Medical record officer kaise bane, How to become a medical record officer, Medical record officer banne ke liye eligibility-yogyata, मेडिकल रिकॉर्ड ऑफिसर या चिकित्सा रिकॉर्ड अधिकारी बनने की पूरी जानकारी.
दोस्तों, यदि आप मेडिकल विभाग में अपना करियर बनाना चाहते हैं, तो आपको बता दूँ कि मेडिकल विभाग में ऐसे कई पद हैं, जिनके द्वारा आप अपने जीवन में एक अच्छा मुकाम हासिल कर सकते हैं.
कई छात्र इस फील्ड में अपना करियर बनाने का सपना देखते हैं, कोई डॉक्टर बनना चाहता है, तो कोई मेडिकल ऑफिसर, तो कोई चीफ मेडिकल ऑफिसर बनना चाहता है. लेकिन इन सबसे परे एक और ऑफिसर है, और वह है- मेडिकल रिकॉर्ड ऑफिसर (Medical record officer).
इस लेख हम जानेंगे “मेडिकल रिकॉर्ड ऑफिसर कैसे बने” (How to become a medical record officer) इस बारे में. तो चलिए अब बिना समय गवाए आगे बढ़ते है और जानते है मेडिकल रिकॉर्ड ऑफिसर कौन है और मेडिकल रिकॉर्ड ऑफिसर कैसे बने, इस बारे में.
दोस्तों अस्पतालों एवं स्वास्थ्य केंद्रों में प्रत्येक मरीज के मेडिकल फाइल, उपचार एवं परीक्षण, एडमिशन एवं डिस्चार्ज आदि का पूरा रिकॉर्ड मेंटेन करने के लिए एक ऑफिसर की नियुक्ति की जाती है, जिसे मेडिकल रिकॉर्ड ऑफिसर (Medical record officer) के नाम से जाना जाता है.
मेडिकल रिकॉर्ड ऑफिसर (Medical record officer) स्वास्थ्य से संबंधित संगठन में रक्षा मंत्रालय के अधीन कार्य करते है, और यह पद ग्रुप बी (Group B) के स्तर का होता है.
बड़े अस्पतालों (जैसे- AIIMS, ESIC आदि) में समय-समय पर मेडिकल रिकॉर्ड ऑफिसर के लिए रिक्तियां (Vacancies) निकलती रहती है. जिसमे इस पद के इच्छुक उम्मीदवार नौकरी के लिए आवेदन कर सकते है.
मेडिकल रिकॉर्ड ऑफिसर कैसे बने, ‘हाउ टू बिकम अ मेडिकल रिकॉर्ड ऑफिसर’ इनफार्मेशन इन हिंदी (How to become a medical record officer information in Hindi), इस बारे में विस्तार से जानने के लिए इस लेख अंत तक जरुर पढ़े.
मेडिकल रिकॉर्ड ऑफिसर कैसे बने (Medical Record Officer Kaise Bane)
यदि आप मेडिकल रेकॉर्ड साइंस (Medical record science) में अपना करियर बनाना चाहते है, या मेडिकल रिकॉर्ड ऑफिसर बनना चाहते है, आप में निम्नलिखित योग्यताए होनी आवश्यक है.
शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualifications for Medical Record Officer))
आपकी 12वीं फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी और मैथमेटिक्स के साथ होना जरूरी है. उसके बाद आपका ग्रेजुएशन ‘बीएससी मेडिकल रिकॉर्ड साइंस (BSc Medical Record Science) में होना जरूरी है.
या फिर आपको किसी भी विषय में ‘स्नातक डिग्री’ प्राप्त करना होगा और ‘मेडिकल रिकॉर्ड कीपिंग (Medical record keeping) में एक वर्षीय ट्रेनिंग कोर्स’ करना होगा.
मेडिकल रेकॉर्ड साइंस कोर्स कराने वाले कॉलेज (Colleges for Medical Record Science)
- अल्लुरी सीताराम राजू अकैडमी ऑफ मेडिकल साइंसेज.
- एलुरु अपोलो इंस्टिट्यूट ऑफ हॉस्पिटल मैनेजमेंट एंड अलाइड साइंस, चेन्नई.
- क्रिस्चन इंस्टिट्यूट ऑफ हेल्थ साइंसेज एंड रिसर्च, नगालैंड.
- डॉ.एमजीआर मेडिकल यूनिवर्सिटी, चेन्नई.
- जामिया हमदर्द यूनिवर्सिटी, दिल्ली.
- जवाहरलाल इंस्टिट्यूट ऑफ पोस्ट ग्रैजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च, पुडुचेरी.
- एसआरएम यूनिवर्सिटी, चेन्नई.
आयु सीमा (Age limit for Medical Record Officer)
मेडिकल रिकॉर्ड ऑफिसर (Medical record officer) बनने के लिए आपकी आयु 21 वर्ष पूरी होनी चाहिए और अधिकतम आयु 30 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. इसमें आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में सरकारी नियमों के अनुसार छुट दी जाती है.
अन्य योग्यता (Other Qualifications to become a Medical Record Officer)
–> मेडिकल रिकॉर्ड तकनीक और स्वास्थ्य सूचना प्रौद्योगिकी इन चीजों से संबंधित है, इसलिए आपको इसमें रूचि होनी चाहिए.
–> उम्मीदवार की अंग्रेजी भाषा में अच्छी पकड़ होनी चाहिए, मेडिकल फील्ड में अंग्रेजी भाषा का बहुत ही अहम रोल है.
–> उम्मीदवार को कंप्यूटर की अच्छी जानकारी होनी चाहिए, क्योंकि इसका काम कंप्यूटर आधारित ही होता है.
–> इसके साथ मेडिकल रिकॉर्ड से संबंधित स्किल व सॉफ्टवेयर संचालन में निपुणता होनी चाहिए.
–> मेडिकल रिकॉर्ड के क्षेत्र में पिछले कार्य में अनुभव रखने वालों को प्राथमिकता दी जाती है.
चयन प्रक्रिया (Medical Officer Selection Process)
वैसे तो, मेडिकल रिकॉर्ड ऑफिसर पदों पर उम्मीदवारों का चयन शैक्षणिक रिकॉर्ड (Academic record) और साक्षात्कार (Interview) के आधार पर किया जाता है. लेकिन अगर रिक्तियां कम हैं और उम्मीदवारों द्वारा आवेदन अधिक किए जाते हैं, तो ऐसे में उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा (Written exam) से भी गुजरना पड़ सकता है.
आवेदन कब करे (When to apply for a medical record officer)
मेडिकल रिकॉर्ड ऑफिसर के पद के लिए रिक्तियों को समय-समय पर जारी किया जाता है, और इसकी अधिसूचनाएं (Notifications) रोजगार समाचार पत्रों, दैनिक समाचार पत्रों और नौकरी अलर्ट वेबसाइटों और मोबाइल अनुप्रयोगों में प्रकाशित की जाती हैं.
या फिर आप गूगल पर भी मेडिकल रिकॉर्ड ऑफिसर नौकरी (Medical records officer job) की अधिसूचनाएं खोज सकते हैं. कब आवेदन करना है और कैसे आवेदन करना है, इसकी पूरी जानकारी अधिसूचना में प्रदर्शित होती है.
मेडिकल रिकॉर्ड ऑफिसर की सैलरी (Medical record officer’s salary)
यह स्पष्ट है कि मेडिकल विभाग में नौकरी करने वाले कर्मचारियों को बहुत अच्छा वेतन दिया जाता है. चाहे वह किसी भी स्तर का कर्मचारी क्यों न हो, उसे उसके कार्य के अनुसार वेतन अच्छा ही मिलता है.
मेडिकल रिकॉर्ड अधिकारी ‘ग्रुप बी’ स्तर का अधिकारी होता है, इसलिए इसे भी बहुत अच्छा वेतन दिया जाता है. लेकिन अलग-अलग राज्य के अनुसार इसे अलग-अलग वेतन दिया जाता है. जो प्रति माह 20000 रुपये से 35000 रुपये तक, और 35000 रुपये से लाखो रुपये तक हो सकता है.
यह भी पढ़े
मेडिकल रिकॉर्ड में अपना करियर बनाएं (Make a career in medical records)
यदि आप मेडिकल रिकॉर्ड साइंस (Medical record science) में अपना करियर बनाने की सोच रहे है, तो आपको बता दूँ कि इस फील्ड में भी अवसरों की कमी नहीं है, आप मेडिकल रेकॉर्ड साइंस की पढाई (बैचलर डिग्री या पोस्ट ग्रैजुएट डिप्लोमा) करके निम्नलिखित स्थानों पर नौकरी पा सकते है-
- आउटपेशेंट केयर सेंटर्स मल्टि फैकल्टी हॉस्पिटल्स
- हेल्थ केयर सेंटर्स और क्लिनिक्स
- गवर्नमेंट हॉस्पिटल्स
- नर्सिंग होम
- मेडिकल राइटिंग डॉक्टर ऑफिस
- मेडिकल कॉलेज/यूनिवर्सिटी
- डायग्नोस्टिक सेंटर
- मेडिकल इंश्योरेंस सेंटर
दोस्तों मेडिकल रिकॉर्ड साइंस फील्ड में केवल मेडिकल रिकॉर्ड ऑफिसर (Medical record officer) के तौर पर ही जॉब ऑफर नही की जाती है, बल्कि निम्नलिखित पदों पर भी जॉब ऑफर की जाती है-
- मेडिकल रेकॉर्ड टेक्निशन
- मेडिकल रेकॉर्ड एग्जिक्युटिव
- लैबरेटरी इक्विपमेंट टेक्निशन
- मेडिकल रीसिप्शनिस्ट
- मेडिकल कोडर
- बिलिंग एंड कोडिंग टेक्निशन
- हेल्थ इन्फर्मेशन टेक्निशन
- मेडिकल ऑफिस मैनेजर
कोर्स की फीस (Course fees)
वैसे तो, मेडिकल रिकॉर्ड साइंस (Medical record science) के सभी कोर्स की फीस (Fees) अलग-अलग होती है, लेकिन एक औसत फीस 20,000 रुपये से लेकर 1.50 लाख रुपये तक होती है.
अंतिम शब्द (Last Word)
दोस्तों, इस लेख में हमने, “मेडिकल रिकॉर्ड ऑफिसर कैसे बने (Medical record officer kaise bane)” इसके बारे में जानकारी दी है. हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख कई लोगो के लिए उपयोगी साबित होगा. इसके अलावा यदि किसी का इस लेख से सबंधित कोई भी सुझाव या सवाल है तो वे हमें कमेंट करके पूछ सकते है.
सबंधित लेख ↴
- आई.ए.एस ऑफिसर कैसे बने
- आईपीएस ऑफिसर कैसे बने
- आईएफएस ऑफिसर कैसे बने
- फॉरेस्ट ऑफिसर कैसे बने
- आर्मी ऑफिसर कैसे बने
Tags: Medical record officer kaise bane, How to become a medical record officer, Medical record officer banne ke liye eligibility-yogyata, मेडिकल रिकॉर्ड ऑफिसर या चिकित्सा रिकॉर्ड अधिकारी बनने की पूरी जानकारी.