आज हम इस लेख में Educational tips के बारे में जानने वाले है। इस लेख का टॉपिक है.. IRS officer कैसे बने, IRS officer बनने के लिए क्या करे। दोस्तों हमने पिछले लेख में IAS, IPS, IFS ऑफिसर कैसे बनते है यह जाना है, उसी तरह इस लेख में हम आपको बताएँगे की, आईआरएस ऑफिसर कैसे बन सकते है, आईआरएस ऑफिसर बनने के लिए क्या करना पड़ता है।
.
आईआरएस क्या है, आईआरएस अफसर कैसे बनते है (What is the IRS, How do IRS officers become?)
आईआरएस सरकार का एक ऐसा विभाग है जिसे भारतीय राजस्व सेवा विभाग के नाम से जाना जाता है। जिसे अंग्रेजी में IRS कहा जाता है। IRS का फुल फॉर्म है.. Indian Revenue Services ! यह सर्विस वित्त मंत्रालय राजस्व विभाग के अन्तर्गत्त कार्य करती है। केंद्र सरकार के पास विभिन्न प्रकार के कर, प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष कर उपलब्ध कराना इस सर्विस का काम है। आईआरएस ऑफिसर कोई साधारण पोस्ट नहीं है, IAS, IPS, IFS ऑफिसर की तरह IRS officer पोस्ट सम्मानित सिविल सेवा अधिकारियों में से एक है।
कई सारे लोग इस जॉब के लिए अप्लाई करते है, कई सारे लोग आईआरएस ऑफिसर बनना चाहते है। यह जॉब पाना कोई आसान काम नहीं है पर असंभव भी नहीं है। आज के समय में कई सारे लोग आईआरएस ऑफिसर पोस्ट पर विराजमान है। हम सभी जानते आज के समय कोई भी सरकारी जॉब पाना आसान काम नहीं है, जिसकी वजह है प्रतियोगिता। जो लोग प्रतियोगिता जित जाते है वो लोग सफल हो जाते है, वह लोग अपना लक्ष्य प्राप्त कर लेते है।
हम इस लेख में आपको बताएँगे की IRS officer बनने के लिए आपको क्या क्या करना पड़ेगा, कौनसी पढाई करनी होगी, आयु सीमा कितनी होनी चाहिए, कैसे आवेदन कर सकते है, IRS officer पद पर विराजमान उम्मीदवार को कितना वेतन मिलता है, इसकी सभी जानकारी।
.
आईआरएस ऑफिसर बनने के लिए शैक्षिक योग्यता (Educational Qualifications for becoming IRS Officer)
आईआरएस ऑफिसर बनने के लिए उम्मीदवार को किसी भी विश्वविद्यालय से स्नातक या समकक्ष पास होना अनिवार्य है तभी उम्मीदवार आईआरएस ऑफिसर पद के लिए पात्र हो सकता है।
.
आईआरएस ऑफिसर बनने के लिए आयु सीमा (Age limit for becoming an IRS officer)
आईआरएस ऑफिसर बनने के लिए पात्र उम्मीदवार की आयु कम से कम 21 वर्ष व अधिकतम 30 वर्ष होनी चाहिए, साथ ही सरकारी आदेशानुसार, ओबीसी उम्मीदवारों के लिए 3 साल और अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिए 5 साल की छूट दी गई है।
.
आईआरएस ऑफिसर परीक्षा के लिए आवेदन कैसे करे (How to apply for IRS officer examination)
सबसे पहले UPSC की सिविल सेवा परीक्षा “आवेदन पत्र” ख़रीदे और उसे भरे उसके बाद आवेदन पत्र निम्न पते पर भेजें – (ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं)
सचिव,
संघ लोक सेवा आयोग,
धौलपुर हाउस,
नई दिल्ली – 110011
.
आईआरएस ऑफिसर परीक्षा का प्रकार (Type of IRS Officer Examination)
STEP : 1
पात्र उम्मीदवारों को मई-जून महीने में भारतीय सिविल सेवा “प्रारंभिक परीक्षाओं” के लिए बुलाया जाता है। यदि आप इस परीक्षा में पास होते है तो आपको अगले पड़ाव के लिए योग्य समजा जाता है।
परीक्षा प्रकार
1. सामान्य ज्ञान 200 मार्क, समय 2 घंटा !
2. समझ और तार्किक तर्क 200 मार्क, समय 2 घंटा !
STEP : 2
प्रारंभिक परीक्षाओं में जो उम्मीदवार उतीर्ण होते है इस द्वितीय परीक्षा में प्रवेश मिलता है। यह परीक्षा सामान्य रूप से अक्टूम्बर में ली जाती है। इस परीक्षा में निबंध, सामान्य ज्ञान, अंगेजी योग्यता आदि तरह के पेपर देने होते है। इस परीक्षा में पास होने के बाद घोषित उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है। यदि आप इंटरव्यू में सिलेक्ट होते है तो आपका इस पद के लिए चयन किया जाता है।
.
आईआरएस ऑफिसर का वेतन (IRS Officer’s salary)
आईआरएस ऑफिसर को वेतन लगभग 90,000 तक मिलता है। इसके अतिरिक्त उन्हें कई सारी भत्ते, सरकारी सुविधाए भी प्रदान की जाती है।