IPS के लिए शारीरिक योग्यता (Physical qualification) क्या होनी चाहिए? IPS officer बनने के लिए शारीरिक पात्रता (Physical eligibility) क्या होनी चाहिए? जानिए इन सवालों के जवाब :

IPS ke liye Physical qualification kya honi chahiye

IPS Officer क्या है?

  • IPS Full form: Indian Police Service
  • IPS Full form in hindi: इंडियन पुलिस सर्विस

आईपीएस ऑफिसर यानी इंडियन पुलिस सर्विस. यह पुलिस डिपार्टमेंट का एक ऐसा पद है, जिसके लिए युवां बिना खाए पिये न जाने कितनी मेहनत करते है. क्योंकि आईपीएस बनना किसी अग्निपरीक्षा से गुजरने से कम नहीं है.

जानकारी के लिए आपको बता दें कि आई.पी.एस का पद भारत की आंतरिक सुरक्षा व्यवस्था में एक उच्च सम्मानित पद है और यह भारतीय पुलिस सेवा भारतीय लोकतंत्र का सबसे बुनियादी आधार है.

भारतीय पुलिस सेवा यानी आईपीएस भारत सरकार की तीन अखिल भारतीय सेवाओं में से एक है. जिसमे अन्य दो आई.ए.एस (IAS) और आई.एफ.एस (IFS) सेवा शामिल है.

भारत में, एक आईपीएस अधिकारी को कई जिम्मेदारियां और अधिकार दिए गए हैं. जिनमे सबसे पहले नंबर पर यह जिम्मेदारी है कि उनके अधिकार क्षेत्र में लोग सुरक्षित रहे और जिले में सभी अधिकारी कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए काम करते रहे.

इसके अलावा, आईपीएस अधिकारी कई तरह की जिम्मेदारियां संभालते हैं, जैसे- अपराधों को रोकना, दुर्घटनाओं को रोकना, आपदा संचालन, अपराधों की जांच करना आदि.

 

IPS के लिए शारीरिक योग्यता (Physical qualification) क्या होनी चाहिए?

भारतीय पुलिस में Class one officer यानी कि IPS बनना IAS बनने जितना ही कठिन है. IAS के आपको कोई शारीरिक योग्यता (Physical qualification) की जरुरत नहीं होती है, लेकिन यदि आप IPS बनना चाहते है, तो आपके पास आवश्यक शारीरिक योग्यता होनी चाहिए.

यदि आपके पास IPS के लिए आवश्यक शारीरिक योग्यता नहीं है, तो IPS के लिए आवेदन भी नहीं कर पाएंगे. यदि आप IPS बनना चाहते है, तो आपको IPS के लिए शारीरिक योग्यता (Physical qualification) क्या होनी चाहिए? इसके बारे में जानकारी होनी जरुरी है.

 

शारीरिक योग्‍यता (Physical qualification)

लंबाई (Height) – पुरुष उम्‍मीदवार की लंबाई कम से कम 165 सेंटीमीटर होनी चाहिए.  इसमें SC, ST / OBC उम्‍मीदवार के लिए 160 सेंटीमीटर जरुरी है. वहीं महिला उम्‍मीदवारों की लंबाई 150 सेंटीमीटर होनी चाहिए. इसमें SC, ST / OBC महिला उम्‍मीदवार के लिए 145 सेंटीमीटर जरुरी है.

चेस्‍ट (Chest) – पुरुषों के लिए कम से कम 84 सेंटीमीटर आवश्यक है, वहीँ महिलाओं के लिए कम से कम 79 सेंटीमीटर जरुरी है.

आई साइट (Eye Site) –  स्‍वस्‍थ आंखों का विज़न 6/6 या 6/9 होना चाहिए. कमजोर आंखों का विज़न 6/12 or 6/9 होना चाहिए.

दोस्तों, अब मै उम्मीद करता हूँ कि आपको IPS के लिए शारीरिक योग्यता (Physical qualification) क्या होनी चाहिए? इस प्रश्न का उत्तर मिल गया होगा. फिर भी इससे सबंधित आपका कोई भी सवाल है, तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते है.


 

संबंधित सवाल

Topic of this article: IPS ke liye Physical qualification kya honi chahiye information in Hindi

One thought on “IPS के लिए शारीरिक योग्यता (Physical qualification) क्या होनी चाहिए?”
  1. Mujhe bi bana hai ips

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *