मर्चेंट नेवी में नौकरी कैसे पाए, मर्चेंट नेवी में कैसे जाए, (Merchant Navy me job Kaise Paye) मर्चेंट नेवी कैसे ज्वाइन करे, मर्चेंट नेवी में कैसे शामिल होते है? (How to get a job in a merchant navy in hindi) आगे पढ़े पूरी जानकारी.
मर्चेंट नेवी में करियर बनाए, जानें योग्यता और प्रवेश प्रक्रिया के बारे में
कई लोंग इंडियन नेवी और मर्चेंट नेवी से सबंधित भ्रम में होंगे कि कई ये दोनों एक ही तो नहीं है, लेकिन जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि ये दोनों अलग अलग है. इस लेख में हम मर्चेंट नेवी क्या है? मर्चेंट नेवी में नौकरी कैसे पाएं? इसके बारे में जानकारी देने जा रहा है. यकीनन यह जानकारी कई लोगों के लिए उपयोगी साबित होगी.
मर्चेंट नेवी क्या है (What is the merchant navy) मर्चेंट नेवी में कैसे जाए?
इंडियन नेवी और मर्चेंट नेवी यह दोनों अलग-अलग है. मर्चेंट नेवी एक व्यापारिक जहाजी बेड़ा है, जिसके तहत एक स्थान से दूसरे स्थान पर व्यापारिक वस्तुओं तथा यात्री पहुँचाये जाते है. मर्चेंट नेवी में सरकारी और प्राइवेट दोनों तरह की कंपनियां काम करती है. इसलिए मर्चेंट नेवी में बड़ी संख्या में प्रशिक्षित लोगों की जरूरत होती है.
आपको बता दें कि पिछले कुछ वर्षों से मर्चेंट नेवी में युवाओं की अधिक रुचि देखी जा रही है. क्योंकि इसमें अच्छे वेतन के साथ विभिन्न स्थानों पर जाने के अवसर मिलते हैं. इसके अलावा, कई अन्य सुविधाएं भी इसमें प्राप्त होती हैं. जैसे- मुफ्त में रहना-खाना, हॉलीडे, बोनस, ट्रैवल की सुविधा आदि.
लेकिन आपको बता दें कि मर्चेंट नेवी में नौकरी (Merchant navy job) पाना इतना भी आसान नहीं है, इसमें नौकरी पाने के लिए आपके पास कुछ आवश्यक योग्यताएं होनी चाहिए. तभी आपको मर्चेंट नेवी में नौकरी मिल सकती है. आइए आगे जानते हैं, मर्चेंट नेवी में नौकरी पाने के लिए क्या योग्यताएं (Eligibility) आवश्यक हैं, इसके बारे में.
मर्चेंट नेवी (Merchant Navy) में नौकरी कैसे पाए
मर्चेंट नेवी योग्यता (Merchant Navy Eligibility)
किसी भी क्षेत्र में नौकरी पाने के लिए, यह जानना आवश्यक है कि उसमें नौकरी पाने के लिए पात्रता क्या है. पात्रता के जानकारी के बिना उसकी तैयारी करना संभव नहीं है. इसलिए हम सबसे पहले “मर्चेंट नेवी की पात्रता” के बारे में जानते है.
मर्चेंट नेवी नौकरी के लिए शैक्षणिक योग्यता (Educational eligibility for Merchant Navy Jobs)
जानकारी के लिए बता दें कि मर्चेंट नेवी में “12 वीं से लेकर ग्रेजुएट-पोस्टग्रेजुएट डिग्री” तक कई तरह की भर्तियां होती हैं. इसमें मोटे तौर पर कंपनियां जहाज के तीन विभागों-नॉटिकल (डेक), इंजीनिर्यंरग और कैटरिंग के लिए भर्तियां करती हैं. इसलिए रोजगार के अधिकांश मौके इन्हीं विभागों की जरूरतों से पैदा होते हैं.
यदि आप चाहे तो मर्चेंट नेवी के कोर्स (Merchant Navy Course) कर सकते है, मर्चेंट नेवी के कोर्स की अवधि छह महीने से लेकर तीन वर्ष की होती है. कोर्स करके आप “रेडियो ऑफिसर, इलेक्ट्रिकल ऑफिसर, नॉटिकल सर्वेयर, पायलट ऑफ शिप, उप कप्तान, कप्तान” आदि. पदों पर नौकरी प्राप्त कर सकते है और मर्चेंट नेवी से काफी अच्छी वेतन प्राप्त कर सकते है. मर्चेट नेवी में नौकरी पाने के लिए कई ऐसे संस्थान है जो इसके लिए कोर्स कराते करते हैं.
मर्चेंट नेवी प्रमुख संस्थान (Merchant Navy Institute)
- एक्वाटिक इंस्टीट्यूट फॉर मरीनटाइम स्टडी, दिल्ली
- इंस्टीट्यूट ऑफ मरीनटाइम स्टडी, गोवा
- इंडियन मैरीटाइम यूनिवर्सिटी, चेन्नई
- आईआईटी खड़गपुर, पश्चिम बंगाल
- इंस्टीट्यूट ऑफ मरीन इंजीनियर्स, मुंबई
- आईआईटी खड़गपुर, पश्चिम बंगाल
मर्चेंट नेवी प्रमुख पाठ्यक्रम (Merchant Navy course)
- बीटेक (मरीन इंजीनियरिंग)
- बीटेक इन नेवल आर्किटेक्चर एंड शिप बिल्डिंग
- बीएससी (नॉटिकल साइंस)
- बी.एस.सी (मैरीटाइम साइंस)
- डिप्लोमा इन नॉटिकल साइंस
- बीएससी (शिप बिल्डिंग एंड रिपेयर्स)
- बी.एस.सी इन शिप रिपेयर एंड शिप बिल्डिंग
- डिप्लोमा इन नॉटिकल साइंस
- एमटेक (मरीन इंजीनियरिंग)
- पीजी डिप्लोमा इन मरीन इंजीनियरिंग
मर्चेंट नेवी नौकरी के लिए आयु सीमा (Age limit for merchant navy job)
बता दें कि मर्चेंट नेवी में नौकरी के लिए आवेदन करने की उम्र आवेदक के शिक्षा के अनुसार निर्धारित की जाती है. लेकिन इसमें आवेदक की न्यूनतम आयु 16 वर्ष और अधिकतम 28 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.
मर्चेंट नेवी नौकरी के लिए ऊंचाई और वजन (Height and weight for merchant navy jobs)
मर्चेंट नेवी में नौकरी के लिए आवेदन करनेवाले उम्मीदवार की हाईट कम से कम 150 सेमी होनी चाहिए और वजन हाईट और उम्र के अनुसार होना चाहिए. हाईट & वेट हर अलग भर्ती के अनुसार अलग अलग हो सकता है, इसलिए भर्ती अधिसूचना की जानकारी को फॉलो करना चाहिए.
शारीरिक रूप से स्वस्थ (Physically healthy)
मर्चेंट नेवी में नौकरी के लिए आवेदन करनेवाले उम्मीदवार शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ होना चाहिए और आंखों की नजर भी 6/6 होनी चाहिए.
मर्चेंट नेवी वेतन (Merchant navy Salary)
बता दें कि मर्चेंट नेवी में नौकरी करने वाले कर्मचारियों को उनके पदो के अनुसार वेतन दिया जाता है. अगर इसमें वेतन की बात करें तो बता दें कि एक मर्चेंट नेवी कर्मचारी हर महीने 12 हजार से 8-10 लाख रूपये तक सैलरी हासिल कर सकता है.
- इंडियन नेवी में जॉब कैसे पाए
- आर्मी भर्ती के लिए योग्यता
- गूगल में नौकरी कैसे पाए
- बैंक में नौकरी कैसे पाए
- रेलवे में नौकरी कैसे पाए
दोस्तों हमने इस लेख में “मर्चेंट नेवी में नौकरी कैसे पाए” इसके बारे में जानकारी दी है. अगर यह जानकारी आपको उपयोगी लगे तो इसे अपने परिचित लोगों में तथा सोशल साइट्स पर जरूर शेयर करे.
यदि इसके अलावा इस लेख से संबंधित किसी का कोई भी सुझाव या सवाल है तो वो हमें कमेंट करके पूछ सकते है. हम जल्द से जल्द उनके सवालों के जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे. धन्यवाद.
यह भी जरुर पढ़े
- सिर्फ 5-10 हजार में शुरू करें ये बिजनेस हर महीने होगी मोटी कमाई
- आप काम की कर रहे है तलाश तों कम बजट में शुरू करे ये व्यापार
- अगर आपके पास पैसे नहीं रुकते, तो अपनाएं ये उपाय
- गुगल से जुड़े घर बैठे हजारों रुपये कमाए
- चींटियाँ Google से तेज़ और मनुष्यों से ज्यादा ताकतवर है
- हवा से पानी बनाने वाली मशीन के बारे में जाने
- सरकारी नौकरी आसानी से कैसे पाए, जाने यहां
- बगैर कुछ गिरवी रखे बैंक से लोन कैसे ले, जाने यहां
- निवेश के बिना ऐसे करें कमाई
- बरमूडा ट्राएंगल जो हवा से प्लेन जैसी चीजे गायब कर देता है
- सरकारी योजनाओं का लाभ उठाये और बेरोजगारी से मुक्त हो जाए
Tags: Merchant navy me naukari kaise paye, How to get a Job in a merchant navy, merchant navy eligibility, Merchant navy me kaise jaye in Hindi.
Sir ye private wali navy hai kya?
mai merchant navy me job karna chahta hu, thanks sir, very useful information
नहीं, Article पढ़िए, जानकारी दी गई है.
Thanks for comment Vijay ji..
Sir mujhe merchant nevy main jana mera dream hai.. per sir main abhi 11th class main hoon to Sir please… aap mujhe bataiye ki 12th main kitne percentage chahiye aur uske aage kya karoon. Sir please.. bataiye.
Minimum 50% mark. जब vacancy आएगी तब आपको अप्लाई करना है.
Sir me ne 12th arts se ki ha kya me apply kr sakta hu
Please btaye
12 वीं में Mathematics, Physics and Chemistry यह विषय जरुरी है क्योंकि मर्चेंट नेवी में ज्यादा तर PCM से पढाई करने वालो को ज्यादा प्राधान्य दिया जाता है.. लेकिन यदि आप आगे BBA Logistic या MBA shipping कोर्स करते है तो आप मर्चेंट नेवी में जा सकते है.
Sir Mai apply krna chta hu kaise aur kb hoga information kaha se milega thanks for helpful tips given
इसकी भर्ती अधिसूचना रोजगार समाचार पत्रों एवं जॉब अलर्ट साइटो पर प्रदर्शित की जाती है.
Sir mai marchant navy me apna carriar banana chahta hu aur mera 10th me 61%hai but English me Mera 39% hai aur mai Bihar se hu kya mai isme carriar bana sakta hu ki nahi aur bana sakta hu to kaun sa course kare aur kis institute se kare sir please mujhe bataiy
आप अच्छे अंको के साथ PCM सब्जेक्ट से 12 वी पास करके marchant navy में जॉब के लिए अप्लाई कर सकते है या “मरीन इंजीनियरिंग और नेवल आर्किटेक्चर” की पढाई करके भी marchant navy में जॉब पा सकते है.
Sir course complete karne ke baad marchent navy me selection certeria kis type ka hoga
Written Test, Interview, Psychometric Test, Medical test..
Sir
Aapki baato se lag raha hi ki kewal science subject apply kar sakta hi .
Mujhe m navy me jana hi aur mera commerc subject hi .Mujhe jaane ke liye kya karna parega. Koi best trade name bataye comments me jo hum kar sake.
आप कॉमर्स से मर्चेंट नेवी कोर्स करके मर्चेंट नेवी में जा सकते है. लेकिन मर्चेंट नेवी में ज्यादा तर PCM से पढाई करने वालो को ज्यादा प्राधान्य दिया जाता है.