आज हम आपको बताएँगे की हम पीएफ लोन (PF Loan) कैसे ले सकते है, अपनी छोटी-मोटी जरूरतों को पूरा करने के लिए पीएफ लोन ले सकते है। कई सारे लोग इस लोन सुविधाओं (Loan facility) का उपयोग करके अपनी छोटी-मोटी जरूरतों को पूरा करते है, तो आप क्यों नहीं कर सकते, ज्यादा मुस्किल नहीं पीएफ लोन (PF Loan) प्राप्त करना।
पीएफ लोन (PF Loan) लेने के लिए आपको ज्यादा डाक्यूमेंट्स की भी आवश्यकता नहीं होती है और कम समय में जैसे आपातकालीन स्थिति (Emergency situation) में हम पीएफ लोन (PF Loan) ले सकते है। लेकिन पीएफ लोन निकालते समय हमें यह बताना जरुरी होता है की, आप किस काम के लिए पीएफ लोन निकाल रहे है, किस वजह से आप पीएफ लोन लेना चाहते है, क्योंकि यह लोन लेने के लिए सरकार ने इसके कुछ नियम और शर्ते बनाये है, जिन्हें हम फॉलो करते है तो हमें आसानी से पीएफ लोन मिल जाता है।
भारत सरकार के नियम और शर्तो के अनुसार कर्मचारी को पीएफ लोन (PF Loan) भुगतान किया जाता है, चलिए आगे जानते है, क्या हैं ये शर्तें और नियम व किन हालातों में निकाल सकते हैं पीएफ लोन।
आपको पीएफ लोन (PF Loan) किन-किन हालातों में मिल सकता है ?
➔ मकान बनाना है या खरीदना है तो ले सकते है पीएफ लोन !
➔ प्लॉट खरीदना हो तो ले सकते है पीएफ लोन !
➔ घर की रिपेयरिंग करवानी है तो ले सकते है पीएफ लोन !
➔ रोग-बीमारी की स्थिति में इलाज खर्चो (Medical treatment) के लिए ले सकते है पीएफ लोन !
➔ घर में, परिवार में शादी के खर्चे के लिए ले सकते है पीएफ लोन !
➔ बच्चो के उच्च शिक्षा (High education) के लिए ले सकते है पीएफ लोन !
ऊपर दिए हुए हालातों में हम 50 प्रतिशत से लेकर 90 प्रतिशत तक पीएफ लोन (PF Loan) ले सकते है। इसकी अधिक जानकारी आपको आपके नजदीकी पीएफ ऑफिस (PF Office) से मिल जायेगी।
कई लोग बैंक लोन (Bank loan) या किसी दुसरे संस्था से लोन इसलिए नहीं लेते क्योंकि बैंक और वित्तीय संस्था का ब्याज दर अधिक होता है। लेकिन पीएफ लोन पर ब्याज दर (Rate of interest) बैंक और वित्तीय संस्था से थोडा कम ही होता है।
पीएफ लोन (PF Loan) कैसे ले – पीएफ लोन लेने के लिए क्या करे ?
आप इस सुविधा का उपयोग ऑनलाइन भी कर सकते है। ऑनलाइन पीएफ लोन विथड्रॉल (Online PF Loan Withdrawal) करने के लिए ज्यादा कोई डाक्यूमेंट्स की भी जरुरत नहीं है, सिर्फ एक छोटा सा फॉर्म भरना है और आपके बैंक अकाउंट (Bank account) में आपको पीएफ का पैसा मिल जायेगा।
अगर आप आपातकालीन स्थिति (Emergency situation) में पीएफ लोन प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको फॉर्म 31 भरकर देना होगा और इसके साथ घोषणापत्र भी देना होगा। उदाहरण के लिए, अगर आपको होम लोन के लिए पैसे निकालने है, तो संबंधित बैंक को साबित करना होगा।
इसकी अधिक जानकारी के लिए आप अपने नजदीकी पीएफ ऑफिस (PF Office) में विजिट करे और वहां से इसकी सभी सविस्तर जानकारी प्राप्त कर सकते है।
दोस्तों अगर आपको यह लेख अच्छा लगे तो हमें कमेंट करके जरुर बताये एवं हमारे फेसबुक पेज को लाइक करके इस लेख को अपने मित्रों में शेयर जरुर करे साथ ही इस लेख जुड़ा किसी का कोई भी सुझाव या सवाल है तो वह हमें कमेंट करके पूछ सकते है।
ये आर्टिकल भी जरूर पढ़े :
Aadhaar Card Tips
|
Government Tips
|
|
|
Sister ki sadi me udhar liya peesa vaps krna h
अगर आपको PF लोन लेना है तो आप अप्लाई करे, PF लोन मिल जाएगा..
सर मेने epf मेसे कुछ एडवांस निकलने के लिए आवेदन किया था लेकिन sbi बैंक ifc कोड गलत होने की वजह से मेरा फॉर्म रिजेक्ट होगया लेकिन मेने यह गलती 5 बार करदी उसके बाद 1 बार मेरा फॉर्म सेटल्ड हुआ लेकिन उसमें मेने एमाउंट 70000 भरा था लेकिन मेरे को 38100 ही मिला सर मुझे दुबारा लोन लेना है इसके लिए क्या करना पड़ेगा
आपने यह प्रोसेस ऑनलाइन किया था या ऑफलाइन..
50000
Golu आप अपना सवाल पूरा लिखिए.
सर एक्चुअली मैं पहले एक कंपनी में काम करता था साईं राम फैसिलिटी मैनेजमेंट कंपनी चेंज होने के बाद में फीडर कंपनी में वहीं पर काम करना शुरू किया फ्री ड कंपनी ने महीने 6 महीने काम किया और इसमें मैंने पहली कंपनी का पैसा ट्रांसफर कर दिया अब मुझे स्वीट कंपनी के अकाउंट से पीएफ निकालना है तो उसके लिए मैंने फॉर्म भरा था बट अभी अंडर प्रोसेस दिखा रहा है लगभग एक महीना होने वाला है क्यों जाए पैसा आएगा या नहीं या मुझे स्कूल ट्रांसफर करने के बाद एडवांस का फॉर्म भरना पड़ेगा प्लीज कॉल मी
क्या आपने यह प्रोसेस ऑनलाइन किया था?
मुझे non refundable pf loan चाहिए जानकारी दे please
आप अपने नियोक्ता से संपर्क कर सकते है. वैसे आप कितना प्रतिशत PF लोन लेना चाहते है.