इस तरह करें पढ़ाई (Padhai Kaise Kare) जाने कुछ खास तरीके, कैसे पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करें, पढ़ाई-लिखाई के दौरान रखें इन बातों का रखे खास ध्यान. आइये अब जानते है इससे संबंधित जानकारी.
इस तरह करें पढ़ाई (Padhai Kaise Kare) जाने कुछ खास तरीके
मानव जीवन में अध्ययन का सबसे बड़ा महत्व है. क्योंकि ज्ञान के बिना मनुष्य का जीवन अधूरा होता है. आपको अपना जीवन जीने के लिए जितना संभव हो उतना ज्ञान प्राप्त कर लेना चाहिए. नहीं, तों आप इस जीवन में हमेशा असफल होते रहेंगे और आपके हाथ निराशा ही लगेगी.
पढ़ाई कैसे करें (How to study)
हमें अध्ययन करते समय एक शांत वातावरण चाहिए होता है. कोई भी शोरगुल में अच्छी तरह से पढ़ाई नहीं कर सकते. इसके अलावा, हमें अपने निजी जीवन में आने वाली समस्याओं को भूलकर पढाई में पूरा ध्यान लगाना होता है. यदि संभव हो, तो आप अपने दिमाग को शांत रखने और खुश रहने के लिए योग का सहारा ले सकते हैं. इस तरह निश्चित रूप से आप बहुत ही अच्छी तरह से अध्ययन कर पाएंगे. आइए आगे जानते हैं, इससे जुड़े कुछ खास तरीके जो आपको पढ़ाई में ध्यान लगाने में मदद करेंगे.
१. अध्ययन का समय निर्धारित करें (Schedule the study)
आपको पढ़ाई करने के लिए समय का बटवारा करने की जरूरत है. आप एक समय सारणी बनाये और इसी के आधार पर अध्ययन का समय तय करे. हमें दिन में 24 घंटे मिलते हैं. ये 24 घंटे आप अपनी जरूरतों के हिसाब से खर्च करते हैं. हमें इन्ही कुछ घंटो में से अपना अध्ययन का समय निर्धारित करना है. यह माना जाता है कि सुबह का समय अध्ययन के लिए बहुत ही अच्छा होता है. आसपास का वातावरण भी शांत होता है और आप इस समय मन लगाकर पढ़ सकते है.
२. अगर आपका ध्यान पढ़ाई में नहीं लगता तो ऐसे में (If your focus does not seem to be studied)
आपका ध्यान पढ़ाई में नहीं लगता है, इसलिए आप बहुत निराश होते होंगे. इस निराशा से बाहर निकालने का एकमात्र तरीका यह है कि आप योगा करें और अधिक से अधिक ध्यान लगाने की कोशिश करें. कभी भी बेकार की बहस में न पड़ें और हमेशा मन को विचलित होने वाली चीजों से दूरी बनाए रखें.
आप योग के माध्यम से अपने मन को एकचित्त बनाने में सफल हो सकते है, इससे आपका ध्यान पढाई में भी लगने लगेगा. अध्ययन करते वक्त किताब को संघर्ष की भावना रखकर न पढ़े. आप इसे एक समय बिताने की कथा के रूप में पढ़े. इस तरह से आपका ध्यान भी लगेगा और पढाई करने में आनंद भी आएगा.
३. आप स्मरण नहीं कर पाते है (You can not remember)
पढाई करते वक्त आपको स्मरण करने में कठिनाई होती होगी, इस कारण से आप कुछ भी याद नहीं कर पाते होंगे. आप अपने अंदर आत्मविश्वास की भी कमी महसूस करते होंगे, ऐसे में आपको पढाई करते वक्त लिखने की आदत डालनी होगी. इसके लिए आप पढते वक्त शीर्षक को बार बार लिखे इससे आपकी स्मरण शक्ति बढ़ जायेगी और आप जों भी अध्ययन करेंगे वो आपको अच्छे से याद होते रहेगा.
इस बात पर अधिक ध्यान दें कि पढ़ते समय, आपके आस-पास शांत वातावरण होना आवश्यक है. हो सके तों आप सुबह के वक्त से अध्ययन करना जारी रखे.
४. शार्ट नोट्स बनाये (Make short notes)
अध्ययन करते समय, सभी विषयों पर संक्षिप्त नोट्स तैयार करना आवश्यक है. छोटे नोट्स के माध्यम से, आप अपने पढ़ने के विषयों को आसान बनाते हैं. जिसके कारण आप पहेली को आसानी से हल करने में सक्षम होते है.
५. परीक्षा की तैयारी (Preparing for the exam)
सबसे कठिन वक्त होता है परीक्षा की तैयारी का, आप परीक्षा से घबराए नहीं और सामान्य तौर पर मन लगाकर आराम से परीक्षा की तैयारी करे. शार्ट नोट्स पर ज्यादा ध्यान केंद्रित करे और पहेली सुलजाने के आसान तरीके अपनाते रहे. यक़ीनन दोस्तों आप अच्छे नंबर से पास हो जायेंगे.
पढाई के फायदे (Benefits of studies)
- पढाई जीवन में महत्वपूर्ण है, ज्ञान नहीं तो आप में कोई विशेषता नहीं.
- ज्ञान के बिना मनुष्य खाली बोतल की तरह है.
- ज्ञान की चर्चा हर क्षेत्र में होती है.
- पढाई सफलता पाने की सबसे ऊँची सीढी मानी जाती है.
- आपको कोई भी व्यक्ति आसानी से ठग नहीं सकता है.
- महान महापुरुष केवल अध्ययन के माध्यम से दुनिया में अपना नाम रोशन करने में सक्षम हुए.
- अध्ययन की ताकत के साथ, आप आसानी से किसी भी समस्या का सामना कर सकते हैं.
- पुराने समय से ही अध्ययन करने वालों को मान सम्मान दिया जा रहा है.
- पढाई के माध्यम से आप समाज को भी स्वच्छ रख सकते है.
- अध्ययन से आप किसी भी शाखा में सफलता प्राप्त कर सकते हैं.
Author: Nevindra
यह भी जरुर पढ़े
- सिर्फ 5-10 हजार में शुरू करें ये बिजनेस हर महीने होगी मोटी कमाई
- आप काम की कर रहे है तलाश तों कम बजट में शुरू करे ये व्यापार
- अगर आपके पास पैसे नहीं रुकते, तो अपनाएं ये उपाय
- गुगल से जुड़े घर बैठे हजारों रुपये कमाए
- चींटियाँ Google से तेज़ और मनुष्यों से ज्यादा ताकतवर है
- हवा से पानी बनाने वाली मशीन के बारे में जाने
- सरकारी नौकरी आसानी से कैसे पाए, जाने यहां
- बगैर कुछ गिरवी रखे बैंक से लोन कैसे ले, जाने यहां
- निवेश के बिना ऐसे करें कमाई
- बरमूडा ट्राएंगल जो हवा से प्लेन जैसी चीजे गायब कर देता है
- सरकारी योजनाओं का लाभ उठाये और बेरोजगारी से मुक्त हो जाए
Tags: Padhai kaise kare, padhai karne ka tarika, exam ke liye padhai kaise kare, padhai pe dhyan kaise lagaye in hindi.