किसी भी फोटो का बैकग्राउंड कैसे बदले, किसी भी फोटो की पृष्ठभूमि को एक क्लिक में बदलें, चुटकी बजाते ही किसी भी फोटो का बैकग्राउंड बदल जाएगा. Kisi bhi photo ka background kaise badle.
नमस्कार दोस्तों Abletricks.Com में आपका स्वागत है. आज हम आपको एक ऐसी उपयोगी जानकारी से परिचित कराने जा रहे हैं जो कई लोगों के लिए उपयोगी साबित हो सकती है. यह जानकारी उन लोगों के लिए विशेष रूप से उपयोगी होगी जो फ़ोटो से संबंधित कार्य करते हैं. क्योंकि, यह ट्रिक उनका काफी समय बचाने वाली है.
आज हम इस लेख में आपको बताएंगे कि कैसे बहुत कम समय में किसी भी फोटो का बैकग्राउंड बदल सकते हैं, कैसे चुटकी बजाते ही किसी भी फोटो का बैकग्राउंड बदल बदल सकते हैं, कैसे 2-4 सेकंडों में किसी भी फोटो की पृष्ठभूमि को बदल सकते है. आइये इसके बारे में आगे जानते है. Kisi bhi photo ka background kaise badle
किसी भी फोटो का बैकग्राउंड 5 सेकंड में बदल जाएगा – Kisi bhi photo ka background kaise badle
दोस्तों आज हम जो ट्रिक बताने जा रहे हैं वह कई लोगों के लिए उपयोगी साबित हो सकता है. विशेष रूप से, फोटोग्राफर, फोटो एडिटर, वीडियो एडिटर, फोटो डिजाइनर, ब्लॉगर, यूट्यूबर, आदि. कई लोगों के लिए. जो लोग फ़ोटो से संबंधित कार्य करते हैं उनके लिए यह ट्रिक बेहद उपयोगी हो सकती है. इस ट्रिक से कोई भी किसी भी फोटो का बैकग्राउंड एक क्लिक में बदल सकता है.
हम यहां पर एक ऐसे टूल की बात कर रहे है जो किसी भी फोटो की पृष्ठभूमि को एक क्लिक में बदल देता है. यह टूल Paid भी है लेकिन आप इसका फ्री में उपयोग कर सकते है. आप इस टूल का उपयोग केवल ऑनलाइन ही कर सकते हैं. तो आइए अब बिना देर किये जानते हैं कि इस टूल से किसी भी फोटो की पृष्ठभूमि को ऑनलाइन कैसे बदले? इसके बारे में पूरी जानकारी.
एक क्लिक में बदले किसी भी फोटो का बैकग्राउंड
फॉलो स्टेप्स:
>> सबसे पहले https://www.remove.bg/ इस वेबसाइट पर जाए.
>> उसके बाद वहां दिए Select a photo बटन पे क्लिक करे.
>> उसके बाद आप जिस फोटो का बैकग्राउंड बदलन चाहते है उसे सिलेक्ट करे.
>> फोटो सिलेक्ट करते ही 5 सेकंड में फोटो का बैकग्राउंड रिमुव हो जाएगा.
>> अब आप Download बटन पर क्लिक करके उस फोटो को डाउनलोड कर सकते हैं.
>> इसमें आप फोटो के बैकग्राउंड में कलर भी डाल सकते है. इसके लिए आपको Download बटन के बाजू में से Edit बटन पर क्लिक करना होगा और वहां से कलर सिलेक्ट करना होगा.
>> आप उस फोटो बैकग्राउंड में अपने मन मुताबिक अपनी पसंद का कोई भी कलर डाल सकते है. वहां आपको कलर्स के आप्शन दिखाई देंगे.
इस तरह आप एक क्लिक में किसी भी फोटो का बैकग्राउंड रिमूव कर सकते हैं और फोटो के बैकग्राउंड में अपने मन मुताबिक कोई भी अच्छा कलर डाल सकते हैं. आशा है कि यह जानकारी कई लोगों के लिए उपयोगी साबित होगी.
यदि आपको यह जानकारी उपयोगी लगे तो इस जानकारी को अपने दोस्तों-परिचित लोगों और सोशल साइट्स पर शेयर करना न भूलें. इसके अलावा, यदि आपका इस लेख सबंधी कोई भी सुझाव या सवाल है तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं.
Tags: Kisi bhi photo ka background kaise badle, 1 click me badle kisi bhi photo ka background. 5 second change kar sakte hai kisi bhi photo ka background.
Related keyword: किसी भी फोटो का बैकग्राउंड कैसे बदले, किसी भी फोटो की पृष्ठभूमि को एक क्लिक में बदलें, चुटकी बजाते ही किसी भी फोटो का बैकग्राउंड बदल जाएगा.
यह भी जरुर पढ़े
- फोटो सेल करे और पैसे कमाए, पढ़े पूरी जानकारी
- कार्टून फोटो कैसे बनाए
- कार्टून विडियो कैसे बनाए
- गूगल से पैसे कमाने के 3 तरीके
- फेसबुक पे विडियो डाले और पैसे कमाए
- फोटो एडिटिंग करने से सबसे बढ़िया वेबसाइटे
- अब तो फोटो भी बात करेगी, कैसे बनाए ऐसी फोटो
- ऑनलाइन फोटो का बैकग्राउंड कैसे बदले
- लिखे और घर बैठे पैसे कमाए, पढ़े पूरी जानकारी
- ऑनलाइन गलतियां निकाले और पैसे कमाए
आपकी हर पोस्ट पाठकों के लिए उपयोगी ही रहती है. आपसे हमें बहुत कुछ सीखने को मिलता है. मै इस वेबसाइट पे करीबन 1 से आ रही हूँ. बहुत कुछ सीख लिया आपसे. धन्यवाद .
ऐसे सकारात्मक टिपन्नी के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद Nandita जी.