Intelligence Bureau me job kaise paye, IB me kaise jaye, IB officer banane ke liye kya kare, IB exam tips in hindi.
आज हम इस लेख में, इंटेलिजेंस ब्यूरो में कैसे जॉब-नौकरी पाए, इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) ज्वाइन करने के लिए क्या करे, इसके लिए कौनसी पढाई करनी पड़ती है, कितनी शिक्षा की आवश्यकता है, कौनसी परीक्षा देनी पड़ती है, परीक्षा पास होने के लिए कितनी बार प्रयास कर सकते है, कितनी आयु सीमा है इसके लिए निर्धारित, इसकी सभी जानकारी जानने वाले है।
क्या है इंटेलिजेंस ब्यूरो (What is the intelligence bureau)
इंटेलिजेंस ब्यूरो जिसे खुपिया ब्यूरो भी कहा जाता है, अंग्रेजी में IB (Intelligence Bureau) कहते है। यह भारत की आंतरिक खुफिया एजेंसी है, इसका उपयोग भारत के भीतर से खुफिया जानकारियों को इकट्ठा करने के लिए किया जाता है, आईबी की मदद से भारत के आंतरिक वाद-विवाद आपदाओं को हल किया जाता है। यह एक गुप्त एजेंसी है, कई जगह कई बार यहां तक कि उनके परिवार के सदस्यों को उनके जॉब व उनके ठिकाने के बारे में जानकारी नहीं होती।
इंटेलीजेंस ब्यूरो शुरू में भारत की आंतरिक और बाह्य खुफिया एजेंसी थी लेकिन 1968 में इसे विभाजित किया गया था और केवल आंतरिक खुफिया का काम सौंपा गया था। हर साल आयबी के वजह से हमारे देश के कई सारे मसले हल किये जाते है। आईबी बिना वारंट के किसी का भी वायर टेप कर सकती है, क्योंकी खुपिया जानकारी निकालने के लिए आईबी को सरकार की तरफ से अधिकृत किया गया है।
आईबी में जॉब के लिए शैक्षिक योग्यता (Educational Qualification for Job in IB)
इंटेलिजेंस ब्यूरो में जॉब के लिए आवेदन करने वाला उम्मीदवार यदि 10th class उत्तीर्ण है तो वो भी आवेदन कर सकता है, आयबी में अलग अलग पदों के लिए अलग-अलग शिक्षा की मांग है, 10th class, 12th class, graduation आदि।
आईबी में जॉब के लिए आयु सीमा (Age limit for job in IB)
इंटेलिजेंस ब्यूरो में जॉब के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार के लिए आयु सीमा न्यूनतम 18 वर्ष से अधिकतम 27 वर्ष तक रखी गई है। जिसमे ओबीसी, अनुसूचित जाती, अनुसूचित जनजाति, विकलांग, तथा स्पोर्ट वालो के लिए विशेष छूट दी गई है।
आईबी परीक्षा पैटर्न (Exam Pattern for IB exam)
इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) की परीक्षा, लिखित एवं इंटरव्यू इन दो भागो में विभाजित की गई है। पहले एक लिखित परीक्षा होती है उसमे उत्तीर्ण होना जरुरी है। इस परीक्षा में पास होने बाद आपको इंटरव्यू में बुलाया जाता है। यदि आपने इंटरव्यू में पूछे सवालो के सही जवाब दिए तो आपको आईबी में भर्ती होने का जोइनिंग लेटर दिया जाता है।
आईबी कर्मचारियों का वेतन (Salary of IB staff)
इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) अधिकारियों को हर महीने बढ़िया पेमेंट मिलता है और साथ ही साथ वर्ष में एक महीने की अतिरिक्त तनख्वाह के अलावा बेहतर पदोन्नति और स्केल भी।
आयबी परीक्षा पास होने के टिप्स (IB examination passing tips)
जितना बड़ा पद उतनी अधिक प्रतियोगिता, इस परीक्षा पास होने के लिए आपको हम इस आर्टिकल में कुछ टिप्स देने जा रहे है यदि आप उन्हें फॉलो करते है तो यक़ीनन आपको पास होने से कोई नहीं रोक सकता।
1. जनरल नॉलेज (Gk) स्ट्रांग करे, कर्रेंट अफेयर्स पे अधिक ध्यान दे, न्यूज़पेपर पढ़ते रहे, रोचक न्यूज को पॉइंट बनाये, किसी दूसरे के हाथ से बार बार अलग अलग प्रश्नपत्रिका बनाये फिर उसके प्रश्नो को सॉल्व करे, सेल्फ स्टडी पर ज्यादा फोकस करें, प्रश्नावली प्रतियोगिता में भाग लेते रहे, किताबे पढ़ते समय पॉइंट को मार्क करें, इस परीक्षा की आजतक की सभी प्रश्नपत्रिकाऐ जमा करे फिर उनके प्रश्नो का उत्तर निकाले, यदि किसी सवाल का जवाब ना मिले तो इंटरनेट की मदद ले, खुद को इस काबिल बनाये की यदि किसी ने आपसे कोई भी सवाल किया तो उसका जवाब उसे फ़ौरन मिल जाना चाहिए।
2. सेल्फ कॉन्फिडेंस बढ़ाये, किसी के सामने या स्टेज पर बोलने की डेरिंग बढ़ाये, बेहिचक बोलिये, पॉइंट को पकड़कर बोलिये, बोरिंग कीवर्ड ना प्रयोग करे।
Related keyword : Intelligence Bureau me job kaise paye, IB me kaise jaye, IB officer banane ke liye kya kare, IB exam tips in hindi.
अगर IB me join hone ke liye kya kare यह जानकारी अच्छी लगी तो इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा लोगो तक शेअर करे तथा इस लेख संबंधी अगर किसी का कोई भी सुझाव या सवाल है तो वो हमें कमेंट कर के पूछ सकते है।
ये आर्टिकल भी जरुर पढ़े :
अनुरोध (Request) :
इस तरह की रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे व इस जानकारी को अपने मित्रो में एवं शोशल साइट्स पर शेयर जरुर करे !
ye ACIO exam kya hai sir iske bare me puri jankari dijiye.
IB ACIO Exam:- IB Assistant Central Intelligence Officer (ACIO) Grade-II/Executive Recruitment Exam is a paper-pen based entrance test directed by the Intelligence Bureau for recruitment of Assistant Central Intelligence Officer. Graduates aged between 18 and 27 years of age with basic computer knowledge are eligible to appear for this exam. This written test for ACIO Grade II/Executive in IB consists of two papers that analyze the general knowledge, reasoning, comprehension and mathematical ability of candidates applying for ACIO intelligence bureau recruitment. Aspurants who acquire a specific standard in the written test will be selected to appear for the interview conducted for the post of ACIO in Intelligence Bureau.
Vecancy kab aati hai please call kar ke bta sakte hai kya main bahot bust tahta hu kyo ki mere Ghar me ke wal main sab se bada hu to Ghar bhi sawalna padta hai na koi nhi hai sawalne Wala so please call kar ke bata de
7089155108
Main 12th pass 78 marks b s c bhi puri hone wali hai
Ajay जी आप google में “ib requirements 2018” लिखकर सर्च कीजिये, आपको जानकारी मिल जायेगी.
Kya (id) me medical bhi hota hai
हां, होता है.
Hello Sir….
Namaskar…… Sir mera name Ajay Kumar hai. Haryana sae belong karta hu. Sir Maine abhi twelfth class paas ki hai aur sir mai IB yani Intelligence Beauro mai naukri pana chahata hu. Esliye sir mai aapki help chahata hu. Sir eske liye ab mujhe aage kya karna padega…..??? Please help me sir….!!!!!
अजय आपको इंटेलिजेंस ब्यूरो जॉब के लिए तैयारी शुरू कर देनी चाहिए..आपको सामान्य ज्ञान और गणित को इतना मजबूत बनाना होगा कि आप इससे संबंधित सभी प्रश्नों को परीक्षा हल कर सके.
Very thank full to you sir….
But sir ek problem hai eske liye Mai tayaari kaha karu…??? Jaha par disturbance bhi Jayada na hoo…… Sir please aap mere guidance banakar meri help kijiye………………
…please sir
अजय जी, यदि आपके एरिया में नजदीक कहीं “intelligence bureau preparation institute” नहीं है तो भी आप इसकी तैयारी घर पर कर सकते है. “IB preparation book” की सहायता से..
general cast ki age kitni hoti hai exam dene ki
18 से 27 वर्ष..