क्या है नीट? (NEET Kya Hai? Details info in Hindi), नीट परीक्षा की तैयारी क्यों की जाती है? एनईईटी परीक्षा के लिए पात्रता, शैक्षणिक योग्यता, राष्ट्रीय पात्रता व प्रवेश परीक्षा की जानकारी.
नीट क्या है? (NEET Kya Hai? Details information in Hindi)
- NEET Full Form: NATIONAL ELIGIBILITY ENTRANCE TEST
- नीट को “राष्ट्रीय पात्रता व प्रवेश परीक्षा” के नाम से जाना जाता है.
नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट यानी नीट एक एआईईई (AIEE) एग्ज़ाम है, जिसे सीबीएसई द्वारा संचालित किया जाता है. यह राष्ट्रीय स्तर की एक प्रवेश परीक्षा है जो मेडिकल कॉलेज में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है. मेडिकल में प्रवेश पाने के लिए यह परीक्षा देना अनिवार्य है. बता दें कि इस परीक्षा के माध्यम से छात्रों को एमबीबीएस, बीडीएस, एमएस, एमडी जैसे पाठ्यक्रमों में प्रवेश मिलता है.
वर्ष 2016 के पहले एआईपीएमटी (AIPMT) परीक्षा के जरिये एमबीबीएस (MBBS), बीडीएस (BDS), एमएस (MS), एमडी (MD) की पढाई कर सकते थे, लेकिन अब नीट परीक्षा देना जरुरी हो गया है.
जानकारी के लिए आपको बता दें कि नीट परीक्षा दो भागो में विभाजित की गई है, नीट युजी (NEET UG) और नीट पीजी (NEET PG). नीट युजी यानी नीट अंडर ग्रेजुएट परीक्षा और नीट पीजी यानी नीट पोस्ट ग्रेजुएट परीक्षा.
नीट अंडर ग्रेजुएट परीक्षा के तहत एमबीबीएस और बीडीएस में प्रवेश पा सकते है और नीट पोस्ट ग्रेजुएट परीक्षा के तहत एमएस और एमडी में प्रवेश पा सकते है.
नीट परीक्षा के लिए शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification)
- जिन्होंने फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी विषय से 12वीं पास की है, वहीँ छात्र नीट परीक्षा दे सकते है.
- केवल वहीँ छात्र नीट परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते है जो 50% अंकों के साथ 12वीं पास है.
आयु सीमा (Age limit)
- जिन्होंने 17 वर्ष की आयु पूरी कर ली है, वे छात्र, नीट परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं.
- इसमें, अधिकतम आयु 25 वर्ष तक है, आरक्षित उम्मीदवार को उम्र सीमा में छूट का प्रावधान हैं.
नीट परीक्षा का सिलेबस (NEET Syllabus)
- फिजिक्स (Physics)
- केमिस्ट्री (Chemistry)
- बायोलॉजी (Biology)
नीट परीक्षा पैटर्न (NEET Exam pattern)
- परीक्षा में उपरोक्त विषय से ऑब्जेक्टिव टाइप के प्रश्न पूछे जाते है.
- प्रश्न पत्र हिंदी और इंग्लिश दोनों ही भाषा में होते है.
- इस परीक्षा में निगेटिव मार्किंग का प्रावधान होता है.
- हर गलत उत्तर के लिए आपके कुछ अंक काटे जाते हैं.
- प्रश्नपत्र को हल करने के लिए 3 घंटे का समय दिया जाता है.
.
नीट की तैयारी कैसे करे? यह जानने के लिए यहां क्लिक करे
.
यह लेख भी जरुर पढ़े
- जानिये सेबी और ईडी के बारे में
- मांगलिक दोष क्या है ?
- इसरो क्या है ?
- बीई / बीटेक क्या है ?
- पॉलिटेक्निक क्या है ?
- आईआईटी क्या है ?
- आईआईटी जेईई क्या है ?
- एसईओ (SEO) क्या है ?
Tags: क्या है नीट? (NEET Kya Hai? Details info in Hindi), नीट परीक्षा की तैयारी क्यों की जाती है? एनईईटी परीक्षा के लिए पात्रता, शैक्षणिक योग्यता, राष्ट्रीय पात्रता व प्रवेश परीक्षा.