प्रधानमंत्री की नियुक्ति, कार्य और वेतन (Pradhanmantri niyukti kaary vetan) प्रधानमंत्री को कितनी सैलरी मिलती है? प्रधानमंत्री की नियुक्ति कैसे होती है? आगे पढ़े..
प्रधानमंत्री की नियुक्ति, कार्य और वेतन (Pradhanmantri niyukti kaary vetan)
प्रधानमंत्री (Prime minister)
भारत के प्रधान मंत्री का पद भारतीय संघ की सरकार का प्रमुख पद है. भारतीय संविधान के अनुसार, प्रधानमंत्री केंद्र सरकार के मंत्रिपरिषद का प्रमुख और राष्ट्रपति का मुख्य सलाहकार होता है. वह भारत सरकार का कार्यकारी प्रमुख हैं और सरकार के कार्यों के प्रति संसद को जवाबदेह होता है.
प्रधानमंत्री की नियुक्ति (Appointment of Prime Minister)
देश के प्रधानमंत्री की नियुक्ति राष्ट्रपति के सहमति से की जाती है. आम चुनाव में जों दल बहुमत प्राप्त कर चूका है वह दल अपने समस्त चुने हुए उम्मेदवारों की सूचि और उनकी सहमति राष्ट्रपति को सौपता है. तभी राष्ट्रपति प्रधानमंत्री के पद की नियुक्ति करने का आदेश देते है.
किसी कारण से पार्टी को बहुमत नहीं मिला है. लेकिन वे सरकार को बहुमत का भरोसा देते हैं, ऐसी स्थिति में भी प्रधानमंत्री को नियुक्त किया जा सकता है. लेकिन यह अवधि कम समय के लिए ही होती है.
प्रधानमंत्री के कार्य (Work of Prime Minister)
- देश के प्रधानमंत्री ही मंत्रिपरिषद की अध्यक्षता करते हैं.
- मंत्रिपरिषद की बैठक भी प्रधानमंत्री ही बुलाते है.
- प्रधानमंत्री कैबिनेट का काम भी निर्धारित करते है.
- विकास और निवेश से संबंधित समितियों की अध्यक्षता प्रधानमंत्री ही करते है.
- प्रधानमंत्री राष्ट्रपति और मंत्रिपरिषद के बीच संबंधित कार्य करता है.
- बता दें कि प्रधानमंत्री अपनी पार्टी के सबसे बड़े नेता भी हैं.
- वह किसी भी मंत्रालय से कोई भी जानकारी मांग सकते है.
- प्रधानमंत्री देश में लाए जाने वाली योजनाओं के बोर्ड के अध्यक्ष हैं.
- देश की सर्वोच्च कार्यकारी शक्ति प्रधानमंत्री के हाथों में है.
- प्रधानमंत्री मंत्रिपरिषद का प्रधान प्रवक्ता भी है.
- प्रधानमंत्री देश के मंत्रिपरिषद का निर्माण करते है.
- बता दें कि प्रधानमंत्री सभी मंत्रियों को उनके विभागों का आवंटन करता है.
- देश के प्रशासन को निर्देश तथा सभी नीतिगत निर्णय प्रधानमंत्री ही लेते है.
प्रधानमंत्री की कार्यकारी शक्तियाँ (Executive powers of Prime Minister)
भारतीय प्रधानमंत्री के पद का वर्चस्व और महत्व सबसे ऊपर है. उनके पास संविधान के अनुच्छेद 74 और अनुच्छेद 75 के तहत काफी शक्ति हासिल है. इतना ही नहीं, भारत के राष्ट्रपति भी प्रधानमंत्री की सलाह के अनुसार ही कार्य करते हैं.
संविधान का अनुच्छेद का 74 प्रधानमन्त्री के पद को स्थापित करता है, इस अनुसार एक मंत्रीपरिषद होगी जिसके मुखिया प्रधानमंत्री होगे, जो भारत के राष्ट्रपति को “सलाह और सहायता” प्रदान करेगे और अनुच्छेद 75 यह स्थापित करता है कि मंत्रियों की नियुक्ति, राष्ट्रपति द्वारा प्रधानमन्त्री की सलाह के अनुसार की जाएगी और मंत्री को विभिन्न कार्यभार भी राष्ट्रपति, प्रधानमन्त्री की सलाह के अनुसार ही प्रदान करेंगे.
बता दें कि प्रधानमंत्री पर कोई संवैधानिक दायित्व नहीं है. वे किसी भी मंत्री को किसी भी समय मंत्रीपद से इस्तीफा देने के लिए कह सकते है और यदि वह मंत्री इस्तीफा देने से इनकार करता है, तो वे राष्ट्रपति से कहकर निलंबित कर सकते हैं.
प्रधानमंत्री का वेतन (Prime Minister’s salary)
- प्रधानमंत्री की बेसिक सैलरी 50,000 रूपये है.
- व्यय भत्ता 3000 रूपये.
- रोजाना भत्ता 2000 x 31 = 62,000 मासिक रूपये.
- निर्वाचन क्षेत्र भत्ता 45,000 रूपये.
इस हिसाब से हमारे देश के प्रधानमंत्री एक महीने में केवल एक लाख साठ हजार रूपये ही पेमेंट लेते हैं. इसके अलावा, उन्हें व्यक्तिगत स्टाफ, विशेष जेट, सरकारी निवास और संसद सदस्य के रूप में अन्य भत्ते भी मिलते है. इसके अलावा और भी बहुत सी सुविधाएं सरकार की ओर से मिलती हैं.
