जाने- IAS और IPS अधिकारी के बारे में, आईएएस और आईपीएस में अंतर (IAS-IPS details in Hindi) आईएएस और आईपीएस के लिए पात्रता, परीक्षा.
IAS और IPS अधिकारी के बारे में कुछ महत्वपूर्ण जानकारी
“IAS और IPS अधिकारी” भारत सरकार की सेवा दल के सबसे बड़े प्रभारी हैं. इन अधिकारियों के बिना कई महत्वपूर्ण कार्य नहीं किए जा सकते है. इन दोनों पदों को पाना इतना आसान नहीं है. इन दोनों पदों को पाने के लिए उम्मीदवारों को कड़ी मेहनत करनी होती है. क्योंकि “IAS और IPS अधिकारी” के पदों पर नियुक्ति युपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा के तहत होती है. बता दें कि यह परीक्षा देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है
आईएएस अधिकारी (IAS Officer)
संघ लोक सेवा आयोग यानी यूपीएससी द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा में टॉप रैंक हासिल करने वाले उम्मीदवारों को आईएएस पद पर नियुक्त किया जाता है. आईएएस नागरिक सेवाओं में सबसे सम्माननीय पद है. आईएएस अधिकारी आगे चलकर कैबिनेट सेक्रेटरी, अंडर सेक्रेटरी आदि बन सकते हैं.
बता दें कि आईएएस अधिकारी केंद्र सरकार, राज्य सरकारों और सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों में रणनीतिक और महत्वपूर्ण पदों पर काम करते हैं. आईएएस इस पद के लिए शारीरिक क्षमता की कोई आवश्यकता नहीं होती है, विकलांग लोग भी आईएएस बन सकते हैं.
आईएएस के लिए शैक्षिक योग्यता (Educational Eligibility for IAS)
जो उम्मीदवार आईएएस के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी शाखा से स्नातक होना चाहिए. तभी वे आवेदन के योग्य हो सकते हैं.
आईएएस के लिए आयु सीमा (Age limit for IAS)
- इस पद के लिए आयु सीमा सरकार द्वारा न्यूनतम 21 वर्ष रखी गई है.
- सामान्य वर्ग के आवेदकों के लिए, अधिकतम आयु सीमा 32 वर्ष है.
- ओबीसी आवेदकों के लिए अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष निर्धारित है.
- एससी/एसटी वर्ग के लिए अधिकतम आयु सीमा 37 वर्ष है.
- विकलांग वर्ग के लिए अधिकतम आयु सीमा 42 वर्ष है.
परीक्षा में दिए जाने वाले अवसर (Opportunities offered in the examination)
आईएएस की परीक्षा देने के लिए शिक्षा विभाग द्वारा हर श्रेणी के विद्यार्थी के लिए विभिन्न अवसर प्रदान किये गए है, जो निम्नलिखित है.
- सामान्य वर्ग का कैंडिडेट 32 साल की उम्र तक 6 बार परीक्षा दे सकते है.
- ओबीसी वर्ग के कैंडिडेट्स 35 सालों की उम्र तक 9 बार एग्जाम दे सकते है.
- एससी/एसटी वर्ग के कैंडिडेट्स को 37 साल तक जितनी बार चाहें, पेपर दे सकते है.
- सामान्य वर्ग के दिव्यांग छात्र 42 साल की उम्र तक 9 बार एग्जाम दे सकते है.
आईपीएस अधिकारी (IPS Officer)
आईएएस अधिकारी के बाद, देश की सम्मानजनक स्थिति और प्रतिष्ठा आईपीएस अधिकारी की है. यूपीएससी द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा को सफलतापूर्वक उत्तीर्ण करने के बाद, आईएएस अधिकारी का चयन किया जाता है. “IAS और IPS अधिकारी” दोनों की परीक्षा एक ही है, इस परीक्षा प्रणाली में कोई भी बदलाव नहीं है.
आईपीएस अधिकारी का काम (Work of IPS officer)
बता दें कि आईपीएस अधिकारी देश की सेवा में सबसे आगे होता है. उसे अपने पद की गरिमा को ध्यान में रखते हुए, देश की सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखने में योगदान देना होता है. किसी भी आपदा के बावजूद, एक आईपीएस अधिकारी उस आपदा से निपटने में सक्षम होता है. सरकार देश की सुरक्षा के लिए एक आईपीएस अधिकारी को कार्रवाई करने के लिए विशेष अधिकार प्रदान करती है.
आईपीएस अधिकारी की खासियत (IPS officer’s specialty)
बता दें कि आईपीएस अधिकारियों को BSF, ITBP, CBI, RAW, अर्धसैनिक बलों, असम राइफल्स, CRPF जैसी रणनीतिक खुफिया एजेंसियों का नेतृत्व करने के लिए जाना जाता है. आईपीएस अधिकारी कुख्यात अपराधियों और अपराध की रोकथाम, और यातायात प्रबंधन के लिए जिम्मेदार है.
आईपीएस के लिए शैक्षिक योग्यता (Educational Eligibility for IAS)
जो उम्मीदवार आईपीएस के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी शाखा से स्नातक होना चाहिए. तभी वे आवेदन के योग्य हो सकते हैं.
आईपीएस ऑफिसर के लिए शारीरिक योग्यता (Physical Fitness for IPS Officer)
- उम्मीदवारों को शारीरिक और मानसिक रूप से फिट होना चाहिए.
- उम्मीदवार की आयु 21-30 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
- SC / ST वर्ग के उम्मीदवारों को सरकार द्वारा पांच साल की छूट दी गई है.
- पुरुष उम्मीदवार की ऊंचाई 165 सेंटीमीटर होनी चाहिए.
- महिला उम्मीदवारों की संख्या में 160 सेंटीमीटर होना आवश्यक है.
- SC / OBC श्रेणी की महिलाएं, जिनकी ऊँचाई 145 सेमी है, वे भी आवेदन कर सकती हैं.
- पुरुषों की छाती कम से कम 84 सेंटीमीटर आवश्यक है.
- महिला उम्मीदवारों के लिए, छाती कम से कम 79 सेंटीमीटर आवश्यक है।
- स्वस्थ आंखों का विजन 6/6 या 6/9 होना चाहिए.
- कमजोर आंखों का विजन 6/12 या 6/9 होना चाहिए.
दोस्तों, आईएएस बनने के लिए आपको ऐसी शारीरिक फिटनेस की आवश्यकता नहीं होती है, एक विकलांग व्यक्ति भी आईएएस बन सकता है. लेकिन आईपीएस अधिकारी बनने के लिए, आपको शारीरिक और मानसिक रूप से पूरी तरह से स्वस्थ और मजबूत होना चाहिए.
आईएएस और आईपीएस के लिए एक ही परीक्षा (The same examination for IAS and IPS)
जानकारी के लिए आपको बता दें कि “IAS और IPS अधिकारी” के लिए एक ही परीक्षा होती है. इस परीक्षा में कोई बदलाव नहीं है. संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) सिविल सर्विस परीक्षा के तहत इन दोनों पदों पर भर्ती करता है. यह परीक्षा देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है. इस परीक्षा में हर साल लाखों छात्र बैठते हैं लेकिन कुछ ही छात्रों को इसमें सफलता मिलती है. आइए आगे जानते हैं, इस परीक्षा के बारे में अधिक जानकारी.
प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Exam)
परीक्षा के पहले चरण में दो पेपर होते हैं. पहला पेपर सामान्य अध्ययन का होता है, जो 200 अंकों का होता है. सभी प्रश्न ऑब्जेक्टिव टाईप होते हैं. जिन्हें हल करने के लिए आपको दो घंटे का समय मिलता है. दूसरा पेपर सिविल सेवा एप्टीट्यूड टेस्ट का होता है, यह पेपर भी 200 अंकों का होता है. इसमें भी सभी प्रश्न ऑब्जेक्टिव टाईप होते हैं, जिन्हें हल करने के लिए आपको दो घंटे का समय मिलता है. यह परीक्षा जून के महीने में आयोजित की जाती है.
मुख्य परीक्षा (Main Exam)
मुख्य परीक्षा पास करना सबसे कठिन काम होता है. यहां आपको कुल 9 पेपर देने होते है. प्रत्येक पेपर के लिए तीन घंटों का समय दिया जाता हैं. इन सभी पेपर्स का कुल योग लगभग 1750 अंकों का होता है. इस परीक्षा के अंक अंतिम परिणाम में जोड़े जाते हैं. यह परीक्षा अक्टूबर के महीने में आयोजित की जाती है.
- पढ़े: यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कैसे करे
- पढ़े: UPSC परीक्षा की तैयारी ऐसे करे – एक्सपर्ट टिप्स
साक्षात्कार अथवा व्यक्तित्व परिक्षण (Interview/Personality Test)
मुख्य परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाता है. यह सिविल सेवा परीक्षा का अंतिम और सबसे महत्वपूर्ण चरण होता है. साक्षात्कार कुल 750 अंकों का होता है. यह चरण फरवरी से अप्रैल तक आयोजित किया जाता है. जिसके बाद चयनित आवेदकों की सूची जारी की जाती है.
अंतिम शब्द (Last word)
दोस्तों, हमने इस लेख में “IAS और IPS अधिकारी” के बारे में जानकारी दी है. इस जानकारी के अलावा, यदि आप इस लेख से संबंधित कोई भी जानकारी चाहते हैं, तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं.
यह भी जरुर पढ़े
- सिर्फ 5-10 हजार में शुरू करें ये बिजनेस हर महीने होगी मोटी कमाई
- आप काम की कर रहे है तलाश तों कम बजट में शुरू करे ये व्यापार
- अगर आपके पास पैसे नहीं रुकते, तो अपनाएं ये उपाय
- गुगल से जुड़े घर बैठे हजारों रुपये कमाए
- चींटियाँ Google से तेज़ और मनुष्यों से ज्यादा ताकतवर है
- हवा से पानी बनाने वाली मशीन के बारे में जाने
- सरकारी नौकरी आसानी से कैसे पाए, जाने यहां
- बगैर कुछ गिरवी रखे बैंक से लोन कैसे ले, जाने यहां
- निवेश के बिना ऐसे करें कमाई
- बरमूडा ट्राएंगल जो हवा से प्लेन जैसी चीजे गायब कर देता है
- सरकारी योजनाओं का लाभ उठाये और बेरोजगारी से मुक्त हो जाए
Tags: ias aur ips se judi jankari, ias ips me antar, know-about ias and ips officer, exam, education eligibility.
मै IAS-IPS बनना चाहता हूँ, आपने बहुत अच्छी पोस्ट की है, धन्यवाद.
Sir, IAS Ka syllabus batayein. Kaun se field ki jaankaari honi chahiye.
आप यहां क्लिक करे और पढ़े.
Is M activities ky ky karwai jati H sports M selction ke liye
आप कौन सी activities की बात कर रहे है?
Bank may mobile joda
कृपया अपना सवाल पूरा लिखे..