुत मुश्किल भी नहीं है, क्योंकि हर साल हजारों लोगों को रेलवे में नौकरी मिलती है.
अंतिम शब्द (Last Word)
दोस्तों इस लेख में हमने रेलवे में ट्रैफिक असिस्टेंट जॉब कैसे कैसे पाए? इसके बारे सभी जानकारी दी है. यदि इस लेख में दी गई जानकारी उपयोगी लगे तो इस लेख को ज्यादा से ज्यादा लोगो तक शेयर शेयर करे. इसके अलावा यदि इस लेख से संबंधित किसी का कोई भी सुझाव या सवाल है तो वे हमें कमेंट करके पूछ सकते है.
Author: Sagar
यह भी जरुर पढ़े
- 12 वीं पास के लिए रेलवे में नौकरियां
- 12th पास के लिए बैंक नौकरियां
- 12 वीं पास के लिए नौकरियां
- 12 वीं के बाद CID कैसे ज्वाइन करे
- जॉब इंटरव्यू की तैयारी कैसे करे
- IAS और IPS के बारे में जाने
- बिजली विभाग में नौकरी कैसे पाए
- डाक विभाग में नौकरी कैसे पाए
- पुलिस कमिश्नर कैसे बने
- फ़ॉरेस्ट रेंजर कैसे बने, जाने यहां
Tags: रेलवे में ट्रैफिक असिस्टेंट जॉब-नौकरी कैसे पाए? रेलवे में यातायात सहायक कैसे बने? ट्रैफिक असिस्टेंट नौकरी के लिए योग्यता. Railway traffic assistant job kaise paye?
Railway me bahut se pad hote hai, mujhe koi bhi pad chalega. lekin naukari railway me hi karunga. I love railway job.
Okey, आपको रेलवे भर्ती परीक्षा की तैयारी शुरू कर देनी चाहिए.
Iski vacancy to nikalti hui dekhi nahi.
इस पद के लिए हर साल भर्ती होती है, आप गूगल में सर्च करके देखिये.