मोदी मंत्रिमंडल के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) 2019, 9 राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार), नए राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) की सूची. RajyaMantri independent charge 2019. आगे पढ़े पूरी जानकारी.

Rajya mantri independent charge 2019

मोदी मंत्रिमंडल के राज्यमंत्री- स्वतंत्र प्रभार (RajyaMantri Independent charge 2019)

पिछले लेख में हमने मोदी सरकार के नवनिर्वाचित 24 कैबिनेट मंत्रियों की सुची जारी की थी. यदि आपने वो लेख नहीं पढ़ा और आप वो लेख पढ़ना चाहते है तो यहां क्लिक करे. आज हम यहां पर मोदी मंत्रिमंडल के 9 राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) की सूची जारी कर रहे है. कृपया इस लेख को अंत तक जरुर पढ़े.

 

मोदी मंत्रिमंडल के 9 राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) की सूची

संतोष कुमार गंगवार – Santosh Kumar Gangwar

इन्होने राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) के रूप में शपथ ली है. इस बार इन्होने समाजवादी पार्टी (सपा) के भागवत शरण गंगवार को हराया और सांसद बने. यह आठ बार चुनाव में बरेली लोकसभा सीट जीत चुके हैं. यह पिछली मोदी सरकार के अलावा अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में भी मंत्री थे. इन्होंने 1989 में पहला लोकसभा चुनाव जीता था.

बता दें कि संतोष गंगवारजी भाजपा सांसद के सबसे वरिष्ठ सदस्य हैं. इस बार, इन्हें प्रोटेम स्पीकर बनाया गया है. इन्हें 17 वीं लोकसभा के सदस्यों को शपथ दिलाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है. इस बार इन्हें श्रम और रोजगार मंत्रालय दिया गया है.

 

राव इंद्रजीत सिंह – Inderjit Singh

इन्हें राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) को सांख्यिकी और कार्यक्रम क्रियान्वयन मंत्रालय के योजना की जिम्मेदारी दी गई है. यह हरियाणा के गुरुग्राम से सांसद है. चुनाव में राव ने कांग्रेस के उम्मीदवार कैप्टन अजय सिंह यादव को हराया था. यह हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री राव बीरेंद्र सिंह और स्वतंत्रता संग्राम के नेता राव तुलाराम के वंशज हैं. यह पांचवी बार लोकसभा जीतकर आये. 

बता दें कि राव इंद्रजीत सिंह का जन्म 11 फरवरी 1950 को हरियाणा के रेवाड़ी में हुआ था. इंद्रजीत ने दिल्ली विश्वविद्यालय से वकालत की डिग्री प्राप्त की है. इंद्रजीत 1977 से 1996 तक चार बार हरियाणा विधानसभा के सदस्य रहे हैं. यह 2013 तक कांग्रेस में थे. 

 

श्रीपाद नाइक – Shripad Naik

श्रीपाद नाइक जी ने राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) के रूप में शपथ ली है. वे नॉर्थ गोवा से लोकसभा सांसद है. पिछली सरकार में आयुष मंत्री रहे है. 1999 से लगातार लोकसभा से चुनकर आ रहे है. गोवा के भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष भी रह चुके है. इस बार इन्होने कांग्रेस के प्रत्याशी गिरीश चोडनकर को हराया. इस बार इन्हें आयुष और संरक्षण मंत्रालय दिया गया है. श्रीपाद नाइक का जन्म 4 अक्टूबर 1952 को अडपई गाँव, उत्तरी गोवा में हुआ था.

 

डॉ. जितेंद्र सिंह – Dr. Jitendra Singh

डॉ. जितेंद्र सिंह जी ने राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) के रूप में शपथ ली है. वे जम्मू कश्मीर के उधमपुर से सांसद है. यह उधमपुर से दोबारा संसद चुने गए है. यह पिछली सरकार में राज्यमंत्री रह चुके है. इन्होने कांग्रेस के प्रत्याशी विक्रमादित्य को हराया है. इस बार इन्हें पूर्वोत्तर भारत का विकास, प्रधान मंत्री, परमाणु ऊर्जा का भार सँभालने के लिए दिया गया है.

जितेंद्र सिंह का जन्म 06 नवंबर, 1956 को हुआ. डायबिटीज और एंडोक्राइन के प्रोफेसर तथा सलाहकार और डॉक्टर है. इसके अलावा यह राष्ट्रीय मधुमेह समिति के अध्यक्ष भी रह चुके है. 

 

किरण रिजिजू – Kiran Rijiju

किरण रिजिजू जी ने राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) के रूप में शपथ ली है. यह अरुणाचल पश्चिम से दोबारा सांसद बने है. पिछली सरकार में वे गृह राज्य मंत्री रह चुके है. इन्होने कांग्रेस उम्मीदवार नबम तुकी को हराया है. इस बार इन्होने मोदी सरकार में खेल एवं युवा मंत्रालय संभाला है.

