डाक विभाग की वैकेंसी (Post Office Vacancy) की जानकारी कहां से प्राप्त करे? इंडिया पोस्ट ऑफिस भर्ती (India Post Office Recruitment) की जानकारी प्राप्त करने का तरिका.

Read in English


Post Office Vacancy

Indian Post Office Vacancy-Recruitment की जानकारी कहाँ से प्राप्त करें?

डाक विभाग की वैकेंसी (Post Office Vacancy) की जानकारी कहां से प्राप्त करे? इंडिया पोस्ट ऑफिस भर्ती (India Post Office Recruitment) की जानकारी प्राप्त करने का तरिका.

क्या आप डाक विभाग में नौकरी की तलाश कर रहे हैं? क्या आप पोस्ट ऑफिस वैकेंसी (Post Office Vacancy) के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं? पोस्ट ऑफिस सरकारी नौकरी भर्ती / वैकेंसी के नवीनतम अपडेट के लिए क्या आप इंटरनेट पर खोज कर रहे हैं? यदि हाँ, तो यह लेख केवल इससे संबंधित आवश्यक जानकारी के लिए ही प्रकाशित किया जा रहा है.

डाक विभाग की नौकरी कई लोगों की पसंदीदा नौकरियों में से एक है. यह भी सरकारी नौकरी ही है. वर्तमान में डाक विभाग में पहले की तुलना में अधिक भर्तियां होती है. क्योंकि पहले के डाकघर अभी पोस्ट बैंक (Post bank) बन चुके है. इसलिए डाक विभाग में कर्मचारियों की संख्या भी बढ़ाई जा रही है. इसी वजह से डाक विभाग में पहले की तुलना में अधिक भर्तियां हो रही है.

वर्तमान में, डाक विभागों में कई पदों के लिए भर्ती की जाती है, पहले केवल पोस्टमैन पदों के लिए ही अधिक भर्तियाँ होती थी, लेकिन अब कई पद बढाए गए है. जिसमें निम्नलिखित पद शामिल हैं.

 

भारतीय डाक विभाग के कर्मचारियों के पद

  • Junior Accountant
  • Postal Assistant
  • Sorting Assistant
  • Assistant postmaster
  • Postmaster
  • Postman
  • Gramin Dak Sevak (GDS)
  • Meritorious Sports persons
  • Cadre of Junior Accountant
  • Motor Vehicle Mechanic
  • Staff car driver
  • Multi Tasking Staff

इन पदों के लिए विभिन्न सर्कल में कई भर्तियां होती हैं, जिसमें इच्छुक आवेदक अपनी शैक्षणिक योग्यता के अनुसार आवेदन कर सकते हैं. नौकरी के लिए आवेदन कैसे करना है, इसकी पूरी जानकारी भर्ती अधिसूचना प्रदर्शित की जाती है.

 

India Post Office Vacancy-Recruitment की जानकारी कहाँ से प्राप्त करें?

जानकारी के लिए आपको बता दें कि कई जॉब अलर्ट वेबसाइटे और न्यूज अलर्ट वेबसाइटे अपनी वेबसाइट पर डाक विभाग की रिक्तियों के बारे में जानकारी प्रकाशित करते हैं, साथ ही डाक विभाग की आधिकारिक अधिसूचना के लिंक को भी प्रदर्शित करते हैं.

लेकिन इन वेबसाइटो से डाक विभाग की रिक्तियों के बारे में जानकारी पाना सरल तरीका नहीं है. लेकिन आज, हम यहां सीधे डाक विभाग की अधिकारिक वेबसाइट से डाक विभाग की वैकेंसी के बारे में जानकारी प्राप्त करने के बारे में जानकारी देंगे. यह एकदम सरल तरीका है, जो आपको अच्छा लगेगा.

 

Indian Post Office Vacancy-Recruitment की जानकारी प्राप्त करने का सरल तरीका

बहुत से लोग पोस्ट ऑफिस की नौकरी की तलाश में रहते हैं, लेकिन उन्हें सही समय पर पोस्ट ऑफिस रिक्तियों (Post Office Vacancy) की जानकारी नहीं मिल पाती है. इस वजह से वे आवेदन करने और नौकरी पाने में असफल हो जाते है. लेकिन अब आपको सही समय पर पोस्ट ऑफिस नौकरी भर्ती की जानकारी मिलेगी. इसके लिए आपको निम्न चरणों का पालन करना होगा.

  • सबसे पहले https://www.indiapost.gov.in/ इस वेबसाइट पर जाए.
  • उसके बाद नीचे की ओर देखे “Opportunities” होगा, उसपे क्लिक करे.
  • अगर “Opportunities” यह आप्शन ना दिखे तो, आप सीधे नीचे दी गई लिक पर क्लिक करे.
  • https://www.indiapost.gov.in/VAS/Pages/Content/Recruitments.aspx?Category=Recruitment
  • लिंक पर क्लिक करते ही आपके सामने डाक विभाग न्यू वैकेंसीज आ जायेगी,
  • उसके बाद आपको उन पर क्लिक करके उन्हें पढ़ना है और फिर इंस्ट्रक्शन फॉलो करके आवेदन करना है.

इस तरह आप बहुत ही आसानी से डाक विभाग की रिक्तियों (Post Office Vacancy) के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते है. इसके लिए आपको इंटरनेट पर ज्यादा रिसर्च करने की भी जरुरत नहीं है, बस एक क्लिक में ही आपको डाक विभाग की रिक्तियों के बारे में जानकारी मिल जायेगी.

 

भारतीय डाक विभाग (Post office) की जानकारी

भारतीय डाक सेवा (India post) यह भारत सरकार की एक डाक प्रणाली है. जो काफी लंबे समय से चलती आ रही है. देश की आजादी के बाद इस डाक प्रणाली को आम आदमी की जरूरतों देखते हुए इसे विकसित किया गया. अब भारतीय डाक प्रणाली दुनिया की सबसे बड़ी और बेहतरीन डाक प्रणाली बन गई है. डाकघर एक सुविधा है जिसके तहत पत्रों को जमा करने, छांटने, पहुंचाने आदि कार्य किये जाते है. यह एक डाक व्यवस्था के तहत काम करता है.

 

इन्हें भी पढ़े

  1. अन्य सरकारी नौकरी की भर्तियाँ
  2. सरकारी नौकरियां

 

अंतिम शब्द (Last Word)

दोस्तों, इस लेख में हमने, डाक विभाग वैकेंसी (Post Office Vacancy) की जानकारी कहाँ से प्राप्त करें? इसके बारे में जानकारी दी है. हमें पूरी उम्मीद है कि “इंडिया पोस्ट ऑफिस भर्ती (India Post Office Recruitment) की जानकारी प्राप्त करने का सरल तरिका” यह लेख कई लोगो के लिए उपयोगी साबित होगा. इसके अलावा यदि किसी का इस लेख से सबंधित कोई भी सुझाव या सवाल है तो वे हमें कमेंट करके पूछ सकते है.

 

यह भी पढ़े

Keyword: india post office vacancy, indian post office job recruitment, dak vibhag naukri bharti.

One thought on “Post Office Vacancy की जानकारी कहाँ से प्राप्त करें?”
  1. Anil Goswami says:

    Vacancy-recruitment ki jankari news wale kai bar galat bhi de dete hai. isliye adhikarik adhisuchna hi dekhna chahiye. thanks for sharing this useful post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *