महिलाओं के लिए लोन: अब महिलाएं भी आसानी से लोन पा सकती है, सरकार रोजगार के उद्देश्य से महिलाओं पर अधिक ध्यान केंद्रित कर रही है. जानिए इस संबंध में कुछ खास जानकारी.
मुद्रा लोन योजना (Mudra loan scheme) के तहत महिलाएं पाएंगी आसानी से लोन
(Mudra Yojana – Micro Units Development Refinance Agency) माइक्रो यूनिट्स डेवलपमेंट रिफाइनेंस एजेंसी: इसे भारत के पंतप्रधान द्वारा 8 अप्रैल 2015 से लागू किया गया है. मुद्रा लोन योजना के माध्यम से आप छोटे-मोटे उद्योग सुरु कर सकते है. अब तक लाखो लोगों ने इस योजना का लाभ ले लिया है. इसमें अधिकतर संख्या महिलाओं की है ऐसा बताया जा रहा है.
मुद्रा लोन योजना से महिलाओं को लाभ (Benefits to women from Mudra Loan Yojana)
महिलाओं के लिए लोन: मुद्रा योजना (Mudra yojana) के तहत लाभ पाने वाले आकडो के हिसाब से प्रत्येक चार व्यक्ति में तीन महिलाए पाई गई है. जानकारी के लिए आपको बता दें कि इस योजना का उपयोग 100 प्रतिशत में से 75 प्रतिशत महिलाए कर रही है और वे लगभग अपने व्यवसाय में सफल भी हैं.
एक जानकारी के अनुसार, मार्च 2018 तक मुद्रा लोन योजना (Mudra loan yojana) द्वारा 228,144 करोड़ रुपये मंजूर किये जा चुके है और मार्च 2019 तक सरकार 220,596 करोड रूपये का लोन बाट चुकी है और अभी भी बाटना ही शुरू है. पढ़े: जानिये कैसे ले मुद्रा लोन
दोस्तों, हमारा देश लगातार बेरोजगारी को दूर करने की प्रक्रिया में लगा हुआ है लेकिन बढ़ती जनसंख्या के कारण, हम बेरोजगारी की समस्या को दूर करने में असफल हो रहे हैं, लेकिन प्रयास जारी है क्योंकि हमें दैनिक जीवन जीने के लिए रोजगार बेहद जरुरी है.
मुद्रा लोन योजना के फायदे (Benefits of Mudra Loan Scheme)
- पीएम मुद्रा योजना (PMMY) के तहत आप बिना किसी गारंटी के लोन ले सकते हैं.
- यह लोन पाने के लिए आपको किसी भी प्रकार के चार्ज की आवश्यकता नहीं है.
- लोन रीपेमेंट की अवधि पांच साल की होती है.
- मुद्रा ऋणदाता को मुद्रा कार्ड दिया जाता है.
- भारत में कोई भी व्यक्ति मुद्रा लोन के लिए आवेदन कर सकता है.
- मुद्रा लोन दस हजार से लेकर दस लाख रुपये तक दिया जा सकता है.
- मुद्रा योजना के लाभ के लिए आप किसी बैंक के थकबाकीदार नहीं होने चाहिए.
- आप प्रधान मंत्री मुद्रा लोन योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते है.
मुद्रा लोन योजना के बारे में कुछ जरूरी जानकारी (Mudra loan in hindi)
केंद्र सरकार की इस योजना (Mudra scheme) का मुख्य उद्देश्य देश में अधिकतम लोगों को स्वरोजगार प्राप्त कराना है. पहले अधिकांश लोग बैंक को लोन चुकाने की गारंटी नहीं दे सकते थे. इसलिए वे बैंक से किसी भी प्रकार का ऋण लेने में असमर्थ थे.
आज, पीएम मुद्रा लोन योजना (Pradhan mantri mudra loan) के माध्यम से कोई भी व्यक्ति बिना किसी वस्तु को गिरवी रखे बैंक से लोन ले सकता है. यदि आप वर्तमान में कोई व्यवसाय कर रहे हैं और आपकी वित्तीय सीमा कम है तब भी आप मुद्रा लोन योजना की मदद से अपनी आर्थिक सीमा बढ़ाकर अपने व्यवसाय को आगे बढ़ा सकते हैं.