बता दे कि किरण रिजिजू का जन्म 19 नवम्बर 1971 को अरुणाचल प्रदेश के पश्चिमी कामेंग जिले के नफ्रा में हुआ था. इनके पिता अरुणाचल प्रदेश की प्रथम विधानसभा के अस्थायी अध्यक्ष थे. 

 

प्रल्हाद सिंह पटेल – Prahlad Singh Patel

प्रल्हाद सिंह पटेल जी ने राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) के रूप में शपथ ली है. वे मध्य प्रदेश के दमोह से सांसद हैं. 5 वी बार लोकसभा संसद चुने गए है. यह असंघटित मजदूर संघ के अध्यक्ष है. प्रहलाद जी पहली बार 1999 में लोकसभा चुनकर आये थे. उन्होंने कांग्रेस के प्रत्याशी पूर्व विधायक प्रताप सिंह लोधी को हराया था. इस बार मोदी सरकार ने इन्हें सांस्कृतिक एवं पर्यटन मंत्रालय दिया है.

इनका जन्म 28 जून 1960 को हुआ था. वे अटल बिहारी वाजपेयी जी की मंत्रिमण्डल में कोयला राज्यमंत्री रह चुके हैं. प्रल्हाद सिंह पटेल ने 1999 में भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर मध्य प्रदेश के बालाघाट से लोकसभा चुनाव जीता. वह पेशे से वकील हैं.

 

राजकुमार सिंह – Rajkumar Singh

राजकुमार सिंह जी ने राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) के रूप में शपथ ली है. वे बिहार के आरा से सांसद है. पिछली सरकार में वे उर्जा राज्यमंत्री रह चुके है इसके अलावा यह 1975 बैच के बिहार कैडर के IAS अधिकारी रह चुके है. इन्होने देश के गृह सचिव पद से अवकाश प्राप्त किया है. इन्होने 1990 में अयोध्या मामले में अडवानी का रथ रोका था और ढेर सारी सुर्खिया पाई थी. 2013 में बीजेपी में शामिल हुए है. इन्होने सीपीआई (माले) के उम्मीदवार राजू यादव को हराया है. मोदी सरकार में वे उर्जा मंत्री का भार संभाल रहे है.

आर के सिंह बिहार के सुपौल जिले के मूल निवासी हैं. 80 के दशक में उत्तरपूर्वी और पटना में जिला मजिस्ट्रेट थे. यह 1997 में राज्य के गृह विभाग में शामिल हुए. 

 

हरदीप सिंग पूरी – Hardeep Singh Purna

हरदीप सिंग पुरी जी ने राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) के रूप में शपथ ली है. यह युपी से राज्यसभा सांसद है. हरदीप सिंग जी पिछली सरकार में शहरी विकास मंत्री थे. इस बार अमृतसर से लोकसभा चुनाव हांर गए है. अमृतसर से कांग्रेस उम्मीदवार गुरजीत सिंह औजला ने जीत दर्ज की है. हरदीप सिंग पुरी 1974 में IFS के लिए चुने गए थे. UN के भारतीय प्रतिनिधि भी रह चुके है.

मोदी सरकार ने इन्हें गृह निर्माण और नागरी उड्डयन मंत्रालय दिया है. हरदीप सिंह पुरी का जन्म 15 फरवरी 1952 को हुआ. वह 1974 बैच के भारतीय विदेश सेवा के अधिकारी रह चुके हैं.

 

मनसुख माडंवीय – Mansukh Madneviy

मनसुख मांडवीय जी ने राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) के रूप में शपथ ली है. वे पालिटाणा गुजरात से सांसद है. पिछली सरकार में वे आदिवासी और सड़क परिवहन राज्यमंत्री थे. यह गुजरात से 6 बार लोकसभा सांसद चुने गये है. मनसुख मांडवीय जी ने राज्य मंत्री रहते हुए, पिछली सरकार में नितिन गडकरी जी का वित्त विभाग भी संभाला था. इस बार मोदि सरकार मे इन्हें जल परिवहन रसायन और उर्वरक मंत्रालय दिया गया है.

 

चुनाव 2019 के मंत्रीमंडल के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)

2019 के चुनाव में चुने गए सभी सदस्य विशेष है. देश के नागरिकों ने मोदी सरकार को विकास के आधार पर चुना है. मोदी सरकार ने कैबिनेट के सदस्यों को बहुत सोच समझकर चुना है. वर्तमान में मोदी मंत्रिमंडल काफी सुर्खियां भी बटोर रही है.

Author: Nevindra

यह भी पढ़े

Tagsमोदी मंत्रिमंडल के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) 2019, RajyaMantri independent charge 2019, new minister of state (independent charge)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *