नमस्कार दोस्तों, Abletricks.Com पर आपका स्वागत है. इस लेख में हम आपको भारत के सभी राष्ट्रपति और उनका कार्यकाल (All the Presidents of India and their term, List of all Presidents of India in Hindi) से सबंधित जानकारी देंगे.

भारत के सभी राष्ट्रपति और उनका कार्यकाल

भारत के सभी राष्ट्रपतियों की सूची और उनका कार्यकाल (List of all Presidents of India in Hindi)

इस सूची में आपको भारत के पहले राष्ट्रपति से लेकर वर्तमान राष्ट्रपति तक की जानकारी मिलेगी. साथ ही यहां पर उन सभी राष्ट्रपतियों के कार्यकाल की भी जानकारी मिलेगी.

 अ.क्रं.  नाम  कार्यकाल
 1  डॉ. राजेंद्र प्रसाद  26 जनवरी 1950 से 13 मई 1962 तक
 2  डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन  13 मई 1962 से 13 मई 1967 तक
 3  डॉ. जाकिर हुसैन  13 मई 1967 से 03 मई 1969 तक
 4  वराहगिरि वेंकटगिरि  03 मई 1969 से 20 जुलाई 1969 तक
 5  न्यायमूर्ति मोहम्मद हिदायतुल्लाह  20 जुलाई 1969 से 24 अगस्त 1969 तक
 6  वराहगिरि वेंकटगिरि  24 अगस्त 1969 से 24 अगस्त 1974 तक
 7  फखरुद्दीन अली अहमद  24 अगस्त 1974 से 11 फरवरी 1977 तक
 8  बी.डी. जत्ती  11 फरवरी 1977 से 25 जुलाई 1977 तक
 9  नीलम संजीव रेड्डी  25 जुलाई 1977 से 25 जुलाई 1982 तक
 10  ज्ञानी जैल सिंह  25 जुलाई 1982 से 25 जुलाई 1987 तक
 11  आर. वेंकटरमण  25 जुलाई 1987 से 25 जुलाई 1992 तक
 12  डॉ. शंकर दयाल शर्मा  25 जुलाई 1992 से 25 जुलाई 1997 तक
 13  के. आर. नारायणन  25 जुलाई 1997 से 25 जुलाई 2002 तक
 14  डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम  25 जुलाई 2002 से 25 जुलाई 2007 तक
 15  श्रीमती प्रतिभा देवीसिंह पाटिल  25 जुलाई 2007 से 25 जुलाई 2012 तक
 16  श्री प्रणब मुखर्जी  25 जुलाई 2012 से 25 जुलाई 2017 तक
 17  श्री राम नाथ कोविन्द  25 जुलाई 2017 से अब तक

Bharat ke sabhi Rashtrapati aur unka karykal, Bharat ke Rashtrapati yon ki suchi in hindi, List of all Presidents of India in Hindi.

 

यह भी पढ़े

Narendra Modi जी से कैसे संपर्क करें Devendra Fadanvis से संपर्क कैसे करे
सभी सरकारी योजनाओ की सुची Yogi aaditynath से संपर्क कैसे करे
Government Job – यहाँ पर ढूंढे PF खाते में नाम, जन्मतिथि गलत हो तो ऐसे सुधारे
जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र बनाये ऑनलाइन उद्योग आधार नंबर कैसे प्राप्त करे
राशन कार्ड कैसे बनाये घर बैठे राशन कार्ड की गलतियां कैसे ठीक करें
जाति प्रमाण पत्र बनाना हुआ आसान Election Card बनाये घर बैठे
पासपोर्ट ऑनलाइन कैसे बनायें सॉफ्टवेयर इंजीनियर कैसे बने, जाने यहां
इस कंपनी में मिलती है, लाखो रुपये महिना सैलरी ऐसे बने बैंक में क्लर्क, पढ़े पूरी जानकारी
बिना UPSC बन सकते है, टॉप के अधिकारी ऐसे बने ग्रामसेवक, ग्राम विकास अधिकारी
IAS Officer कैसे बने, जाने यहां  ऐसे पता करे अपने PF खाते का बैलेंस
एलियन के बारे में हुवा खुलासा, जरुर पढ़े लम्बाई बढ़ाने का आसान तरीका

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *