डाक विभाग में नौकरी कैसे पाए, पोस्ट ऑफिस में नौकरी पाने के लिए पात्रताए, डाक विभाग में नौकरी पाने के लिए शैक्षणिक योग्यता (Post office me job kaise paye) पोस्ट ऑफिस नौकरी की जानकारी.

Post Office me Job Kaise Paye?

Post Office me Job Kaise Paye in Hindi

डाकघर की स्थापना (Establishment of post office)

हमारे देश में डाक विभाग की शुरुआत वर्ष 1766 को की गई थी. लेकिन भारत में इसे 1 अक्टूबर 1854 में मान्यता प्राप्त होने के कारण भारत में डाक दिवस 1 अक्टूबर को राष्ट्रीय महत्व के रूप मे मनाया जाता है और विश्व डाक दिवस 9 अक्टूबर को मनाया जाता है. आज भारत के हर क्षेत्र में डाक विभाग की सुविधा उपलब्ध है. वर्ष 1766 से लेकर अब तक डाक घरो में कई तरह की नई नई सुविधाए उपलब्ध कराई गई है. बता दें कि भारत में डेढ़ लाख से अधिक पोस्ट ऑफिस है जिनमें से 89.87% ग्रामीण क्षेत्रों में है और बाकि शहरों में है.

 

डाक विभाग में नौकरी कैसे पाए (How to Get a Job in a Post Office)

आज हम इस लेख में भारतीय डाक विभाग की नौकरी (Indian post office job) से संबंधित जानकारी देने जा रहे हैं. अगर आप भारतीय डाक विभाग में नौकरी पाना चाहते हैं, तो यह लेख आपके लिए उपयोगी साबित हो सकता है. बहुत से लोग इस विभाग में भी नौकरी का सपना देखते हैं. यदि आप भी उनमें से एक हैं तो इस लेख को अंत तक जरुर पढ़ें.

देश में बढ़ती बेरोजगारी के कारण, जब भी किसी सरकारी विभाग में भर्ती होती है, तो आवेदकों की कोई कमी नहीं होती है. ऐसे में छोटे स्तर पर नौकरी मिलना भी मुश्किल हो जाता है और छोटे स्तर की नौकरी पाने के लिए भी प्रतिस्पर्धा का जमकर सामना करना पड़ता है.

बता दें कि भारतीय डाक विभाग भी एक सरकारी विभाग है, हर साल इस डाक विभाग में कई पदों के लिए भर्ती की जाती है. यदि आप पहले से ही डाक विभाग के नौकरी के लिए तैयारी करते हैं, तो आपको यह नौकरी पाना आसान हो जाएगा. इस विभाग में 10वीं, 12वीं, स्नातक, स्नातकोत्तर के लिए विभिन्न पदों पर भर्ती की जाती है. आइए आगे जानते हैं, इस नौकरी के लिए किन योग्यताओं की जरूरत होती है, इससे जुड़ी जानकारी.

 

डाक विभाग में आवेदन करने की पात्रता (Eligibility to apply in the Posts office)

  1. डाक विभाग में नौकरी के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार कम से कम 10वीं 12वी पास होना चाहिए.
  2. इसमें, कुछ पदों के लिए कंप्यूटर कोर्स की भी मांग की जाती है.
  3. आवेदक शारीरिक और मानसिक रूप से फिट होना चाहिये.
  4. इसमें, कुछ पदों पर विकलांग आवेदक भी नौकरी पा सकते है.
  5. डाक विभाग में आवेदन करने वाले आवेदक की आयु सीमा 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
  6. आयु सीमा अलग-अलग पदों के अनुसार अलग अलग हो सकती है.
  7. इसमें, ओबीसी, एससी/एसटी और विकलांग आवेदकों को कुछ वर्षों की छुट दी जाती है.
  8. पोस्ट ऑफिस में आवेदन के लिए उम्मीदवार को शरीरिक उचाई की कोई आवश्यकता नही है.

 

डाक विभाग में पदों के लिए भर्ती (Recruitment for posts in the post office)

बता दें कि डाक विभाग दुनिया का सबसे पुराना और उपयोगी क्षेत्र है. इस विभाग के लगभग सभी कर्मचारी अपना काम अच्छी तरह से करते हैं. ग्रामीण विभाग के डाक घरो में एक अधिकारी और दो सहायक कर्मचारी होते है. लेकिन शहरी विभाग में डाक घरो में अलग अलग पद के लिए कई कर्मचारी होते है.

भारतीय डाक विभाग में मल्टी टास्किंग स्टाफ, मेल गार्ड, डाक सेवक, पोस्टमैन, असिस्टेंट ब्रांच पोस्ट मास्टर ब्रांच पोस्ट मास्टर और सोर्टिंग असिस्टेंट, आदि कई पदों पर आवेदकों की शैक्षणिक योग्यता के अनुसार भर्ती की जाती है.

इस विभाग की ज्यादातर भर्तिया मई और जून महीने में निकलती है. इसमें योग्य आवेद्कों उनके शैक्षणिक योग्यता के आधार पर पद दिया जाता है.

 

डाक विभाग परीक्षा का सिलेबस (Post office examination syllabus)

  • सामान्‍य अंगेजी (General English)
  • सामान्‍य ज्ञान (General Knowledge)
  • तार्किक ज्ञान (Reasoning)
  • करेंट अफेयर्स (Current affairs)
  • संख्‍यात्‍मक योग्यता (Mathematics)

यदि आप डाक विभाग की परीक्षा में उतीर्ण होना चाहते हैं, तो आपको ऊपर वर्णित विषयों का अध्ययन करना चाहिए. आपको बता दें कि आप भर्ती से 6 महीने पहले उपरोक्त विषयों का अध्ययन शुरू करके इस परीक्षा में सफलता प्राप्त कर सकते हैं. डाक विभाग की अधिकांश परीक्षाओं में किसी भी प्रकार की निगेटिव मार्किंग नहीं होती है. इस परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रकार (Objective type) के प्रश्न पूछे जाते हैं. यदि आप इस परीक्षा के लिए अच्छी तरह से तैयारी करते हैं, तो आप निश्चित रूप से डाक विभाग में नौकरी पा सकते हैं.

 

डाक विभाग की चयन प्रक्रिया (Post office selection process)

डाक विभाग की चयन प्रक्रिया में, पदों के अनुसार अलग अलग प्रकार से परीक्षाएँ ली जाती हैं. चयन प्रक्रिया नीचे दिए गए क्रम के अनुसार होती है. 

  1. लिखित परीक्षा
  2. कौशल परीक्षा
  3. डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
  4. इंटरव्यू
  5. कांफ्रेंस मीटिंग

 

डाक विभाग में वेतन (Salary in post office)

बता दें कि डाक विभाग में कर्मचारियों का मासिक वेतन उनके पदों के अनुसार अलग-अलग होता है. बता दें कि एक अधिकारी का मासिक वेतन 18000 से 32000 के आसपास हो सकता है.

 

डाक विभाग में आवेदन के लिए दस्तावेज (Documents for application in the Post office)

  1. आधार कार्ड या पहचान पत्र
  2. पैन कार्ड
  3. राशन कार्ड की ज़ेरोक्स
  4. दसवीं और बारहवीं की मार्कशीट
  5. लिविंग सर्टिफिकेट
  6. पासपोर्ट साइज़ फोटो

 

डाक विभाग में आवेदन कैसे करे (How to Apply in the Post office)

डाक विभाग में नौकरी के लिए आवेदन करना बहुत आसान होता है. आपको यह आवेदन ऑनलाइन करना होता है. इसके लिए आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होता है.

 

यह पढ़े: पोस्ट ऑफिस वैकेंसी की जानकारी कहा से प्राप्त करे

 

अंतिम शब्द (Last Word)

दोस्तों इस लेख में, हमने “डाक विभाग में नौकरी कैसे खोजें” के बारे में सभी आवश्यक जानकारी दी है. हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख कई लोगों के लिए उपयोगी साबित होगा. उपरोक्त जानकारी के अलावा, यदि इस लेख से संबंधित किसी का कोई सुझाव या सवाल है तो वे हम कमेंट करके पूछ सकते हैं.

Author: Sagar

यह भी जरुर पढ़े

Tags: Post office me job kaise paye, post office job, dak vibhag me naukari, eligibility, salary, education.

31 thoughts on “Post Office me Job Kaise Paye? – डाक विभाग में नौकरी कैसे पाए”
  1. Nivedita Agrwal says:

    भारतीय डाक विभाग में नौकरी कैसे पाए? इसके बारे में जानकारी शेयर करने के लिए धन्यवाद.

  2. Niranjan Kolhe says:

    Very nice information

  3. Vinny Khurde says:

    Post officer job ke perpetration ke liye konse books hai

  4. आप गूगल में “postal exam preparation book” लिखकर सर्च करे, जानकारी मिल जायेगी.

  5. Nice post
    Lot of thanks
    Sagar

  6. Post office me job ki vacancy kb niklegi

  7. हर साल डाक विभाग में Vacancy निकलती है. आप राज्यों के अनुसार इसकी जानकारी गूगल से प्राप्त कर सकते है.

  8. Prabhat kumar says:

    Postal assistance ki vacancy kub niklage

  9. Mdshakeel6060@gamail.com says:

    MD Shakeel khor madanpur Bihar madhubani se

  10. कृपया अपना पूरा सवाल लिखे..

  11. Subash yadav says:

    Post office job ke liye 12th me konsi subject le

  12. कॉमर्स और साइंस बेस्ट है, हालाँकि इसकी ऐसी कोई शर्त नहीं है..

  13. Sir mujhe post man banna h uske liye mujhe kya krna hoga

  14. आप कितने पढ़े लिखे है?

  15. 12th pass hu abhi Bcom 2nd year chal raha he

  16. आप GRADUATION के बाद अप्लाई करे, अधिक फायदा होगा.

  17. Sir majboori he isliye soch rhe h jaldi se jaldi ho jaye

  18. Lock-down के बाद जब भी vacancy निकले आप नौकरी के लिए अप्लाई करे..

  19. Sir ye apply kese krna hoga

  20. जब Vacancy आएगी तब अप्लाई करना होगा..

  21. Sir vacancy kab aayegi hume pata kese chalega?

  22. इसके लिए सप्ताह में एक बार आपको गूगल पर सर्च करते रहना चाहिये. Example- Maharashtra Post office Recruitment, vacancy, jobs.

  23. Kiran Dogra says:

    Computer course kon c post k liye manga jata h
    Plzz reply

  24. Sir agr computer nhi huwa he to post office me apply kr aakte he kay

  25. Manyata Patel says:

    is samay computer ati aavshyak hai. kar lijiye.

  26. Branch manager ki post ke liyr kis level ka exam hota h ,or kya esmei negative marking hoti h .

  27. Bank manager ya post bank branch manager ke liye?

  28. रीया कानू says:

    आप की जानकारी अच्छा लगा धन्यवाद मै अभी 12 मे पड रही हूँ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *