पीएसीएल (PACL) कंपनी में फंसा पैसा कैसे मिलेगा? पीएसीएल का पैसा कब मिलेगा? पीएसीएल से पैसे कैसे निकाले? पीएसीएल से पैसा पाने के लिए कैसे अप्लाई करे? आवेदन के लिए क्या क्या दस्तावेज होने चाहिए?
Que: पीएसीएल (PACL) का पैसा कब तक मिलेगा?
Ans: अभी इस बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता है, लेकिन कुछ दिनों पहले (अप्रैल 2019 में) सरकार ने PACL निवेशकों के लिए एक सूचना जारी किया था कि जल्द ही PACL निवेशकों को उनके पैसे वापस मिल जाएंगे.
Que: पीएसीएल (PACL) से पैसा वापस पाने के लिए आवेदन कहां करे?
Ans: पीएसीएल से पैसे वापास पाने के लिए निवेशक www.sebipaclrefund.co.in इस वेबसाइट पर आवेदन कर सकते है.
Que: पीएसीएल (PACL) से पैसा वापस पाने के लिए कौन कौन से दस्तावेज आवश्यक है?
Ans: पीएसीएल से पैसे वापस पाने के लिए निम्नलिखित दस्तावेज आवश्यक है-
- पैन कार्ड की कॉपी
- पासपोर्ट साइज फोटो (हाल में खिंचवाई हुई)
- कैंसल चैक
- बैंकर का प्रमाणपत्र
- PACL के प्रमाणपत्र की कॉपी
- PACL की रसीद (अगर हो तो)
सबंधित सवाल जवाब
- सहारा इंडिया का पैसा वापस कब तक मिलेगा
- मैत्रेय कंपनी का पैसा कब तक मिलेगा
- चिटफंड कंपनी में फसा पैसा कैसे मिलेगा
- जाने- सेबी में शिकायत कैसे दर्ज करे
- बैंक कर्मचारियों के खिलफ शिकायत कैसे दर्ज करे