बगैर नौकरी किये ऐसे करे कमाई, बिना पैसे का व्यापार, निवेश के बिना ऐसे करें कमाई, बिना पैसों के शुरू करें ये बिजनेस, आपके पास पैसे नहीं और कोई काम शुरू करना चाहते तों यह जानकारी आपके लिए ही है.
निवेश के बिना ऐसे करें कमाई – Make Money without investment
दोस्तों कोई भी काम छोटा या बड़ा नहीं होता है. उस काम कों देखने का हमारा नजरियां छोटा-बड़ा हो सकता है या किसी भी काम कों छोटा या बड़ा समझ लेना व्यक्ति की गलतफहमी है.
कुछ लोग अपने काम कों बड़ा और दूसरे के काम कों छोटा बताते है, ऐसे लोगों को अपनी मानसिकता सुधारने की जरूरत है. क्योंकि ऐसे लोग औरों का मनोबल गिराने की कोशिश करते हैं. जो यह बिल्कुल गलत है.
आज के दैनिक जीवन में काम बहुत महत्वपूर्ण है. सरकारी नौकरियों के अलावा, हम बहुत से ऐसे काम कर सकते हैं, जिससे हमारी आय भी अच्छी होगी और काम पर ध्यान केंद्रित रहेगा। आइए ऐसे ही कुछ कामों से आपको परिचित कराते हैं-
मिनरल वाटर सप्लाई का काम – Mineral water bag supply
आज हर जगह मिनरल वाटर की मांग बढ़ती जा रही है. कोई भी साधा पानी नहीं पीना चाहता. निजी कार्यालय या दुकान अपने स्टाइल को बनाए रखने के लिए अपने ग्राहकों को मिनरल वाटर जैसी सुविधाएं प्रदान करते हैं.
यदि आप मिनरल वाटर की सप्लाई का काम शुरू करते हैं, तो आपके आय स्रोत में काफी वृद्धि होगी. यह काम पूरी दिनचर्या में केवल तीन या चार घंटे का होता है. यह काम आप आसानी से कर सकते हैं.
फूलों के गुलदस्ते बनाना – Making bouquets of flowers
फुल श्रद्धा और मानव जाति की भावना का प्रतीक माना जाता है. कोई भी कार्यक्रम फूलों के बिना अधूरा होता है. अगर आप फूलों के अच्छे जानकार हैं और आपको बागवानी में दिलचस्पी है, तो आप आसानी से फूलों के गुलदस्ते बनाने का काम कर सकते हैं.
ट्रैवल एजेंट बनकर पैसे कमाए – Make money by becoming a travel agent
अगर आपको यात्रा करने का शौक है तो आप ट्रैवल एजेंट के रूप में काम कर सकते हैं. यह काम आप ऑनलाइन भी कर सकते हैं. कार्यालय के बिना, आप स्व-व्यवसाय भी कर सकते हैं. बड़ी कंपनियां इस क्षेत्र में ट्रैवल एजेंट रखती हैं, आप इस तरह का करके अच्छी इनकम कर सकते हैं.
लेख लिखकर पैसे कमाए – Earn money by writing articles
अगर आप हिंदी या इंग्लिश भाषा के अच्छे जानकार हैं और आपको किताबें पढ़ने और लिखने में दिलचस्पी है तो आप एक लेखक के रूप में कार्य करके अच्छी खासी कमाई कर सकते है. आप किसी भी प्रकाशन के लिए लेख लिखते हैं तो यक़ीनन आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं. अगर आपके लिखे हुए लेख अच्छे होंगे तो आपको किसी बड़े प्रकाशन से ऑफर भी मिल सकता है.
नृत्य प्रशिक्षक बनकर पैसे कमाए – Make money by becoming a dance instructor
यदि आप एक अच्छे नर्तक हैं, तो आप इस कला के माध्यम से एक नृत्य अकादमी खोल सकते हैं, आज नृत्य कला की बहुत सराहना की जाती है, आगामी टेलीविजन कार्यक्रमों में नृत्य कला के कार्यक्रमों को मनोरंजन के रूप में अधिक दिखाया जाता है. नृत्य कला का जुनून अभी भी युवा पीढ़ी में बना हुआ है. इससे आप अच्छी खासी इनकम कर सकते हैं.
पायदान बनाना – Make Footboard work
पायदान बनाने का काम बहुत आसान है. यह वेस्ट कपड़ो की सामग्री से बनाया जा सकता है. इसे बनाने के लिए बहुत अधिक कलाकृति की आवश्यकता नहीं है. आप कम समय में इस काम को अच्छा और बेहतर तरीके से कर सकते है. हर घर में पायदान की आवश्यकता होती है, बाजार में इसकी खपत भी अच्छी है. इस काम से आपकी आमदनी भी अच्छी होगी.
एम्ब्रॉयडरी वर्क करे पैसे कमाए – Make Money By Embroidery Work
एम्ब्रॉयडरी वर्क काफी अच्छा वर्क है. यह काम आप घर बैठे कर सकते हैं. दुल्हे का ड्रेस हो या दुल्हन की साड़ी, कोई मंहगा कपडा हो तो उसमे एम्ब्रॉयडरी का वर्क होता ही है. यह काम आप करते हैं तो आपको आमदनी अच्छी मिल जाती है. अधिकतर कपड़ों के शोरूम वाले एम्ब्रॉयडरी का काम करवाते है, वहाँ से आप ऑर्डर लेकर काम कर सकते है.
पेपर बैग बनाये और पैसे कमाए – Make paper bags and make money
प्लास्टिक बैग का इस्तेमाल बंद हो रहा है, ऐसे में हमारे पास विकल्प के तौर पर कागज से बनी हुई बैग का इस्तेमाल करने के अलावा कोई और विकल्प नहीं है, आज पेपर बैग की डिमांड बाजार में काफी है. ऐसे में आप पेपर बैग निर्माण कार्य सुरु करते है तो यकीनन यह काफी फायदेमंद होगा.
आलू चिप्स बनाये और पैसे कमाए – Make potato chips and make money
आप आलू के चिप्स बनाकर और उसे छोटे छोटे पैकेट पैक करके सेल कर सकते है, छोटी दुकानदारों तथा सार्वजनिक स्थानों पर इसकी बिक्री अच्छे से कर सकते है, इसके अलावा आप आलू चिप्स का होल-सोल व्यापार भी कर सकते है. इस काम में आपको ज्यादा लागत की जरूरत नहीं होती है. आलू चिप्स बाजार में बिकने वाला एक अच्छा पदार्थ है. इससे आप अच्छी खासी इनकम कर सकते हैं.
Related keyword: बगैर नौकरी किये ऐसे करे कमाई, बिना पैसे का व्यापार, निवेश के बिना ऐसे करें कमाई, बिना पैसों के शुरू करें ये बिजनेस. Make Money without investment.
Author: Nevindra
यह भी जरुर पढ़े
- देश की आझादी का अहम हिस्सा है इन वीरों का जीवनदान
- गुगल से जुड़े घर बैठे हजारों रुपये कमाए
- चींटियाँ Google से तेज़ और मनुष्यों से ज्यादा ताकतवर है
- चिकित्सा आधुनिकीकरण के आविष्कारक और लेखक
- हवा से पानी बनाने वाली मशीन के बारे में जाने
- सरकारी नौकरी आसानी से कैसे पाए, जाने यहां
- बगैर कुछ गिरवी रखे बैंक से लोन कैसे ले, जाने यहां
- निवेश के बिना ऐसे करें कमाई
- जीवनी: करण कपाड़िया के जीवन से जुडी कुछ बातें
- एक शायर, व्यसनी, ड्रायवर तथा चित्रकार से जुड़ी बातें
- बरमूडा ट्राएंगल जो हवा से प्लेन जैसी चीजे गायब कर देता है