क्या Arts या Commerce के स्टूडेंट्स Architect बन सकते हैं? क्या आर्ट्स या कॉमर्स के स्टूडेंट्स Architecture बन सकते हैं? क्या मैं आर्ट्स की पढाई करने के बाद Architect बन सकता हूं? आगे जानिए इन सवालों के जवाब :

Kya Arts ya Commerce ke Students Architect ban sakte hai

Architect क्या होता है?

आर्किटेक्चर अर्थात आर्किटेक्ट एक डिजाइनर होता है, जैसे आप कोई बढ़ी इमारत बनाना चाहते है और उसके लिए जो डिजाइन बनाई जाती है वो डिजाइन एक आर्किटेक्चर यानी आर्किटेक्ट के हाथो से ही बनाई जाती है.

आर्किटेक्ट उस डिजाइन के मार्फ़त आपको बताता है की वो इमारत कैसे दिखेगी, इमारत बनने से पहले इमारत का पूरा नक्शा आपको दिखाया जाता है. कहने का मतलब किसी भी इमारत की योजना, डिजाइन निर्माण करने वाले को आर्किटेक्चर या आर्किटेक्ट कहते हैं.

एक आर्किटेक्ट (Architect) का काम निर्माण की देखरेख करना, हस्ताक्षर करना, साईट के दौर और बैठकों में शामिल होना है. आइये अब हम आपको बताते है कि क्या Arts या Commerce के स्टूडेंट्स Architect बन सकते हैं? इसके बारे में.

 

क्या Arts या Commerce के स्टूडेंट्स Architect बन सकते हैं?

यदि आपने Arts या Commerce की पढाई की है, या आप Arts या Commerce पढाई कर रहे है, और आप जानना चाहते है कि क्या Arts या Commerce के स्टूडेंट्स Architect बन सकते हैं? तो मै आपको बता दूँ कि आप Architect बनने के लिए पात्र नहीं है.

क्योंकि Architect बनने के लिए या Architecture course करने के लिए आपको 12वीं Science subject से पास करना होता है. केवल यहीं नहीं, उसमें आपको Physics, Chemistry, Mathematics में पास होना होता है.

अगर आपने 12वीं Arts या Commerce से की है, तो आप Architecture course नहीं कर पायेगे और आप Architect नहीं बन पायेगे. इसके लिए केवल 12वीं Science (Physics, Chemistry, Mathematics) की पढाई करने वाले स्टूडेंट्स ही पात्र है.

 

Architect बनने के लिए Course लिस्ट

  1. डिप्लोमा कोर्स इन आर्किटेक्चर
  2. डिग्री इन आर्किटेक्चर
  3. बैचलर डिग्री इन आर्किटेक्चर टेक्नोलॉजी एंड कंस्ट्रक्शन
  4. मास्टर डिग्री इन आर्किटेक्चर
  5. पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स इन आर्किटेक्चर
  6. सस्टेनेबल कोर्स इन आर्किटेक्चर
  7. एडवांस्ड सर्टिफिकेट कोर्स इन आर्किटेक्चरल
  8. मास्टर ऑफ़ लैंडस्केप आर्किटेक्चर कोर्स
  9. बेसिक कोर्स इन आर्किटेक्चरल ड्राफ्ट्समैन

दोस्तों, अब मै उम्मीद करता हूँ कि आपको क्या Arts या Commerce के स्टूडेंट्स Architect बन सकते हैं? इस प्रश्न का उत्तर मिल गया होगा. फिर भी इससे सबंधित आपका कोई भी सवाल है, तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते है.


 

संबंधित सवाल

Topic of this article: Kya Arts ya Commerce ke Students Architect ban sakte hai information in Hindi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *