15 अगस्त, भारत का स्वतंत्रता दिवस (Independence day of india), भारत की आजादी का दिन (Bharat ka swatantrata diwas), आगे पढ़े इससे संबंधित जानकारी, साथ ही स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर भारत के रोचक तथ्यों के बारे में जाने.
भारत का स्वतंत्रता दिवस (Independence day of india)
भारत का स्वतंत्रता दिवस (Bharat ka swatantrata diwas) हर साल 15 अगस्त को देश में बड़ी ही धूमधाम से हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जाता है. स्वतंत्रता दिवस को अंग्रेजी में ‘Independence Day‘ और हिंदी में ‘आजादी का दिन‘ भी कहा जाता है. ये दिन भारतीयों के लिए किसी त्यौहार से कम नहीं है. क्योंकि इसी दिन यानी 15 अगस्त 1947 को भारत के निवासियों ने ब्रिटिश शासन से स्वतंत्रता प्राप्त की थी.
स्वतंत्रता दिवस (Bharat ka swatantrata diwas) सभी भारतीयों के लिए राष्ट्रीय त्यौहार है. यह दिन पूरे भारत में अपार देशभक्ति की भावना के साथ मनाया जाता है. 200 साल बाद, इसी दिन हमारा देश ब्रिटिश शासन की गुलामी से पूरी तरह आजाद हुआ था. यही वजह है कि आज हर भारतीय इस खास दिन को एक उत्सव की तरह मनाता है.
15 अगस्त का दिन यानी भारत का स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) विशेष रूप से भारत की स्वतंत्रता को याद करने और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों द्वारा किए गए बलिदानों को याद करने के लिए मनाया जाता है. इस दिन भारत के उन महान सेनानियों को श्रदा्ंजलि दी जाती है जिनके नेतृत्व में भारत के लोग आजाद हुए है.
भारत का स्वतंत्रता दिवस यानि ’15 अगस्त का दिन’ भारत के इतिहास का सबसे महत्वपूर्ण दिन है. यह दिन सभी भारतीयों को स्वतंत्रता संग्राम की कहानी की याद दिलाता है कि कैसे स्वतंत्रता सेनानियों ने अपने अतुलनीय त्याग और बलिदान से देश को आजादी दिलाई. यही वहज है कि भारत का स्वतंत्रता दिवस पूरे देश में भारत के राष्ट्रीय अवकाश के रूप में मनाया जाता है.
15 अगस्त 1947 को भारत देश ब्रिटिश शासन से स्वतंत्र होकर एक स्वतंत्र राष्ट्र बना था. भारत को एक स्वतंत्र राष्ट्र बनाने में कई महापुरुषों ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. उनमे से कुछ महापुरुषों के नाम इस प्रकार है- रानी लक्ष्मीबाई, चंद्र शेखर आजाद, सुभाष चंद्र बोस, मंगल पाण्डे, भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु, महात्मा गांधी.
इनके अलावा भी कई महापुरुष स्वतंत्रता संग्राम में शामिल थे, देश को स्वतंत्रता दिलाने के लिए लाखों वीरों ने अपने प्राणों की आहुति दी है और काफी संघर्ष भी किया है. उनके इस योगदान को कभी भी भुलाया नहीं जा सकेगा. उन्ही के कारण आज हम स्वतंत्र देश में रहने का आनंद ले रहे हैं और देश में कहीं भी घूम-फिर सकते हैं.
भारत का स्वतंत्रता दिवस सभी भारतवासीयों के लिए एक पर्व है. इस दिन उन सभी महापुरुषों की कुर्बानियों को याद किया जाता है और उन्हें भावपूर्ण श्रंद्धांजलि दी जाती है. इस दिन सभी सरकारी कार्यालय का अवकाश रहता है. हर जगह सरकारी दफ्तरों, स्कूल-कॉलेजों में ख़ुशी से झंडा फहराया जाता है. इस दिन स्कूल-कॉलेजों में सांस्कृतिक कार्यक्रम, हास्य, नाटक, भाषण, नृत्य, जैसे कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं.
भारत का स्वतंत्रता दिवस पुरे देश में बड़े ही उत्साह के साथ मनाया जाता है. इस दिन देश के प्रधानमंत्री जी दिल्ली के लाल किले पर झंडा फहराते है और उसके बाद राष्ट्रगान गाया जाता है, साथ ही 21 तोपों की सलामी भी दी जाती है. उसके बाद प्रधानमंत्री जी लाल किले से पूरे देश को संबोधित करते है.
आइये अब हम आपको भारत के स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर भारत के रोचक तथ्यों (Interesting facts of india) के बारे में बताते है. जिन्हें पढ़कर आपको भारत के नागरिक होने पर गर्व होगा.
भारत के बारे में 45 रोचक तथ्य (45 Interesting Facts About India)
1. भारत एक लोकतांत्रिक देश है, जहाँ सभी धर्म जैसे हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई, पारसी, बौद्ध आदि कई धर्मो के लोग मिल-जुल रहते है और ये विविधता ही इस देश को दुनिया मे सबसे खास बनाती है.
2. भारत 17 वीं सदी की शुरुआत तक यानी ब्रिटिश शासन के आगमन से पहले दुनिया का सबसे अमीर देश था. ब्रिटिश हमारे संपन्न भारत की ओर आकर्षित होकर भारत में आये थे और धीरे-धीरे इस देश में उन्होंने अपना डेरा जमा लिया था.
3. भारत देश दक्षिण एशिया में स्थित भारतीय उपमहाद्वीप का सबसे बड़ा देश है. इसके साथ ही भारत देश भौगोलिक दृष्टि से विश्व का सातवां सबसे बड़ा और जनसंख्या के दृष्टिकोण से दूसरा सबसे बड़ा देश है.
4. सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट (Software development) में भी भारत देश कई देशों से आगे है, जानकारी के अनुसार भारत से सॉफ्टवेयर का निर्यात 90 देशों में होता है.
5. चांद पर पानी है, इसकी सर्वप्रथम खोज भी सबसे पहले भारत ने ही की थी. भारत द्वारा चन्द्रयान-1 के साथ भेजे गये भारत के मून इम्पैक्ट प्रोब ने चाँद कि धरती पर उतरकर पानी का पता लगाया.
6. आयुर्वेद के महान जनक आचार्य चरक भी भारतीय थे. उन्होंने करीब 2500 साल पहले लोगों को बताया था कि आयुर्वेद क्या है और इसके क्या फायदे हैं.
7. भारत दुनिया का सबसे बड़ा दूध उत्पादक (Milk producer) देश होने के साथ-साथ दुनिया का सबसे बड़ा चाय उत्पादक (Tea growers) देश भी है.
8. कुंग फू (Kung fu) के जनक बोधिधर्म (Bodhidharma) भी एक भारतीय थे, जो 22 साल की उम्र में चीन गए और वहां उन्होंने चीनियों को कुंग फू सीखाया.
9. मार्शल आर्ट (Martial arts) की शुरुआत भी सबसे पहले भारत में हुई थी. दक्षिण भारत में मार्शल आर्ट के लिखित प्रमाण दूसरी शताब्दी ईसा पूर्व से दूसरी शताब्दी ईस्वी तक के संगम साहित्य से मिलते है.
10. भारत मौजूद हिन्दू (Hindu) धर्म दुनिया का सबसे पुराना (प्राचीनतम) धर्म है. इसे ‘वैदिक सनातन वर्णाश्रम धर्म’ भी कहते हैं, जिसका अर्थ है कि इसकी उत्पत्ति मानव की उत्पत्ति से भी पहले से है.
11. आधुनिक विमान की खोज भले ही राईट ब्रदर्स ने सन 1903 में किया था, लेकिन उससे हजारो वर्ष पहले भारतीय ऋषि भारद्वाज ने विमानशाश्त्र लिखा था, जिसमे विमान (हवाई जवाज) बनाने की तकनीक का वर्णन मिलता है.
12. दुनिया भर में खूबसूरती बढ़ाने के लिए इस्तेमाल होने वाली प्लास्टिक सर्जरी (Plastic Surgery) का आविष्कार भी भारत में हुआ था. महर्षि सुश्रुत को प्लास्टिक सर्जरी का पिता कहा जाता है.
13. अत्यंत ही बेशकीमती कोहिनूर हीरा (Kohinoor diamond) भी भारत की गोलकुंडा की खान से ही निकाला गया था. इस समय कोहिनूर हीरा ब्रिटेन के राजपरिवार के पास है.
14. दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक मेला कुंभ मेला (Kumbh mela) है, जिसमे एक साथ करोडो लोग मौजूद रहते है, यह मेला भी भारत में ही लगता है.
15. दुनिया का सबसे उंचा क्रिकेट मैदान भारत के हिमाचल प्रदेश में स्थित है, धर्मशाला के इस मैदान की ऊंचाई समुद्र ताल से 2144 मीटर (करीब 7000 फीट) है.
16. विश्व का सबसे बड़ा मॉन्टेसरी स्कूल भारत में ही है. वो है लखनऊ का सिटी मोन्टेसरी स्कूल, जिसमें विद्यार्थियों की संख्या लगभग 26000 है.
17. आयुर्वेद के महान जनक आचार्य चरक (Acharya charak) भी भारतीय थे. उन्होंने करीब 2500 साल पहले लोगों को बताया था कि आयुर्वेद क्या है और इसके क्या फायदे हैं.
18. भारतीय रेल (Indian Railway) देश का सबसे बड़ा नियोक्ता है, यह विभाग दस लाख से अधिक लोगों को रोजगार प्रदान करता है.
19. माइक्रोसॉफ्ट दुनिया की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनी है. माइक्रोसॉफ्ट में काम करने वाले 34% कर्मचारी भारत से हैं. इंटेल कॉर्पोरेशन दुनिया की सबसे बड़ी सेमीकंडक्टर कंपनी है. इंटेल में काम करने वाले 20% कर्मचारी भारत से हैं. इसके अलावा IBM में काम करने वाले 30% कर्मचारी भारत से हैं.
20. भारत में डॉक्टर्स, इंजीनियर्स, साइंटिस्ट्स की भी कमी नहीं है. अमेरिका में 38% भारतीय डॉक्टर भारतीय हैं. अमेरिका में 30% इंजीनियर भारतीय हैं और 15% वैज्ञानिक भारत भारतीय हैं. इसके अलावा नासा में 36% वैज्ञानिक भारतीय हैं.
21. मोतियाबिंद सर्जरी (Cataract Surgery) का आविष्कार भारत में हुआ था.
22. ईमेल सेवा हॉटमेल (HotMail) भी भारत से निर्मित है.
23. बीजगणित, त्रिकोणमिति आदि गणित की शाखाओं का निर्माण भी भारत से ही हुवा है.
24. अमेरिका के बाद दुनिया में सबसे ज्यादा इंग्लिश (English) भारत मे ही बोली जाती है.
25. शतरंज (Chess) खेल की खोज भारत में की गई थी. विल्हेम स्टीनिट्ज़ को शतरंज का जनक कहा जाता है.
26. अमेरिका और जापान के बाद सुपरकंप्यूटर (Supercomputer) बनाने के मामले में भारत तीसरे नंबर पर है.
27. विश्व की सबसे लंबी गुफा ‘क्रमपुरी गुफा’ भारत में मौजूद है, जो भारत के मेघालय राज्य में स्थित है.
28. भारत ही एकमात्र ऐसा देश है जिसने केवल पहले ही प्रयास में मंगल ग्रह पर अपना यान भेज दिया और उसमे सफलता प्राप्त की.
29. भारत के तिरुपति शहर में बना विष्णु मंदिर दशवीं सदी के दौरान बनाया गया था, यह विश्व का सबसे बड़ा धार्मिक स्थल है.
30. भारत के आगरा का ताजमहल विश्व के सात अजूबों में से एक है, जिसे मुगल शासक शाहजहां ने अपनी पत्नी मुमताज की याद में बनवाया था.
31. भारत की सेना अमेरिका और चीन के बाद विश्व की तीसरी सबसे बड़ी सेना है.
32. जीरो का आविष्कार भारत में हुआ था. जीरो के अविष्कार का मुख्य श्रेय आर्यभट्ट को जाता हैं.
33. भारत का बजट कम होने के बावजूद भी ‘भारतीय स्पेस प्रोग्राम’ दुनिया के टॉप 5 स्पेस प्रोग्राम में शामिल है.
34. हथियारों (Weapons) का आयात करने वाला भारत दुनिया का सबसे बड़ा देश है.
35. भारत में 300,000 से अधिक मस्जिदें और 2 मिलियन से अधिक हिंदू मंदिर हैं.
36. चिनाब ब्रिज दुनिया का सबसे ऊंचा रेल ब्रिज है. यह ब्रिज जम्मू में चिनाब नदी पर है, जो पानी से 1178 फीट ऊंचाई पर है.
37. चीनी (Sugar) का आविष्कार सबसे पहले भारत में ही हुआ था, जिसके बाद बाकी के देशों में भी चीनी का निर्माण शुरू हुआ.
38. भारत के विषय में अच्छी और शांतिपूर्ण बात ये है कि भारत ने अपने इतिहास में कभी भी किसी भी देश पर पहले आक्रमण नहीं किया.
39. भारत की सबसे पुरानी और सबसे समृद्ध भाषा ‘संस्कृत’ दुनिया की सभी भाषाओं की जननी है.
40. योग कला का उद्भव भारत में ही हुआ था और यह 5000 वर्षो से अधिक समय से मौजूद है.
41. सांप सीढ़ी जिसे पहले ‘Mokshapat’ के नाम से जाना जाता था, इसका अविष्कार भी भारत में ही हुआ था.
42. शैंपू (Shampoo) का आविष्कार भी भारत में हुआ था. शैम्पू शब्द को संस्कृत भाषा के ‘चम्पू’ से लिया गया है, जिसका अर्थ है मसाज.
43. भारत दुनिया में मसालों (Condiments) का सबसे बड़ा उत्पादक, उपभोक्ता और निर्यातक है.
44. विश्व की सबसे बड़ी डाक व्यवस्था (Post office) भारत में ही है, जो अपनी सेवाएं गांव, शहर और कसबों तक पहुंचाती है.
45. एक अनुमान के अनुसार, अमेरिका, आईएमएफ, स्विटजरलैंड और जर्मनी सभी को मिलाकर जितना सोना (Gold) इनके पास होगा, उससे ज्यादा सोना भारत की गृहणियों के पास होगा.
भारत के स्वतंत्रता दिवस से संबंधित अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
15 अगस्त को भारत में स्वतंत्रता दिवस क्यों मनाया जाता है?
15 अगस्त 1947 को भारत देश ब्रिटिश शासन से स्वतंत्र होकर एक स्वतंत्र राष्ट्र बना था. इसी की याद में इस दिन को उत्सव की तरह मनाया जाता है.
भारत में पहली बार स्वतंत्रता दिवस कब मनाया गया था?
भारत में पहली बार स्वतंत्रता दिवस (Independence day) 26 जनवरी 1930 को मनाया गया था, इसी दिन जवाहर लाल नेहरु ने तिरंगा फहराया था.
26 जनवरी 1930 को पहली बार स्वतंत्रता दिवस क्यों मनाया गया था?
दिसंबर 1929 को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के लाहौर अधिवेशन में पंडित जवाहरलाल नेहरु ने पूर्ण स्वराज का प्रस्ताव रखा था. अंग्रेजी हुकूमत 26 जनवरी 1930 तक भारत को उसका प्रभुत्व नहीं देती है तो भारत खुद को स्वतंत्र घोषित कर देगा. जब अंग्रेजी हुकूमत ने कुछ नहीं किया तो कांग्रेस ने 26 जनवरी को पूर्ण स्वराज दिवस (स्वतंत्रता दिवस) घोषित किया और 26 जनवरी 1930 को पहली बार स्वतंत्रता दिवस मनाया गया.
स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस में क्या अंतर है?
15 अगस्त को जब देश स्वतंत्र हुआ, तब से 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाया जाता है. जबकि 26 जनवरी 1950 को संविधान लागू कर दिया गया, तब से 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के रूप में मनाया जाता है.
भारतीय सविधान कितने दिन में लिखा गया?
भारत देश स्वतंत्र होने के बाद संविधान सभा का गठन किया गया. उसके बाद बाबासाहेब आंबेडकर ने तकरीबन दो साल, 11 महीने और 18 दिन में लिखित संविधान तैयार किया.
भारत को स्वतंत्रता कैसे मिली, स्वतंत्रता प्राप्ति के लिए क्या करना पड़ा?
देश को ब्रिटिश शासन की गुलामी से स्वतंत्रता दिलाना आसान नहीं था. इसके लिए देश के लाखों वीरों ने अपने प्राणों की आहुति दी है और काफी संघर्ष भी किया है, तभी देश स्वतंत्र हुआ.
अंग्रेजों ने भारत पर कितने साल राज किया?
अंग्रेजो ने भारत पर 200 सालों तक राज किया है और इस दौरान उन्होंने भारतियों पर बहुत अत्याचार तो किया ही है, साथ ही भारत का काफी सारा धन लुट कर चले गए.
भारत का कौन सा राज्य अंग्रेजों का गुलाम नहीं बना?
पुरे भारत पर अंग्रेजो ने कब्ज़ा कर लिया था. लेकिन भारत का एक ऐसा भी राज्य था, जिस पर कई प्रयासों के बाद भी अंग्रेज अपना कब्जा नहीं जमा पाए, वो राज्य है गोवा. हालांकि उस पर भी पुर्तगालियों का कब्जा था.
स्वतंत्रता के 10 बड़े आंदोलन कौन से है, जिसके दम पर आज हम स्वतंत्र हैं?
- 1857 का विद्रोह
- नील विद्रोह
- जालिया वाला बाग कांड
- चौरीचौरा कांड
- असहयोग आंदोलन
- सविनय अवज्ञा आन्दोलन
- पूर्ण स्वराज की मांग
- नमक सत्याग्रह/दांडी मार्च
- आजाद हिंद फौज
- भारत छोड़ो आंदोलन
भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम 1947 कब प्रभावी हुआ?
यह अधिनियम 4 जुलाई 1947 को ब्रिटिश संसद में पेश किया गया और 18 जुलाई 1947 को ब्रिटिश सरकार ने भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम पारित कर दिया.
भारत के स्वतंत्रता संग्राम के पहले महानायक कौन थे?
देश की आजादी का बीज बोने वाले महान स्वतंत्रता सेनानी मंगल पांडे (Great Freedom Fighter Mangal Pandey) भारत के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के अग्रदूत थे.
भारत की पहली महिला स्वतंत्रता सेनानी कौन थी?
पारसी परिवार में जन्मीं ‘भीकाजी’ भारत की आजादी से जुड़ी पहली महिला स्वतंत्रता सेनानी थीं.
भारत को स्वतंत्र कराने में सबसे बड़ा हाथ किसका था?
भारत को स्वतंत्र कराने के लिए लाखों वीरों ने अपने प्राणों की आहुति दी है, लेकिन इस मामले में भारतीय इतिहास में महात्मा गांधी का नाम सबसे आगे आता है. क्योंकि यहीं एक ऐसा शख्स था जिसने अहिंसा के रास्ते पर चलकर अंग्रेजों को झुकने पर मजबूर कर दिया था.
स्वतंत्रता दिवस के दिन क्या सरकारी अवकाश होता है?
पुरे देश में स्वतंत्रता दिवस बड़ी ही धूमधाम से हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जाता है. इस दिन सभी सरकारी अवकाश होता है. क्योंकि यह दिन राष्ट्रीय अवकाश का होता है.
भारत के अलावा कौन से चार देश 15 अगस्त के दिन स्वतंत्रता दिवस मनाते है?
15 अगस्त के दिन सिर्फ भारत ही नहीं और भी चार देश स्वतंत्र हुए थे. उनके नाम इस प्रकार है- कॉन्गो, बहरीन, साउथ कोरिया और नार्थ कोरिया.
स्वतंत्र भारत के पहले प्रधानमंत्री कौन थे और वे प्रधानमंत्री कब बने?
पं. जवाहरलाल नेहरू स्वतंत्र भारत के पहले प्रधानमंत्री थे. यह पहली बार 15 अगस्त 1947 में प्रधानमंत्री बने थे.
स्वतंत्र भारत के पहले राष्ट्रपति कौन थे और वे राष्ट्रपति कब बने थे?
डॉ. राजेन्द्र प्रसाद स्वतंत्र भारत के पहले राष्ट्रपति थे. यह पहली बार 26 जनवरी 1950 में राष्ट्रपति बने थे.
स्वतंत्र भारत के पहले गवर्नर जनरल कौन थे?
लार्ड माउंटबेटन स्वतंत्र भारत के पहले गवर्नर जनरल थे. यह 15 अगस्त 1947 से 21 जून 1948 तक स्वतंत्र भारत के गवर्नर जनरल रहे.
निष्कर्ष – ‘भारत का स्वतंत्रता दिवस’ इस लेख से जुड़ा
हमें पूरी उम्मीद है कि आपको इस लेख (भारत का स्वतंत्रता दिवस) में दी गई जानकारी अच्छी होगी. अगर हाँ तो इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक शेयर करें. इसके अलावा अगर किसी का इस लेख से जुड़ा कोई भी सवाल या सुझाव है, तो वे हमें कमेंट करके बता सकते है.