Guest Post Likhe Aur Paise Kamaye, Guest Posting Se Kamai Kaise Kare, How to Earn Money from Guest Post, Guest Article, गेस्ट पोस्ट से पैसे कैसे कमाए, गेस्ट पोस्टिंग से कमाई कैसे करे.
Guest Post Likhe Aur Paise Kamaye – गेस्ट पोस्ट से पैसे कैसे कमाए
अगर आपमें लिखने का हुनर है, या आप काफी अच्छी तरह से लिख सकते हैं, और आप Writing field में अपनी पहचान बनाना चाहते हैं, तो यह Article आपके लिए उपयोगी साबित हो सकता है.
क्योंकि इस Article में आप “Guest Post Likhe Aur Paise Kamaye” इस टॉपिक से संबंधित जरुरी जानकारी से परिचित होने वाले है. यकीनन, यह जानकारी उन सभी बेरोजगार यवाओं के लिए उपयोगी साबित होगी, जो लिखने का हुनर रखते हैं, और इसी के दम पर उपलब्धि हासिल करना चाहते है.
दोस्तों, हमारे देश में शिक्षित बेरोजगार युवाओं की कमी नहीं है, और हर साल इनकी संख्या में Growth ही हो रही है. सरकार बेरोजगारी को कम करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है, लेकिन बढती जनसंख्या के कारण बेरोजगारी कम होने का नाम ही नहीं ले रही है.
दोस्तों, इस Article को पढने के बाद देश की बेरोजगारी कम तो नहीं होगी, लेकिन Writing में Interest रखने वाले हजारों बेरोजगार युवाओं को निश्चित रूप से Part time / Full time job जरुर मिल सकता है.
“Guest Post” क्या है? Guest Post कहां और कैसे लिखे?
फ्रेंड्स, क्या आप जानते है कि “Guest post” क्या है, Guest Post कहां और कैसे लिखे, यदि आप इसके बारे में बिल्कुल भी नहीं जानते है, तो कोई बात नहीं, आइये सबसे पहले हम इसी के बारे में ही जानते है.
जानकारी के लिए आपको बता दूँ कि- Guest post की व्याख्या कई प्रकार से की जाती है. जैसे-
–> Product owner – किसी दुसरे व्यक्ति के Blog पर अपने Product के बारे में जानकारी लिखना और उसमे अपने Product की Link डालना Guest post या Sponsored post कहलाता है.
–> Blogger – किसी दुसरे व्यक्ति के Blog के लिए आर्टिकल लिख कर उसमे अपने Blog की Link डालना Guest post कहलाता है.
–> Freelancer – किसी कस्टमर के Blog के लिए आर्टिकल लिख कर उसमे कस्टमर के Blog की Link डालकर उसे किसी भी High Domain Authority (DA) वाले Blog पर Publish करना Guest post कहलाता है.
दोस्तों अब आप यह समझ गए होंगे कि Guest post क्या है, और उसमे क्या करना पड़ता है. लेकिन आपको यह काम शुरू करने से पहले यह समझना जरुरी है कि “Guest post” क्यों लिखा या लिखवाया जाता है, तो आइये इसे भी हम समझ लेते है.
Guest Post क्यों लिखा या लिखवाया जाता है?
–> किसी Product के Promotion के लिए Guest post लिखा या लिखवाया जाता है. जानकारी के लिए आपको बता दूँ कि वर्तमान समय में कई लोग / कई कंपनियां अपने Product का प्रमोशन Youtube channel या Blog पर Guest post के माध्यम से करते है.
–> किसी भी Blog या Website की Ranking को बढ़ाने के लिए Guest post लिखा या लिखवाया जाता है. सरल भाषा में कहा जाए तो- Guest post के माध्यम से Blog या Website का Promotion कराया जाता है.
–> Blog से Related high DA वाले Blog पर Guest post लिखने या लिखवाने से Blog को एक High quality dofollow backlink मिलती है, जिससे Blog की Ranking increased होती है, Blog authority increased होती है.
–> Guest post लिखना या लिखवाना High quality dofollow backlink create करने का सबसे Best option है, यह SEO (Search engine optimization) का एक Important factor है, जिससे ब्लॉग का SEO increased होता है.
–> जिस Blog पर आप Guest post publish करते है, उस Blog से आपके Blog पर समय समय पर Referral traffic मिलते रहता है, जो Blog या Website owner के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है.
दोस्तों, इन वजह से ही Blog या Website owner Guest post लिखते है या किसी से लिखवाते है. आइये अब हम आपको बताते है कि Guest post कैसे लिखते है, इसके बारे में..
Guest post कैसे लिखते है?
दोस्तों, Guest post writing work आपको कैसे मिलेगा, इसके बारे में हम आगे बात करेंगे, उससे पहले हम आपको बताते है कि आप किसी भी Blog या Website के लिए Guest post कैसे लिख सकते है.
कृपया ध्यान रहे- यहां पर हम यह जानकारी Freelancer के लिए दे रहे है, जो लोग Writing में रूचि रखते है, और जो लोग किसी Blog या Product को प्रमोट करने के लिए Guest post लिखकर पैसा कमाना चाहते है, उनके लिए ही यह लेख है.
यहां पर हम आपको किसी Blogger के Blog को प्रमोट करने के लिए और किसी Company के Product को प्रमोट करने के लिए Guest post कैसे लिखे, इसके बारे में बताएँगे. तो आइये अब बिना देर किये आगे बढ़ते है और इसके बारे में जानते है.
किसी Blog को प्रमोट करने के लिए Guest post कैसे लिखे?
वर्तमान में कई Blogger अपने Blog को प्रमोट करने या लोकप्रिय करने के लिए किसी ऐसे Content writer की तलाश में रहते है, जो उनके Blog से रिलेटेड High DA PA वाले Blog पर Guest post लिख सके, और उनका Blog promote कर सके, साथ ही उससे उन्हें High quality dofollow backlink प्राप्त हो सके.
उदाहरण के लिए मान लीजिये कि आप एक Content writer है, और आपको किसी Health blog के Owner ने किसी दुसरे Health blog के लिए Guest post लिखने का काम दिया है. तब आपको निम्नलिखित पॉइंट को फॉलो करना है.
–> सबसे पहले आपको जिसने काम दिया उसे Guest post terms & conditions के बारे में पूछ लेना है, फिर उसी Terms & conditions को फॉलो करके Guest post लिखना शुरू करना है.
–> यदि वह आपको Guest post terms & conditions के बारे में सही तरह जानकारी न दे, तो उस Blog को Visit करे, जिस पर आप Guest post publish करना चाहते है.
–> फिर उसमे Guest post यह आप्शन खोजे, जो Blog guest post accept करते है, उन पर यह आप्शन Top या Bottom bar में मौजूद होता है. जिस पर क्लिक करके Guest post terms & conditions के बारे में पता कर सकते है.
–> अगर किसी ब्लॉग पर Guest post का आप्शन न हो, तो आप उस Blog के Contact us पेज में जाकर, उसमे दी गई Contact email पर Contact करके उस Blog के Owner या Admin से Guest post terms & conditions के बारे में पूछ सकते है.
–> जब आपको पता चल जाए कि Guest post accept करने के लिए क्या Terms & conditions रखी गई है, तब उसके अनुसार ही Guest post लिखना चाहिए. अगर आप उस Terms & conditions को Follow नहीं करते है, तो आपका लिखा Guest post reject भी किया जा सकता है.
Note ⤵️
ध्यान रहे- आपके Guest post में लिखा हुआ Content, Quality content और Unique content होना चाहिए, कहीं से Copy किया हुआ नहीं होना चाहिए. अगर ऐसा हुआ तो निश्चित रूप से आपका Guest post reject किया जायेगा.
दोस्तों, यह सिर्फ एक उदाहरण था, इतनी आसानी से आपको Guest post writing work नहीं मिलेगा, आगे मै बताऊंगा कि Guest post writing work कैसे मिलेगा, इसके बारे में. अब हम यहां पर जानेंगे- “किसी “Company के Product को प्रमोट करने के लिए Guest post कैसे लिखे” इसके बारे में..
किसी Company के Product को प्रमोट करने के लिए Guest post कैसे लिखे?
वर्तमान में कई Product developer या Businessman किसी ऐसे Content writer की तलाश में रहते है, जो उनके Product को प्रमोट करने के लिए किसी ऐसे Blog के लिए Guest post या Sponsored post लिखे, जिस पर रोजाना लाखो की संख्या में Visitor आते है.
उदाहरण के लिए मान लीजिये कि आप एक Content writer है, और आपको किसी Product के Owner ने किसी Blog के लिए Guest post लिखने का काम दिया है. तब आपको निम्नलिखित पॉइंट को फॉलो करना है.
–> सबसे पहले Product के Owner से वो जानकारी हासिल करना है, जो प्रोडक्ट के बारे में लिखनी है. जैसे- Product में क्या विशेषताए है, Product का Use कैसे करना है, आदि सभी जानकारी जो Product के बारे में Guest post में लिखनी है.
–> उसके बाद Guest post terms & conditions के बारे में पूछ लेना है. जैसे- पोस्ट में कितने Word होने जरुरी है, Product image कौन सी Use करनी है, आदि सभी जानकारी.
–> फिर उसके बाद Guest post लिखना शुरू करना है. इसमें यह ध्यान देना है कि आपका लिखा हुआ Guest post काफी अच्छा और Official language में लिखा हुआ होना चाहिए. अगर आपका लिखाण अच्छा नहीं होगा, तो Product owner आपको Guest post लिखने का काम नहीं देगा.
–> Product के लिए Guest post बनाने के बाद, उसमे Product images, links आदि डाल कर उस Guest post को Product के Owner को देना है, वह जिस भी Blog में उस Guest post को Publish करना चाहता है, करे.
Note ⤵️
दोस्तों, हो सकता है कि Product owner आपको ही इस Guest post को किसी अच्छे Traffic वाले Blog पर Publish करने के लिए कहे. ऐसे में आपको यह ध्यान देना होगा कि, किसी भी Product का Guest post या Sponsored post कोई भी Blog owner फ्री में Accept नहीं करेगा. वह इसके लिए आपसे बड़ा Amount मांग सकता है. इसलिए यह बातें भी Product owner से पहले ही कर ले.
दोस्तों, जैसा कि हमने ऊपर बताया था कि यह सिर्फ एक उदाहरण था, इतनी आसानी से आपको Guest post writing work नहीं मिलेगा. लेकिन आप चिंता न करे, इसके लिए आपको क्या करना होगा, इसके बारे में हम आगे जानेंगे.
जरुरी जानकारी Guest post writing work पाने के लिए
फ्रेंड्स, हमने यहां पर 2 तरीके बताये है, पहला तरिका – किसी Blogger के Blog को प्रमोट करने के लिए Guest post कैसे लिखे, और दूसरा तरिका- किसी Company के Product को प्रमोट करने के लिए Guest post कैसे लिखे.
इसमें से पहला तरिका (किसी Blogger के Blog को प्रमोट करने के लिए Guest post कैसे लिखे) थोडा आसान है, और इसमें आपको काम मिलने की संभावना ज्यादा है. क्योंकि देश विदेश में दिनों दिन ब्लॉग और ब्लागरों की संख्या बढ़ते जा रही है.
