इंस्टेंट लोन कैसे ले? (Instant Loan Kaise Le? in Hindi) त्वरित या आपातकालीन स्थिति में ऋण कैसे लें? आपात स्थिति ऐसे लोन ले. आगे पढ़े पूरी जानकारी.
इंस्टेंट लोन कैसे ले? (Instant Loan Kaise Le)
आज के समय में किसे पैसे की जरूरत नहीं है, गरीब और अमीर दोनों को ही पैसो की जरूरत होती है. ऐसा नहीं है कि केवल गरीब लोग ही लोन लेते हैं, बल्कि अमीरों को भी लोन लेने की जरूरत पड़ जाती है. क्योंकि व्यक्ति चाहे गरीब हो या अमीर, हर व्यक्ति की अपनी अलग जरूरतें होती हैं. जिन्हें पूरा करने के लिए व्यक्ति के पास पर्याप्त धन न होने कारण उसे कभी कभी लोन लेना भी पड़ जाता है. बेवजह कोई भी लोन के चक्कर में नहीं जाना चाहता, जरूरते उसे लोन के चक्कर में जाने को मजबूर करती है.
आज हम इस लेख में इंस्टेंट लोन कैसे ले? (Instant Loan Kaise Le) इससे जुड़ी जानकारी देने जा रहा है. कई बार हमें आपातकाल में लोन की आवश्यकता पड़ जाती है, ऐसे समय में यह जानकारी हमारे लिए बहुत ही उपयोगी साबित होगी. कई लोग आपात स्थिति में बैंक से लोन लेने में असफल हो जाते हैं, ऐसे में यह जानकारी कई लोगों के लिए बहुत उपयोगी साबित हो सकती है.
इंस्टेंट लोन चाहिए तो ऐसे ले (How to get an instant loan?)
लोन कई प्रकार के होते हैं, व्यक्ति अपनी जरुरत के अनुसार लोन ले सकता है. आप बैंक से भी कई प्रकार के लोन ले सकते है. आप यहां क्लिक करके पता लगा सकते हैं कि आप बैंक से कितने प्रकार के लोन ले सकते हैं. आइए अब आगे बढ़ते हैं और जानते हैं कि कैसे आप इंस्टेंट लोन ले सकते हैं? और कहाँ से ले सकते है? इससे जुड़ी जानकारी.
जरुरत के अनुसार लोन ले सकते है-
व्यक्ति अपनी जरुरत के अनुसार लोन ले सकता है, जैसे उदाहरण के लिए ऑटो लोन, वेडिंग लोन, एडवांस सैलरी लोन, रेंटल लोन, कार लोन, टू व्हीलर लोन और वैकेशन लोन, आदि. इसके अलावा, कई अन्य आवश्यकताओं के अनुसार भी लोन लिया जा सकता है. आइये अब आगे जानते है आपातकाल में यह लोन तुरंत कैसे प्राप्त कर सकते है?
जरुरत के अनुसार इंस्टेंट लोन कहां से ले सकते है?
- Dhani app
- Money tap app
- PaySense app
- CASHe app
इन लोन ऐप (Loan app) के माध्यम से, आप इंस्टेंट लोन (Instant Loan) प्राप्त कर सकते हैं, आइए आगे जानते हैं इन लोन ऐप के बारे में सविस्तर जानकारी.
Dhani app (Instant Personal Loan)
- यह एक बहुत अच्छा एप्प है, इस एप्प के जरिये आपको तुरंत लोन मिल जाएगा.
- इस एप्प को Indiabulls नामक एक कंपनी ने बनाया है.
- यह एक भारत की बहुत पुरानी कंपनी है.
- यह कंपनी सन 2000 से रियल एस्टेट मार्केट (Real Estate Market) में काम कर रही है.
- अभी इसका हेडक्वार्टर गुड़गांव में है.
यह कंपनी रियल एस्टेट के साथ साथ हाउसिंग लोन, कंज्यूमर लोन फाइनेंस और सिक्यूरिटी देने का भी काम करती है. इसी बिजनेस को बढाने Dhani app को लांच किया गया है. इस एप्प की एडवरटाइजिंग क्रिकेटर महेंद्रसिंह धोनी कर रहे थे. विज्ञापन के अनुसार, इस एप्प के जरिये कंज्यूमर को मात्र 3 मिनट में लोन मिल सकता है. इस एप्प के बारे में अधिक जानने के लिए एवं इस एप्प के जरिये लोन पाने के लिए यहां क्लिक करे.
Money tap app (Instant Personal Loan)
- यह भी एक अच्छा एप्प है, इस एप्प के द्वारे कंस्यूमर को आपात स्थिति में लोन मिल सकता है.
- इस एप्प को स्टार्टअप कंपनी ने सुरु किया है.
- इस एप्प जरिये कंस्यूमर को अधिकतम 5 लाख रुपये तक तत्काल लोन मिल सकता है.
- यह लोन 3 साल के अवधि के लिए मिल सकता है.
- इस लोन एप्प के बारे में अधिक जानकारी के लिए एवं इस एप्प के जरिये लोन पाने के लिए यहां क्लिक करे.
PaySense app (Instant Personal Loan)
- इंस्टेंट लोन पाने के लिए यह भी एक अच्छा एप्प है.
- यह एप्प कंस्यूमर को इमरजेंसी में 2 लाख रुपये तक लोन दे सकता है.
- यह लोन लेने के लिए कंस्यूमर की उम्र 21 वर्ष से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
- इस एप्प के जरिये लोन कंस्यूमर को सिर्फ 3 दिन के अंदर मिल सकता है.
- इस लोन एप्प के बारे में अधिक जानकारी के लिए एवं इस एप्प के जरिये लोन पाने के लिए यहां क्लिक करे.
CASHe app (Instant Personal Loan)
- यह एप्प आपको तुरंत लोन दे सकता है.
- इस एप्प से कंस्यूमर को 10 हजार रुपये से 2 लाख रुपये तक अर्जेन्ट लोन मिल सकता है.
- जानकारी के अनुसार, यह लोन प्राप्त करने के लिए कंस्यूमर को 3 महीने का बैंक स्टेटमेन्ट दिखाना पड़ता है.
डॉक्यूमेंट अपलोड करने के बाद कंस्यूमर को 2 घंटो के भीतर बता दिया जाता है कि उनका लोन अप्प्रोव हुवा है नहीं. यदि लोन अप्प्रोव हुवा है तो लोन कंस्यूमर के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर किया जाता है. इस लोन एप्प के बारे में अधिक जानकारी के लिए एवं इस एप्प के जरिये लोन पाने के लिए यहां क्लिक करे.
अंतिम शब्द (Last Word)
दोस्तों, इस लेख में हमने Instant Loan Kaise Le? in Hindi इसके बारे में जानकारी दी है. हमें उम्मीद है कि यह लेख बहुत से लोगों के लिए उपयोगी साबित होगा. इसके अलावा यदि किसी का इस लेख से सबंधित कोई भी सुझाव या सवाल है तो वे हमें कमेंट करके बता सकते है.
Author: Nilesh
यह भी जरुर पढ़े
- होम लोन सब्सिडी का ऐसे उठाये फायदा
- चिकित्सा लोन कैसे ले, जाने यहां
- शॉर्ट टर्म पर्सनल लोन ले..
- मार्कशीट लोन कैसे ले..
- देश विदेश में पढ़ाई के लिए लोन कैसे ले
- आधार कार्ड पे लोन कैसे ले
- बैंक मैनेजर कैसे बने
- बैंक में कैशियर कैसे बने
- होम लोन सब्सिडी का ऐसे उठाये फायदा
- चिकित्सा लोन कैसे ले, जाने यहां
- शॉर्ट टर्म पर्सनल लोन ले..
- मार्कशीट लोन कैसे ले..
Tags: इंस्टेंट लोन कैसे ले? (Instant Loan Kaise Le? in Hindi) त्वरित या आपातकालीन स्थिति में ऋण कैसे लें? आपात स्थिति ऐसे लोन ले.
Thanks bhaiya yah jankari kafi achchi lagi. par ye app loan to dete hai na.
हां यह एप्प लोन देते है.
Dhani app bahut achcha app hai maine isase 2 bar loan liya tha
हां यह भी एक अच्छा एप्प है.