क्या हिंदी मीडियम से वकील बन सकते है? Law in Hindi Medium, llb from hindi medium, Can I become a lawyer through Hindi medium? आगे जाने इससे जुड़ी जानकारी, हिंदी में.


Law in Hindi Medium

क्या हिंदी मीडियम से वकील बन सकते है? – Law in Hindi Medium

क्या मै हिंदी मीडियम से वकील बन सकता हूँ? Can I become a lawyer through Hindi medium? दोस्तों, हिंदी मीडियम से पढाई करने वाले छात्रों के मन में अक्सर इस तरह के सवाल उत्पन्न होते रहते है.

इस तरह के सवाल उत्पन्न होना भी जायज ही है, क्योंकि अधिकांश पाठ्यक्रम अंग्रेजी के लिए उपलब्ध हैं. लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि Hindi medium के लिए पाठ्यक्रम उपलब्ध नहीं है.

हिंदी राष्ट्रिय भाषा है, इसलिए दिनो-दिन देश में हिंदी मीडियम के लिए भी कई पाठ्यक्रम उपलब्ध किये जा रहे है. अगर आप हिंदी मीडियम से पढाई कर है और आप वकील (Advocate) बनना चाहते है तो आप वकील बन सकते है.

आज हम इस लेख में (Can we study law through Hindi medium, Can we do llb from hindi medium) इस विषय पर जानकारी देने जा रहे है. यकीनन, यह जानकारी कई छात्रों के लिए उपयोगी साबित होगी.

तो आइये अब देर न करते हुए आगे बढ़ते है और जानते है- हिंदी मीडियम से पढाई करने वाले छात्र लॉ में अपना करियर बना सकते है या नहीं, हिंदी मीडियम में पढने वाले छात्र वकील (Vakil) कैसे बन सकते है, इसके बारे में जरुरी जानकारी.

 

हिंदी मीडियम से लॉ की पढाई कैसे कर सकते है?

देश में ऐसे कई Law college है, जहां पर आप Hindi medium से लॉ की पढाई कर सकते है, उन्ही कॉलेजो से आप लॉ के कोर्स (LLB) कर सकते है. लॉ की पढाई करने के लिए ऐसी कोई विशेष शर्त नहीं है कि केवल English medium वाले ही Law course कर सकते है.

अगर आपकी हिंदी में पकड़ बेहतर है तो आप हिंदी मीडियम से भी एल.एल.बी कोर्स कर सकते है. इसके अलावा कुछ विश्वविद्यालयों में Law entrance exam भी हिंदी मीडियम में दे सकते है.

अब आप लोग जान चुके होंगे कि Hindi medium से भी Lawyer बन सकते है, हिंदी मीडियम से भी LLB Course कर सकते है या लॉ की पढाई कर सकते है. नीचे कुछ कॉलेजों की सूची देखे, जिसमे आप एल.ए.लबी हिंदी में कर सकते है.

  1. बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी (Banaras Hindu University)
  2. दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University)
  3. राम मनोहर लोहिया अवध यूनिवर्सिटी (Ram Manohar Lohia Avadh University)
  4. विधि संकाय, इलाहाबाद विश्वविद्यालय (Faculty of Law University of Allahabad)
  5. भारतीय राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय (National Law School of India University)

इसके अलावा भी बहुत सी Regular और Distance university है, जिसमें लॉ की पढाई हिंदी मीडियम से की जा सकती है, और लॉ की डिग्री हासिल की जा सकती है. हालाँकि कुछ एक्सपर्ट के मुताबिक लॉ की पढाई Regular university से करना ज्यादा फायदेमंद होता है, इसके कई फायदे है.

इसके अलावा Law english medium से करना ज्यादा फायदेमंद होता है, क्योंकि अधिकांश लॉ की किताबें अंग्रेजी में उपलब्ध हैं, जिसके जरिये लॉ की बेहतर पढाई की जा सकती है, लॉ को अच्छे से समझा जा सकता है.

 

इससे जुड़े सवाल जवाब – Law in Hindi Medium

1.  क्या 12वीं के बाद लॉ की पढाई शुरू की जा सकती है?

Ans:  जीं हां, 12वीं के बाद लॉ की पढाई शुरू की जा सकती है, अगर आप 12वीं के बाद लॉ की पढाई शुरू करना चाहते है तो जानकारी के लिए आपको बता दें कि आपको 5 साल का LLB Course करना होगा. आर्ट, कॉमर्स या साइंस से यदि आप 12वीं पास करते है तो उसके बाद आप 5 साल के निम्नलिखित Law course कर सकते है.

