आज हम आपको इस आर्टिकल में PPF Account के बारे में जानकारी दे रहे है. इस आर्टिकल का टॉपिक है: PPF अकाउंट कैसे खोले, ऑनलाइन खोलें अपना PPF अकाउंट. How to open PPF account online, info in Hindi.
अब आप घर बैठे Online PPF Account open कर सकते है, इसके पहले आपको यह अकाउंट ओपन करने के लिए Bank जाना पड़ता था लेकिन अब आप इस सुविधा का लाभ घर बैठे ले सकते है. बैंक जाने की झंझट और Documents इकट्टा करने की झंझट से मुक्त, आसानी से आप घर बैठे PPF Account open कर सकते है.
प्राइवेट सेक्टर की बैंक ICICI Bank ने अभी कुछ दिनों पहले Public provident fund account खोलने के लिए Digital service लांच की है, इस सर्विस के माध्यम से आप घर बैठे अपना PPF Account open कर सकते है. ICICI Bank के मुताबिक आपका PPF Account मिनटों में घर बैठे ओपन हो जाएगा. इसके लिए आपको बैंक में भी जाने की आवश्यकता नहीं है.
नोट : यदि आपके पास पहले से ही एक PPF account है, तो आप दूसरा पीएफ़ अकाउंट नहीं खोल सकते, एक व्यक्ति केवल एक ही PPF account खोल सकता है.
घर बैठे ऑनलाइन PPF account कैसे खोलें ?
अगर आप आईसीआईसीआई बैंक के खातेधारक है तो आप 2 तरीकों से अपना पीएफ खाता खोल सकते है, इंटरनेट बैंकिंग एवं मोबाइल बैंकिंग के माध्यम से..
Follow steps :
- सबसे पहले अपने ICICI Bank के इंटरनेट बैंकिंग अथवा मोबाइल बैंकिंग में लॉग इन करे.
- अब वहा आपको My account आप्शन में PF account का आप्शन दिखाई देगा उसपे क्लिक करे.
- उसके बाद Open Now पे क्लिक करे.
- अब वहां पे आपको आपके बैंक खाते से रिलेटेड कुछ जानकारी मांगी जायेगी वो दर्ज करे.
- जानकारी भरने के बाद Terms and Conditions एक्सेप्ट करके Proceed आप्शन पे क्लिक करे.
- उसके बाद आपके Registered mobile number पे एक OTP आयेगा वो दर्ज करे.
- उसके बाद आपके अकाउंट का वेरिफिकेशन किया जाएगा और आपका PPF account open हो जाएगा.
इस तरह की रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे व इस जानकारी को अपने मित्र व Social sites पर शेयर करे.
Related keyword : Personal loan, Home loan, Business loan, Marksheet loan, Project loan, Policy loan, FD loan, Corporate loan, Share loan, ATM loan.
यह आर्टिकल भी जरुर पढ़े :
My sbin me account kho lna chah ta hoo
जी बिलकुल खोल सकते है, आप SBI ब्रांच में जाकर PPF अकाउंट खोल सकते है या ऑनलाइन भी खोल सकते है. जल्द ही हम इसके बारे में एक आर्टिकल प्रकाशित करेंगे.