कुछ ऐसी अनसुनी बाते जिसके बारे में आप भी नहीं जानते होंगे.. दोस्तों दुनिया की ऐसी कई सारी अनसुनी बातें है जिसके बारे में आज भी हम नहीं जानते है, आइये आज हम आपको उनसे परिचित कराते है.
कुछ ऐसी अनसुनी बाते जिसके बारे में आप भी नहीं जानते होंगे
⦿ महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ की राजधानी नागपुर थी.
⦿ औरंगजेब पहला सम्राट है जिसका निधन रणभूमि में हुआ था.
⦿ अंग्रेजों का सबसे ज्यादा विरोध मराठाओं ने किया था.
⦿ मराठाओं के कस्बे में जाने के लिए अंग्रेज डरते थे.
⦿ ब्रिटिश काल में सरदारों का एक विशेष संघटन हमें दुश्मनों से बचाने में मदत करता था.
⦿ अमिताभ बच्चन अपने समय में एक करोड़ से ज्यादा फीस लेते थे.
⦿ अशोक कुमार, किशोर कुमार, अनूप कुमार अपनी कार चलाते हुए बंगाल से मुंबई आए थे.
⦿ नाना पाटेकर रोड की जेब्रा क्रोसिंग पैंट कर चुके है.
⦿ नाना पाटेकर को स्मिता पाटिल ने बॉलीवुड में गमन मूवी से डेब्यू कराया था.
⦿ देश की आज़ादी के वक्त पेट्रोल का दम 47 पैसे प्रति लीटर था.
⦿ देश की आजादी के वक्त केरोसिन 27 पैसे प्रति लीटर था.
⦿ देश की आजादी के वक्त अच्छी क्वालिटी का चावल 26 पैसे प्रति किलो था.
⦿ देश की आजादी के वक्त शक्कर 57 पैसे प्रति किलो हुआ करती थी.
⦿ देश की आजादी के वक्त 55 किलो सिमेंट 3 रूपये में मिलता था.
⦿ देश की आजादी के वक्त 1 टोला सोना 102 रूपये में मिलता था.
⦿ गाड़ी में लगाने वाला गोल पहिये का अविष्कार किसने किया आज तक कोई इसका दावा न कर सका.
⦿ नीदरलैंड में गिएथोर्न नाम का एक गाँव है, जहाँ एक भी सड़क नहीं है, लोग यातायात के लिए नाव का उपयोग करते हैं.
⦿ फ्लोरिडा का मिराक्ल नाम का गांव है जहां अपराधियों को सुधरने के लिए रखा जाता है.
⦿ क्लियोपेट्रा इजिप्त की आखिरी महारानी थी.
⦿ आज़ादी के वक्त भोपाल और हैदराबाद की रियासतों ने भारत में शामिल होने से इंकार किया था.
⦿ भारत निर्यात के मामले में एक मजबूत देश था और बदले में अन्य देशो से सोना लिया करता था. इसीलिए इसे सोने की चिड़िया कहा जाता था.
⦿ कश्मीर के आखरी शाशक महाराजा हरिसिंग थे.
⦿ अलवर के राजा जयसिंह ने लंदन से रोल्स रॉयस की छह कार खरीदी थी और उन्हें नगर परिषद को देकर रोड की सफाई में लगा दिया था.
⦿ आगरा के ताजमहल में लकड़ी के फौंडेशन का इस्तेमाल किया गया है.
⦿ ताज महल की ऊंचाई कुतुबमीनार से आधा मीटर ज्यादा है.
⦿ ताज महल की ऊंचाई 73 मीटर, कुतुबमीनार की 72.5 मीटर है.
⦿ ताजमहल में बने फवारे बिना किसी मशीन के पानी फेकते है.
⦿ ताजमहल की पहली सेल्फी जॉर्ज हैरिसन नामक व्यक्ति ने ली थी.
⦿ राजस्थान राज्य परिवहन की स्थापना 1 अक्टूबर 1964 में हुई थी.
⦿ महाराष्ट्र में बॉंबे स्टेट रोड ट्रान्सपोर्ट कार्पोरेशन (BSRTC) की कंपनी की पहली बस 1 जून 1948 पुणे से अहमदनगर चली थी.
⦿ पैदल चलना भारतीयों का पारंपरिक साधन हुआ करता था.
⦿ 1896 में, भारत में पहली कार जर्मन से आयात की गई थी.
⦿ 1901 में जमशेदजी टाटा के लिए कार खरीदी गई थी.
⦿ 1839 में पहली साइकिल का आविष्कार किया गया था.
⦿ भारत में 31 जुलाई, 1995 को पश्चिम बंगाल के तत्कालीन मुख्यमंत्री “ज्योति बसु” ने कोलकाता से पहला मोबाइल फोन कॉल किया था.
⦿ सबसे पहले पेट्रोल से चलने वाली motorcycle सन 1855 में जर्मनी में बनाई गयी थी.
Author: Nevindra
यह भी जरुर पढ़े
- सिर्फ 5-10 हजार में शुरू करें ये बिजनेस हर महीने होगी मोटी कमाई
- आप काम की कर रहे है तलाश तों कम बजट में शुरू करे ये व्यापार
- अगर आपके पास पैसे नहीं रुकते, तो अपनाएं ये उपाय
- गुगल से जुड़े घर बैठे हजारों रुपये कमाए
- चींटियाँ Google से तेज़ और मनुष्यों से ज्यादा ताकतवर है
- हवा से पानी बनाने वाली मशीन के बारे में जाने
- सरकारी नौकरी आसानी से कैसे पाए, जाने यहां
- बगैर कुछ गिरवी रखे बैंक से लोन कैसे ले, जाने यहां
- निवेश के बिना ऐसे करें कमाई
- बरमूडा ट्राएंगल जो हवा से प्लेन जैसी चीजे गायब कर देता है
- सरकारी योजनाओं का लाभ उठाये और बेरोजगारी से मुक्त हो जाए
Tags: kuch ansuni bate jiske bare me aap bhi nahi jante honge, kuch rahshymay bate jiske bare me ham log nahi jante hai.