पुरुषों की तुलना में ज्यादातर महिलाएं ही मुद्रा लोन योजना का लाभ उठा रही हैं. मुद्रा लोन पाने वाले चार व्यक्तियों में तीन महिलाएं शामिल है. इसका मतलब है कि महिलाएं मुद्रा लोन योजना का सही रूप से लाभ उठा रही हैं.
हमारा देश लगातार बेरोजगारी को दूर करने की प्रक्रिया में लगा हुआ है, लेकिन बढ़ती जनसंख्या के कारण हम रोजगार की समस्या को दूर करने में असफल हो रहे हैं, फिर भी प्रयास जारी है.
मुद्रा लोन योजना में ब्याज दरें कितनी हैं (Mudra loan interest rate)
प्रधान मंत्री मुद्रा योजना (Pradhanmantri mudra yojna) के तहत लिए गए लोन पर ब्याज की दर निश्चित नहीं है. अलग अलग बैंक मुद्रा लोन योजना के तहत दिए गए लोन पर अलग-अलग दर से ब्याज वसूल सकते हैं. आमतौर पर मुद्रा लोन पर न्यूनतम ब्याज की दर 10-12 फीसदी सालाना है. लेकिन कुछ कुछ बैंक इससे अधिक दर से ब्याज वसूलते है.
खुद का व्यापार शुरू करें और रोजगार पाए (Start own business and get employment)
दोस्तों आप बेरोजगार है और आप कोई व्यापार शुरू करने की इच्छा रखते है तों आप प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना (PM mudra yojana) का लाभ जरूर ले और खुद का व्यापार शुरू करे. कई लोग इस योजना को प्रधानमंत्री रोजगार योजना (Pradhan mantri rozgar yojana) भी कहते है, क्योंकि इस योजना के तहत लोन पाकर खुद का व्यापार शुरू करके रोजगार पा सकते है.
खैर, यह योजना अलग है, लेकिन आप प्रधानमंत्री रोजगार योजना से भी लोन प्राप्त कर सकते है. इसकी अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे. बता दें कि मुद्रा लोन योजना को प्रधानमंत्री बिजनेस लोन (Pradhan mantri business loan) योजना भी कहा जाता है. क्योंकि इस योजना के तहत लोन लेकर छोटा-मोटा बिजनेस शुरू कर सकते है. पढ़े: बिजनेस लोन कैसे ले
अनुरोध (Request)
दोस्तों इस लेख में हमने “महिलाओं के लिए लोन” इस बारे में सविस्तर जानकारी प्रकाशित की है, आशा है आपको यह जानकारी पसंद आई होगी. यदि हां, तो इस लेख को अधिक से अधिक लोगों तक शेयर करें. इसके अलावा अगर आपका इस लेख से जुड़ा कोई सुझाव या सवाल है तो आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं.
Author: Nevindra
यह भी जरुर पढ़े
- सिर्फ 5-10 हजार में शुरू करें ये बिजनेस हर महीने होगी मोटी कमाई
- आप काम की कर रहे है तलाश तों कम बजट में शुरू करे ये व्यापार
- अगर आपके पास पैसे नहीं रुकते, तो अपनाएं ये उपाय
- गुगल से जुड़े घर बैठे हजारों रुपये कमाए
- चींटियाँ Google से तेज़ और मनुष्यों से ज्यादा ताकतवर है
- हवा से पानी बनाने वाली मशीन के बारे में जाने
- सरकारी नौकरी आसानी से कैसे पाए, जाने यहां
- बगैर कुछ गिरवी रखे बैंक से लोन कैसे ले, जाने यहां
- निवेश के बिना ऐसे करें कमाई
- बरमूडा ट्राएंगल जो हवा से प्लेन जैसी चीजे गायब कर देता है
- सरकारी योजनाओं का लाभ उठाये और बेरोजगारी से मुक्त हो जाए
Tags: Mudra loan online apply, Mudra loan documents, mahilaon ke liye loan, mudra loan byaj dar in hindi.
Bahut badhiya jankari, aapka har article useful hota hai.
Thanks Rina ji