प्रधानमंत्री कार्यालय (The Office of the Prime Minister)
देश का प्रधानमंत्री कार्यालय भारत सरकार का सर्वोच्च कार्यालय है. जो प्रधानमंत्री को सचिवीय सहायता प्रदान करता है. इसमें प्रधानमंत्री के तत्काल कार्यकारी और सलाहकार शामिल हैं. इस कार्यालय के विभिन्न विभाग हैं, जो प्रधानमंत्री को सरकार चलाने में मदद करते हैं. विभिन्न मंत्रालयों के बीच समन्वय और जनता की शिकायतों का समाधान करते हैं.
प्रधानमंत्री आवास (Prime Minister’s Residence)
भारत के प्रधानमंत्री का वर्तमान आधिकारिक निवास, 7 लोक कल्याण मार्ग पर स्थित है. जिसे पहले 7 रेस कोर्स रोड कहा जाता था. इस निवास का आधिकारिक नाम “पंचवटी” है. यह नई दिल्ली के लोक कल्याण मार्ग पर स्थित. यह संपत्ति 12 एकड़ भूमि में फैली हुई है, जिसमें कुल पाँच बंगले शामिल हैं.
प्रधानमंत्री की योग्यता (Prime Minister’s qualification)
भारतीय संविधान के अनुसार प्रधानमंत्री बनने के लिए कोई शैक्षणिक ज्ञान की आवश्यकता नहीं है. आप सिर्फ भारत के नागरिक होना आवश्यक है और जिस दल से आप है, वह आम चुनाव में बहुमत में आना चाहिए. तभी देश के राष्ट्रपति आपको आपकी सरकार बनाने की अनुमति देते है. प्रधानमंत्री का कार्यकाल संविधान के अनुसार 5 वर्ष का होता है. प्रधानमंत्री लोकसभा या राज्यसभा का सदस्य हो सकता है.
भारत में होने वाले चुनाव (Elections to be held in India)
भारत में लगभग बहुत सारे चुनाव किए जाते हैं. ग्रामीण विभागों से लेकर शहरी विभागों तक चुनाव किये जाते हैं, जहाँ लोग अपने उम्मीदवार खुद ही चुनते हैं.
- सरपंच को ग्रामीण गांव में चुना जाता है.
- पंचायत सदस्य भी आम लोगों से चुने जाते हैं.
- जिला परिषद सदस्य भी आम लोगों से चुने जाते हैं.
- विधायक भी आम लोगों से चुने जाते हैं.
- सांसद भी आम लोगों से चुने जाते हैं.
- राज्य मंत्री मुख्यमंत्री द्वारा चुना जाता है.
- मुख्यमंत्री का चुनाव राज्य के विधायक करते है.
- प्रधानमंत्री का चुनाव देश के सांसद करते है.
- राष्ट्रपति का चुनाव देश के सभी नेता करते है.
- राज्यपाल राष्ट्रपति द्वारा बनाया जाता है.
- विधान परिषद सदस्य सभी नगर सेवको द्वारा चुने जाते है.
- राज्यसभा सदस्यो के लिए भी चुनाव किया जाता है.
कुछ अन्य बातें (Some other things)
भारत के उप प्रधानमंत्री का पद तकनीकी रूप से संवैधानिक पद नहीं है और न ही संविधान में इसका उल्लेख किया गया है. इस पद को भरने के लिए कोई संवैधानिक दायित्व नहीं है और न ही इस पद के लिए कोई विशेष अधिकार या शक्ति दी गई है. प्रधान मंत्री की अनुपस्थिति में, उप प्रधान मंत्री संसद या अन्य स्थानों में उनके स्थान पर सरकार का प्रतिनिधित्व करता है. देश के प्रधानमंत्री लोकसभा या राज्यसभा के सदस्य हो सकते है.
अंतिम शब्द (Last Word)
उम्मीद है कि प्रधानमंत्री की नियुक्ति, कार्य और वेतन (Pradhanmantri niyukti kaary vetan) इस लेख में दी गई सभी जानकारी कई लोगों के लिए बहुत फायदेमंद साबित होगी. यदि फिर भी इस लेख से जुड़ा किसी का सवाल या सुझाव है तो वे हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं.
यह भी जरुर पढ़े
- राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति की सैलरी
- मुख्यमंत्री की नियुक्ति, वेतन और कार्य
- मोदी सरकार के नए कैबिनेट मंत्री
- नवनिर्वाचित राज्य मंत्रियों की सूची
- प्रधानमंत्री का मासिक वेतन
- प्रधानमंत्री को लेटर कैसे लिखे
- नरेन्द्र मोदी जी से संपर्क कैसे करे
- देवेन्द्र फडनविश जी से संपर्क कैसे करे
- योगी आदित्यनाथ जी से कैसे संपर्क करे
- सभी सरकारी योजनाओं की सूची
Tags: प्रधानमंत्री की नियुक्ति कार्य और वेतन (Pradhanmantri niyukti kaary vetan) प्रधानमंत्री को कितनी सैलरी मिलती है? प्रधानमंत्री की नियुक्ति कैसे होती है?
Hamare pradhanmantri to mukhymantri se bhi kam payment lete hai. Thanks modi ji.
Thanks for comment..