मोदी सरकार के नवनिर्वाचित राज्य मंत्रियों की सूची, मोदी मंत्रीमंडल के नए राज्य मंत्री, 24 राज्य मंत्रियों ने ली शपथ. (Newly elected Rajya Mantri)
मोदी सरकार के नवनिर्वाचित राज्य मंत्रियों की सूची (Newly elected Rajya Mantri)
हमने पिछले लेख में नवनिर्वाचित 24 कैबिनेट मत्रियों की सूची एवं 9 राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) की सूची जारी किया था. अब आप यहां पर नवनिर्वाचित 24 राज्य मंत्रियों ((Newly elected Rajya Mantri)) की सूची देख पायेंगे.
मोदी मंत्रीमंडल के 24 नवनिर्वाचित राज्य मंत्री (Newly elected minister of state)
फग्गन सिंह कुलस्ते- Faggan Singh Kulaste
फग्गन सिंह कुलस्ते जी ने राज्य मंत्री के रूप में शपथ ली है. यह मध्य प्रदेश के मंडला क्षेत्र से सांसद हैं. जिन्हें भाजपा के बड़े आदिवासी नेता के रूप में जाना जाता है. वाजपेयी सरकार में इन्होंने मंत्री के रूप में भी काम किया था.
पिछली सरकार में, इन्होंने स्वास्थ्य राज्य मंत्री का पदभार संभाला था. अब इन्हें मोदी सरकार में इस्पात मंत्रालय दिया गया है. बता दें कि फग्गन सिंह कुलस्ते जी का जन्म 18 मई 1959 को हुआ है. यह मध्य प्रदेश विधानसभा के सदस्य भी रहे है.
अश्विनी कुमार चौबे- Ashwini Kumar Choubey
अश्विनी कुमार चौबे जी को राज्य मंत्री के रूप में शपथ दिलाई गई है. यह बिहार के बक्सर से सांसद चुने गए हैं. पिछली सरकार में, इन्होंने स्वास्थ्य राज्य मंत्री के रूप में कार्यभार संभाला, यह 5 बार बिहार विधान सभा के सदस्य रहे है. इस बार इन्हें स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय दिया गया है. अश्विनी कुमार चौबे जी का जन्म 02 जनवरी 1954 को हुआ है.
अर्जुन राम मेघवाल- Arjun Ram Meghwal
अर्जुन राम मेघवाल जी को राज्य मंत्री के रूप में शपथ दिलाई गई है. यह राजस्थान के बीकानेर से सांसद है. यह तीसरी बार लोकसभा सांसद बने है. पिछली सरकार में यह संसदीय कार्य राज्यमंत्री थे. यह जल संसाधन एवं गंगा सफाई के भी राज्यमंत्री रहे है. इन्होने कुछ समय वित्त राज्य मंत्री का भी प्रभार संभाला. इसके अलावा यह राजस्थान प्रशानिक सेवा के अधिकारी रह चुके है.
इस बार इन्हें संसदीय कार्य, भारी उद्योग और समाज कल्याण मंत्रालय दिया गया है. बता दें कि अर्जुन राम मेघवाल जी का जन्म 7 दिसंबर 1954 को हुआ है. इन्होने कानून और कला में स्नातक की पढ़ाई पूरी की है.
जनरल वी.के. सिंह- General V.K. Singh
जनरल वी. के. सिंह जी ने राज्य मंत्री के रूप में शपथ ली है. यह गाजियाबाद से सांसद हैं. यह पिछली सरकार में राज्य मंत्री रहे हैं. इन्होने यमन में ऑपरेशन राहत से काफी सुर्खिया बटोरी थी. यह भारतीय सेना के प्रमुख थे. यह 2014 में बीजेपी में शामिल हुए. मोदी सरकार में इन्हें सड़क परिवहन मंत्रालय का राज्यमंत्री बनाया है.
बता दें कि विजय कुमार सिंह हरियाणा के भिवानी ज़िले के बपोरा गाँव से हैं. इनका जन्म 10 मई 1951 खड़की मिलिट्री अस्पताल, पुणे में हुआ है.
कृष्णपाल गुर्जर- Krishnpal Gurjar
कृष्णपाल गुर्जर जी ने राज्यमंत्री के रूप में शपथ ली है. यह हरियाणा के फरीदाबाद से सांसद है. यह पिछली बार मोदी जी की सरकार में राज्यमंत्री का प्रभार संभाल चुके है. इन्होने कुछ समय सामाजिक न्यायमंत्री का पद भी संभाला. यह दोबारा लोकसभा जीते है.
यह हरियाणा से बीजेपी के अध्यक्ष भी रह चुके है. मोदी सरकार में इन्हें इस बार सामाजिक न्याय एवं सशक्तिकरण मंत्रालय दिया गया है. बता दें कि कृष्णपाल गुर्जर जी का जन्म 4 सितंबर 1957 को मेवला, महाराजपुर में हुआ है.
रावसाहेब दादाराव दानवे- Ravasaheb dadarav Danwee
रावसाहेब दादाराव दानवे जी ने राज्य मंत्री के रूप में शपथ ली है. यह महाराष्ट्र के जालना से सांसद हैं. यह महाराष्ट्र में बीजेपी के अध्यक्ष भी हैं. इनका जन्म 18 मार्च, 1955 को महाराष्ट्र के जालना में हुआ था. अब इन्हें मोदीजी की सरकार में उपभोक्ता खाद्य और नागरिक आपूर्ति मंत्रालय दिया गया है.
जी किशन रेड्डी- G. Kishan Reddy
जी किशन रेड्डी जी ने राज्य मंत्री के रूप में शपथ ली है. यह तेलंगाना के सिकंदराबाद से सांसद चुने गए है. यह भाजयुमो के पूर्व अध्यक्ष भी रह चुके है. तीन बार वे विधान सभा सदस्य भी रह चुके है. मोदी सरकार में इन्हें गृह राज्य मंत्री का प्रभार दिया गया है.
बता दें कि गंगापुरम किशन रेड्डी का जन्म 15 मई 1964 में थिमापुर गाँव, कंदुकुर मंडल, रंगारेड्डी जिला, तेलंगाना में हुआ है. इन्होंने CITD से ऑटोमेशन और रोबोटिक्स इंजीनियरिंग में डिप्लोमा किया है.
पुरुषोत्तम रुपाला- Purshottam Rupala
पुरुषोत्तम रुपाला जी ने राज्य मंत्री के रूप में शपथ ली है. ये गुजरात से राज्यसभा सांसद है. यह पिछले कार्यकाल में पंचायती राज्यमंत्री रहे है. यह तीन बार राज्यसभा के लिए चुने गए है और यह गुजरात सरकार में मंत्री रह चुके है. इंनका जन्म 1 अक्टूबर 1954 को हुआ है. मोदी सरकार में इन्हें कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय दिया गया है.
रामदास आठवले- Ramdas Athavale
रामदास आठवले जी ने राज्य मंत्री के रूप में शपथ ली है. यह राज्यसभा सांसद है. यह रिपब्लिकन पार्टी के अध्यक्ष और पिछली मोदी सरकार में सामाजिक न्याय मंत्री रहे है. यह महाराष्ट्र के पंढरपुर से लोकसभा सांसद रहे है और विधानसभा के सदस्य भी रहे है. अब इन्हें मोदी सरकार में सामाजिक न्याय एवं सशक्तिकरण मंत्रालय दिया गया है.
इनका जन्म 25 दिसंबर 1959 को जलगाँव, जिला सांगली, महाराष्ट्र में हुआ है. यह आठवले भौमिका नामक एक साप्ताहिक पत्रिका के संपादक रहे हैं और परिर्वतन साहित्य महामंडल के संस्थापक सदस्य भी हैं.
साध्वी निरंजन ज्योति- Sadhvi Niranjan Jyoti
साध्वी निरंजन ज्योति जी ने राज्य मंत्री के रूप में शपथ ली है. यह यूपी के फतेहपुर से सांसद है. पिछली मोदी सरकार में राज्यमंत्री रही है और इन्होने खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय संभाला था. विवादित बयानों से हमेशा चर्चा में रहती है. यह पेशे से कथावाचक है.
इनका जन्म 1967 में पसावड़ा, हमीरपुर, उत्तर प्रदेश में हुआ है. अब मोदी सरकार में इन्हें ग्रामीण विकास मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
बाबुल सुप्रियो- Babul supriyo
सुप्रियो जी ने राज्यमंत्री के रूप में शपथ ली है. यह पश्चिम बंगाल के आसनसोल से सांसद है. यह दोबारा आसनसोल से लोकसभा जीते है. यह पिछली सरकार में भारी उद्योग मंत्री थे. बता दें कि यह मशहूर प्लेबैक सिंगर और होस्ट रह चुके है. बाबुल सुप्रियो का जन्म 15 दिसंबर 1970 को हुआ है. उन्होंने स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक में कुछ दिन काम किया है. अब मोदी सरकार में इन्हें पर्यावरण और वन मंत्रालय दिया गया है.
संजीव बालियान- Sanjeev baliyan
संजीव बालियान जी ने राज्य मंत्री के रूप में शपथ ली है. यह यूपी के मुजफ्फरनगर से सांसद है. यह दोबारा मुज्जफरनगर से अजित सिंग को हराकर चुनाव जीते है. यह पिछली सरकार में कृषि और खाद्य प्रसंस्करण मंत्री रहे है. बता दें कि यह पश्चिमी यूपी में बीजेपी के बड़े नेता है. मोदी सरकार में इस बार इन्हें पशुसंवर्धन, दुग्ध और मत्स्यपालन मंत्रालय दिया है.
बता दें कि संजीव बालियान जी का जन्म 23 जून 1972 को मुजफ्फरनगर जिले के कुटबी गाँव में हुआ था. इन्होंने हरियाणा सरकार में सहायक प्रोफेसर और पशु चिकित्सा सर्जन के रूप में कार्य किया है.
धोत्रे संजय शामराव- Dhotre Sanjay Shamrao
धोत्रे संजय शामराव जी ने राज्य मंत्री के रूप में शपथ ली है. यह महाराष्ट्र के अकोला से सांसद है. बता दें कि यह अकोला से चार बार लोकसभा के लिए चुने गए है. यह ग्रामीण विकास पर स्थायी समिति के सदस्य रहे है. यह महाराष्ट्र से विधायक भी रह चुके है. इस बार मोदी सरकार में इन्हें मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री बनाया गया है.
बता दें कि धोत्रे संजय शामराव जी का जन्म 26 फरवरी 1959 को अकोला में हुआ है. संजय धोत्रे जी ने बी.ई. (मैकेनिकल) 1981 में गवर्नमेंट कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग से किया है.
अनुराग सिंह ठाकुर- Anurag Singh Thakur
अनुराग सिंह ठाकुर जी ने राज्य मंत्री के रूप में शपथ ली है. यह हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर से सांसद निर्वाचित हुए है. लगातार चौथी बार लोकसभा जीते है. यह हिमाचल के पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल के बेटे है. इन्होने सर्वश्रेष्ट युवा सांसद का ख़िताब भी जीता है. बीसीसीआई के अध्यक्ष भी रह चुके है. भारतीय जनता युवा मोर्चा के अध्यक्ष रहे है. 2011 में कोलकाता से श्रीनगर तिरंगा यात्रा की थी. मोदी सरकार में इन्हें वित्त और कॉर्पोरेट राज्यमंत्री बनाया गया है.
बता दें कि अनुराग ठाकुर जी का जन्म 24 अक्टूबर 1974 को समीरपुर, हमीरपुर जिला, हिमाचल प्रदेश में हुआ था. 25 वर्ष की उम्र में, अनुराग हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के सबसे कम उम्र के अध्यक्ष बने.
आंगड़ी सुरेश- Angadi Suresh
आंगड़ी सुरेश जी ने राज्य मंत्री के रूप में शपथ ली है. यह कर्नाटक के बेलगाम से सांसद है. यह लगातार चौथी बार चुने गए है. वे उत्तर कर्नाटक के बड़े लिंगायत नेता है. इन्होने 2004 में पहला चुनाव जीता. यह कुशल रणनीतिकार माने जाते है. पेशे से कारोबारी है. मोदी सरकार में इन्हें रेलवे मंत्रालय दिया गया है.
नित्यानंद राय- Nityanand Rai
नित्यानंद राय जी ने राज्य मंत्री के रूप में शपथ ली है. यह बिहार के उजियारपुर से दोबारा सांसद है. यह बिहार के भाजपा अध्यक्ष है. इन्होने उपेन्द्र कुशवाहा जी को चुनाव में हराया है. इन्होने ABVP से राजनितिक सुरुवात की थी. यह हाजीपुर से चार बार विधायक भी रह चुके है. मोदी सरकार में इस बार इन्हें गृह राज्यमंत्री बनाया गया है. नित्यानंद राय यादव जी का जन्म 1 जनवरी 1966 को हाजीपुर बिहार में हुआ है.
रतन लाल कटारिया- Ratan Lal Kataria
श्री रतन लाल कटारिया जी ने राज्यमंत्री के रूप में शपथ ली है. यह हरिया