  • B.A. LL.B – 5 years.
  • B.Sc. LL.B – 5 years.
  • BBA LLB – 5 years.
  • B.Com LL.B – 5 years.

आपको 12वीं के बाद, 5 साल का ही लॉ कोर्स करना होगा, क्योंकि वर्तमान में, 12वीं पास के लिए इससे कम साल का लॉ कोर्स उपलब्ध नहीं है. इन 5 साल में आपको लॉ के बारे में बहुत कुछ सीखने को मिलता है.

 

2.  लॉ की पढाई 12वीं के बाद शुरू करना अच्छा होता है या ग्रेजुएशन के बाद?

Ans:  एक्सपर्ट के मुताबिक लॉ की पढाई 12वीं के बाद ही शुरू करना अच्छा होता है, क्योंकि 12वीं के बाद आपको 5 साल तक लॉ की पढाई करने का मौक़ा मिलता है, जबकि ग्रेजुएशन के बाद आप केवल 3 साल तक ही लॉ की पढाई कर सकते है.

 

3.  एक अच्छा वकील बनने के लिए व्यक्ति में कौन कौन से गुण होने चाहिए?

Ans:  लॉ में करियर बनाने के लिए या एक अच्छा वकील बनने के लिए व्यक्ति में निम्नलिखित गुण होने चाहिए-

  • जो व्यक्ति लॉ में करियर बनाना चाहता है उसका दिमाग हमेशा सक्रीय होना चाहिए.
  • वह बोलने में काफी माहिर होना चाहिए, व्यक्ति बुद्धिमान होना चाहिए.
  • उसकी याददास्त बहुत ही तेज होनी चाहिए, भुलक्कड़ के लिए इसमें करियर नहीं है.
  • व्यक्ति में त्वरित प्रतिक्रया देने का सामर्थ्य होना चाहिए.
  • व्यक्ति को कानूनी पहलुओं की काफी अच्छी जानकारी होना चाहिए.
  • ध्यान से बातें सुनने का धैर्य और बेहतर तरीके से जवाब देने का हुनर होना चाहिए.
  • उसमें सही-गलत या सबूतों की खोज करने की क्षमता होनी चाहिए.
  • व्यक्ति मुस्किलो का सामना हिम्मत से करने वाला होना चाहिए.
  • उसमे सोचने-समजने की एवं सही-गलत को परखने की क्षमता होनी चाहिए.

 

4.  लॉ कितने प्रकार के होते है? 

Ans:  वैसे तो लॉ के कई प्रकार है, लेकिन सबसे ज्यादा उपयोग निम्नलिखित लॉ का होता है-

  • कर क़ानून (tax law)
  • साइबर कानून (Cyber ​​law)
  • कंपनी कानून (corporate law)
  • पेटेंट अटॉर्नी (Patent attorney)
  • बैंकिंग कानून (Banking law)
  • फौजदारी कानून (criminal law)

 

5.  लॉ की पढाई करने के बेस्ट कॉलेज कौन से है?

Ans:  वैसे तो लॉ की पढाई करने के लिए देश में कई अच्छे अच्छे कॉलेज शुरू हो चुके है, लेकिन उनमे से 10 सबसे बेस्ट कॉलेज की जानकारी नीचे दी गई है-

  1. नेशनल लॉ स्‍कूल ऑफ इंडिया यूनिवर्सिटी (NLSIU), बेंगलुरु.
  2. फैकल्‍टी ऑफ लॉ, यूनिवर्सिटी ऑफ दिल्‍ली, दिल्‍ली.
  3. नेशनल अकेडमी ऑफ लीगल स्‍टडीज एंड रिसर्च यूनिवर्सिटी (NALSAR), हैदराबाद.
  4. गुजरात नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, गांधीनगर.
  5. सिम्बिओसिस लॉ स्‍कूल, पुणे.
  6. फैकल्‍टी ऑफ लॉ, अलीगढ़ मुस्लिम युनिवर्सिटी, अलीगढ़.
  7. क्राइस्‍ट कॉलेज ऑफ लॉ, बंगलुरु.
  8. ILS लॉ कॉलेज, पुणे.
  9. भारती विद्यापीठ न्‍यू लॉ कॉलेज, पुणे.
  10. यूनिवर्सिटी स्‍कूल ऑफ लॉ एंड लीगल स्‍टडीज, गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्‍थ यूनिवर्सिटी, दिल्‍ली.

 

6.  12वीं के बाद लॉ में एडमिशन कैसे ले सकते है?

Ans:  12वीं के बाद लॉ कॉलेज में एडमिशन CLAT के जरिए ले सकते है. CLAT यानी Common Law Admission Test (सामान्य विधि प्रवेश परीक्षा), यह एक विधी प्रवेश परीक्षा है. जानकारी के लिए आपको बता दें कि CLAT का आयोजन LLB और LLM जैसे Law course में एडमिशन के लिए किया जाता है. इसका आयोजन प्रत्येक वर्ष The Consortium of National Law Universities द्वारा किया जाता है. यह प्रवेश परीक्षा नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के रोटेशन के आधार पर आयोजित की जाती है.

 

7.  कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट के लिए  क्या योग्यता होनी चाहिए?

Ans:  कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट यानी सामान्य विधि प्रवेश परीक्षा के लिए उम्मीदवार कम से कम 12वीं पास होना चाहिए.  और 12वीं में कम से कम 45 प्रतिशत अंक होना अनिवार्य है. इसमें एससी/ एसटी उम्मीदवारों को प्रतिशत में छुट दी जाती है. यानी एससी/ एसटी उम्मीदवारों के 12वीं में कम से कम 40% अंक होने चाहिए. फिलहाल इसमें आयुसीमा की कोई शर्त नही है, क्योंकि 2017 में सुप्रीम कोर्ट के फैसले ने बार काउंसिल को आयु सीमा लागू करने के प्रयास को खारिज कर दिया था.

 

8.  भारत में CLAT exam center कहा कहा है?

Ans:  भारत में CLAT exam center (2020 के अनुसार) निम्नलिखित स्थानों पर है-

  • इलाहाबाद
  • बैंगलोर
  • भुवनेश्वर
  • चेन्नई
  • एर्नाकुलम
  • गांधीनगर
  • गुरूग्राम
  • हिसार
  • इंदौर
  • जयपुर
  • जोधपुर
  • कलकत्ता
  • मुंबई
  • नई दिल्ली
  • पटियाला
  • पुणे
  • रांची
  • सिलीगुड़ी
  • तिरुवनंतपुरम
  • विजयवाड़ा
  • ओरंगाबाद
  • भोपाल
  • चंडीगढ़
  • देहरादून
  • फरीदबाद
  • गाजियाबाद
  • गुवहाटी
  • हैदराबाद
  • जबलपुर
  • जम्मू
  • कानपुर
  • लखनऊ
  • नागपुर
  • नोएडा
  • पटना
  • रायपुर
  • शिमला
  • त्रिची
  • वाराणसी
  • विशाखापटनम

 

9.  CLAT परीक्षा के लिए आवेदन कैसे करे?

Ans:  पात्र उम्मीदवार CLAT 2020 exma के लिए CLAT की ऑफिशियल वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in से आवेदन कर सकते हैं. जिसके लिए निम्नलिखित स्टेप्स फॉलो करे-

  • ऑफिशियल वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर जाएं.
  • उसके बाद, वेबसाइट पर दिए गए Register के लिंक पर क्लिक करें.
  • फिर उसके बाद, रजिस्टर कर लॉग इन जनरेट करें.
  • फिर उसके बाद, मोबाइल नंबर और पासवर्ड की मदद से लॉग इन कर एप्लीकेशन फॉर्म भरें. फिर फॉर्म सबमिट कर दें.

 

10.  एलएलबी की डिग्री कोर्स करने के बाद नौकरी कहा पर मिलेगी?

Ans:  एलएलबी डिग्री कोर्स करने के बाद आप किसी सरकारी एजेंसी, निजी कंपनी, बैंक, किसी लॉ फर्म में एसोसिएट की नौकरी या किसी मल्टी नेशनल कंपनी में लीगल ऑफिसर के पद पर नौकरी पा सकते हैं.

 

  Questions

  Answer

 Can we do LLB in Hindi?  Yes, You can.
 Is there a Hindi Medium Law Colleges in India?  Yes there are many colleges.
 Which is the best Hindi medium university for law?  Information about it is not available.
 Can I become a good lawyer through Hindi medium?  Yes, but you should try to make your English strong as well.
 Are law books available in Hindi?  Yes, available.
 Which medium is better for law in Hindi and English medium?  English medium.
 Can I take law entrance exam in Hindi?  Yes, in very few colleges.

 

अंतिम शब्द (Last word) – Law in Hindi Medium

दोस्तों, इस लेख में हमने, “क्या हिंदी मीडियम से वकील बन सकते है? – Law in Hindi Medium” इसके बारे में जानकारी दी है. हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख बहुत से छात्रो के लिए उपयोगी साबित होगा. इसके अलावा यदि किसी का इस लेख से सबंधित कोई भी सुझाव या सवाल है तो वे हमें कमेंट करके पूछ सकते है.

 

यह लेख भी जरुर पढ़े

## Can I become a lawyer through Hindi medium? Can we do llb from hindi medium? Law in Hindi Medium, Can we study law through Hindi medium.

26 thoughts on “क्या हिंदी मीडियम से वकील बन सकते है? – Law in Hindi Medium”
  1. Ankita Soni says:

    आपने इस आर्टिकल में बहुत काम की काम की जानकारी दी है. मेरा सपना है कि मै आगे एक अच्छा वकील बनू और लोगों को न्याय दिलावु. मैं हिंदी मीडियम से ही लॉ की पढाई करना चाहती हूँ क्योंकि मेरी इंग्लिश अच्छी नहीं है.

  2. अंकिता, यदि आप एक अच्छी वकील बनना चाहती है तो आपको अपनी इंग्लिश भी Strong करनी चाहिए.

  3. Ankita Soni says:

    जी सर, कोशिश जारी है. धन्यवाद सर रिप्ले करने के लिए.

  4. रतिलाल चौहान says:

    सर जी अगर हिंदी मीडियम से लो की कॉलेज करना है तो उसके लिए भी एग्जाम होगी.
    अगर एग्जाम होती भी है तो एग्जाम पैटर्न इंग्लिश में होगा या हिंदी में..

  5. हिंदी और इंग्लिश दोनों में होती है. ज्यादातर कॉलेज में इंग्लिश में होती है.

  6. Law ki padhai hindi me delhi me bhi hoti h kay

  7. Yes

  8. shiva saiyam says:

    sir mai law ki padhai Hindi medium se krna chahti hu mujhe English nhi aati h

  9. Kya surat me government hindi law college hai, yadi hai to unka name batane ki taklif kar sakte hai please

  10. Kya surat me government hindi law college hai, yadi hai to unka name batane ki taklif kar sakte hai please

  11. babita sharma says:

    mughe hindi midiyam se ba llb. karni h kya mathura m low collge h

  12. Himesh mishra says:

    Sir meri English kamzor hai to main law ki padhai nahi kae sakta help sir

  13. हाँ कर सकते है, लेकिन आपको अपनी इंग्लिश strong करनी चाहिए.

  14. Sir main bhi llb krna chahti hoon aur aapki jaankari mere bhut kaam aayi.
    Aur meri English bhut acchi nhi hai main apni English kaise acchi krun ???
    Aap koi sujhao de sakte hai toh please bta dijiye sir..

  15. Rajankhan says:

    Hi sir please me admission in Hindi medium college

  16. विकास सिंह राव says:

    Sir mai allahabad university se low ki padhai karna chata hoo hindi midium se
    Sahi rahega hindi midium se low karna

  17. Haryana m bhi Hindi medium se kr sakte h Kiya l. L. B plzz sir reply

  18. Haryana m bhi Hindi medium law m padai hoti h kya

  19. Lalit s k sourashtriya says:

    सर मैं हिंदी मीडियम से एलएलबी करना चाहता हूं लेकिन मेरी अंग्रेजी भाषा में थोड़ी कठिनाइयां है तो क्या मैं हिंदी में एलएलबी कर सकता हूं आप मुझे इसके बारे में थोड़ा और कुछ बताइए और clat एग्जाम के बारे में भी यह एग्जाम क्या हम हिंदी में दे सकते हैं क्या प्राइवेट कॉलेजों में भी हिंदी में एलएलबी की पढ़ाई हो सकती है

  20. Kamni Kurmi says:

    Kya UTD College Sagar M.P. se hindi medium me LLB course hota hai.

  21. Sir agar hm Hindi medium s krte h to hme clay ka exam dena pdega but usme saare section English m honge fr hme prblm bhi ho skti h hm kya kre ya fr clat Hindi English dono m hota h plz rply

  22. Sar Mumbai mein Hindi medium law college ke naam bataiye na

  23. Sar Mumbai mein Hindi medium law college ke naam bataen please

  24. YOGESH KUMAR says:

    GOOD INFORMATION

  25. Vikash Chhavari says:

    Sir government cllg me bhi Hindi medium se law course complete kr skte h

  26. Sir mera law me interest hai or me graduation base pr 3 year LLB Krna chahti hu kya uske liye CLAT hota hai please reply sir

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *