क्या आप जानते है, PDF file को भी Edit किया जा सकता है, शायद आप मजाक समझ रहे होंगे, लेकिन यह 100 प्रतिशत सच है। आप किसी भी पीडीएफ फाइल को बहुत ही आसानी से एडिट कर सकते है, Technology के ज़माने में कुछ भी Impossible नहीं रहा है। हमने पिछले आर्टिकल में भी Pdf tips के बारे लिखा था, पीडीऍफ़ फाइल कैसे बनाये, किसी भी Text फाइल को पीडीएफ में कैसे कन्वर्ट करे, पीडीऍफ़ को लॉक कैसे करे, पीडीएफ फाइल को अनलॉक कैसे करे, यदि आपने यह Article नहीं पढ़े होंगे तो आप वह आर्टिकल यहाँ से पढ़ सकते है।
अब किसी भी पीडीएफ फाइल / डॉक्यूमेंट को एडिट करना हुवा आसान
ऑफिसेस में काम करते समय कई बार हमें कई सारे Text file को एडिट करना पड़ता है, कभी कभी हमें कुछ Important text file को भी एडिट करने की जरुरत पड जाती है। यदि कोई फाइल यदि Word, excel, notepad, email आदि पर है तो उस फाइल को एडिट आसानी से किया जा सकता है, लेकिन इनके बजाय कोई फाइल पीडीएफ में है तो उसे एडिट करना मतलब लगभग नामुमकिन सा लगता है। लेकिन जैसे की हमने ऊपर बताया, इस टेक्नॉलोजी के ज़माने में कुछ भी असंभव नहीं रहा है, टेक्नॉलोजी हर असंभव काम को संभव करने का प्रयास रही है।
लेकिन एक बात यह भी समझना जरुरी है की, हम सभी पीडीएफ फाइल को एडिट जरूर कर सकते है लेकिन हमें कुछ कुछ पीडीएफ फाइल को एडिट करने की अनुमती नहीं होती है। Important document अधिकतर पीडीएफ फाइल में ही बनाये हुए होते है, हम उन फाइल्स को एडिट जरूर कर सकते है लेकिन उन्हें संपादित / एडिट करने की हमें Permission नहीं होती है। Important documents, files को एडिट करना मतलब अपने देश के नियमों का उल्लंघन करना होता है। यदि आप बिना किसी अनुमति से किसी भी Important documents, files को एडिट करते है तो आपको जेल भी जाना पड़ सकता है।
किसी भी पीडीएफ फाइल को एडिट करना कोई बहुत बड़ी समस्या नहीं है लेकिन बिना किसी अनुमती से किसी भी इम्पोर्टेन्ट डॉक्यूमेंट या फाइल्स को एडिट नहीं कर सकते। तो चलिए अब आगे जान लेते है की, कैसे किसी भी पीडीएफ को संपादित / एडिट किया जाता है, क्या इसके लिए कोई Software download करना जरुरी है, आगे जाने इस समस्या का हल –
पीडीएफ को एडिट किया जाता है – How To Edit PDF File
1. सबसे पहले इस वेबसाइट पर जाए।
2. अब उसमे Click to upload your file ऑप्शन से जिस पीडीएफ फाइल को एडिट करना है उसे सिलेक्ट करें।
3. अब आपकी पीडीएफ फाइल अपलोड हो जाएगी, अब एक पेज खुलेगा उसमे टॉप पर देखे Edit का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा, उसपे क्लिक करे।
4. अब आपके पीडीएफ फाइल को एडिट के लिए कई सारे ऑप्शन खुलेंगे, आप वहा से आसानी से अपने पीडीएफ फाइल को एडिट कर सकेंगे।
यह सभी प्रक्रिया ऑनलाइन ही करना पड़ता है, यदि आप ऑनलाइन पीडीएफ फाइल एडिट नहीं करना चाहते है तो आप सॉफ्टवेयर के जरिये Offline Pdf Edit कर सकते है। इसके लिए निचे दिए गए Software आपकी मदद करेंगे।
Top 3 PDF Edit Software
इन ऑनलाइन पीडीएफ एडिटर सॉफ्टवेयर के जरिये भी आप किसी भी पीडीएफ फाइल, डॉक्यूमेंट को एडिट कर सकते है।
Read : Pdf file कैसे बनाये
Read : किसी भी Text file को पीडीएफ में कैसे बदले
Read : Pdf file का लॉक कैसे खोले
Read : Pdf file में पासवर्ड/लॉक कैसे लगाए
यदि इस लेख से जुड़ा किसका कोई भी सुझाव या सवाल है तो वो हमें कमेंट करके पूछ सकते है। अगर ये जानकारी अच्छी लगी या उपयोगी लगे तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों में शेयर करना ना भूले।
ये आर्टिकल भी जरुर पढ़े :
wakayi me mene bhi aaj hi dekha ki padf ko bhi kaise edit krte hai thanks sir .
Welcome, Keep visiting
Yes
bahut he badiya article likha hai apne.
Thanks for visiting this site
badiya information hai.
bhai bahut accha article likha hai aapne
Keep visiting deepak jii..
Its not my first time to go to see this site, i am browsing this web site dailly and take good facts from here daily.|
BHAI MAI APKA JITNA BHI SUKRIYADA KARU BHUT KAM APNE HAME AISA TRIK BTAYA HAI KI MAI ISE SEARCH KARKE BAHUT PARESAN THA PAR APKE IS AHSAN KA MAI ABHARI RAHUNGA
Thanks..