लेकिन इस काम के लिए आपको पास High DA PA blogs list होनी चाहिए, जो Guest post Accept करते हो, या Guest post को Instant approval देते हो. दोस्तों, अगर आप Google में “List of high DA PA instant approval guest posting sites” लिखकर सर्च करेंगे, तो आपको यह लिस्ट मिल जायेगी. उसके बाद आप उन साइटो पर अपना अकाउंट बनाकर Guest posting कर सकते है.
इसमें जो दूसरा तरीका (किसी Company के Product को प्रमोट करने के लिए Guest post कैसे लिखे) है, इसमें काम मिलना थोडा मुस्किल है. क्योंकि Product owner इसके लिए किसी Verified content writer की तलाश करता है. आगे मै इसके बारे में भी बताऊंगा कि कैसे आप खुद को Verified कर सकेंगे. तो आइये अब बिना देर किये आगे बढ़ते और जानते है- Guest post writing work कैसे मिलेगा, इसके बारे में..
Guest post writing work कैसे मिलेगा?
दोस्तों, Guest post writing work कोई नया काम नहीं है, कई लोग यह काम काफी दिनों से कर है. अगर आप इसके बारे में अधिक जानकारी चाहते है, तो https://www.fiverr.com इस वेबसाइट पर जाए, फिर वहां दिए Search box में Guest post लिखकर सर्च करे, आपको जानकारी मिल जायेगी.
दोस्तों, यहां पर हम आपको बताएँगे कि Fiverr site से Guest post writing work कैसे मिलेगा, यह Work पाने के लिए आपको क्या करना होगा, क्या क्या ट्रिक अप्लाई करना होगा, आदि के बारे में..
Fiverr पर Guest post writing work पाने के लिए अकाउंट कैसे बनाए?
फ्रेंड्स, सबसे पहले तो आपको Fiverr साइट पर अपना अकाउंट बनाना होगा, Fiverr साइट पर अकाउंट बनाना बहुत आसान है. अगर आप Fiverr साइट पर अकाउंट कैसे बनाते है, यह जानना चाहते है, तो यहां क्लिक करे.
जब आपका Fiverr साइट पर अकाउंट बन जाएगा, उसके बाद आपको एक Gig बनाना होगा, Gig बनाना भी बहुत आसान है. आइये आपको बताते है कि आप Fiverr साइट पर Gig कैसे बना सकते है, इसके बारे में..
Guest post writing work के लिए Gig कैसे बनाए?
दोस्तों, मुझे पूरा यकीन है, कि आप ऊपर दिए गए लिंक पर जाकर Fiverr साइट पर अपना अकाउंट बना लेंगे, उसके बाद आप Seller account भी बना लेंगे, क्योंकि उसी लेख में इसकी भी जानकारी दी गई है. फिर उसके बाद आपको Gig बनाने कहा जाएगा, तो इस लेख में दिए गए Steps को Follow करे.
–> जब वहां आपको Seller account बनाने के बाद, Gig वाले पेज में रिडाइरेक्ट किया जाएगा, तो वहां सबसे पहले आपको Gig title क्रिएट करने के लिए कहा जाएगा. Gig title में आपको अच्छा सा Impressive title लिखना है. (अगर आप नहीं जानते है कि Gig title कैसे बनाते है, तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते है)
–> उसके बाद Category में आप Digital marketing सिलेक्ट कर सकते है, फिर उसके बाद Sub category में आप Content marketing सिलेक्ट कर सकते है.
–> फिर उसके बाद Service type में आपको Guest posting सिलेक्ट करना है.
–> उसके बाद Gig metadata में आप अपने Choice के मुताबिक सेट कर सकते है.
–> फिर उसके बाद Search tags में आप high da guestposting, guest posting, dofollow backlinks, backlink, guest post आदि 5 Tags बना सकते है. (Tags बनाने के लिए Tags लिखकर Enter बटन प्रेस करना है, Tags बन जाएगा)
–> उसके बाद नीचे दिए गए Save & Continue बटन पर क्लिक करना है.
Nest steps – गेस्ट पोस्ट से पैसे कमाए
–> अब अगले पेज में “Scope & Pricing” में जरुरी जानकारी दर्ज करना है. जैसे-
- सबसे पहले 3 Packages को Unlock करना है.
- फिर उसके बाद BASIC, STANDARD, PREMIUM में सबसे पहले Package का नाम लिखना है. जैसे- Basic Plan, Standard Plan, Premium Plan आदि. इसमें आप अपने मन मुताबिक कुछ भी लिख सकते है.
- उसके बाद Describe the detail of your offing बॉक्स में आप कितने Guest post link देना चाहते है, वो तीनो बॉक्स में दर्ज करे.
- फिर उसके बाद Delivery time में आप अपने मन मुताबिक के Time set कर सकते है.
- उसके बाद आप बाकी जानकारी देना चाहते है, तो दे सकते है.
- फिर उसके बाद Price में अपने मन मुताबिक Price set कर सकते है.
- उसके बाद नीचे Add Extra Services में आप चाहे तो और एक्स्ट्रा जानकारी सेट कर सकते है, यदि नहीं करना चाहते है, ना करे.
–> यह सब जानकारी दर्ज करने के बाद नीचे दिए Save & Continue बटन पर क्लिक करना है.
Nest steps – Guest Posting Se Kamai Kare
–> अब अगले पेज में “Description” दर्ज करना है, इसमें आपको डिटेल में अपने Gigs के बारे में लिखना है. (अगर आपको Description क्या लिखना है, यह समझ में नहीं आता है, तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते है, हम आपको डिटेल में समझा देंगे)
–> उसके बाद आप चाहे तो “Frequently Asked Questions” सेट कर सकते है, यदि नहीं करना चाहते है, ना करे.
–> फिर उसके बाद नीचे दिए Save & Continue बटन पर क्लिक करना है.
Nest steps – Guest Posting Se Kamai Kare
–> अब अगले पेज में “Tell your buyer what you need to get started” >>> “Requirements” में आपको Customer का काम करने से पहले क्या क्या चाहिए, वो लिखना है. इसमें कम से कम एक Requirements तो लिखनी जरुरी है. आप इसमें अपनी शर्ते लिख सकते हो, Requirements लिखने के बाद आपको Add बटन पर क्लिक करना है.
–> अगर आप एक से ज्यादा Requirements लिखना चाहते है, तो आपको Add another requirement आप्शन पर क्लिक करना है, Requirements लिखने के बाद आपको Add बटन पर क्लिक करना है.
–> फिर उसके बाद नीचे दिए Save & Continue बटन पर क्लिक करना है.
Next steps – Guest Posting Se Kamai Kare
–> अब अगले पेज में आपको “Build Your Gig Gallery” सेट करना है, जिसमे आप Video, Photo, PDF आदि अपलोड कर सकते है. अगर आप अपने Gigs को आकर्षक बनाना चाहते है, तो इसमें विडियो या फोटोज जरुर अपलोड करे. Gig Video से आप विडियो अपलोड कर सकते है, Gig Photos से आप फोटो अपलोड कर सकते है, तो Gig PDFs से आप पीडीएफ अपलोड कर सकते है.
–> फिर उसके बाद नीचे दिए Save & Continue बटन पर क्लिक करना है.
Next steps – Guest Posting Se Kamai Kare
–> अब अगले पेज में आपको Almost there… Let’s publish your Gig and get some buyers rolling in. में आपको Publish Gig पर क्लिक करना है.
–> अब आपका Gig Publish हो गया है, अब आपको नीचे दिए Done बटन पर क्लिक करना है. इसके अलावा आपको किसी दुसरे आप्शन पर क्लिक नहीं करना है.
–> इस तरह Guest post writing work के लिए आपका Gig बन कर तैयार हो जाएगा, पब्लिश हो जाएगा.
Next steps – Guest Posting Se Kamai Kare
अब यदि आप अपने उस Gig को Edit करना चाहते है, तो आपको आपके प्रोफाइल पर क्लिक करना होगा, फिर वहां ACTIVE GIGS में आपका Gig दिखाई देगा, उस पर क्लिक करना होगा, फिर वहां ऊपर की साइड में Edit Gig का आप्शन दिखाई देगा, जिस पर क्लिक करके आप ऊपर दिए गए Overview, Pricing, Description & FAQ, Requirements, Gallery आदि को Edit करके Save कर सकते है.
Fiverr site से Guest post writing work कैसे मिलेगा?
अधिकांश नए Freelancer के मन में इस तरह के कई सवाल जरुर आते होंगे, क्योंकि Fiverr साइट पर लाखो लोग काम करते है, उनमे कई लोग काफी एक्सपर्ट है, यह आप उनके प्रोफाइल में लिखा देख सकते है.
Tips 1 – Guest Post Likhe Aur Paise Kamaye
दोस्तों, कस्टमर को थोड़े ही मालुम है कि आप एक्सपर्ट है या नहीं, अगर आप अपने प्रोफाइल में एक्सपर्ट लिखेंगे तो वह आपको Expert ही समझेगा, लेकिन अगर आपके प्रोफाइल में या आपके बनाये Gigs में Expert वाले कुछ भी गुण नजर नहीं आयेंगे, तो वह आपको Fake जरुर समझेगा.
इसलिए आपको सबसे पहले अपने प्रोफाइल को इतनी अच्छी तरह से सेट करना होगा कि जिसे देखकर कस्टमर Impress हो जाए. उसके बाद अपने Gig को ऐसा बनाना होगा, जो एडवांस लगे, जिसमें आपकी Expertise नजर आये.
Tips 2 – Guest Post Likhe Aur Paise Kamaye
बहुत से फ्रीलांसर Description को अच्छी तरह नहीं लिखते है, या Description कहीं से Copy करते है, या Description लिखने में कंजूसी करते है, यहीं सबसे बड़ा कारण होता है आर्डर नहीं मिलने का. क्योंकि कस्टमर आपका Gig देख कर उस पर क्लिक करता है, फिर उसमे लिखी जानकारी को पढ़ता है, उसके बाद वो तय करता है कि आपको आर्डर देना है या नहीं.
अगर आप Description को अच्छे से नहीं लिखेंगे, या कहीं से Copy करके लिखेंगे, या Short में लिखंगे, तो कस्टमर आपके बारे में निगेटिव सोच सकता है, अगर ऐसा हुआ तो आपको आर्डर नहीं मिलेंगे.
Tips 3 – Guest Post Likhe Aur Paise Kamaye
इसके अलावा आपको Keyword पर भी ध्यान देना होगा- Gig title में, Description में, Tags में, Skill में Keyword का Use करना बहुत जरुरी है, बिना Keyword use किये आप रैंक नहीं कर पायेंगे.
Tips 4 – Guest Post Likhe Aur Paise Kamaye
इसके अलावा आप जितना हो सके ऑनलाइन रहे, लॉग इन रहे, इससे आपको कई तरह के फायदे होते है, Fiverr team यब Check करते रहती है कि आप कितने समय तक Log in, थे, Online थे, आप कितने समय से Order मिलने के इन्तजार में है.
कई एक्सपर्ट के मुताबिक अधिक ऑनलाइन रहने के स्थिति में कई आर्डर Fiverr team की मदद से भी मिलते है, हालाँकि इस बात का कोई प्रमाण नहीं है. लेकिन यदि कोई कस्टमर आपको Contact करता है, और उस समय आप ऑनलाइन नहीं रहते है, तो ऐसे आपका नुकसान हो सकता है, इसलिए जितना हो सके ऑनलाइन रहे.
Tips 5 – Guest Post Likhe Aur Paise Kamaye
दोस्तों, शुरूआत में आपको अपनी Price कम रखना होगा, Price कम रखने से अधिक कस्टमर मिलने की संभावना रहती है. और जब भी आपको काम मिले, तो उसे अच्छे तरह से करना होगा, और दिए गए समय के अन्दर करना होगा, ताकि कस्टमर खुश होकर आपको फिर से काम दे, या दिलवाए.
Tips 6 – Guest Post Likhe Aur Paise Kamaye
अगर आप सोशल मीडिया यूजर है, तो वहां आपको ऐसे ग्रुप खोजने होंगे, जिस पर Guest post backlinks (जो आप करना चाहते है) के बारे में डिस्कस की जाती है, वहां से भी आपको आर्डर मिल सकते है. Unrelated ग्रुप में आपको अपने Gig की लिंक शेयर नहीं करना है, इससे आपको फायदा तो नही होगा, पर नुक्सान जरुर हो सकता है.
Tips 7 – Guest Post Likhe Aur Paise Kamaye
दोस्तों आपको यदि Multiple काम आते है, तो आप एक से ज्यादा Gig बना सकते है, जैसे पांच से सात Gigs आदि. अधिक Gigs बनाने से आर्डर मिलने की संभावना बढ़ जाती है. ध्यान रहे- इन सभी Gigs को एक जैसे नहीं, बल्कि अलग अलग तरीके से डिजाइन करना है.
Last tips
दोस्तों, आपको पता होगा कि कस्टमर आपके Profile, Gig और Review को देखकर ही आपको Order देते है. शुरूआत में आपके पास Review तो नहीं होंगे, पर यदि आपने अपने Profile और Gig को अच्छे तरीके से बनाये होंगे, तो यकीनन आपको Order मिलने लगेंगे, और उसके बाद आपको अच्छे Review, Rating भी मिलने लगेंगे, कस्टमर आपको एक Verified seller के रूप में देखेंगे.
अंतिम शब्द
दोस्तों, इस लेख में हमने, “Guest Post Likhe Aur Paise Kamaye_Guest Posting Se Kamai Kaise Kare in Hindi” इसके बारे में जानकारी दी है. हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख कई लोगो के लिए उपयोगी साबित होगा. इसके अलावा यदि किसी का इस लेख से सबंधित कोई भी सुझाव या सवाल है तो वे हमें कमेंट करके पूछ सकते है.
यह लेख भी जरुर पढ़े
- गूगल से पैसे कैसे कमाए, 3 तरीके
- करोड़पति कैसे बने? टिप्स
- गूगल एप्प से पैसे कैसे कमाए
- गूगल से जुड़े और घर बैठे हजारों लाखो
- सबसे ज्यादा सैलरी देनेवाली कंपनियां
- रोजधन एप्प से पैसे कैसे कमाए
- अमेजन फ्लेक्स से पैसे कमाए
- क्या आप अमीर बनना चाहते है
- पैसे कमाने के यह तरीके भी जरुर पढ़े
- सिर्फ 1 रुपये में लखपति बन सकते है
- रोज 10 रूपये बचाकर 1 करोड़ रू. कैसे पाए
Guest Post Likhe Aur Paise Kamaye, Guest Posting Se Kamai Kaise Kare, How to Earn Money from Guest Post, Guest Article, गेस्ट पोस्ट से पैसे कैसे कमाए, गेस्ट पोस्टिंग से कमाई कैसे करे.
sir mai guest posting karna chahta hu. but mai sirf hindi me kar sakta hu. kya mujhe ye kam mil sakta hai. plz tell me. i love hindi.
हाँ आप हिंदी में भी Guest posting work कर सकते हो.
Mujhe karna hai. Guest post likh kar paise kamane wala kam. kya karu. plz tell me.
कृपया आर्टिकल में दिए गए तरीकों को फॉलो करे.