सपना चौधरी के बारे में रोचक तथ्य, सपना चौधरी के बारे में रोचक बाते, सपना चौधरी के बारे में रोचक जानकारी, Interesting facts about Sapna Chaudhary, Sapna Chaudhary Rochak Tathy in Hindi. 

Interesting facts about Sapna Chaudhary

आज के समय में हरियाणवी डांसर सपना चौधरी के बारे हर कोई जानता है.. क्योंकि यह एक फेमस सेलिब्रिटी है। आज हम यहां पे सपना चौधरी के बारे में कुछ ऐसी रोचक बाते जानने वाले है, जो आपको बहुत रोचक लगेंगी।

 

सपना चौधरी के बारे में 21 रोचक बाते

🔘 आप तो जानते ही होंगे कि, सपना चौधरी एक फेमस भारतीय गायिका, डांसर और अभिनेत्री है। 

🔘 सपना चौधरी का जन्म 25 सितम्बर 1990 हरियाणा के रोहतक में एक मध्यम वर्गीय परिवार में हुआ था। 

🔘 सपना चौधरी के पिता एक प्राइवेट कंपनी में कर्मचारी थे और उनका साल 2008 में देहांत हो गया था।

🔘 पिता के देहांत के बाद मां नीलम चौधरी और भाई-बहनों की जिम्मेदारी सपना के कंधों पर आ गई।

🔘 उसके बाद अपने परिवार की जिम्मेदारियों को संभालने के लिए अपने शौक डांस और सिंगिंग को अपना बिज़नेस बना लिया। 

🔘 आपको बता दे कि, सपना चौधरी को बचपन से ही डान्स का शौक था और उनकी मा को रागिणी सुनने का.. इस वजह से उनकी माँ उनके बहुत करीब है। 

🔘 सपना के पिता के देहांत के बाद आर्थिक परिस्थितियों का सामना करने के लिए उनकी माँ ने भी एक छोटी सी नौकरी जॉईन कर ली थी। 

🔘 सपना की माँ चाहती थी की सपना खूब पढे लेकीन परिवार की आर्थिक स्थिती ठीक न होने के कारण सपना केवल 12वी कक्षा तक ही पढाई कर पाई।

🔘 सपना चौधरी ने अपने कॅरिअर की सुरुवात हरियाणा के रागणी कलाकारो के साथ हिस्सा बनकर आर्केस्ट्रा से की थी। 

🔘 सपना चौधरी ने अपने पिता के देहांत के बाद अपने घर की आर्थिक स्थिती को सभालने के लिए शुरुवात में रागनी प्रोग्रामो में पार्टीयो में डान्सिंग और सिंगिंग सुरु किया था। 

🔘 सपना चौधरी ने हरियाणवी के एक गाना ‘सॉलिड बॉडी रै पर डान्स किया, उस गाने का विडीयो काफी हिट हुआ। उसके बाद वो हरियाणा के साथ-साथ अन्य राज्यो में भी फेमस हो गई।

🔘 सपना चौधरी ने २० से अधिक गानो में अपनी आवाज दी और उन गानो को लोगो ने पसंद भी किया। 

सपना चौधरी टीवी रियलिटी शो बिग बॉस 11 की प्रतिभागी भी रही और उसके बाद उन्होने कई फिल्मो में आयटम सॉंग किये इसके वजह से वो काफी ज्यादा फेमस हो गई।

🔘 सपना चौधरी ने तारीख 17 फरवरी 2016 को गुडगाव में हुये एक कार्यक्रम में एक रागनी गाया था, जिसमे सपना पर आरोप लगाया गया था कि सपना ने दलितों के खिलाफ कुछ जातिसूचक शब्द बोले थे।

🔘 उसके बाद गुडगाव के दलीत लोगो ने सपना चौधरी के खिलाप थाने में जाकर एफआईआर दर्ज की थी।

🔘 उसके बाद सपना पर कार्यवाही करते हुए सपना के खिलाप एससी-एसटी एक्ट के साथ साथ भारतीय दंड संहिता की धारा 34 के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया था।

🔘 जानकारी के लिए आपको बता दे कि, रोहतक के एक मध्यमवर्गीय परिवार में पली-बढ़ी सपना चौधरी अब नजफगढ़ में रहती हैं।

🔘 आज सपना एक बहुत बड़ी स्टार बन गई है, शहर के लोगों में आज भी सपना चौधरी का इतना क्रेज है कि वे उसकी एक झलक पाने लिए बेताब रहते हैं।

🔘 बताया जाता है कि, सपना चौधरी सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैं, इंस्टाग्राम और फेसबुक पर उनके फॉलोवर की संख्या लाखों में है।

🔘 बताया जाता है कि, अपने फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए सपना आजकल हर प्रोग्राम को फेसबुक पर लाइव करती हैं।

🔘 इसके अलावा, सपना ट्विटर पर भी काफी सक्रिय रहती हैं और देश में चल रहे मुद्दों पर ट्वीट करती रहती हैं।

 

Author: Santosh

यह भी पढ़े:

Tagsसपना चौधरी के बारे में रोचक तथ्य, सपना चौधरी के बारे में रोचक बाते, सपना चौधरी के बारे में रोचक जानकारी, Interesting facts about Sapna Chaudhary, Sapna Chaudhary Rochak Tathy in Hindi. 

 

ये आर्टिकल भी जरुर पढ़े :

देशभक्ति से जुड़े 5 डायलॉग जो आपके दिल में देशभक्ति जगा देंगे यह 10 फ़िल्मी डायलॉग जो आपको सफलता की ओर खीचते है
नासा के बारे में 10 रोचक तथ्य, जाने यहां माँ काली के बारे में 11 रोचक बाते, जो बहुत से लोग नहीं जानते
शेर माँ दुर्गा का वाहन कैसे बना, जाने यहां माँ दुर्गा की उत्पत्ति कैसे हुई, जाने यहां
महाभारत के अर्जुन के बारे में कुछ रोचक बाते महारथी कर्ण के बारे में कुछ रोचक बाते
भगवान् शिव शंकर के बारे में रोचक

इस तरह की रोचक जानकारी पाने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक जरुर करे और इस लेख को अपने दोस्तों में एवं सोशल साइट्स पर शेयर करे।

3 thoughts on “सपना चौधरी के बारे में 21 रोचक बाते | Sapna Chaudhary Rochak Tathy in Hindi”
  1. SHRIYA SHARMA says:

    Good information about sapna chaudhari

  2. Goyal Neware says:

    Sapna is beauty queen

  3. YourFriendPablo says:

    Great, I really like it! Youre awesome

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *