म्यूचुअल फंड क्या है? म्यूचुअल फंड में निवेश करें? (Mutual fund me invest kaise kare) म्यूचुअल फंड में इन्वेस्ट करने का तरीका. आगे पढ़े जानकारी.
म्यूचुअल फंड में निवेश कैसे करें? (Mutual fund me invest kaise kare)
आप शेयर बाजार में निवेश करना चाहते हैं लेकिन आपको शेयर बाजार के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है, इसलिए म्यूचुअल फंड में निवेश करना आपके लिए बहुत आसान तरीका हो सकता है.
लेकिन आपको पहले इसकी योजना को समझना चाहिए कि कौन सी योजना में जोखिम है, कौन सी योजना जोखिम नहीं है? किस योजना में आपको अधिक लाभ मिल सकता है, किस योजना में नहीं? आइए पहले समझते हैं कि म्यूचुअल फंड क्या है? म्यूचुअल फंड में निवेश कैसे करें? इसके बारे में.
म्यूचुअल फंड क्या है (What is Mutual fund)
म्यूचुअल फंड को हम पारस्परिक निधि कहते हैं. इसे अंग्रेजी में हम म्यूचुअल फंड कहते है. कई लोग शेयर बाजार (Share Market) और म्यूचुअल फंड (Mutual fund) को एक समान मानते हैं. लेकिन ये दोनों बातें अलग है. बता दें कि निवेशकों के अनुसार, म्यूचुअल फंड निवेश का सबसे आसान और सुरक्षित तरीका है.
इसमें UTI AMC भारत की सबसे पुरानी म्यूचुअल फंड कंपनी है. आप म्यूचुअल फंड में पैसा लगाते हैं, यह म्यूचुअल फंड मैनेजर की जिम्मेदारी है, कि वो इन पैसो को कहा निवेश करें और निवेशकों को लाभान्वित करें. फंड मैनेजर निवेश के मामलों का विशेषज्ञ होता है, इसलिए इसमें रिस्क कम होती है. फंड मैनेजर इस बात का पूरा ध्यान रखता है कि निवेशकों को कम रिस्क में अधिक लाभ कैसे मिले? इसलिए, हर साल म्यूचुअल फंड में निवेश बढ़ रहा है.
शेयर बाजार और म्यूचुअल फंड में अंतर (Difference between stock market and mutual fund)
- आपका पैसा एक विशेषज्ञ द्वारा म्यूचुअल फंड में निवेश किया जाता है.
- म्यूचुअल फंड में एक साथ आप जैसे कई निवेशकों का पैसा लगाया जाता है.
- आप म्यूचुअल फंड में कम जोखिम में बेहतर रिटर्न पा सकते है.
- शेयर बाजार में रिस्क लेकर शेयर ख़रीदा या बेचा जाता है.
- कम भाव में शेयर ख़रीदा जाता है और ज्यादा भाव में बेचा जाता है.
- शेयर बाजार में आप लाभ या हानि के लिए स्वयं जिम्मेदार होते हैं.
म्यूचुअल फंड के बारे में विचार (Thoughts about mutual funds)
काफी वर्षों से म्यूचुअल फंड कंपनियां हमारे देश में कार्यरत है. लेकिन लोगो की सोच थी कि यह सारी चीजे आमिर लोगो के लिए है. हकीकत में ऐसा कुछ भी नहीं है. आप केवल 500 रूपये प्रति माह जमा करते हुए भी म्यूचुअल फंड में निवेश कर सकते है.
म्यूचुअल फंड किस प्रकार सुरक्षित है (How MF is safe)
बता दें कि म्यूचुअल फंड कंपनियां एक साथ कई निवेशकों का पैसा संग्रहित कर किसी फायदेमंद जगह में निवेश करती हैं. वे इस काम के लिए आपसे सेवा शुल्क भी लेते हैं. कंपनी इस बात का पूरा ध्यान रखती है कि निवेशकों को ज्यादा फायदा पहुंचाया जाए. इसलिए कंपनियों ने विभिन्न प्रकार की स्कीम भी शुरू कर रखी है.
म्यूचुअल फंड में निवेश कैसे करें (How to invest in mutual funds)
अगर आपको इंटरनेट की अच्छी जानकारी है तो आप किसी भी म्यूचुअल फंड में घर बैठे बहुत ही आसानी से निवेश कर सकते हैं. इसके लिए आपको सबसे पहले यह तय करना होगा की आप किस म्यूचुअल फंड में निवेश करना चाहते हैं? क्योंकि देश में कई तरह के म्यूचुअल फंड उपलब्ध है. जिसकी सुची नीचे दी गई है.
- इक्विटी म्यूचुअल फंड (Equity Mutual Fund)
- डेट म्यूचुअल फंड (Debt Mutual Fund)
- हाइब्रिड म्यूचुअल फंड (Hybrid Mutual Fun
- सॉल्यूशन ओरिएंटेड म्यूचुअल फंड (Solution Oriented Mutual Fund)
आप किस म्यूचुअल फंड में निवेश करना चाहते हैं यह तय करने के बाद आपको उस म्यूचुअल फंड फंड की वेबसाइट पर जाना होगा, जिसमें आप निवेश करना चाहते हैं.
उस वेबसाइट पर जाकर “इन्वेस्ट नाऊ” या इससे सबंधित आप्शन पे क्लिक करना होगा. उसके बाद वहां स्टेप बाई स्टेप इंस्ट्रक्शन फॉलो करके आगे बढ़ना होगा.
यदि आप ऑनलाइन निवेश नहीं करना चाहते है तो आप किसी म्यूचुअल फंड एडवाइजर की मदद से निवेश कर सकते हैं. या फिर आप सीधे म्यूचुअल फंड के ऑफिस से संपर्क करके अपने मनमुताबिक म्यूचुअल फंड में निवेश शुरू कर सकते हैं.
निवेश करने के लिए शीर्ष 5 म्यूचुअल फंड (Top 5 mutual funds to invest)
- ICICI Prudential Equity & Debt Fund
- L&T Tax Advantage Fund
- ICICI Prudential Bluechip Fund
- SBI Magnum MultiCap Fund
- Aditya Birla Sun Life Tax Relief 96
क्या आप यह जानते है? (Do you know this)
- म्यूचुअल फंड को हिंदी में पारस्परिक निधि कहते है.
- सभी म्युच्युअल फंड सेबी से पंजीकृत होते है.
- बता दें कि UTI AMC भारत की सबसे पुरानी म्यूचुअल फंड कंपनी है.
- म्यूचुअल फंड में आप 500 रुपये भी जमा कर सकते है.
- जो लोग शेयर बाजार को नहीं समझते हैं, उनके लिए म्युचुअल फंड बहुत आसान तरीका है.
- म्यूचुअल फंड यह एक प्रकार का सामूहिक निवेश होता है.
- इसमें, निवेशकों के समूह मिलकर निवेश करते है.
- सुरक्षित निवेश के लिए लार्जकैप स्कीम में निवेश किया जा सकता है.
- म्यूचुअल फंड से आप सरलता से पैसे निकाल सकते है.
- निवेश करने के लिए आप ऑनलाइन या ऑफलाइन फार्म भर सकते है.
- आपके पास पैसा कम है तब भी आप बड़ी कंपनी में निवेश कर सकते है.
टैक्स बेनिफिट (Tax benefit)
शेयर बाजार में शेयरों की खरीद और बिक्री पर करों का भुगतान करना अनिवार्य है. लेकिन आपको म्यूचुअल फंड में टैक्स नहीं देना होता है. यहां आपको टैक्स से छूट दी गई है.
निवेश के मूल सिद्धांत के अनुसार (According to the fundamental principle of investment)
निवेश के मूल सिद्धांत के अनुसार, आप एक छोटे और कम लागत के लक्ष्य के लिए बैंक या डेट म्यूचुअल फंड जैसे सुरक्षित फंड चुन सकते हैं. इक्विटी म्यूचुअल फंड दीर्घकालिक लक्ष्य के लिए बेहतर होती हैं, क्योंकि इसमें समय के साथ शानदार रिटर्न देने की क्षमता होती है.
वर्ष 2010 तक म्यूचुअल फंड के सौदे बाजी में कमीशन एजेंट हुआ करते थे, लेकिन अब ऐसा नहीं है. आज आप सीधी अपनी राशि को म्यूचुअल फंड में निवेश कर सकते है. लेकिन संबंधित फंड कंपनी अपना सेवा कर काट लेगी. अगर आप इसमें लंबी अवधि यानी 5 या 10 साल या उससे अधिक समय के लिए निवेश करते हैं तो निश्चित रूप से आपको अच्छा मुनाफा मिलेगा.
Author: Nevindra
दोस्तों, म्यूचुअल फंड में निवेश किया गया पैसा अनुभवी विशेषज्ञों द्वारा प्रबंधित किया जाता है. जिस भी कंपनी पर पैसा लगाना है, उसकी पूरी रिसर्च की जाती है. तब जाकर, म्यूचुअल फंड कंपनिया हमें फायदा पहुंचाते हैं.
यह भी जरुर पढ़े
- सिर्फ 5-10 हजार में शुरू करें ये बिजनेस हर महीने होगी मोटी कमाई
- आप काम की कर रहे है तलाश तों कम बजट में शुरू करे ये व्यापार
- अगर आपके पास पैसे नहीं रुकते, तो अपनाएं ये उपाय
- गुगल से जुड़े घर बैठे हजारों रुपये कमाए
- चींटियाँ Google से तेज़ और मनुष्यों से ज्यादा ताकतवर है
- हवा से पानी बनाने वाली मशीन के बारे में जाने
- सरकारी नौकरी आसानी से कैसे पाए, जाने यहां
- बगैर कुछ गिरवी रखे बैंक से लोन कैसे ले, जाने यहां
- निवेश के बिना ऐसे करें कमाई
- बरमूडा ट्राएंगल जो हवा से प्लेन जैसी चीजे गायब कर देता है
- सरकारी योजनाओं का लाभ उठाये और बेरोजगारी से मुक्त हो जाए
Tags: What is a mutual fund, How to invest? invest in mutual fund, mutual fund me nivesh kaise kare in hindi.